Bihar Board Class 10th Physics : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Physics : मानव नेत्र और रंगबिरंगा संसार (The human eye and the colorful world) का वस्तुनिष्ठ प्रश्न, लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ।
MCQ QUESTIONS
1. हमारे नेत्र की आकृति कैसी है ?
(A) अंडाकार
(B) प्रिज्माकार
(C) गोलाकार
(D) बेलनाकार
2. नेत्र गोलक के व्यास की लंबाई होती है ?
(A) 2.3 cm
(B) 2.4 cm
(C) 2.2 cm
(D) 2.5 cm
3. हमारे नेत्र में प्रकाश एक पतली झिल्ली से होकर प्रवेश करता है। इस झिल्ली क्या नाम है?
(A) रेटिना
(B) स्वच्छ मंडल (कॉर्निया)
(C) परितारिका
(D) पुतली
4. निम्नलिखित में से कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है?
(A) पुतली
(B) कॉर्निया
(C) परितारिका
(D) रेटिना
5. अभिनेत्र लेंस द्वारा इसके रेटिना (दृष्टिपटल) पर बनने वाला प्रतिबिंब होता है ?
(A) वास्तविक और उलटा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) आभासी और सीधा
(D) आभासी और उलटा
6. हमारे नेत्र के रेटिना पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब कितने समय तक रहता है?
(A) 10 सेकंड
(B) 1/10 सेकंड
(C) 1/16 सेकंड
(D) 16 सेकंड
7. नेत्र के किस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनता है?
(A) दृष्टिपटल या रेटिना
(B) परितारिका या आइरिस
(C) कॉर्निया
(D) पुतली
8. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन कहाँ पर होता है?
(A) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
(B) कॉर्निया के आंतरिक पृष्ठ पर
(C) दृष्टिपटल पर
(D) अभिनेत्र लेंस पर
9. सामान्य नेत्र के लिए दूर-बिंदु होता है ?
(A) 50 km पर
(B) 25 m पर
(C) 25 cm पर
(D) अनंत पर
10. सामान्य नेत्र के लिए निकट-बिंदु होता है ?
(A) 0 cm पर
(B) 25 cm पर
(C) 25 m पर
(D) अनंत पर
11. मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित करके विभिन्न दूरियों पर रखे वस्तुओं को फोकसित कर सकता है। इसका कारण है ?
(A) नेत्र का समंजन
(B) नेत्र की जरा दूरदर्शिता
(C) नेत्र का निकट दृष्टि
(D) नेत्र का दूर दृष्टि
12. नेत्र लेंस की फोकस दूरी में वृद्धि हो जाती है, जब नेत्र की पेशियाँ
(A) सिकुड़ जाती है जिससे नेत्र लेंस पतला हो जाता है।
(B) शिथिल हो जाती है जिससे नेत्र लेंस पतला हो जाता है।
(C) शिथिल हो जाती है जिससे नेत्र लेंस मोटा हो जाता है।
(D) सिकुड़ जाती है जिससे नेत्र लेंस मोटा हो जाता है।
13. पुतली के साइज को कौन नियंत्रित करता है?
(A) दृष्टिपटल
(B) परितारिका
(C) पक्ष्माभी पेशियाँ
(D) क्रिस्टलीय लेंस
14. नेत्र लेंस की फोकस दूरी में कमी हो जाती है, जब नेत्र की पेशियाँ
(A) सिकुड़ जाती है जिससे नेत्र लेंस पतला हो जाता है।
(B) शिथिल हो जाती है जिससे नेत्र लेंस पतला हो जाता है।
(C) शिथिल हो जाती है जिससे नेत्र लेंस मोटा हो जाता है।
(D) सिकुड़ जाती है जिससे नेत्र लेंस मोटा हो जाता है।
15. कौन नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है?
(A) दृष्टिपटल
(B) परितारिका
(C) पक्ष्माभी पेशियाँ
(D) पुतली
16. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है?
(A) दृष्टिपटल
(B) परितारिका
(C) पक्ष्माभी पेशियाँ
(D) पुतली
17. एक स्वस्थ नेत्र का दृष्टि परास होता है
(A) 0 cm से अनंत तक
(B) 25 cm से अनंत तक
(C) 25 m से अनंत तक
(D) 25 mm से अनंत तक
18. अधिक आयु वाले कुछ व्यक्तियों के नेत्र का क्रिस्टलीय लेंस दूधिया तथा धुंधला हो जाता है। इस स्थिति को क्या कहते है ?
(A) निकट दृष्टि-दोष
(B) दीर्घ दृष्टि-दोष
(C) जरा-दूरदर्शिता
(D) मोतियाबिंद
19. सामान्य नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि की अधिकतम दूरी है?
(A) 500 m
(B) 500 km
(C) 1000 km
(D) अनंत
20. सामान्य नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है?
(A) 25 mm
(B) 25 m
(C) 25 cm
(D) 2.5 cm
21. मानव नेत्र में मुख्यतः कितने अपवर्तन दोष होते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
22. दूर दृष्टि दोष का कारण है ?
(A) अभिनेत्र-लेंस का मोटा हो जाना, जिससे इसकी फोकस दूरी का घट जाना
(B) अभिनेत्र-लेंस का पतला हो जाना, जिससे इसकी फोकस दूरी का बढ़ जाना
(C) नेत्र-गोलक का छोटा हो जाना
(D) (B) और (C) दोनों
23. निकट दृष्टि दोष का कारण है ?
(A) अभिनेत्र-लेंस का मोटा हो जाना, जिससे इसकी फोकस दूरी का घट जाना
(B) नेत्र-गोलक का छोटा हो जाना
(C) नेत्र-गोलक का लंबा हो जाना
(D) (A) और (C) दोनों
24. दूर दृष्टि दोषयुक्त नेत्र का निकट बिंदु होता है ?
(A) 25 cm पर
(B) 25 cm से अधिक दूरी पर
(C) 25 cm से कम दूरी पर
(D) इनमें से कोई नहीं
25. निकट दृष्टि दोष को किस लेंस द्वारा दूर किया जाता है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बाइफोकल
(D) बेलनाकार
26. दीर्घ दृष्टि दोष को किस लेंस द्वारा दूर किया जाता है?
(A) बेलनाकार लेंस
(B) द्विफोकसी (बाइफोकल लेंस)
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल लेंस
27. जरा-दूर दृष्टि दोष को किस लेंस द्वारा दूर किया जाता है?
(A) बेलनाकार लेंस
(B) द्विफोकसी (बाइफोकल लेंस)
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल लेंस
28. कक्षा में सबसे पीछे बैठा विद्यार्थी श्यामपट्ट पर लिखे अक्षरों को पढ़ लेता है परंतु पाठ्य-पुस्तक में लिखे अक्षरों को नहीं पढ़ पाता है। उस विद्यार्थी का नेत्र किस दृष्टि दोष से ग्रसित है?
(A) निकट दृष्टि-दोष
(B) दीर्घ दृष्टि-दोष
(C) जरा-दूरदर्शिता
(D) मोतियाबिंद
29. कोई व्यक्ति 2 m से अधिक दूरी पर स्थित बिंबों को स्पष्ट नहीं देख पाता है। इस दृष्टि दोष के संशोधन के लिए प्रयुक्त लेंस की क्षमता है ?
(A) 2 D
(B) -2 D
(C) 0.5 D
(D) – 0.5 D
30. कक्षा में सबसे पीछे बैठा विद्यार्थी श्यामपट्ट पर लिखे अक्षरों को पढ़ लेता है, परंतु पाठ्य-पुस्तक में लिखे अक्षरों को नहीं पढ़ पाता है। निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है?
(A) विद्यार्थी के नेत्र का निकट बिंदु उससे दूर हो गया है।
(B) विद्यार्थी के नेत्र का दूर बिंदु उससे दूर हो गया है।
(C) विद्यार्थी के नेत्र का निकट बिंदु उसके पास आ गया है।
(D) विद्यार्थी के नेत्र का दूर बिंदु उसके पास आ गया है।
31. श्वेत प्रकाश का कौन-सा वर्ण (रंग) किसी प्रिज्म से गुजरने के पश्चात् सबसे अधिक मुड़ता/झुकता है?
(A) हरा
(B) लाल
(C) नारंगी
(D) नीला
32. श्वेत प्रकाश का कौन-सा घटक (रंग) किसी प्रिज्म से गुजरने के पश्चात् सबसे कम मुड़ता है?
(A) हरा
(B) लाल
(C) नारंगी
(D) नीला
33. किस घटना के कारण आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है?
(A) प्रकाश का वायुमंडलीय परावर्तन
(B) प्रकाश का वायुमंडलीय अपवर्तन
(C) प्रकाश का प्रकीर्णन
(D) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
34. इनमें से कौन प्रकाश का प्राथमिक वर्ण (रंग) है?
(A) हरा
(B) लाल
(C) नीला
(D) उपरोक्त सभी
NOTE = RGB = Red + Green + Blue
35. श्वेत प्रकाश के वर्णक्रम में किस रंग की किरण का विचलन सबसे अधिक होता है?
(A) नारंगी
(B) लाल
(C) पीला
(D) बैंगनी
36. श्वेत प्रकाश के वर्णक्रम में किस रंग की किरण का विचलन सबसे कम होता है?
(A) नारंगी
(B) लाल
(C) पीला
(D) बैंगनी
37. किस कारण से तारे टिमटिमाते प्रतीत होते हैं?
(A) प्रकाश का वायुमंडलीय परावर्तन
(B) प्रकाश का वायुमंडलीय अपवर्तन
(C) प्रकाश का प्रकीर्णन
(D) प्रकाश का व्यतिकरण
38. वायुमंडल के कणों द्वारा प्रकाश के किस वर्ण का प्रकीर्णन सबसे कम होता है?
(A) हरा
(B) लाल
(C) पीला
(D) बैंगनी
39. वायुमंडल के कणों द्वारा प्रकाश के किस वर्ण का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है?
(A) हरा
(B) लाल
(C) पीला
(D) बैंगनी
40. किस घटना के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से 2 मिनट पहले ही दिखाई देने लगता है?
(A) प्रकाश का वायुमंडलीय परावर्तन
(B) प्रकाश का वायुमंडलीय अपवर्तन
(C) प्रकाश का प्रकीर्णन
(D) प्रकाश का व्यतिकरण
41. किसी अंतरीक्ष यात्री को आकाश कैसा दिखाई देता है?
(A) काला
(B) लाल
(C) पीला
(D) नीला
42. दोपहर के समय सूर्य श्वेत प्रतीत होता है क्योंकि, उस समय
(A) प्रकाश के सभी वर्णों का प्रकीर्णन हो जाता है।
(B) प्रकाश का न्यूनतम प्रकीर्णन होता है।
(C) प्रकाश के लाल वर्ण का सर्वाधिक प्रकीर्णन होता है।
(D) प्रकाश के नीले वर्ण का सर्वाधिक प्रकीर्णन होता है।
43. इंद्रधनुष बनाने में कौन सी परिघटनाएँ शामिल होती हैं?
(A) प्रकाश का परावर्तन, अपवर्तन और वर्ण-विक्षेपण
(B) प्रकाश का अपवर्तन, वर्ण-विक्षेपण और आंतरिक परावर्तन
(C) प्रकाश का अपवर्तन, वर्ण-विक्षेपण और पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) प्रकाश का प्रकीर्णन, वर्ण-विक्षेपण और पूर्ण आंतरिक परावर्तन
44. तारों के टिमटिमाने का कारण है
(A) वायुमंडलीय जल बूँदों द्वारा प्रकाश का विक्षेपण
(B) बादलों द्वारा प्रकाश आंतरिक परावर्तन
(C) वायुमंडलीय धूलकणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन
(D) वायुमंडल में परिवर्ती अपवर्तनांकों की विभिन्न परतों द्वारा प्रकाश का अपवर्तन
45. स्वच्छ आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है, क्योंकि
(A) नीले रंग का प्रकाश वायुमंडल में अवशोषित हो जाता है।
(B) वायुमंडल में बैंगनी और नीला रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है।
(C) वायुमंडल में बैंगनी और नीला रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे कम होता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
46. टिंडल प्रभाव, अर्थात कोलाइडल विलियन से होकर प्रकाश के मार्ग का दृष्टिगोचर होना, का कारण है
(A) प्रकाश का वायुमंडलीय परावर्तन
(B) प्रकाश का वायुमंडलीय अपवर्तन
(C) प्रकाश का प्रकीर्णन
(D) प्रकाश का विक्षेपण
47. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) लाल प्रकाश सर्वाधिक गति से गमन करता है।
(B) पीला रंग के प्रकाश की चाल लाल और बैंगनी रंग के प्रकाश की चाल का माध्य होता है।
(C) हरा प्रकाश की तुलना में नीला प्रकाश तीव्र गति से गमन करता है।
(D) श्वेत प्रकाश के सभी वर्ण एक समान चाल से गमन करते हैं।
48. जरा-दूरदर्शिता होने का कारण है
(A) अभिनेत्र-लेंस का पतला हो जाना
(B) नेत्र-गोलक का छोटा हो जाना
(C) नेत्र-गोलक का लंबा हो जाना
(D) पक्ष्माभी पेशियों का दुर्बल हो जाना
49. किस दृष्टि-दोष को द्विफोकसी (बाइफोकल) लेंस द्वारा संशोधित किया जाता है?
(A) निकट दृष्टि-दोष
(B) दीर्घ दृष्टि-दोष
(C) जरा-दूरदर्शिता
(D) मोतियाबिंद
50. द्विफोकसी लेंस में अवतल एवं उत्तल लेंसों का संयोजन किस प्रकार से रहता है?
(A) ऊपर अवतल लेंस और नीचे उत्तल लेंस
(B) ऊपर उत्तल लेंस और नीचे अवतल लेंस
(C) ऊपर साधारण काँच और नीचे उत्तल लेंस
(D) ऊपर अवतल लेंस और नीचे साधारण काँच
51. अवतल लेंस का उपयोग किस दृष्टि दोष को दूर करने में किया जाता है?
(A) निकट दृष्टि-दोष
(B) दीर्घ दृष्टि-दोष
(C) जरा-दूरदर्शिता
(D) मोतियाबिंद
52. उत्तल लेंस का उपयोग किस दृष्टि दोष को दूर करने में किया जाता है?
(A) निकट दृष्टि-दोष
(B) दीर्घ दृष्टि-दोष
(C) जरा-दूरदर्शिता
(D) मोतियाबिंद
53. खतरे के संकेत के रूप में लाल वर्ण का उपयोग किया जाता है, क्योंकि लाल रंग का प्रकाश
(A) धुएँ तथा कोहरे द्वारा सर्वाधिक प्रकीर्णित होता है।
(B) धुएँ तथा कोहरे द्वारा सबसे कम प्रकीर्णित होता है।
(C) धुएँ तथा कोहरे द्वारा सर्वाधिक अवशोषित होता है।
(D) वायु में सबसे तीव्र गति से गमन करता है।
54. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य के रक्ताभ (लाल रंग का) प्रतीत होने का कारण है
(A) प्रकाश का प्रकीर्णन
(B) प्रकाश का वायुमंडलीय अपवर्तन
(C) प्रकाश का विक्षेपण
(D) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
55. गहरे समुद्र में जल का रंग नीला दिखाई देता है, इसका कारण क्या है?
(A) प्रकाश का प्रकीर्णन
(B) प्रकाश का वायुमंडलीय अपवर्तन
(C) प्रकाश का विक्षेपण
(D) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
56. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(A) दीर्घ दृष्टि दोष वाला व्यक्ति पास की वस्तुओं को स्पष्ट देख सकता है।
(B) निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति पास की वस्तुओं को स्पष्ट देख सकता है।
(C) निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट देख सकता है।
(D) दीर्घ दृष्टि दोष वाला व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता है।
57. इंद्रधनुष बनता है
(A) सदैव पूर्व दिशा में
(B) सदैव उत्तर दिशा में
(C) सूर्य की दिशा में
(D) सूर्य के विपरीत दिशा में
58. मानव नेत्र का कौन-सा भाग प्रकाश को विद्युत सिग्नल में परिवर्तित करने के लिए उत्तरदायी है?
(A) परितारिका
(B) दृक तंत्रिकाएँ
(C) कॉर्निया
(D) रेटिना
59. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है तो वायु के सूक्ष्म कण इनमें से किस रंग के प्रकाश को सबसे कम प्रकीर्ण करते हैं?
(A) हरा
(B) नारंगी
(C) पीला
(D) नीला
60. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है तो वायुमंडल के सूक्ष्म कण इनमें से किस रंग के प्रकाश को सबसे अधिक प्रकीर्ण करते हैं?
(A) हरा
(B) नारंगी
(C) पीला
(D) नीला
61. हमारे आँख में पाया जाता है
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल लेंस
62. प्रकाश के किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है?
(A) हरा
(B) लाल
(C) पीला
(D) बैंगनी
63. प्रकाश के किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है?
(A) हरा
(B) लाल
(C) पीला
(D) बैंगनी
64. प्रकाश के किस रंग की आवृत्ति सबसे अधिक और किस रंग की आवृत्ति सबसे कम होती है?
(A) हरा, पीला
(B) लाल, बैंगनी
(C) बैंगनी, लाल
(D) पीला, हरा
65. श्वेत रंग कितने अवयवी रंगों के मेल से बना होता है?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) सात
(D) नौ
66. दीर्घ दृष्टि दोषयुक्त नेत्र वाले व्यक्ति के चश्मे में होता है
(A) अपसारी लेंस
(B) अभिसारी लेंस
(C) समतल काँच
(D) बेलनाकार लेंस
67. निकट दृष्टि दोषयुक्त नेत्र वाले व्यक्ति के चश्मे में होता है
(A) अपसारी लेंस
(B) अभिसारी लेंस
(C) समतल काँच
(D) बेलनाकार लेंस
68. जरा-दूरदृष्टि दोष वाले व्यक्ति के चश्मे में होता है ?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) उत्तल और अवतल दोनों लेंस
69. श्वेत प्रकाश का स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है?
(A) उत्तल लेंस का
(B) अवतल दर्पण का
(C) काँच की सिल्ली का
(D) प्रिज्म का
70. जो नेत्र पास की वस्तुओं को साफ नहीं देख सकता, उस नेत्र में होता है?
(A) निकट दृष्टि-दोष
(B) दीर्घ दृष्टि-दोष
(C) जरा-दूरदर्शिता
(D) मोतियाबिंद
71. जो नेत्र दूर की वस्तुओं को साफ नहीं देख सकता, उस नेत्र में होता है?
(A) निकट दृष्टि-दोष
(B) दीर्घ दृष्टि-दोष
(C) जरा-दूरदर्शिता
(D) मोतियाबिंद
72. श्वेत प्रकाश का इसके अवयवी वर्णों (रंगों) में विभाजित होने की क्रिया क्या कहलाती है?
(A) विचलन
(B) विक्षेपण
(C) स्पेक्ट्रम
(D) प्रकीर्णन
73. सर्वप्रथम किसने काँच के प्रिज्म द्वारा सूर्य के प्रकाश का स्पेक्ट्रम प्राप्त किया?
(A) आइंस्टीन ने
(B) हाइगेंस ने
(C) जे० एच० हार्डी ने
(D) आइजक न्यूटन ने
74. यदि पृथ्वी पर वायुमंडल नहीं होता, तो आकाश का रंग कैसा दिखाई पड़ता?
(A) काला
(B) लाल
(C) पीला
(D) नीला
75. नेत्र के समंजन के लिए इसका कौन-सा भाग उत्तरदायी है?
(A) दृष्टिपटल
(B) परितारिका
(C) पक्ष्माभी पेशियाँ
(D) पुतली
76. जब प्रकाश हमारे नेत्र में प्रवेश करता है, तो इसका अधिकांश अपवर्तन कहाँ पर होता है?
(A) क्रिस्टलीय लेंस पर
(B) स्वच्छ मंडल (कॉर्निया) पर
(C) परितारिका पर
(D) पुतली पर
77. निकट दृष्टि दोषयुक्त नेत्र में किसी दूर स्थित वस्तु का प्रतिबिंब कहाँ पर बनता है?
(A) रेटिना पर
(B) रेटिना के सामने
(C) रेटिना के पीछे
(D) इनमें से कोई नहीं
78. दूर दृष्टि दोष का कारण है
(A) अभिनेत्र-लेंस का पतला हो जाना, जिससे इसकी फोकस दूरी का बढ़ जाना
(B) अभिनेत्र-लेंस का मोटा हो जाना, जिससे इसकी फोकस दूरी का कम हो जाना
(C) नेत्र-गोलक का लंबा हो जाना
(D) इनमें से कोई नहीं
79. निकट दृष्टि दोष का कारण है
(A) अभिनेत्र-लेंस का पतला हो जाना, जिससे इसकी फोकस दूरी का बढ़ जाना
(B) नेत्र-गोलक का छोटा हो जाना
(C) नेत्र-गोलक का लंबा हो जाना
(D) इनमें से कोई नहीं
80. दीर्घ दृष्टि दोषयुक्त नेत्र में किसी दूर स्थित वस्तु का प्रतिबिंब कहाँ पर बनता है?
(A) रेटिना पर
(B) रेटिना के सामने
(C) रेटिना के पीछे
(D) इनमें से कोई नहीं
81. जब हम दूर स्थित वस्तुओं को देखते हैं तो पक्ष्माभी पेशियाँ
(A) सिकुड़ जाती है
(B) शिथिल हो जाती है
(C) मोटा हो जाती है
(D) कोई परिवर्तन नहीं होता है
82. जब हम निकट स्थित वस्तुओं को देखते हैं तो पक्ष्माभी पेशियाँ
(A) सिकुड़ जाती है
(B) शिथिल हो जाती है
(C) पतली हो जाती है
(D) कोई परिवर्तन नहीं होता है
83. इनमें से कौन अभिनेत्र लेंस की परिवर्ती द्वारक की भाँति कार्य करती है?
(A) कॉर्निया
(B) परितारिका
(C) पुतली
(D) रेटिना
84. इनमें से कौन विद्युत सिग्नल उत्पन्न करती है?
(A) कॉर्निया
(B) दृक तंत्रिकाएँ
(C) रेटिना
(D) प्रकाश सुग्राही कोशिकाएँ
85. नेत्र के किस भाग में प्रकाश सुग्राही कोशिकाएँ पायी जाती है?
(A) कॉर्निया में
(B) दृक तंत्रिकाओं में
(C) रेटिना में
(D) नेत्रोद में
86. इनमें से कौन विद्युत सिग्नल को रेटिना से मस्तिष्क तक पहुँचाती है?
(A) कॉर्निया
(B) दृक तंत्रिकाएँ
(C) रेटिना
(D) प्रकाश सुग्राही कोशिकाएँ
87. अधिक प्रकाश होने पर
(A) पुतली फैल जाती है
(B) पुतली सिकुड़ हो जाती है
(C) परितारिका फैल जाती है
(D) परितारिका सिकुड़ जाती है
88. कम प्रकाश होने पर
(A) पुतली फैल जाती है
(B) पुतली सिकुड़ हो जाती है
(C) परितारिका फैल जाती है
(D) परितारिका सिकुड़ जाती है
89. अधिक प्रकाश होने पर
(A) पुतली बड़ी हो जाती है
(B) पुतली छोटी हो जाती है
(C) परितारिका बड़ी हो जाती है
(D) परितारिका छोटी हो जाती है
90. कम प्रकाश होने पर
(A) पुतली बड़ी हो जाती है
(B) पुतली छोटी हो जाती है
(C) परितारिका बड़ी हो जाती है
(D) परितारिका छोटी हो जाती है
91. निकट-दृष्टि दोष अथवा दूर-दृष्टि दोष के निवारण हेतु प्रयुक्त लेंस द्वारा बना प्रतिबिंब होता है ?
(A) वास्तविक, सीधा
(B) काल्पनिक, सीधा
(C) काल्पनिक, उल्टा
(D) वास्तविक, उल्टा
92. एक प्रिज्म कितने सतहों से घिरा रहता है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
93. तरंगदैर्ध्य को सामान्यतः व्यक्त किया जाता है ?
(A) मीटर में
(B) हर्ट्ज में
(C) मीटर/से० में
(D) इनमें से कोई नहीं
94. प्रकाश का न्यूनतम तरंगदैर्ध्य है ?
(A) 550 nm
(B) 380 nm
(C) 100 nm
(D) 760 nm
95. अपवर्तनांक का रंग पर निर्भर करना कहलाता है ?
(A) प्रकीर्णन
(B) अपवर्तन
(C) परावर्तन
(D) वर्ण-विक्षेपण
96. यदि एक प्रिज्म से एकवर्णी किरण गुजरे, तो इसका नहीं होगा ?
(A) अपवर्तन
(B) वर्ण विक्षेपण
(C) विचलन
(D) इनमें से कोई नहीं
97. इंद्रधनुष रंगीन क्यों होता है ?
(A) जल कण द्वारा श्वेत प्रकाश के वर्ण-विक्षेपण के कारण
(B) जल कण द्वारा अवशोषण के कारण
(C) वायु द्वारा श्वेत प्रकाश के वर्ण विक्षेपण के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
98. आँख के लेंस की वक्रता त्रिज्या को नियंत्रित करती है ?
(A) दृष्टि पटल
(B) परितारिका
(C) पुतली
(D) पक्ष्माभी मांसपेशियाँ
99. कुछ बादलों का रंग उजाला क्यों होता है ?
(A) परावर्तन के कारण
(B) प्रकीर्णन के कारण
(C) अवशोषण के कारण
(D) अपवर्तन के कारण
SUBJECTIVE ANSWER QUESTIONS
– : समाप्त : –