Bihar Board Class 10th Sanskrit 2021 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Sanskrit 2021 (Second Sitting) Previous Year Question Paper ।
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें।
1. ‘वर्तमानम्’ में कौन सा प्रत्यय है?
(A) शतृ
(B) शानच्
(C) क्त
(D) क्तवतु
2. ‘त्व’ प्रत्यय किस शब्द में है?
(A) मानवता
(B) धनी
(C) देवत्वम्
(D) दैवतम्
3. स्त्री प्रत्यव कितने है?
(A) छः
(B) दश
(C) सात
(D) आठ
4. ‘अश्व + टाप्’ से कौन शब्द बनेगा ?
(A) अश्वा
(B) अश्वी
(C) अश्म
(D) असुर
5. ‘क्षत्रियः’ शब्द में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) घ
(B) अण्
(C) इञ्
(D) अञ्
6. अवैर, करुणा और मैत्रीभाव से किसकी उत्पत्ति होती है?
(A) अशान्ति की
(B) शान्ति की
(C) उपद्रव की
(D) स्थिरता की
7. ‘शास्त्रकाराः’ पाठ में उठकर सादर अभिवादन कौन करते हैं ?
(A) शिक्षक
(B) शिक्षिका
(C) राजा
(D) छात्रगण
8. न्यायदर्शन के प्रवर्तक कौन हैं ?
(A) कणाद
(B) कपिल
(C) गौतम
(D) जैमिनी
9. दुःख का का विषय क्या है?
(A) शान्तिः
(B) अशान्तिः
(C) हिंसा
(D) आतंकवादः
10. कर्ण शक्र को चौथी बार क्या देना चाहा?
(A) हाथी
(B) घोड़ा
(C) गाय
(D) सोना
11. इन्द्र ने कर्ण से छल क्यों किया?
(A) कृष्ण की सहमति के लिए
(B) कौरवों को जीताने के लिए
(C) अर्जुन की सहायता के लिए
(D) पाण्डवों को हराने के लिए
12. ‘कर्णभार’ रूपक के रचनाकार कौन है ?
(A) कालिदास
(B) महर्षि व्यास
(C) भवभूतिः
(D) महाकवि भास
13. ‘अङ्गराज’ किसे कहा गया है?
(A) कर्ण
(B) शल्य
(C) अर्जुन
(D) दुर्योधन
14. अपने और पराये की गणना कौन करता है ?
(A) विशाल हृदय वाला
(B) संकुचित हृदय वाला
(C) दुर्जन
(D) सज्जन
15. शत्रुता को कौन बढ़ाता है ?
(A) स्वार्थ
(B) परमार्थ
(C) परोपकार
(D) अहिंसा
16. ‘आगत्य’ शब्द किससे बना है?
(A) आ + गम् + क्त्वा
(B) आ + गम् + ल्यप्
(C) आ + गम् + अनीयर्
(D) आ + गम् + ण्यत्
17. विधिलिङ लकार का रूप कौन-सा है?
(A) पठामि
(B) पठ
(C) पठिष्यति
(D) पठेत्
18. ‘अपवर्गे तृतीया’ सूत्र से किस वाक्य में तृतीया विभक्ति हुई है ?
(A) गुरुणा सह छात्राः गताः
(B) गणेशः प्रकृत्या सुन्दरः अस्ति
(C) सः योजनेन कथां समाप्तवान्
(D) अहं वायुयानेन गमिष्यामि
19. चरक और सुश्रुत ने किस शास्त्र का प्रवर्तन किया?
(A) आयुर्वेदशास्त्र
(B) वास्तुशास्त्र
(C) ज्योतिषशास्त्र
(D) कृषि विज्ञान
20. ‘ बृहत्संहिता’ के रचनाकार कौन हैं?
(A) वराहमिहिर
(B) आर्यभट्ट
(C) वादरायण
(D) कणाद
21. पाटलिपुत्र किस नदी के किनारे अवस्थित है ?
(A) गङ्गा
(B) सोन
(C) पुनपुन
(D) गंडक
22. राजशेखर का प्रमुख काव्य-ग्रन्थ कौन है?
(A) काव्यप्रकाश
(B) काव्यमीमांसा
(C) साहित्य दर्पण
(D) कुट्टनीमत
23. छोटे से भी छोटा और बड़े से भी बड़ा क्या है?
(A) ईश्वर
(B) शरीर
(C) आत्मा
(D) मन
24. नदियाँ समुद्र में कैसे मिलती हैं ?
(A) नाम को छोड़कर
(B) रूप को छोड़कर
(C) नाम और रूप के साथ
(D) नाम और रूप को छोड़कर
25. ‘इतस्ततः’ का संधि विच्छेद क्या होगा?
(A) इतः + ततः
(B) इत + स्ततः
(C) इतस + ततः
(D) इतः + स्ततः
26. ‘दूर्गतिः’ में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) दुस्
(B) दुर्
(C) उत्
(D) उप
27. ‘पुरुष परीक्षा’ का विग्रह क्या होगा?
(A) पुरुषस्य परीक्षा
(B) पुरुषाय परीक्षा
(C) पुरुषेण परीक्षा
(D) पुरुषे परीक्षा
28. ‘कर्तु:’ किस शब्द का रूप है?
(A) कर्तरि
(B) कर्ता
(C) कर्तृ
(D) कर्तारम्
29. ‘इच्छति’ किस धातु का रूप है?
(A) ईक्ष्
(B) इच्छ्
(C) इण्
(D) इष्
30. कौन क्रिया के सम्पादन में स्वतन्त्र होता है?
(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) करण
(D) अपादान
31. डी०ए०वी० विद्यालय की स्थापना किसने की ?
(A) स्वामी विरंजानन्द ने
(B) स्वामी विवेकानन्द ने
(C) राजा राममोहन राय ने
(D) स्वामी दयानन्द के अनुयायियों ने
32. ‘मन्दाकिनी-वर्णनम्’ पाठ रामायण के किस काण्ड से संकलित है?
(A) बालकाण्ड
(B) सुन्दरकाण्ड
(C) अयोध्याकाण्ड
(D) अरण्यकाण्ड
33 . राम ‘मन्दाकिनी’ की शोभा किसको दिखा रहे हैं?
(A) लक्ष्मण को
(B) ऋषियों को
(C) विभीषण को
(D) सीता को
34. पथिक स्नान करने कहाँ गया?
(A) तालाब
(B) नदी
(C) झरना
(D) समुद्र
35. दान किसको देना चाहिए?
(A) धनी को
(B) दरिद्र को
(C) बूढ़े को
(D) लाचार को
36. ‘सुन्दर + तल्’ से कौन शब्द बनेगा?
(A) सौंदर्यम्
(B) सुन्दरतरम्
(C) सुन्दरता
(D) सुन्दरत्वम्
37. ‘क्रीडतु’ किस लकार का रूप है?
(A) लट्
(B) लङ्
(C) लृट्
(D) लोट्
38. ‘हरिण + ङीप्’ से कौन शब्द बनेगा?
(A) हरणी
(B) हरिणी
(C) हारिणी
(D) हरीणी
39. ‘गुरुतरः’ शब्द किससे बनेगा ?
(A) गुरु + इष्ठन्
(B) गुरु + तमप्
(C) गुरु + ईयसुन्
(D) गुरु + तरप्
40. ‘लिखितवान्’ में कौन प्रत्यय है?
(A) क्त
(B) क्तवतु
(C) शतृ
(D) शानच्
41. ‘अहो अमीषां किमकारि …… स्पृहा हि नः।’ यह पद्म किस पुराण से संकलित है?
(A) विष्णु पुराण
(B) नारद पुराण
(C) मार्कण्डेय पुराण
(D) भागवत पुराण
42. विभिन्न जाति और धर्म के लोग भारत में कैसे रहते हैं?
(A) एकत्व भाव से
(B) वैमनस्य भाव से
(C) शत्रुत्व भाव से
(D) कपट भाव से
43. ‘सप्तपदी’ कर्मकाण्ड किस संस्कार में होता है?
(A) शैक्षणिक
(B) विवाह
(C) उपनयन
(D) जन्मपूर्व
44. भारतीय संस्कृति में कितने संस्कार होते हैं ?
(A) बारह
(B) चौदह
(C) सोलह
(D) ग्यारह
45. विनय किसका नाश करता है ?
(A) कीर्ति
(B) आचरण
(C) धर्म
(D) अकीर्ति
46. उत्तम शान्ति क्या है?
(A) क्षमा
(B) धर्म
(C) अहिंसा
(D) विद्या
47. ‘अस्योत्तरम्’ में कौन सन्धि है?
(A) स्वर
(B) व्यञ्जन
(C) विसर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
48. किस शब्द में ‘वि’ उपसर्ग नहीं है?
(A) विकास:
(B) वेदः
(C) विनयः
(D) व्यवहारः
49. किस समास का पहला पद अव्यय होता है?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) अव्ययीभाव
(D) द्वन्द्व
50. ‘चार्थे द्वन्द्व:’ का उदाहरण कौन-सा है?
(A) जीवनचरितम्
(B) प्राचीनकाल:
(C) पञ्चाननः
(D) धर्मार्थकामाः
51. किस शब्द में विसर्ग संधि नहीं है ?
(A) कारुणिकश्च
(B) विद्यापतिरासीत्
(C) नीरोगः
(D) नगरेऽस्मिन्
52. किस वाक्य में ‘येनाङ्गविकारः’ सूत्र से तृतीया विभक्ति हुई है?
(A) पुत्रेण सह पिता गृहं गच्छति
(B) दण्डेन घट् निर्मीयते
(C) दिनेशः कर्णेन बधिरः अस्ति
(D) सः मासेन व्याकरणम् अधीतवान्
53. ‘यत्’ सर्वनाम के पश्चमा विभक्ति एकवचन का रूप कौन सा है ?
(A) यः
(B) येन
(C) यस्मै
(D) यम्
54. ‘हिमालयात् गङ्गा प्रभवति।’ वाक्य के ‘हिमालयात्’ पद में पञ्चमी विभक्ति किस सूत्र से हुई है ?
(A) भीत्रार्थाना भय हेतुः
(B) भुवः प्रभवः
(C) जनिकर्तुः प्रकृतिः
(D) अपादाने पञ्चमी
55. ‘चयनम्’ का सन्धि-विच्छेद क्या होगा?
(A) च + यनम्
(B) चै + अनम्
(C) चे + अनम्
(D) चो + अनम्
56. ‘राज + छत्रम्’ की सन्धि क्या होगी?
(A) राजछत्रम्
(B) छत्रराजम्
(C) राजछात्रम्
(D) राजच्छत्रम्
57. ‘उ + अ’ के मेल से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) व
(B) ओ
(C) अव
(D) य
58. किस शब्द में समाहार द्विगु समास है?
(A) पंचतंत्रम्
(B) सेनापतिः
(C) अहर्निशम्
(D) यथाशक्ति
59. ‘घन इव श्यामः’ का समस्त पद क्या होगा ?
(A) श्यामघनः
(B) घनेवश्यामः
(C) घनश्यामः
(D) घनिवश्यामः
60. ‘लम्बोदरः’ में कौन समास है?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) बहुव्रीहि
61. किस शब्द में ‘आङ्’ उपसर्ग है?
(A) आहार:
(B) आजि:
(C) आजकम्
(D) आजगवम्
62. ‘दुर्गमम्’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) दुः
(B) दुर्
(C) दुस्
(D) दु
63. ‘बहि:’ के योग में कौन सी विभक्ति होगी।
(A) द्वितीया
(B) चतुर्थी
(C) पञ्चमी
(D) तृतीया
64. ‘तुमर्थाच्च भाववचनात्’ सूत्र से चतुर्थी विभक्ति किस वाक्य में प्रयुक्त हुई है ?
(A) बालकाय मोदकं रोचते
(B) रामः रावणाय क्रुध्यति
(C) तस्मै श्री गुरवे नमः
(D) छात्राः पठनाय विद्यालयं गच्छन्ति
65. कर्ता कारक में कौन-सी विभक्ति होती है?
(A) प्रथमा
(B) चतुर्थी
(C) द्वितीया
(D) षष्ठी
66. ‘भवत्’ शब्द के सप्तमी विभक्ति का रूप कौन-सा है?
(A) भवता
(B) भवत्सु
(C) भवताम्
(D) भवतः
67. ‘सखा’ पद का मूलरूप क्या है?
(A) मित्रम्
(B) सखा
(C) सखि
(D) सखिन्
68. ‘विभेति’ में कौन-सी धातु है ?
(A) भिद्
(B) भी
(C) भिक्ष्
(D) भू
69. ‘दृश्’ धातू के लृट् लकार का कौन-सा रूप है?
(A) पश्यति
(B) पश्येत्
(C) द्रक्ष्यति
(D) अपश्यत्
70. किस शब्द में ‘अनीयर्’ प्रत्यय है?
(A) स्थानम्
(B) दातव्यम्
(C) कार्यम्
(D) पठनीयम्
71. ‘नेच्छामि नेच्छामि’ किसने बार-बार कहा ?
(A) कुन्ती
(B) शक्र
(C) कर्ण
(D) शल्य
72. ‘व्याघ्र-पथिक कथा’ पाठ में किसके लिए ‘कोन्तेय’ शब्द का प्रयोग हुआ है?
(A) पथिक
(B) बाघ
(C) अर्जुन
(D) युधिष्ठिर
73. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ महाभारत के किस पर्व से संकलित हैं?
(A) वन पर्व
(B) उद्योग पर्व
(C) शांति पर्व
(D) भीष्म पर्व
74. ‘अहह, महापंके पतितोऽसि।’ किसने कहा?
(A) बाघ
(B) पथिक
(C) धार्मिक
(D) साधु
75. ‘मन्दाकिनी वर्णनम्’ पाठ के कवि कौन हैं?
(A) वेदव्यास
(B) वाल्मीकि
(C) कालिदास
(D) भारवि
76. स्वामी दयानन्द का परिवार किसका उपासक था?
(A) विष्णु
(B) शक्ति
(C) शिव
(D) सगुण
77. ‘राम प्रवेश राम’ उच्च विद्यालय में कौन-सा स्थान प्राप्त किया ?
(A) पाँचवाँ
(B) तीसरा
(C) दूसरा
(D) पहला
78. आचार का हनन किससे होता है?
(A) अलक्षण
(B) सुलक्षण
(C) काम
(D) क्रोध
79. भारतीय संस्कृति की अद्वितीय विशेषता क्या है?
(A) संस्कार
(B) धर्म
(C) जाति
(D) सम्प्रदाय
80. ‘भवन्ति ……. पुरुषाः सुरत्वात्।’
(A) ते
(B) भूयः
(C) देवा:
(D) गायन्ति
81. ‘मैथिली भाषा के कवि’ कौन हैं?
(A) राजशेखर
(B) विद्यापति
(C) दामोदर गुप्त
(D) कालिदास
82. अलसशाला में आग कब लगाई गई ?
(A) रात में
(B) दिन में
(C) जब सब सो रहे थे
(D) जब सब भोजन कर रहे थे
83. लौकिक संस्कृत साहित्य में लगभग कितनी कवयित्रियों के पद्य मिलते हैं?
(A) तीस
(B) चौबीस
(C) चार सौ
(D) चालीस
84. ‘सर्वशुक्ला सरस्वती’ किसने कहा है?
(A) दण्डी
(B) राजशेखर
(C) याज्ञवल्क्य
(D) विजयाङ्का
85. ‘जगत् + गौरवम्’ की सन्धि क्या होगी?
(A) जगगौरवम्
(B) जगद्गौरवम्
(C) जगतगौरवम्
(D) जगत्गौरवम्
86. ‘इ + अ’ के मेल से कौन-सा नया वर्ण बनेगा?
(A) अय्
(B) आय्
(C) य
(D) ए
87. ‘नीलम्-उत्पलम्’ का समस्त पद कौन-सा है?
(A) नीलउत्पलम्
(B) नीलकमलम्
(C) उत्पलनीलम्
(D) नीलोत्पलम्
88. ‘सर्वतः’ के योग में कौन-सी विभक्ति होगी?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) सप्तमी
89. ‘सः’ पद का मूलरूप क्या है?
(A) एतत्
(B) तत्
(C) यत्
(D) अदस्
90. ‘ज्ञा’ धातु के लट् लकार का रूप कौन-सा है?
(A) ज्ञास्यति
(B) जानातु
(C) जानाति
(D) अजानात्
91. ‘बालकाय मोदकं रोचते।’ वाक्य के ‘बालकाय’ पद में चतुर्थी विभक्ति किस सूत्र से हुई है?
(A) रुच्यर्थानां प्रीयमानः
(B) स्पृहेरीप्सितः
(C) चतुर्थी सम्प्रदाने
(D) धारेरुत्तमर्ण:
92. ‘पतीन्’ पति शब्द के किस विभक्ति का रूप है?
(A) चतुर्थी
(B) द्वितीया
(C) प्रथमा
(D) सप्तमी
93. ‘श्यामा’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) डाप्
(B) चाप्
(C) टाप्
(D) आ
94. ‘कृ + क्त’ से कौन पद बनेगा ?
(A) कृतम्
(B) कृतवान्
(C) कुर्वन्
(D) कार्यम्
95. ‘यादवः’ पद में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) ठक्
(B) अण्
(C) इञ्
(D) ढक्
96. ‘शानच्’ प्रत्यय से कौन-सा पद बना है?
(A) सेवनम्
(B) सेवितम्
(C) सेवमानम्
(D) सेवितव्यम्
97. किस पद में ‘ठक्’ प्रत्यय है?
(A) बन्धुता
(B) बान्धवः
(C) बुद्धिमान्
(D) साहित्यिकः
98. लक्ष्मी किसके पास जाती है?
(A) परिश्रमी
(B) आलसी
(C) अकर्मण्य
(D) भिखारी
99. भीखन टोला देखने कौन आया था?
(A) प्रशासन
(B) अध्यापक
(C) नेता
(D) साधु
100. स्वामी द्रयानन्द ने किस संस्था की स्थापना की ?
(A) धर्म समाज
(B) बहुजन समाज
(C) आर्य समाज
(D) गिरिजन समाज
खण्ड-ब (विषयनिष्ठ प्रश्न)
अपठित गद्यांश (13 अंक)
1. अधोलिखित गद्यांशों को ध्यानूपर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार दें –
(अ) अथ निरन्तरं वर्धमानेन प्रदूषणेन मानवजातिः विविधैः रोगैः आक्रान्ता दृश्यते। वैज्ञानिकाः अस्याः प्रदूषणसमस्यायाः समाधाने दिवानिशं प्रयतन्ते किन्तु यावद् देशस्य जनता पर्यावरणस्य रक्षणे कृतसंकल्पा न भविष्यति, तावद् इयं समस्या तथैव स्थास्यतिः जनैः सम्यग् ज्ञातव्यं यत् पर्यावरणस्य रक्षणे एव अस्माकं रक्षणं भविष्यति। एतदर्थं स्थाने-स्थाने वृक्षाः रोपणीयाः। वनानां छेदनं रोद्धव्यम्। पवनः भवेत् एतदर्थं प्रयत्नः करणीयः।
I. एकपदेन उत्तरत –
(क) पर्यावरणस्य रक्षणे केषां रक्षणं भविष्यति ?
उत्तर — अस्माकम्
(ख) स्थाने-स्थाने के रोपणीयाः?
उत्तर — वृक्षा:
II. पूर्णवाक्येन उत्तरत –
(क) पर्यावरणस्य रक्षणार्थं जनैः किं कर्तव्यम् ?
(ख) जनैः सम्यक् किं ज्ञातव्यम् ?
III. अस्य गद्यांशस्य एकं समुचितं शीर्षकं लिखत।
अथवा,
पेंग्विनपक्षिराजस्य कुलाय व्यवहारः अद्भुतः वर्तते। तस्य स्त्री हिमस्य उपरि केवलम् एकमेव अण्डं सूते सपदि च समुद्रं प्रति निवर्तते। पुमान् पेंग्विनपक्षी स्वशावकस्य उद्भवपर्यन्तम् अण्डं सेवते। स तदण्डं स्वपादयोः समीपे कृत्वा स्वशरीरस्य अधोभागेन आवृत्य तिष्ठति। तदा सः अन्यैः अनेकैः पुभिः पेंग्विनपक्षिभिः साकं मासद्वयपर्यन्तम् अण्डं सेवमानः तिष्ठति। एतस्मिन् अन्तराले स किञ्चिदपि न खादति। अहो! पितृवात्सल्यम्।
I. एकपदेन उत्तरत –
(क) स्त्रीपेंग्विनपक्षी एकस्मिन् समये कति अण्डं सूते?
(ख) पेंग्विनपक्षिराजस्य कः अद्भुतः वर्तते ?
II. पूर्णवाक्येन उत्तरत –
(क) पुमान् पेंग्विनपक्षी कदा पर्यन्तं अण्डं सेवते?
(ख) पुमान् पेंग्विनपक्षी कैः साकं अण्डं सेवमानः तिष्ठति ?
III. अस्य गद्यांशस्य एकं समुचितं शीर्षकं लिखत।
(ब) जीवने किमपि लक्ष्यम् अवश्यं भवेत्। लक्ष्यहीनं जीवनं तु पशुतुल्यमेव। लक्ष्यम् अपि परहितकारकं भवेत्। एतादृश्येन लक्ष्येण अस्माकं जीवनम् उत्साहपूर्ण भविष्यति। परोपकारेण एव मनुष्यः जीवने वास्तविकं सुखं शान्ति च प्राप्नोति। यदि जनाः आलोचनाम् अपि कुर्वन्ति, तथापि फलस्य चिन्तां बिना अग्रे गमनम् एव अस्माकं कर्तव्यम्।
I. एकपदेन उत्तरत –
(क) कस्य चिन्तां बिना अग्रे गन्तव्यम् ?
(ख) जीवने किम् अवश्यं भवेत् ?
II. पूर्णवाक्येन उत्तरत –
(क) अस्माकं लक्ष्यं कीदृशं भवेत् ?
(ख) मनुष्यः जीवने केन सुखं प्राप्नोति ?
अथवा,
किं नाम संस्कृतिः? चेतसः संस्करणं संस्कृतिः इति अभिधीयते। सा नाम संस्कृतिः या मनसः मलं अपनयति, चेतसः चाञ्चल्यं दूरीकरोति, आत्मनश्च अज्ञानावरणम् अपसारयति। एषा लोकस्य राष्ट्रस्य संसृतेश्च उपकरोति। अस्मिन् विश्वे सा एव संस्कृतिः उपादेया वर्तते यया सर्वेषां स्वान्तेषु विश्वबन्धुत्वं च आदर्शत्वेन उररीक्रियते ।
I. एकपदेन उत्तरत –
(क) कस्य संस्करणं संस्कृतिः?
(ख) का मनसः मलम् अपनयति ?
II. पूर्णवाक्येन उत्तरत –
(क) संस्कृतिः केषाम् उपकरोति ?
(ख) अस्मिन् विश्वे का संस्कृतिः उपादेया?
संस्कृते पत्रलेखनम् (08 अंक)
2. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लिखें :
(i) विद्यालय द्वारा आयोजित शैक्षणिक यात्रा पर जाने की अनुमति देने के लिए पिता को एक पत्र संस्कृत में लिखें।
(ii) पाँच दिनों का रुग्णावकाश प्रदान करने के लिए प्रधानाध्यापक को एक आवेदन पत्र संस्कृत में लिखें।
(iii) विद्यालय में खेल प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु प्रधानाचार्य को संस्कृत में एक पत्र लिखें।
(iv) अपने जन्म दिन समारोह में सम्मिलित होने के लिए मित्रों को एक निमन्त्रण पत्र संस्कृत में लिखें।
संस्कृते अनुच्छेद लेखनम् (13 अंक)
3. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर सात वाक्यों में एक अनुच्छेद लिखें :
(क) वैश्विक महामारी कोरोना
(ख) प्रियकविः
(ग) मम ग्रामः
(घ) महात्मा गाँधी
(ङ) वसन्त ऋतुः
4. निम्नलिखित में से किन्हीं छः वाक्यों का अनुवाद संस्कृत में करें :
(क) संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है।
(ख) वह गीता के साथ पढ़ने के लिए जायेगी।
(ग) हमेशा लोकहित सोचना चाहिए।
(घ) मैं सूर्य उगने पर जाऊँगा।
(ङ) हम सब प्रातः भ्रमण करते हैं।
(च) मुझे मिठाई पसंद है।
(छ) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे।
(ज) श्रीगणेश को नमस्कार है।
(झ) नदियों में गङ्गा सबसे पवित्र है।
(ञ) गङ्गा हिमालय से निकलती है।
(ट) राम चार भाई थे।
(ठ) राम की पत्नी सीता थी।
लघु उत्तरीय प्रश्न (16 अंक)
5. निम्नलिखित में से किन्हीं आठ प्रश्नों के उत्तर दें:
(क) प्राचीन संस्कृत ग्रन्थों में वर्णित पटना के विभिन्न नामों का उल्लेख करें।
(ख) विद्वान् परमात्मा के पास क्या छोड़कर जाते हैं?
(ग) राजशेखर ने पटना को किस रूप में स्मरण किया है?
(घ) अलसशाला में आग क्यों लगाई गई?
(ङ) विजयांका की विशेषताओं का वर्णन करें।
(च) ‘भारतमहिमा’ पाठ के आधार पर भारत का वर्णन संक्षेप में करें।
(छ) शिक्षा संस्कार में कौन-कौन से संस्कार होते हैं?
(ज) मूर्ख किसे कहा गया है?
(झ) राम प्रवेश राम के जीवन से क्या शिक्षा मिलती है?
(ञ) स्वामी दयानन्द पर रात्रि जागरण का क्या प्रभाव पड़ा?
(ट) अति संक्षेप में मन्दाकिनी नदी का वर्णन करें।
(ठ) किसको दान देना चाहिए?
(ड) वैज्ञानिक शास्त्रों का परिचय दें।
(ढ) ‘ज्ञानं भारः क्रियां बिना’ का अर्थ स्पष्ट करें।
(ण) वेदाङ्गा कौन-कौन से हैं?
(त) चन्द्रगुप्त मौर्य के काल में पटना की रक्षा व्यवस्था कैसी थी?
– : समाप्त : –





