Bihar Board Class 10th Sanskrit 2024 (First Sitting) Previous Year Question Paper

Bihar Board Class 10th Sanskrit 2024 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Sanskrit 2024 (First Sitting) Previous Year Question Paper ।

खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें।

1. ‘अनन्तरम्’ के योग में कौन-सी विभक्ति होती है ?
(A) चतुर्थी
(B) पंचमी
(C) षष्ठी
(D) तृतीया

2. ‘आसीत्’ किस लकार का रूप है?
(A) लोट्
(B) लङ्
(C) लृट्
(D) विधिलिङ्

3. ‘युवाम्’ पद का मूल रूप निम्न में से कौन है ?
(A) अस्मद्
(B) युष्मद्
(C) एतत्
(D) इदम्

4. ‘नीतिश्लोको:’ पाठ में कितने पद्य है?
(A) सात
(B) दस
(C) पाँच
(D) बारह

5. धर्म की रक्षा किससे होती है ?
(A) सत्य से
(B) वृत्ति से
(C) मृजया से
(D) योग से

6. क्षमा किसका नाश करती है?
(A) क्रोध का
(B) अलक्षण का
(C) अकीर्ति का
(D) अनर्थ का

7. ‘उच्चते’ पद का अर्थ है ?
(A) कहा जाता है।
(B) पढ़ा जाता है।
(C) गाया जाता है
(D) लिखा जाता है।

8. ‘कर्मवीर कथा’ में प्रशासन के क्षेत्र में कौन लोकप्रिय हुआ ?
(A) नवीन दृष्टि सम्पन्न शिक्षक
(B) राम प्रवेश राम
(C) राम प्रवेश राम के गुरु
(D) राम प्रवेश राम के पिता

9. रामप्रवेश राम ने अनेक विषयों की पुस्तकों को कहाँ आत्मसात किया ?
(A) प्राथमिक विद्यालय के लिए पुस्तकालय में
(B) उच्च विद्यालय के पुस्तकालय में
(C) महाविद्यालय के पुस्तकालय में
(D) विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में

10. भीखन टोला गाँव से प्रशासन द्वारा स्थापित प्राथमिक विद्यालय कितनी दूर था?
(A) एक कोश
(B) आधा कोश
(C) डेढ़ कोश
(D) दो कोश

11. ‘नारी’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) ङीप्
(B) ङीष्
(C) ङीन्
(D) ति

12. ‘किम + तसिल्’ से कौन-अव्यय बनेगा ?
(A) कुत्र
(B) कदा
(C) कुतः
(D) किमर्थम्

13. ‘त्वया पाठः …….. ” रिक्त स्थान को सही विकल्प से भरे।
(A) स्मर्तव्यः
(B) स्मर्तव्यम्
(C) स्मर्तव्या
(D) स्मर्तव्यौ

14. कम्पणराय का समय क्या था?
(A) सोलहवीं शताब्दी
(B) चौदहवीं शताब्दी
(C) बारहवीं शताब्दी
(D) आठवीं शताब्दी

15. ‘समाजस्य यानं पुरुषैः ……. च चलति’ – रिक्त स्थान की पूर्ति सही विकल्प से करें।
(A) बालकै:
(B) मित्रैः
(C) वृद्धै:
(D) नारीभिः

16. लौकिक संस्कृतसाहित्य में कवयित्रियों के कितने पद्य स्फुट रूप से यत्र-तत्र मिलते हैं ?
(A) 100
(B) 150
(C) 200
(D) 125

17. नरक के कितने द्वार है?
(A) पाँच
(B) दो
(C) चार
(D) तीन

18. ‘जहि’ किस धातु का रूप है ?
(A) जन्
(B) हन्
(C) झा
(D) जि

19. ‘नदी’ शब्द का रूप चतुर्थी विभक्ति, एकवचन में क्या होगा?
(A) नदीषु
(B) नद्या
(C) नद्यै
(D) नदीभिः

20. ‘प्रचार’ पद में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) प्र
(B) प्रति
(C) परा
(D) परि

21. जन्म से से पूर्व कितने संस्कार होते हैं ?
(A) पाँच
(B) सोलह
(C) तीन
(D) सात

22. पुंसवन संस्कार का उद्देश्य क्या है?
(A) गर्भरक्षा
(B) गर्भस्थ में संस्कार का आरोपण
(C) गर्भधारण
(D) गर्भवती की प्रसन्नता

23. संस्कार के कितने प्रकार है ?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) छः
(D) दो

24. भारतीय जीवन-दर्शन का महत्त्वपूर्ण उपादान क्या है?
(A) संस्कार
(B) संस्कृति
(C) भाषा
(D) धर्म

25. ‘लाजाहोम’ कर्मकाण्ड किस संस्कार में होती है ?
(A) निष्क्रमण
(B) विवाह
(C) उपनयन
(D) अन्नप्राशन

26. ‘ठक्’ प्रत्यय का उदाहरण निम्न में कौन-सा है ?
(A) धाविका
(B) पाठकः
(C) सामाजिकः
(D) कारकः

27. किस पद में ‘तुमुन्’ प्रत्यय है?
(A) गतम्
(B) गन्तुम्
(C) पठन्
(D) सेवितः

28. ‘गायिका’ पद में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है ?
(A) ङीष्
(B) टाप्
(C) चाप्
(D) डाप्

29. ‘दृश’ धातु के लोट् लकार, उत्तम पुरुष, एकवचन का रूप निम्न में कौन-सा है ?
(A) पश्यतु
(B) पश्यति
(C) पश्यानि
(D) द्रक्ष्यामि

30. ‘लतया’ पद में कौन-सी विभक्ति है?
(A) सप्तमी
(B) तृतीया
(C) द्वितीया
(D) प्रथमा

31. ‘करण कारक’ विधायक सूत्र कौन-सा है ?
(A) सम्प्रदाने चतुर्थी
(B) साधकतमं करणम्
(C) ध्रुवमपायेऽपादानम्
(D) कर्मणा यमभिप्रैति स सम्प्रदानम्

32. संस्कृत में कारक के कितने भेद हैं ?
(A) पाँच
(B) सात
(C) छः
(D) दस

33. संबोधन में कौन-सी विभक्ति होती है?
(A) द्वितीया
(B) प्रथमा
(C) तृतीया
(D) पंचमी

34. किस समास का प्रथम पद अव्यय होता है ?
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) अव्ययीभाव

35. ‘पंचाना वटानां समाहारः का समस्त पद कौन-सा है ?
(A) पंचवट
(B) पंचवटी
(C) पंचवटम्
(D) वटंपचम्

36. ‘धिक्’ के योग में कौन-सी विभक्ति होती है ?
(A) तृतीया
(B) चतुर्थी
(C) द्वितीया
(D) सप्तमी

37. ‘अहर्निशम्’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि

38. वृथा अव्यय का अर्थ है ?
(A) बाहर
(B) दोनों ओर
(C) अनेक
(D) बेकार

39. ‘जनाः एकत्वभावं वहन्तः वसन्ति’ प्रश्ननिर्माण हेतु रेखांकित पद के स्थान में कौन-सा पद रखेंगे?
(A) काः
(B) कस्य
(C) के
(D) किस

40. ‘गायन्ति देवाः किल गोतकानि’ प्रस्तुत पद्यांश किस पुराण से संकलित हैं ?
(A) भागवत पुराण
(B) कूर्म पुराण
(C) विष्णु पुराण
(D) सत्य पुराण

41. ‘कर्णस्य दानवीरता’ पाठ कहाँ से संकलित है ?
(A) महाभारत से
(B) हितोपदेश से
(C) रामायण से
(D) नीतिशतक से

42. ‘भोः कर्ण ! महत्तरां भिक्षां याचे।’ किसका कथन है ?
(A) कर्ण का
(B) शल्य का
(C) शक्र का
(D) कवि का

43. ‘एतदेव’ का संधि-विच्छेद क्या होगा ?
(A) एतत् + ऐव
(B) एत + देव
(C) एतत् + एव
(D) एत् + अदेव

44. ‘विसर्ग संधि’ का उदाहरण कौन-सा है ?
(A) इतस्ततः
(B) गायिका
(C) दिनेशः
(D) हिमालयः

45. ‘अशान्तिः’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) द्विगु समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) कर्मधारय समास
(D) नञ् समास

46. ‘सह’ के योग में कौन-सी विभक्ति होती है?
(A) प्रथमा
(B) तृतीया
(C) द्वितीया
(D) पंचमी

47. ‘अवैरेण क+णया मैत्रीभावेन च ……. शान्तिः भवति।’ – रिक्त स्थान की पूर्ति उचित विकल्प से करें।
(A) वैरस्य
(B) देशस्य
(C) धर्मस्य
(D) नद्या

48. न्यायदर्शन के प्रवर्त्तक आचार्य कौन हैं ?
(A) जैमिनि
(B) बादरायण
(C) कणाद
(D) गौतम

49. किस पद में ‘अति’ उपसर्ग नहीं है?
(A) अत्यधिकम्
(B) अतिथिः
(C) अतिशयः
(D) अतिवृष्टिः

50. ‘अधि’ उपसर्गपूर्वक ‘वस्’ धातु के प्रयोग होने पर आधार की संज्ञा क्या दी जाती है ?
(A) करण
(B) सम्प्रदान
(C) कर्म
(D) अपादान

51. किस पद् में ‘तल्’ प्रत्यय है ?
(A) गतवान्
(B) महत्त्वम्
(C) सुन्दरता
(D) चंचला

52. ‘गच्छन्’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) शानच्
(B) शतृ
(C) क्तवतु
(D) मतुप्

53. ‘जयतु’ किस लकार का रूप है ?
(A) लोट्
(B) लट्
(C) लङ्
(D) विधिलिङ

54. ‘कवि’ शब्द का रूप चतुर्थी विभक्ति, एकवचन में क्या होगा ?
(A) कविम्
(B) कविना
(C) कुवये
(D) कविष्

55. ‘…….. नमः।’ रिक्त स्थान की पूर्ति उचित विकल्प से करें।
(A) सरस्वतीम्
(B) सरस्वत्यै
(C) सरस्वती
(D) सरस्वत्याः

56. किस शब्द में ‘सु’ उपसर्ग नहीं है ?
(A) सुगमम्
(B) स्वागतम्
(C) स्वगतम्
(D) सुवचनम्

57. ‘आख्यातोपयोगे’ सूत्र का उदाहरण कौन-सा वाक्य है ?
(A) अयं ग्रामात् आयाति
(B) सः व्याघ्रात् बिभेति
(C) सः आचार्ययात् संस्कृतम अधीते
(D) गंगा हिमालयात् निःसरति

58: ‘गुरोः समीपम्’ का समस्पद कौन-सा है ?
(A) उपगुरु
(B) उपगूरु
(C) गुरुउप
(D) उपगुरो

59. ‘पुरन्दर’ पद का अर्थ है ?
(A) पृथ्वी
(B) नदी
(C) इन्द्र
(D) समुद्र

60. किसके समय में पाटलिपुत्र की रक्षा-व्यवस्था और शोभा अत्युत्कृष्ट थी ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) मुगल
(C) मध्यकाल
(D) आंग्लकाल

61. ‘तत् + मध्ये’ में सन्धि होकर क्या रूप बनेगा ?
(A) तत्मध्ये
(B) तैमध्ये
(C) तन्मध्ये
(D) तदामध्ये

62. ‘परोपकारः’ में किन-किन वर्णों में संधि हुई है ?
(A) अ + उ
(B) अ + ओ
(C) आ + ओ
(D) अ + ऊ

63. ‘जटाजिनभराः ऋषयः …….. अवगाहन्ते’ – रिक्त स्थान  की पूर्ति उचित पद से करें।
(A) पद्माम्
(B) यमुनाम्
(C) मन्दाकिनीम्
(D) रावीम्

64. सरस्वती का कुलगृह किस नगर को कहा गया है?
(A) पटना
(B) गया
(C) राजगीर
(D) पूर्णिया

65. ‘सत्यमेव जयते नानृतं’ – यह पद्यांश किस उपनिषद् का है?
(A) कठोपनिषद्
(B) मुण्डकोपनिषद्
(C) ईशावास्योपनिषद्
(D) श्वेताश्वतरोपनिषद्

66. ‘ऋतस्य’ पद का अर्थ है ?
(A) मुख का
(B) पात्र का
(C) सत्य का
(D) द्वार का

67. ‘तत्र तीर्थयात्रिणः दर्शनार्थम् आयान्ति’ – प्रश्ननिर्माण हेतु रेखांकित पद के स्थान में क्या होगा ?
(A) के
(B) काः
(C) कस्य
(D) किम्

68. सत्य का मुँह किस पात्र से ढँका है?
(A) हिरण्मय
(B) ताम्रमय
(C) रजतमय
(D) अयस्कमय

69. ‘कुट्टनीमत काव्य’ के कवि कौन हैं ?
(A) राजशेखर
(B) दामोदरगुप्त
(C) वररुचि
(D) व्याडि

70. ‘सप्ताहे ……… दिनानि भवन्ति’ – रिक्त स्थान की पूर्ति उचित विकल्प से करें।
(A) सप्ताः
(B) सप्त
(C) सप्तानि
(D) सप्तभिः

71. ‘भारतमहिमा’ पाठ में कुल कितने मंत्र हैं ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) दो
(D) तीन

72. अनेक (एक से अधिक) पदों का ‘संक्षेप’ क्या कहलाता है ?
(A) सन्धि
(B) संयोग
(C) प्रत्यय
(D) समास

73. ‘रवीन्द्र’ का संधि-विच्छेद निम्न में कौन-सा है ?
(A) रवी + इन्द्रः
(B) रव + इन्द्रः
(C) रवि + इन्द्रः
(D) रवि + इन्द्र

74. ‘पटनेति’ में कौन-सी संधि है ?
(A) जश्त्व
(B) व्यंजन
(C) विसर्ग
(D) स्वर

75. ‘ई+ अ’ के मेल में कौन-सा वर्ण बनेगा ?
(A) य
(B) व
(C) अय
(D) या

76. ‘दश आननानि यस्य तस्य’ का समस्त पद क्या होगा ?
(A) दशाननम्
(B) दशाननः
(C) दशाननस्य
(D) दशानने

77. ‘सम्प्रदान कारक’ में कौन-सी विभक्ति होती है ?
(A) सप्तमी
(B) द्वितीया
(C) चतुर्थी
(D) पंचमी

78. ‘उन्नयनम्’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) उ
(B) उन्
(C) उत्
(D) उन्न्

79. ‘राज्ञा’ राजन् शब्द के किस विभक्ति का रूप है ?
(A) पंचमी
(B) षष्ठी
(C) तृतीया
(D) सप्तमी

80. ‘पा’ धातु के लट् लकार, प्रथम पुरुष, एकवचन का रूप क्या होगा ?
(A) पिबिष्यति
(B) पास्यति
(C) पाष्यिति
(D) पिबति

81. ‘छात्राणाम्’ तपः। रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित विकल्प से करें।
(A) भ्रमणम्
(B) क्रीडनम्
(C) अध्ययनम्
(D) पालनम्

82. विचारों की व्यापकता और समाजोद्धार के संकल्प की दृष्टि से उन्नीसवीं सदी के समाजोद्धारकों में प्रमुख कौन थे ?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) स्वामी दयानन्द
(D) राजा राममोहन राय

83. स्वामी दयानन्द ……. संस्थापकः आसीत्। रिक्त स्थान की पूर्ति उचित पद से करें।
(A) आर्य समाजस्य
(B) ब्रह्म समाजस्य
(C) सिख समाजस्य
(D) मुस्लिम समाजस्य

84. ‘विग्रहोऽयम् अकिच्चित्करः’ किनके द्वारा सोचा गया?
(A) मूलशंकर
(B) विरजानन्द
(C) विवेकानन्द
(D) रामकृष्ण परमहंस

85. ‘आर्य समाज’ नामक संस्था की स्थापना कब हुई ?
(A) 1975 ई०
(B) 1875 ई०
(C) 1883 ई०
(D) 1824 ई०

86. ‘नलिनीम्’ पद का अर्थ है ?
(A) गाँव को
(B) तालाब को
(C) नगर को
(D) उद्यान को

87. ‘व्याघ्रपथिक कथा’ का बाघ कैसा था ?
(A) जवान
(B) बूढ़ा
(C) बच्चा
(D) धार्मिक

88. ‘व्याघ्रपथिक कथा’ का पथिक किसमें निमग्न हो गया ?
(A) पानी में
(B) धूल में
(C) कीचड़ में
(D) अध्ययन में

89. हितोपदेश नीतिकथाग्रंथ किनकी रचना है ?
(A) विष्णु शर्मा
(B) नारायण पंडित
(C) अजय शर्मा
(D) रजत शर्मा

90. रोगियों के लिए पथ्य क्या है ?
(A) दवा
(B) भोजन
(C) हवा
(D) पानी

91. ‘गोविन्दसिंहः सिखसम्प्रदायस्य …….. गुरु आसीत्।’
रिक्त स्थान की पूर्ति उचित विकल्प से करें।
(A) प्रथमः
(B) सप्तमः
(C) दशमः
(D) नवमः

92. ‘सप्तमी’ पद में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है ?
(A) ति
(B) ङीन्
(C) ङीप्
(D) ङीष्

93. ‘शक्ति + मतुप्’ से कौन-सा पद बनेगा ?
(A) शक्तिमान्
(B) शक्तिवान्
(C) शक्तिः
(D) शाक्तः

94. किस पद में ‘ल्युट्’ प्रत्यय है ?
(A) पठनम्
(B) पठितम्
(C) पाठक:
(D) पठन्

95. ‘पृच्छति’ में कौन-सी धातु है ?
(A) प्रच्छ्
(B) पृच्छ
(C) पच्
(D) पत्

96. नीतिकार आलस्य को क्या मानते हैं ?
(A) मित्र
(B) गुण
(C) शत्रु
(D) अवगुण

97. वीरेश्वर कहाँ का मंत्री था ?
(A) मगध
(B) कान्यकुब्ज
(C) अवन्ती
(D) मिथिला

98. ‘अहो कथमयं कोलाहलः ? – किसकी उक्ति है ?
(A) चतुर्थ आलसी की
(B) द्वितीय आलसी की
(C) प्रथम आलसी की
(D) तृतीय आलसी की

99. ‘बालानां …… गतिः।’ रिक्त स्थान की पूर्ति उचित विकल्प से करें।
(A) पिता
(B) जननी
(C) राजा
(D) भ्राता

100. ‘तीव्रतरम्’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?
(A) तरम्
(B) तमप्
(C) मयट्
(D) तसिल्

खण्ड-ब (विषयनिष्ठ प्रश्न)

1. अद्योलिखित गद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार दें :

(अ) क्रोधः मनुष्यस्य महान् शत्रुः (कुद्ध जनः गुरुन् अपि निन्दति, अपभाषणं करोति, ज्येष्ठानां हितवचनानि अपि च न शृणोति । तस्माद् वयं क्रोधात् सावधानाः भवेमायदि क्रोधः आगच्छति तर्हि तस्मिन्नेव क्षणे मौनं धारणीयम्। मौनेन मनः शांत भवति। वाणी अपि नियन्त्रिता भवति। ईदृशे काले किश्चित् पुस्तंक गृहीत्वा पठेम। कोपात् सर्वदा आत्मानं रक्षेम।

I. एकपदेन उत्तरत –
(क) मनुष्यस्य महान् शत्रुः कः ?
(ख) क्रोधे आगते किं धारणीयम् ?

II. पूर्णवाक्येन उत्तरत –
(क) क्रुद्धः जनः कि करोति ?
(ख) मौनेन किं भवति ?

III. अस्य गद्यांशस्य एकं समुचितं शीर्षकं लिखत ।

अथवा,
मम नाम रूप्यकम्। अहं अतिशक्तिमान् उपयोगी चास्मि। सर्वेऽपि मां लब्ध्वा आत्मानं धन्यं मन्यन्ते। मदर्जनायं धन्यं मन्यन्ते। मदर्जनाय सततं यतन्ते। सुरक्षितेषु स्थानेषु निधाय मां रक्षां कुर्वन्ति। मां विना लोकः आत्मानं दरिद्रं पापात्मानं च मन्यते। चौरा ममार्थे प्राणान् अपि अविगण्य साहसम् अनुतिष्ठन्ति । धनाढ्यो जनः मम महत्त्वं जानाति। बालाः अपि माम् इच्छन्ति। स्त्रियः अपि मां कामयन्ते। वृद्धो जनः मां प्रति लुब्धदृष्ट्या पश्यति। लोकस्य कोमलहस्ततलेन पृष्ठोऽह प्रीतिऽस्मि । मयि बद्ध जनानां स्नेहमयी दृष्टिः मम उत्साहं जनयति।

I. एकपदेन उत्तरत –
(क) के रुप्यकम् इच्छन्ति ?
(ख) चौराः रुप्यकार्थे कान् अविगण्य साहसम् अनुतिष्ठन्ति ?

II. पूर्णवाक्येन उत्तरत –
(क) का रुप्थकस्य उत्साहं जनयति ?
(ख) कदा रुप्यकं प्रीतं भवति ?

III. अस्य गद्यांशस्य एकं समुचितं शीर्षकं लिखत ।

(ब) ‘विद्या’ शब्दस्य अर्थः ‘ज्ञानम्’ अस्ति। एषा विद्या महता लभ्यते। विद्यावान् नरः एव सर्वत्र सम्मानं लभते । विद्या मानवस्य सर्वश्रेष्ठम् आभूषणं वर्तते। एषा कुरुपम् अपि सुरूपं करोति । विदेशे बन्धुवत् साहाय्यं करोति। अनया एव मानवः कीर्ति धनम्-सुखं च लभते। अतः सर्वेः जनैः स्वजीवने सुखं समृद्धि च प्राप्तुं विद्या प्राप्तये प्रयत्नः करणीयः।

I. एकपदे उत्तरत –
(क) कः सर्वत्र सम्मानं लभते ?
(ख) मानवस्य सर्वश्रेष्ठम् आभूषणं किम् ?

II. पूर्णवाक्येन उत्तरत –
(क) विद्या-विदेशे किं करोति ?
(ख) विद्या-प्राप्तये किमर्थं यत्नः करणीयः ?

अथवा,
पश्य, पश्य ! तत्र एकम् उद्यानम् अस्ति। उद्यानं न केवलं सुन्दरम अपितु विशालम् अपि अस्ति। जनाः न केवलं मनोरंजनाय अपितु विश्रामाय, चित्तस्य आहादाय, शुद्धपवनाय च उद्यानेषु भ्रमन्ति। तत्र उन्नताः वृक्षाः, मनोहराणि पुष्पाणि, खगानां च मधुरध्वनिः सर्वेभ्यः जीवेभ्यः सदैव सुखम् एव यच्छति। धन्यानि एतादृशानि उद्यानानि।

I. एकपदे उत्तरत –
(क) उद्याने कीदृशाः वृक्षाः सन्ति ?
(ख) उद्याने केषां ध्वनिः सुखं यच्छति ?

II. पूर्णवाक्येन उत्तरत –
(क) उद्यानेषु के भ्रमन्ति ?
(ख) उद्यानं कीदृशम् अस्ति ?

2. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लिखें : 2×4=8

(i) अपने मित्र के विवाह में सम्मिलित होने हेतु दो दिनों के अवकाश के लिए प्रधानाध्यापक को संस्कृत में एक आवेदन पत्र लिखें।
(ii) अपने उत्तम परीक्षा-फल का विवरण देते हुए पिता को संस्कृत में एक पत्र लिखें।
(iii) ‘पीयूषम्’ भाग-2 पुस्तक वी०पी० द्वारा भेजने के लिए प्रकाशक को एक पत्र संस्कृत में लिखें।
(iv) पटना भ्रमण पर चलने के लिए अपने मित्र को एक पत्र संस्कृत में लिखें।

संस्कृते अनुच्छेद-लेखनम् (13 अंक)

3. अधोलिखित में से किसी एक विषय पर सात वाक्यों में एक अनुच्छेद लिखें :

(क) सरस्वतीपूजा
(ख) दीपोत्सवः
(ग) परोपकारः
(घ) भारतवर्ष
(ङ) संस्कृतभाषायाः महत्त्वम्

4. निम्नलिखित में से किन्हीं छः वाक्यों के अनुवाद संस्कृत में करें :

(क) मेरा घर पटना में है।
(ख) नदी के दोनों तरफ पेड़ हैं।
(ग) नदियों में गंगा सबसे अधिक पवित्र है।
(घ) वह शिक्षक से पढ़ती है।
(ङ) उद्यान में फूल खिलते हैं।
(च) लड़के गेंद से खेलते हैं।
(छ) बिहार की राजधानी पटना है।
(ज) संस्कृत देवताओं की भाषा है।
(झ) कल मंगलवार होगा।
(ञ) यह सुन्दर चित्र है।
(ट) राम के साथ लक्ष्मण भी वन गए।
(ठ) फल वाले वृक्ष झुकते हैं।

लघु उत्तरीय प्रश्न

5. अद्योलिखित में से किन्हीं आठ प्रश्नों के उत्तर दें :

(क) ‘मङ्गलम्’ पाठ के आधार पर सत्य का स्वरूप बतायें।
(ख) पण्डित किसे कहा जाता है ?
(ग) वेदांगों के नाम लिखिए।
(घ) असहिष्णुता का कारण-निवारण बताएँ।
(ङ) ‘अलसकथा’ पाठ में किसका वर्णन है ?
(च) कर्ण के कवच और कुण्डल की विशेषताएँ क्या थीं ?
(छ) ‘व्याघ्रपथिक कथा’ के आधार पर बतायें कि दान किसको देना चाहिए।
(ज) संस्कृत में पण्डिता क्षमाराव के योगदान का वर्णन करें।
(झ) शैक्षणिक संस्कार कौन-कौन से है?
(ञ) स्वामी दयानन्द को मूर्तिपूजा के प्रति अनास्था कैसे हुई ?
(ट) पटना के मुख्य दर्शनीय स्थलों का नामोल्लेख करें।
(ठ) राजशेखर ने पटना के संबंध में क्या लिखा है ?
(ड) मन्दाकिनी के जल में कैसे ऋषिगण स्नान कर रहे हैं?
(ढ़) अपनी प्रगति चाहने वालों को किन-किन दोषों को त्याग देना चाहिए?
(ण) रामप्रवेश राम किससे प्रभावित होकर अध्ययन में निरत हो गया ?
(त) भारतभूमि कैसी है और यहाँ कौन रहते हैं ?


– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top