Bihar Board Class 10th Sanskrit 2019 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Sanskrit 2019 (First Sitting) Previous Year Question Paper ।
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 50 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिन्हित करें।
1. “पराभवः” पद में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) प्र
(B) प्रा
(C) अप्
(D) परा
2. “आधार” में कौन-सी विभक्ति होती है ?
(A) तृतीया
(B) प्रथमा
(C) अधिकरण
(D) षष्ठी
3. ‘बाणेन बिद्धः’ का समस्त पद कौन-सा है ?
(A) बाणबिद्धः
(B) बाणेबिद्धः
(C) बाणविद्धः
(D) बाणोबिद्धः
4. दृश् + क्त्वा से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) द्रष्ट्वा
(B) द्रच्छ्वा
(C) दृष्ट्वा
(D) द्राष्ट्वा
5.. वराहमिहिर द्वारा रचित कौन-सा ग्रन्थ है ?
(A) आचार संहिता
(B) विचार संहिता
(C) बृहत्संहिता
(D) मंत्रसंहिता
6. नर्क के द्वार कितने प्रकार के हैं, जिनसे व्यक्ति का नाश होता है ?
(A) चार प्रकार के
(B) पाँच प्रकार के
(C) तीन प्रकार के
(D) सात प्रकार के
7. ऋषि गौतम ने किस दर्शन की रचना की ?
(A) सांख्य दर्शन
(B) न्याय दर्शन
(C) योग दर्शन
(D) चन्द्र दर्शन
8. “मया ग्रन्थः पठितः” वाक्य के ‘मया’ पद में तृतीया विभक्ति किस सूत्र से हुई है ?
(A) सहयुक्तेऽप्रधाने
(B) रूच्यर्थानां प्रियमाणः
(C) उक्ते कर्मणि प्रथमा
(D) अनुक्ते कर्तरि तृतीया
9. ‘भव’ किस लकार का रूप है?
(A) लङ्
(B) लट्
(C) लोट्
(D) लृट्
10. वैर से वैर का शमन क्या है ?
(A) संभव
(B) असंभव
(C) नाम्भव
(D) साम्भव
11. “लघुतरः” में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?
(A) तमप्
(B) तव्यत
(C) तरप्
(D) मयट्
12. ‘नारी’ में कौन-सा स्त्री-प्रत्यय है ?
(A) ङीष्
(B) ति
(C) ङीपू
(D) ङीन्
13. बनावटी आलस्य दिखाकर कौन भोजन ग्रहण करते थे ?
(A) विद्वान्
(B) मूर्ख
(C) धूर्त
(D) जानकार
14. स्वामी दयानन्द ने किस नगर में आर्यसमाज की स्थापना की ?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) पटना
(D) चेन्नई
15. ऋष्यादि प्रणीत को क्या कहते हैं ?
(A) भृतक
(B) मृतक
(C) कृतक
(D) हृतक
16. एक देश दूसरे देश को क्या देखकर जलता है ?
(A) अपकर्ष
(B) उत्कर्ष
(C) आकर्ष
(D) परापकर्ष
17. “विरक्तोऽभूत” में कौन-सी सन्धि है ?
(A) व्यंजन सन्धि
(B) स्वर सन्धि
(C) विसर्ग सन्धि
(D) पररूप सन्धि
18. चारों आलसियों को कैसे बाहर किया गया ?
(A) पैर पकड़कर
(B) हाथ पकड़कर
(C) केश पकड़कर
(D) बाँह पकड़कर
19. “मातुः” किस विभक्ति का रूप है ?
(A) चतुर्थी
(B) पंचमी
(C) प्रथमा
(D) षष्ठी
20. विनय को कौन मारता है ?
(A) सुकीर्ति
(B) अपकृति
(C) अकीर्ति
(D) अनाकीर्ति
21. दुःख का विषय क्या है ?
(A) भ्रान्ति
(B) शान्ति
(C) अशान्ति
(D) क्रान्ति
22. सरस्वती का कुलगृह कौन-सा महानगर था ?
(A) भागलपुर
(B) नालन्दा
(C) पाटलिपुत्र
(D) दरभंगा
23. ‘अप्’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) औपनिषदकम्
(B) अपकर्ष:
(C) आकर्षः
(D) ओपकर्ष:
24. ‘कृ’ धातु के लोट्लकार मध्यम पुरुष एक वचन का रूप कौन-सा है ?
(A) कुर्वन्ति
(B) करिष्यति
(C) कुरु
(D) करोतु
25. आधुनिक काल की संस्कृत लेखिकाओं में कौन अतीव प्रसिद्ध हैं ?
(A) विभाराव
(B) आभाराव
(C) क्षमाराव
(D) रमाराव
26. …… भोजनं कृतम्। वाक्य के रिक्त स्थान में कौन-सा पद होगा ?
(A) मह्यम्
(B) मम
(C) माम्
(D) मया
27. परपीडन किसलिए होता है ?
(A) पुण्य के लिए
(B) पाप के लिए
(C) नाश के लिए
(D) धर्म के लिए
28. ‘गमनम्’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) क्त्वा
(B) मयट्
(C) ल्युट्
(D) क्तवतु
29. ‘विद्वत्सु’ किस शब्द का रूप है ?
(A) विद्वान्
(B) विद्वन्
(C) विद्वस्
(D) विदवस्
30. अलसकथान्तर्गत मिथिला में कौन मंत्री थे ?
(A) तपेश्वर
(B) भुवनेश्वर
(C) वीरेश्वर
(D) महेश्वर
31. “अकिञ्चनः” का विग्रह कौन-सा है ?
(A) ना किञ्चनः
(B) न अकिञ्चनः
(C) न किञ्चनः
(D) नो किञ्चनः
32. “अपवर्गे तृतीया” सूत्र का उदाहरण कौन-सा है ?
(A) मासं व्याकरणं अधीतम्
(B) मह्यम् शतं धारयति
(C) नरेषु उत्तमः नरः
(D) तेन मासेन व्याकरणं पठितम्
33. ‘अनुपम्’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
34. तत्पुरुष समास का उदाहरण कौन-सा है ?
(A) काकबलिः
(B) देवदूतः
(C) अनुपयुक्तः
(D) नीलकण्ठः
35. घर में लगी आग को देखकर कौन लोग पलायमान हो गये ?
(A) आलसी लोग
(B) समझदार लोग
(C) फुर्तीले लोग
(D) धूर्त लोग
36. वनवास-प्रसंग में राम-सीता लक्ष्मण के साथ कहाँ पहुँचते हैं ?
(A) विचित्रकूट
(B) स्वर्णकूट
(C) चित्रकूट
(D) पर्णकूट
37. वेदरूपी शास्त्र क्या होता है ?
(A) अनित्य
(B) नित्य
(C) कृत्य
(D) भृत्य
38. वस्तुतः इस समय संसार किस महासागर के कूलमध्य स्थित दिख रहा है?
(A) प्रशान्त महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) अशान्ति महासागर
(D) अटलांटिक महासागर
39. विजयाङ्का का काल किस शतक में माना जाता है ?
(A) पंचम
(B) सप्तम
(C) नवम
(D) अष्टम
40. वनमाला भवालकर किस काल की संस्कृत-कवयित्री थी ?
(A) प्राचीनकाल
(B) अति प्राचीनकाल
(C) मध्यकाल
(D) वर्तमानकाल
41. निरुक्त का क्या कार्य है?
(A) यथार्थ बोध
(B) वेदार्थ बोध
(C) अर्थ बोध
(D) तत्व बोध
42. पाटलिपुत्र का इतिहास कितने वर्ष पुराना है ?
(A) आठ सौ वर्ष
(B) एक हजार वर्ष
(C) सात सौ वर्ष
(D) पन्द्रह सौ वर्ष
43. कैसे पुरुष सभी जगह सुलभ होते हैं ?
(A) सत्यवादी
(B) कटुवादी
(C) प्रियवादी
(D) यथार्थवादी
44. ‘लता’ शब्द के चतुर्थी एक वचन का रूप कौन सा है ?
(A) लतया
(B) लतायाः
(C) लतायै
(D) लतानाम्
45. “तन्वंगी” में किन-किन वर्णों का मेल हुआ है ?
(A) आ + उ
(B) उ + य्
(C) उ + अ
(D) ऊ + अ
46. मन्दाकिनी नदी किस पर्वत के निकट बहती है ?
(A) मलय पर्वत
(B) मन्दार पर्वत
(C) चित्रकूट पर्वत
(D) गृद्धकूट पर्वत
47. शास्त्र मानवों को किसका बोध कराता है ?
(A) हर्तव्य
(B) धर्तव्य
(C) कर्तव्याकर्तव्य
(D) मन्तव्य
48. देव + त्व से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) देवता
(B) देवत्वम्
(C) दावत्वम्
(D) देवम्
49. ‘अघ्नन’ में कौन सी धातु है ?
(A) घन्
(B) हन्
(C) हत्
(D) हव्
50. अजः + टाप् से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) आज:
(B) अजा
(C) आजा
(D) अजान्
खण्ड-ब (विषयनिष्ठ प्रश्न) अपठित गद्यांश (13 अङ्काः)
1. अधोलिखित गद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उसपर आधारित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार दें-
(अ) “छात्रजीवनं नृणां सर्वाङ्गीणविकासार्थम् अतीव महत्वपूर्ण भवति। सकल समृद्धिदात्र्याः विद्यायाः प्रकाशः अस्मिन् छात्रजीवने एव सुलभो भवति । छात्रजीवने सदाचारस्य संयमनियम पालनस्य महिमा गरीयान् वर्तते। सफलं छात्रजीवनम् मानवतायाः विकासक्रमे प्रथमं सोपानम्। सर्वेषां महापुरुषाणां छात्रजीवनं तेषा व्यक्तिवनिर्माणे महत्वपूर्णम् अस्ति।”
(i) एकपदेन उत्तरत-
(क) विद्यायाः प्रकाशः कस्मिन् जीवने सुलभो भवति ?
(ख) कस्य पालनं छात्रजीवने गरीयान् वर्तते ?
(ii) पूर्णवाक्येन उत्तरत-
(क) नृणां छात्रजीवनं किमर्थं महत्वपूर्ण भवति ?
(ख) मानवतायाः विकासक्रमे प्रथमं सोपानं किम् ?
(iii) अस्य गद्यांशस्य एकं समुचितं शीर्षकं लिखत ।
अथवा,
‘विद्या’ शब्दस्य अर्थः ‘ज्ञानम्’ अस्ति। एषा विद्या महता प्रयत्नेन लभ्यते। विद्यावान् नरः एव सर्वत्र सम्मानं लभते। विद्या मानवस्य सर्वश्रेष्ठम् आभूषणं वर्तते। एषा कुरूपम् अपि सुरूपं करोति । विदेशे बन्धुवत् साहाय्यं करोति। अनया एव मानवः कीर्ति धनम्-सुखम् च लभते। अतः सर्वैः जनैः स्वजीवने सुखं समृद्धिं च प्राप्तुं विद्या प्राप्तये प्रयत्नः करणीयः।
I. एकपदेन उत्तरत-
(i) कः सर्वत्र सम्मानं लभते ?
(ii) मानवस्य सर्वश्रेष्ठम् आभूषणं किम् ?
II. पूर्णवाक्येन उत्तरत-
(i) विद्या विदेशे किं करोति ?
(ii) विद्या-प्राप्तये किमर्थं यत्नः करणीयः ?
III. अस्य गद्यांशस्य एकं समुचितं शीर्षकं लिखत।
(ब) वर्तमानकाले विज्ञानस्य चमत्कारेषु अन्तरिक्षयानम् अपि वर्तते। अंतरिक्षयानस्य संरचना अतीव जटिला बहुव्ययसाध्या भवति। इदं नैव सामान्येन्धनेन अपितु अणुशक्त्या प्रधावति। अस्यैव सहाय्येन मनुपुत्रेण चन्द्रधरातले निजचरणम् आरोपितम्। सौरमण्डलस्य सदस्यानां ग्रहाणां यात्रा अनेनैव संभवा भविष्यति ।
(i) एकपदेन उत्तरत-
(क) अन्तरिक्षयानस्य संरचना कीदृशी भवति ?
(ख) ग्रहाणां यात्रा केन संभवा भविष्यति ?
(ii) पूर्णवाक्येन उत्तरत-
(क) अन्तरिक्षयानं अपि केंषु वर्तते ?
(ख) इदं कया प्रधावति ?
अथवा,
पश्य, पश्य! तत्र एकं उद्यानम् अस्ति। उद्यानम् न केवलं सुन्दरम् अपितु विशालम् अपि अस्ति। जनाः न केवलम् मनोरञ्चनाय अपितु विश्रामाय, चित्रस्य आह्लादाय, शुद्धपवनाय च उद्यानेषु भ्रमन्ति। तत्र उन्नताः वृक्षाः, मनोहराणि पुष्पाणि, खगानां च मधुरध्वनिः सर्वेभ्यः जीवेभ्यः सदैव सुखम् एव यच्छति। धन्यानि एतादृशानि उद्यानिनि।
I. एकपदेन उत्तरत-
(i) उद्याने कीदृशाः वृक्षाः सन्ति ?
(ii) उद्याने केषां ध्वनि सुखं यच्छति ?
II. पूर्णवाक्येन उत्तरत-
(i) उद्यानेषु के भ्रमन्ति ?
(ii) उद्यानं कीदृशम् अस्ति ?
संस्कृते-पत्र लेखनम् (08 अङ्ङ्काः)
2. अधोलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों का उत्तर दें :
(i) अपने परिवार के साथ की गयी यात्रा का वर्णन करते हुए मित्र को संस्कृत में पत्र लिखें।
(ii) बड़े भाई की शादी में जाने हेतु अवकाश की स्वीकृति के लिए प्रधानाध्यापक को संस्कृत में पत्र लिखें।
(iii) विद्यालय में खेल-प्रबंधन में सुधार हेतु प्रधानाध्यापक को संस्कृत में आवेदन पत्र लिखें।
(iv) अपने उत्तम परीक्षा-फल का विवरण देते हुए पिता को संस्कृत में पत्र लिखें।
अनुच्छेद-लेखनम् (07 अङ्काः)
3. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर सात पंक्तियों का अनुच्छेद लिखें :
(क) दीपोत्सवः
(ख) अस्माकं विद्यालयः
(ग) शीतर्तुः
(घ) आदर्शः छात्रः
(ङ) महापुरुषः
4. अधोलिखित में से किन्हीं छः वाक्यों का अनुवाद संस्कृत में करें :
(क) भारतवर्ष देवों की भूमि है।
(ख) चार भाइयों में राम सबसे बड़े थे।
(ग) बिहार की राजधानी पटना है।
(घ) नदियों में गंगा सबसे पवित्र है।
(ङ) वे सब अपने-अपने घर को चले गए।
(च) वह पढ़कर खेलने चला जाता है।
(छ) जल में मछलियाँ तैरती हैं।
(ज) गोपालक गाँव से घी लाता है।
(झ) राम के साथ लक्ष्मण भी वन गए।
(ञ) पंचवटी में राक्षसों का साम्राज्य था।
लघुत्तरीयाः प्रश्नाः (16 अङ्काः)
5. (क) गुरु के द्वारा शास्त्र का क्या लक्ष्य बतलाया गया है ?
(ख) वेदाङ्गों के नाम लिखिए।
(ग) आज कौन-कौन से आविष्कार विध्वंसक हैं ?
(घ) असहिष्णुता का कारण-निवारण बताएँ।
(ङ) किस कारण से मंदाकिनी का जल कलुषित हो गया है ?
(च) मध्यकाल में भारतीय समाज क्यों दूषित हो गया था ?
(छ) रामप्रवेश की प्रतिष्ठा कहाँ-कहाँ देखी जा रही है ?
(ज) नरक के तीन द्वार कौन-कौन से हैं?
(झ) कुल की रक्षा कैसे होती है ?
(ञ) पण्डित किसे कहा जाता है ?
(ट) सभी जनों की देशभक्ति कैसी होनी चाहिए ?
(ठ) हमारी भारतभूमि कैसी है ?
(ड) ‘अलसकथा’ पाठ में किसका वर्णन है ?
(ढ) ‘मंगलम्’ पाठ के आधार पर सत्य का स्वरूप बतायें।
(ण) चन्द्रगुप्त मौर्य के काल में पाटलिपुत्र की रक्षा व्यवस्था कैसी थी ?
–: समाप्त :–