Bihar Board Class 10th Physics : विद्युत धारा (Electric Current)

Bihar Board Class 10th Physics : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Physics : विद्युत धारा (Electric Current) का वस्तुनिष्ठ प्रश्न, लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ।

MCQ QUESTIONS

1. धात्विक चालकता पदार्थ के अन्दर किस कण की गति पर आश्रित है ?
(A) इलेक्ट्रॉन               
(B) प्रोटॉन   
(C) न्यूट्रॉन                 
(D) इनमें से कोई नहीं

2. निम्नांकित में कौन विद्युत का सुचालक है ?
(A) प्लास्टिक      
(B) आयोडीन      
(C) गंधक      
(D) ग्रेफाइट

3. विद्युत का अच्छा चालक है ?
(A) लकड़ी      
(B) प्लास्टिक      
(C) कार्बन      
(D) चाँदी

4. निम्नलिखित पदार्थों में चालक है ?
(A) अभ्रक    
(B) काँच     
(C) ऐल्युमिनियम     
(D) चीनी मिट्टी

5. निम्नलिखित पदार्थों में विद्युतरोधी है ?
(A) लोहा      
(B) काँच      
(C) ऐल्युमिनियम      
(D) टंगस्टन

6. निम्नलिखित में किस कारण से सामान्य नमक का जलीय घोल विद्युत का सुचालक होता है?
(A) केवल ऋणावेश की गति के कारण      
(B) धनावेश एवं ऋणावेश दोनों की विपरीत दिशा में गतियों के कारण     
(C) केवल धनावेश की गति के कारण      
(D) इनमें से कोई नहीं

7. किसी चालक तार से प्रवाहित विद्युत धारा में गतिशील कण होता है ?
(A) न्यूट्रॉन   
(B) प्रोटॉन    
(C) इलेक्ट्रॉन   
(D) इनमें से कोई नहीं

8. परिपाटी के अनुसार किसी विद्युत परिपथ में विद्युत धारा के प्रवाह की दिशा माना जाता है ?
(A) इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह के दिशा को      
(B) प्रोटॉनों के प्रवाह के विपरित दिशा को      
(C) इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह के विपरीत दिशा को      
(D) इनमें से कोई नहीं

9. विद्युत आवेश का S.I. मात्रक होता है ?
(A) वोल्ट        
(B) ओम         
(C) जूल        
(D) कूलॉम

10. 1 कूलॉम विद्युत आवेश कितने इलेक्ट्रॉनों में समाए आवेश के तुल्य होता है ?
(A) 6 × 1020      
(B) 6 × 1018      
(C) 6 × 1019      
(D) 6 × 1017

11. प्रत्येक इलेक्ट्रॉन पर ऋणात्मक आवेश होता है ?
(A) 1.6 × 10-20 कूलॉम      
(B) 1.6 × 10-18 कूलॉम      
(C) 1.6 × 10-19 कूलॉम     
(D) 1.6 × 10-17 कूलॉम


12. एकांक आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक लाने में किया गया कार्य उन दोनों बिंदुओं के बीच का …… कहलाता है। रिक्त स्थान की पूर्ति करें।
(A) विद्युत आवेश                
(B) विद्युत धारा      
(C) विद्युत विभवान्तर           
(D) विद्युत ऊर्जा

13. विभवान्तर बराबर होता है ?
(A) आवेश/समय             
(B) कार्य/समय      
(C) कार्य/आवेश             
(D) आवेश/कार्य

14. विभवान्तर का S.I. मात्रक होता है ?
(A) वोल्ट       
(B) ओम       
(C) एम्पीयर       
(D) कूलम्ब

15. वोल्ट (V) बराबर होता है ?
(A) C/J        
(B) J/C        
(C) J/A        
(D) A/J

16. एक विद्युत सेल से धारा प्राप्त करने पर इसके सिरों के बीच विभवांतर का मान होता है ?
(A) विद्युत वाहक बल से अधिक      
(B) विद्युत वाहक बल से कम      
(C) विद्युत वाहक बल से दोगुना       
(D) इनमें से कोई नहीं

17. सेल का विद्युत-वाहक बल है –
(A) सेल द्वारा इकाई आवेश पर लगाया गया बल      
(B) सेल द्वारा इकाई आवेश पर किया गया कार्य      
(C) विभवांतर      
(D) इनमें से कोई नहीं

18. जूल/कूलॉम कहलाता है –
(A) वाट        
(B) एम्पियर        
(C) ओम      
(D) वोल्ट

19. एक सेल का विद्युत वाहक बल 1.5 V है। 1 C आवेश गुजारने पर कार्य होगा ?
(A) 1.5 V        
(B) 3 J       
(C) 1.5 J        
(D) 0

20. निम्नांकित में कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) जूल = वोल्ट × ऐम्पियर      
(B) जूल = कूलॉम × वोल्ट      
(C) जूल = ऐम्पियर/वोल्ट        
(D) जूल = कूलॉम/वोल्ट

21. 12 V विभवांतर के दो बिन्दुओं के बीच 2 कूलॉम आवेश को ले जाने में कितना कार्य किया जाता है ?
(A) 2 जूल      
(B) 6 जूल      
(C) 12 जुल      
(D) 24 जूल

22. विद्युत परिपथ में दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर मापने के लिए प्रयुक्त होता है ?
(A) आमीटर                   
(B) वोल्टमीटर      
(C) गैल्वेनोमीटर               
(D) प्लग-कुंजी

23. वोल्टमीटर को विद्युत परिपथ में किस क्रम में जोड़ा जाता है?
(A) श्रेणीक्रम                      
(B) समानान्तर क्रम      
(C) (A) और (B) दोनों          
(D) इनमें से कोई नहीं

24. खिलौनों में किस सेल का उपयोग होता है ?
(A) सुखा सेल              
(B) डेनियल सेल      
(C) सौर सेल               
(D) इनमें से कोई नहीं

25. शुष्क सेल में ऋण इलेक्ट्रोड बना होता है
(A) ताँबा का            
(B) कार्बन का      
(C) जस्ता का           
(D) इनमें से कोई नहीं

26. विद्युत आवेश के प्रवाह दर को कहते है ?
(A) विद्युत धारा             
(B) विद्युत वाहक बल      
(C) विभवांतर               
(D) इनमें से कोई नहीं

27. विद्युत धारा का मात्रक है –
(A) ऐम्पियर      
(B) वोल्ट      
(C) ओम      
(D) वाट

28. विद्युत धारा बराबर होता है ?
(A) कार्य/आवेश              
(B) कार्य/समय      
(C) आवेश/समय             
(D) समय/आवेश

29. 1 mA बराबर होता है ?
(A) 10-3 A     
(B) 10-2 A     
(C) 10-1 A    
(D) 10-6 A

30. एक माइक्रोएम्पियर विद्युत धारा है ?
(A) 10-7 A     
(B) 10-6 A     
(C) 10-5 A    
(D) 10-4 A

31. ऐम्पियर (A) बराबर होता है ?
(A) J/C        
(B) C/J         
(C) J/s         
(D) C/s

32. निम्नांकित में कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) कूलॉम = ऐम्पियर × सेकंड      
(B) कूलॉम = ऐम्पियर/सेकंड      
(C) कूलॉम = ऐम्पियर/वोल्ट         
(D) कूलॉम = जूल × वोल्ट

33. एक विद्युत बल्ब के तंतु में से 0.5 A विद्युत धारा 10 मिनट तक प्रवाहित होती है। विद्युत परिपथ से कितनी विद्युत आवेश प्रवाहित होगी ?
(A) 5 कूलॉम               
(B) 50 कूलॉम    
(C) 300 कूलॉम           
(D) 600 कूलॉम

34. ऐम्पियर-घंटा मात्रक है –
(A) शक्ति का             
(B) आवेश का      
(C) ऊर्जा का             
(D) इनमें से कोई नहीं

35. निम्नांकित में से कौन उपकरण विद्युत धारा की उपस्थिति दर्शाता है ?
(A) गैल्वेनोमीटर     
(B) मोटर    
(C) जेनरेटर     
(D) वोल्टमीटर

36. विद्युत परिपथ में विद्युत धारा को मापने के लिए क्या उपयोग होता है?
(A) गैल्वेनोमोटर             
(B) वोल्टमीटर     
(C) वोल्टामीटर             
(D) आमीटर

37. आमीटर का प्रतिरोध होता है ?
(A) छोटा    
(B) बड़ा   
(C) बहुत छोटा    
(D) इनमें से कोई नहीं

38. ऐमीटर को विद्युत परिपथ में किस क्रम में जोड़ा जाता है?
(A) श्रेणीक्रम                      
(B) समानान्तर क्रम      
(C) (A) और (B) दोनों          
(D) इनमें से कोई नहीं

39. एक ऐमीटर के शून्य (0) तथा 2A अंकों के बीच 20 विभाग हैं। ऐमीटर का अल्पतमांक (least count) क्या है ?
(A) 0.01 A      
(B) 0.1 A      
(C) 0.001 A      
(D) 2 A

40. किसी विद्युत बल्ब के फिलामेंट द्वारा 1 A धारा ली जाती है। फिलामेंट की अनुप्रस्थ काट से 16 सेकंड में प्रवाहित इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी लगभग
(A) 1020       
(B) 1016       
(C) 1018       
(D) 1023

41. ओम का नियम है
(A) V = IR                
(B) V = R2I      
(C) V = I2R               
(D) V = I + R

42. प्रतिरोध का SI मात्रक होता है ?
(A) ऐम्पियर       
(B) वाट        
(C) ओम       
(D) वोल्ट

43. निम्नांकित में कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) वोल्ट = एम्पियर ÷ ओम      
(B) वोल्ट = ओम ÷ एम्पियर      
(C) एम्पियर = वोल्ट ÷ ओम     
(D) एम्पियर = ओम ÷ वोल्ट

44. किसी परिपथ का वह गुण जो विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में बदल देता है, है ?
(A) प्रतिरोध      
(B) धारा       
(C) विभवांतर      
(D) शक्ति

45. ओम (Ω) बराबर होता है ?
(A) V/A        
(B) A/V        
(C) C/A        
(D) V.A

46. ओम (Ω) मात्रक है ?
(A) विद्युत शक्ति का             
(B) विद्युत आवेश का      
(C) विद्युत प्रतिरोध का          
(D) विद्युत प्रतिरोधकता का

47. रिओस्टेट का उद्देश्य क्या है ?
(A) धारा का परिमाण में वृद्धि            
(B) धारा का परिमाण में कमी      
(C) धारा का परिमाण में वृद्धि या कमी  
(D) इनमें से कोई नहीं

48. एक विद्युत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध 1200 ओम है। यह बल्ब 220 वोल्ट के विद्युत स्रोत से कितनी विद्युत धारा लेगा ?
(A) 12 एम्पियर            
(B) 2.8 एम्पियर      
(C) 2 एम्पियर             
(D) 0.18 एम्पियर

49. एक विद्युत हीटर की कुंडली का प्रतिरोध 100 ओम है। यह हीटर 220 वोल्ट के विद्युत स्रोत से कितनी विद्युत धारा लेगा ?
(A) 10 एम्पियर               
(B) 22 एम्पियर      
(C) 2.2 एम्पियर             
(D) 2.8 एम्पियर

50. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) चालक तार के दो सिरों के बीच का विभवान्तर तार में प्रवाहित विद्युत धारा के समानुपाती होता है।      
(B) किसी प्रतिरोधक से प्रवाहित विद्युत धारा उसके प्रतिरोध के समानुपाती होती है।      
(C) किसी चालक तार का प्रतिरोध उस तार की लंबाई के समानुपाती होता है।      
(D) इनमें से कोई नहीं

51. किसी चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है ?
(A) चालक की लंबाई पर              
(B) चालक की मोटाई पर      
(C) चालक के पदार्थ की प्रकृति पर    
(D) उपरोक्त सभी पर

52. ताप बढ़ने से चालक का प्रतिरोध
(A) बढ़ता है।            
(B) घटता है।      
(C) बराबर रहता है।      
(D) कभी बढ़ता है तो कभी घटता है।

53. किसी दिए गए धातु के तार की वैद्युत प्रतिरोधकता निर्भर करती है तार
(A) की लंबाई पर          
(B) की मोटाई पर      
(C) की आकृति पर         
(D) के पदार्थ की प्रकृति पर

54. प्रतिरोधकता में कब परिवर्तन नहीं होता ?
(A) पदार्थ परिवर्तित होने पर      
(B) ताप परिवर्तित होने पर      
(C) प्रतिरोधक की आकृति में परिवर्तन होने पर      
(D) पदार्थ तथा ताप दोनों में परिवर्तन होने पर

55. वैद्युत प्रतिरोधकता का S.I. मात्रक है ?
(A) ओम-मीटर    
(B) ओम    
(C) ओम/मीटर    
(D) वोल्ट/मीटर

56. लंबाई l तथा एक समान अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल A के किसी बेलनाकार चालक का प्रतिरोध R है। समान पदार्थ के किसी अन्य चालक, जिसकी लंबाई 2l तथा प्रतिरोध R है, की अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल क्या है?
(A) A/2        
(B) 3A/2        
(C) 2A         
(D) 3A

57. l लंबाई तथा A मोटाई के तार का प्रतिरोध 4Ω है। समान पदार्थ के किसी अन्य तार, जिसकी लंबाई l/2 तथा मोटाई 2A है, का प्रतिरोध क्या है?
(A) 1 Ω        
(B) 2 Ω        
(C) 3 Ω        
(D) 4 Ω

58. जब एक से अधिक प्रतिरोधक श्रेणीक्रम में जुड़े रहते हैं तब कौन-सी भौतिक राशि उनमें सामान रहती है?
(A) प्रतिरोध              
(B) विद्युत धारा      
(C) विभवांतर            
(D) इनमें से कोई नहीं

59. प्रतिरोध का मान बढ़ाने के लिए प्रतिरोधकों को जोड़ा जाना चाहिए
(A) श्रेणीक्रम में                 
(B) समानांतर क्रम में      
(C) (A) और (B) दोनों        
(D) इनमें से कोई नहीं

60. प्रतिरोधकों के एक संयोजन में से एक प्रतिरोधक को कम कर अन्य प्रतिरोधकों को उसी प्रकार से संयोजित करने पर कुल प्रतिरोध घट जाता है। यह प्रतिरोधक संयोजित था
(A) समानान्तर क्रम में        
(B) श्रेणीबद्ध में      
(C) कहा नहीं जा सकता      
(D) इनमें से कोई नहीं

61. यदि कई प्रतिरोध श्रेणीबद्ध हों, तो उनका समतुल्य प्रतिरोध होगा
(A) प्रत्येक प्रतिरोध से अधिक      
(B) प्रत्येक प्रतिरोध से कम      
(C) प्रत्येक प्रतिरोध के बराबर       
(D) इनमें से कोई नहीं

62. प्रतिरोधकों के श्रेणीक्रम संयोजन में से एक प्रतिरोधक हटा लेने पर क्या होता है
(A) समतुल्य प्रतिरोध का मान बढ़ जाता है      
(B) समतुल्य प्रतिरोध का मान घट जाता है      
(C) परिपथ टूट जाता है      
(D) इनमें से कोई नहीं

63. जब एक से अधिक प्रतिरोधक समानांतर में जुड़े रहते हैं तब कौन-सी भौतिक राशि उनमें सामान रहती है?
(A) प्रतिरोध             
(B) विद्युत धारा      
(C) विभवांतर           
(D) इनमें से कोई नहीं

64. समतुल्य प्रतिरोध का मान घटाने के लिए प्रतिरोधकों को जोड़ा जाना चाहिए
(A) श्रेणीक्रम में                 
(B) समानांतर क्रम में      
(C) (A) और (B) दोनों        
(D) इनमें से कोई नहीं

65. प्रतिरोधकों के एक संयोजन में से एक प्रतिरोधक हटा लेने पर कुल प्रतिरोध बढ़ जाता है। यह संयोजित था
(A) समानान्तर क्रम में        
(B) श्रेणीबद्ध में      
(C) कहा नहीं जा सकता      
(D) इनमें से कोई नहीं

66. यदि कई प्रतिरोध समानांतर हों, तो उनका समतुल्य प्रतिरोध होगा
(A) प्रत्येक प्रतिरोध से अधिक      
(B) प्रत्येक प्रतिरोध से कम      
(C) प्रत्येक प्रतिरोध के बराबर      
(D) इनमें से कोई नहीं

67. विद्युत परिपथ में किसी भी एक उपक्रम के फ्यूज हो जाने पर विद्युत परिपथ टूट जाता है। सारे उपक्रम एक-दूसरे के साथ किस प्रकार से संयोजित होंगे ?
(A) समानान्तर क्रम में        
(B) श्रेणीबद्ध में      
(C) कहा नहीं जा सकता      
(D) इनमें से कोई नहीं

68. पाँच प्रतिरोधकों, जिनमें प्रत्येक का प्रतिरोध 1/5 Ω है, का उपयोग करके कितना अधिकतम प्रतिरोध बनाया जा सकता है ?
(A) 1/5 Ω       
(B) 10 Ω       
(C) 5 Ω       
(D) 1 Ω

69. पाँच प्रतिरोधकों, जिनमें प्रत्येक का प्रतिरोध 1/5 Ω है, का उपयोग करके कितना निम्नतम प्रतिरोध बनाया जा सकता है ?
(A) 1/5 Ω     
(B) 1/25 Ω     
(C) 1/10 Ω     
(D) 25 Ω

70. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने पर यदि ये प्रतिरोधक
(A) पार्श्वक्रम में संयोजित हों तो इनसे समान धारा प्रवाहित होगी      
(B) श्रेणीक्रम में संयोजित हों तो इनसे समान धारा प्रवाहित होगी      
(C) श्रेणीक्रम में संयोजित हों तो इनके सिरों पर समान विभवांतर होगा      
(D) पार्श्वक्रम में संयोजित हों तो इनके सिरों पर विभिन्न विभवांतर होंगे

71. प्रतिरोध R के किसी तार के टुकड़े को पाँच बराबर भागों में काटा जाता है। इन टुकड़ों को फिर पार्श्वक्रम में संयोजित कर देते हैं। यदि संयोजन का तुल्य प्रतिरोध R’ है तो R/R’ अनुपात का मान क्या है –
(A) 1/25          
(B) 1/5         
(C) 5         
(D) 25

72. समान प्रतिरोध वाले दो प्रतिरोधकों को एक विद्युत परिपथ में पहले श्रेणीक्रम में तथा फिर समांतरक्रम में जोड़ा जाता है। श्रेणीक्रम संयोजन के समतुल्य प्रतिरोध तथा समानान्तर संयोजन के समतुल्य प्रतिरोध का अनुपात क्या होगा ?
(A) 1:2        
(B) 2:1          
(C) 1:4         
(D) 4:1

73. एक विद्युत परिपथ में 20 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को श्रेणीक्रम में संयोजित किया गया है। पूरे परिपथ को एक 6V की बैटरी के साथ संयोजित किया जाता है। परिपथ का कुल प्रतिरोध कितना है ?
(A) 20 Ω      
(B) 24 Ω      
(C) 3.33 Ω      
(D) 30 Ω

74. एक विद्युत परिपथ में 20 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को श्रेणीक्रम में संयोजित किया गया है। पूरे परिपथ को एक 6V की बैटरी के साथ संयोजित किया जाता है। परिपथ में कितनी विद्युत धारा प्रवाहित होती है?
(A) 25 A    
(B) 2.5 A     
(C) 0.25 A    
(D) 0.025 A

75. एक विद्युत परिपथ में 20 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को पार्श्वक्रम में संयोजित किया गया है। पूरे परिपथ को एक 6V की बैटरी के साथ संयोजित किया जाता है। परिपथ का कुल प्रतिरोध कितना है ?
(A) 20 Ω      
(B) 24 Ω      
(C) 3.33 Ω      
(D) 30 Ω

76. कार्य करने की क्षमता को कहते हैं ?
(A) बल      
(B) शक्ति      
(C) ऊर्जा      
(D) इनमें से कोई नहीं

77. ऊर्जा का S.I. मात्रक है ?
(A) जूल                  
(B) जूल/से०      
(C) जूल/से०2            
(D) इनमें से कोई नहीं

78. विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक क्या है ?
(A) जूल                     
(B) किलोवाट-घंटा      
(C) किलोवाट/घंटा          
(D) इनमें से कोई नहीं

79. वैद्युत प्रतिरोध के कारण चालक में उत्पन्न होता है ?
(A) प्रत्यास्थता                
(B) चुंबकत्व      
(C) ऊष्मीय प्रभाव           
(D) इनमें से कोई नहीं

80. विद्युत इस्तरी धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(A) ऊष्मीय               
(B) चुम्बकीय      
(C) रासायनिक            
(D) इनमें से कोई नहीं

81. विद्युत हीटर में धारा के किस प्रभाव का उपयोग होता है ?
(A) रासायनिक          
(B) चुम्बकीय      
(C) तापीय              
(D) इनमें से कोई नहीं

82. किसी प्रतिरोधक द्वारा विद्युत परिपथ में उत्पन्न ऊष्मीय ऊर्जा का व्यंजक है ?
(A) H = I2Rt            
(B) H = VIt      
(C) H = VQ             
(D) उपरोक्त सभी

83. जूल के तापन नियम के अनुसार, किसी प्रतिरोधक में उत्पन्न होने वाली ऊष्मा
(A) प्रतिरोधक में प्रवाहित विद्युत धारा के समानुपाती होती हैं।      
(B) दी गई विद्युत धारा के लिए प्रतिरोध के समानुपाती होती है।      
(C) प्रतिरोध से विद्युत धारा प्रवाहित होने के कुल समय के व्युत्क्रमानुपाती होती है।      
(D) इनमें से कोई नहीं

84. जूल के तापन नियम के अनुसार, किसी प्रतिरोधक में उत्पन्न होने वाली ऊष्मा
(A) प्रतिरोधक में प्रवाहित विद्युत धारा के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होती हैं।      
(B) दी गई विद्युत धारा के लिए प्रतिरोध के अनुक्रमानुपाती होती है।      
(C) प्रतिरोध से विद्युत धारा प्रवाहित होने के कुल समय के अनुक्रमानुपाती होती है।      
(D) उपरोक्त सभी

85. यदि किसी प्रतिरोधक से प्रवाहित धारा में 100% वृद्धि कर दी जाए (यह मानिये कि ताप अपरिवर्तित रहता है) तो क्षयित ऊर्जा में कितनी वृद्धि होगी?
(A) 100%     
(B) 200%     
(C) 300%     
(D) 400%

4 गुना ऊर्जा क्षयित होगी। इसीलिए वृद्धि 4 – 1 = 3 गुना होगा।

86. किसी विद्युत परिपथ में दो प्रतिरोधक जिनके प्रतिरोध क्रमशः 2 Ω तथा 4 Ω हैं, 6 V बैटरी से श्रेणीक्रम में संयोजित हैं। 4 Ω प्रतिरोधक द्वारा 5 s में कितनी ऊष्मा क्षय होगी ?
(A) 5 J         
(B) 10 J         
(C) 20 J         
(D) 30 J

87. किसी 4 Ω प्रतिरोधक से प्रति सेकंड 100 J ऊष्मा प्रवाहित हो रही है। परिपथ में प्रवाहित विद्युत धारा का मान होगा ?
(A) 5 A       
(B) 50 A       
(C) 0.5 A       
(D) 10 A

88. विद्युत बल्व का फिलामेंट निम्न में से किस धातु का बना होता है ?
(A) ताँबा      
(B) नाइक्रोम       
(C) सीसा       
(D) टंगस्टन

89. विद्युत बल्ब में कौन-सी गैस भरी रहती है ?
(A) नाइट्रोजन             
(B) वायु      
(C) निष्क्रिय गैस          
(D) हाइड्रोजन गैस

90. विद्युत हीटर के तार की कुंडली बनी होती है ?
(A) ताँबा की              
(B) जस्ता की      
(C) टंग्स्टन की            
(D) नाइक्रोम की

91. विद्युत फ्युज धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(A) ऊष्मीय               
(B) चुम्बकीय      
(C) रासायनिक           
(D) इनमें से कोई नहीं

92. तापन अवयव ऐसे पदार्थ के बने होते हैं जिनकी
(A) प्रतिरोधकता अधिक और गलनांक कम हो      
(B) प्रतिरोधकता कम और गलनांक उच्च हो      
(C) प्रतिरोधकता अधिक और गलनांक उच्च हो      
(D) प्रतिरोधकता और गलनांक दोनों कम हो

93. विद्युत फ्यूज के तार ऐसे पदार्थ के बने होते हैं जिनकी
(A) प्रतिरोधकता अधिक और गलनांक कम हो      
(B) प्रतिरोधकता कम और गलनांक उच्च हो      
(C) प्रतिरोधकता अधिक और गलनांक उच्च हो      
(D) प्रतिरोधकता और गलनांक दोनों कम हो

94. एक विद्युत फ्यूज का अनुमतांक 5A है। कितनी विद्युत धारा प्रवाहित करने पर फ्यूज का तार गल जाएगा ?
(A) 5 A से कम             
(B) 5 A से अधिक      
(C) 0 A से कम             
(D) इनमें से कोई नहीं

95. कार्य करने की दर को कहते हैं ?
(A) बल      
(B) शक्ति      
(C) ऊर्जा      
(D) इनमें से कोई नहीं

96. निम्नांकित में कौन विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है ?
(A) VI        
(B) V2/R        
(C) I2R         
(D) IR2

97. विद्युत शक्ति का S.I. मात्रक है ?
(A) जूल       
(B) वाट       
(C) कैलोरी       
(D) ऐम्पियर

98. विद्युत शक्ति के मात्रक को इस प्रकार भी व्यक्त किया जा सकता है ?
(A) वोल्ट ऐम्पियर             
(B) किलोवाट घंटा      
(C) वाट सेकंड                 
(D) जूल सेकंड

99. निम्नांकित में कौन-सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत-शक्ति को निरूपित करता है ?
(A) I2R       
(B) V2/R       
(C) VI       
(D) इनमें से सभी

100. निम्नलिखित में कौन सा मात्रक वाट (W) के बराबर है ?
(A) J/S      
(B) J.S      
(C) S/J      
(D) इनमें से कोई नहीं

101. 1 HP बराबर है –
(A) 746 वाट             
(B) 760 वाट      
(C) 780 वाट             
(D) 550 वाट

102. किलोवाट / घंटा एक इकाई है ?
(A) ऊर्जा का                 
(B) शक्ति का      
(C) विद्युत आवेश की         
(D) विद्युत धारा की

103. किलोवाट-घंटा (kWh) मात्रक है ?
(A) ऊर्जा का              
(B) समय का      
(C) द्रव्यमान का           
(D) शक्ति का

104. एक किलोवाट-घंटा बराबर होता है ?
(A) 3.6 × 106 जूल        
(B) 3.6 × 103 जूल      
(C) 3.6 × 109 जूल        
(D) इनमें से कोई नहीं

105. 1 जूल का मान होता है ?
(A) 0.24 कैलोरी           
(B) 4.18 कैलोरी      
(C) 0.42 कैलोरी           
(D) 2.4 कैलोरी

106. एक यूनिट विद्युत ऊर्जा का मान है ?
(A) 3.6 × 103 J            
(B) 3.6 × 105 J      
(C) 3.6 × 104 J            
(D) 3.6 × 106 J

107. किसी विद्युत बल्ब का अनुमतांक 220 V तथा 100 W है। जब इसे 110 V पर प्रचालित करते हैं तब इसके द्वारा उपयुक्त शक्ति होगी ?
(A) 100 W     
(B) 75 W     
(C) 50 W    
(D) 25 W

108. (100 W, 220 V) के एक बल्ब के आड़े 100 V विभवांतर आरोपित करने पर प्रवाहित विद्युत धारा होगी ?
(A) 25/121 A            
(B) 1 A     
(C) 5/11 A                
(D) इनमें से कोई नहीं

109. एक कमरे में (60 W, 200 V) एवं (40 W, 200 V) के दो उपकरण 100 V आपूर्ति से जुड़े हैं। कुल उपभुक्त शक्ति है ?
(A) 25 W   
(B) 10 W   
(C) 15 W    
(D) इनमें से कोई नहीं

110. कोई विद्युत केतली 220 V पर प्रचालित होने पर 1 kW विद्युत शक्ति उपभुक्त करती है। इसके लिए किस अनुमतांक के फ्यूज तार का उपयोग किया जाना चाहिए ?
(A) 1 A        
(B) 2 A        
(C) 4 A        
(D) 5 A

111. किसी विद्युत परिपथ में विद्युत स्रोत के साथ तीन तापदीप्त बल्ब A, B, C जिनके अनुमतांक क्रमशः 40 W, 60 W तथा 100 W हैं, पार्श्वक्रम में संयोजित हैं। इनकी चमक के संबंध में कौन-सा प्रकथन सत्य है ?
(A) सभी बल्बों की चमक समान होगी      
(B) बल्ब A की चमक अधिकतम होगी      
(C) बल्ब B की चमक बल्ब A की तुलना में अधिक होगी      
(D) बल्ब C की चमक बल्ब B की तुलना में कम होगी

112. एक विद्युत इस्तरी में 840 W की दर से ऊर्जा उपभुक्त होती है जब विद्युत स्रोत की वोल्टता 220 V है। परिपथ में प्रवाहित विद्युत धारा का मान है ?
(A) 4.28 A      
(B) 5.4 A     
(C) 4.5 A     
(D) 3.82 A

113. कोई विद्युत बल्ब 220 V के जनित्र से संयोजित है। यदि बल्ब से 0.50 A विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो बल्ब की शक्ति क्या है ?
(A) 100 W    
(B) 110 W   
(C) 200 W    
(D) 220 W

114. 400 W अनुमति का कोई विद्युत रेफ्रिजरेटर 8 घंटे/दिन चलाया जाता है। 30 दिन में कितने यूनिट ऊर्जा की खपत होगी ?
(A) 32 यूनिट              
(B) 96 यूनिट    
(C) 960 यूनिट            
(D) 320 यूनिट

115. वोल्टता V1 पर शक्ति P1 का एक प्रतिरोधक, वोल्टता V₂ पर शक्ति P₂ के प्रतिरोधक की श्रेणी में जुड़ा है। समतुल्य प्रतिरोध होगा ?
(A) (V₁)2/P1 + (V2)2/P2      
(B) (P₁)2/V1 + (P2)2/V2      
(C) (P1 + P₂)/(V1 + V₂)2      
(D) P₁/(V1)2 + P2/(V2)²

116. इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है ?
(A) – 1.6 × 1020 कूलम्ब       
(B) – 1.6 × 10-27 कूलम्ब      
(C) – 1.6 × 10-19 कूलम्ब      
(D) – 1.6 × 1019 कूलम्ब

117. एक विद्युत सेल से धारा-प्राप्त करने पर इसके सिरों के बीच विभवांतर का मान विद्युत वाहक बल की तुलना में हो जाता है –
(A) अधिक      
(B) कम      
(C) दुगुना      
(D) इनमें कोई नहीं

118. दो चालक तार जिनके पदार्थ, लंबाई तथा व्यास समान हैं किसी विद्युत परिपथ में पहले श्रेणीक्रम में और फिर पार्श्वक्रम में संयोजित किए जाते हैं। श्रेणीक्रम तथा पार्श्वक्रम संयोजन में उत्पन्न ऊष्माओं का अनुपात क्या होगा ?
(A) 1:2         
(B) 2:1          
(C) 1:4          
(D) 4:1

119. किसी प्रतिरोधक द्वारा विद्युत परिपथ में उत्पन्न ऊष्मीय ऊर्जा का व्यंजक है ?
(A) H = I2Rt            
(B) H = VIt      
(C) H = V²t/R         
(D) उपरोक्त सभी
(A) 32 यूनिट              
(B) 96 यूनिट    
(C) 960 यूनिट            
(D) 320 यूनिट

115. वोल्टता V1 पर शक्ति P1 का एक प्रतिरोधक, वोल्टता V₂ पर शक्ति P₂ के प्रतिरोधक की श्रेणी में जुड़ा है। समतुल्य प्रतिरोध होगा ?
(A) (V₁)2/P1 + (V2)2/P2      
(B) (P₁)2/V1 + (P2)2/V2      
(C) (P1 + P₂)/(V1 + V₂)2      
(D) P₁/(V1)2 + P2/(V2)²

116. इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है ?
(A) – 1.6 × 1020 कूलम्ब       
(B) – 1.6 × 10-27 कूलम्ब      
(C) – 1.6 × 10-19 कूलम्ब      
(D) – 1.6 × 1019 कूलम्ब

117. एक विद्युत सेल से धारा-प्राप्त करने पर इसके सिरों के बीच विभवांतर का मान विद्युत वाहक बल की तुलना में हो जाता है –
(A) अधिक      
(B) कम      
(C) दुगुना      
(D) इनमें कोई नहीं

118. दो चालक तार जिनके पदार्थ, लंबाई तथा व्यास समान हैं किसी विद्युत परिपथ में पहले श्रेणीक्रम में और फिर पार्श्वक्रम में संयोजित किए जाते हैं। श्रेणीक्रम तथा पार्श्वक्रम संयोजन में उत्पन्न ऊष्माओं का अनुपात क्या होगा ?
(A) 1:2         
(B) 2:1          
(C) 1:4          
(D) 4:1

119. किसी प्रतिरोधक द्वारा विद्युत परिपथ में उत्पन्न ऊष्मीय ऊर्जा का व्यंजक है ?
(A) H = I2Rt            
(B) H = VIt      
(C) H = V²t/R         
(D) उपरोक्त सभी

SUBJECTIVE ANSWER QUESTIONS

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top