Bihar Board Class 10th Physics : ऊर्जा के स्रोत  (Sources of Energy)

Bihar Board Class 10th Physics : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Physics : ऊर्जा के स्रोत  (Sources of Energy) का वस्तुनिष्ठ प्रश्न, लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ।

MCQ QUESTIONS

1. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है ?
(A) कोयला        
(B) पानी        
(C) वायु        
(D) सूर्यप्रकाश

2. जो ‘दहन कर ऊष्मा उत्पन्न करते हैं’ उन्हें कहा जाता है
(A) इंजन     
(B) ईंधन     
(C) तापक     
(D) इनमें से कोई नहीं

3. ईंधन है
(A) CNG     
(B) LPG      
(C) लकड़ी     
(D) इनमें से सभी

4. एक अच्छा ईंधन वह है
(A) जो आसानी से उपलब्ध हो        
(B) जो जलने पर अधिक ऊष्मा उत्पन्न करे        
(C) जो अत्यधिक धुँआ और विषैले पदार्थ उत्पन्न न करे        
(D) जिसमें उपरोक्त सभी गुण हों

5. उत्तम ऊर्जा का स्रोत वह है
(A) जो सरलता से सुलभ हो सके        
(B) जो प्रति एकांक आयतन अथवा प्रति एकांक द्रव्यमान में अधिक कार्य करे        
(C) जिसका भंडारण तथा परिवहन आसान हो        
(D) जिसमें ये सभी गुण हों

6. ऊर्जा का पारंपरिक स्त्रोत है
(A) पवन ऊर्जा     
(B) सौर ऊर्जा    
(C) कोयला    
(D) बायोगैस

7. कौन-सा पंरपरागत ऊर्जा स्रोत है ?
(A) नाभिकीय ऊर्जा स्रोत         
(B) भूतापीय ऊर्जा स्रोत        
(C) जैव मात्रा (बायोमास)       
(D) इनमें से कोई नहीं

8. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का पारंपरिक स्रोत नहीं है ?
(A) पवन चक्की                  
(B) सौर ऊर्जा        
(C) तापीय विद्युत संयंत्र         
(D) जल विद्युत संयंत्र

9. जीवाश्म ईंधन का उदाहरण है
(A) पेट्रोलियम                   
(B) कोयला        
(C) (A) और (B) दोनों        
(D) इनमें से कोई नहीं

10. जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्रोत है
(A) नाभिकीय संलयन          
(B) सूर्य        
(C) चन्द्रमा                     
(D) इनमें से कोई नहीं

11. जीवाश्म ईंधन के जलने से किनके ऑक्साइड उत्पन्न होते हैं?
(A) सल्फर    
(B) कार्बन    
(C) नाइट्रोजन     
(D) इनमें से सभी

12. अम्लीय वर्षा होने का कारण यह है कि
(A) सूर्य वायुमंडल की ऊपरी परतों को तप्त करना आरंभ करता है        
(B) जीवाश्मी ईंधनों के जलने पर वायुमंडल में कार्बन, नाइट्रोजन व सल्फर के ऑक्साइड मुक्त होते हैं        
(C) बादलों में घर्षण के कारण विद्युत आवेश उत्पन्न होते हैं        
(D) पृथ्वी के वायुमंडल में अम्ल होते हैं

13. निम्नलिखित में किसके कारण अम्ल वर्षा होती है?
(A) CO₂        
(B) CO        
(C) SO₂        
(D) Cl₂

14. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए उत्तरदायी है?
(A) CO₂         
(B) H₂        
(C) SO₂        
(D) Cl₂

15. डीजल का उपयोग होता है
(A) भारी वाहनों में            
(B) रेल के इंजनों में        
(C) विद्युत उत्पादन में         
(D) इन सभी में

16. इनमें से कौन जीवाश्म ईंधन है?
(A) पेट्रोलियम              
(B) प्राकृतिक गैस        
(C) कोयला                 
(D) उपर्युक्त सभी

17. निम्नलिखित में कौन ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत है?
(A) लकड़ी       
(B) सूर्य      
(C) जीवाश्मी ईंधन      
(D) पवन

18. जलता हुआ मोमबत्ती बदलता है –
(A) विद्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में        
(B) रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में        
(C) ध्वनि ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में        
(D) इनमें कोई नहीं

19. निम्न में से कौन-सा स्वच्छ ऊर्जा स्रोत है?
(A) कोयला                 
(B) लकड़ी       
(C) प्राकृतिक गैस          
(D) इनमें से सभी

20. तापीय विद्युत संयंत्र में उपयोग होने वाला ईंधन है ?
(A) जल     
(B) यूरेनियम    
(C) जैवमात्रा    
(D) जीवाश्मी ईंधन

21. तापीय विद्युत संयंत्र में
(A) जीवाश्म ईंधन का दहन किया जाता है        
(B) जल से विद्युत निष्कर्ष की जाती है        
(C) विद्युत प्राप्त करने के लिए जल को भाप में रूपांतरित किया जाता है        
(D) (A) और (C) दोनों सही है

22. जल विद्युत संयंत्र में
(A) संचित जल की स्थितिज ऊर्जा विद्युत में रूपांतरित हो जाती है        
(B) संचित जल की गतिज ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा में रूपांतरित हो जाती है        
(C) जल से विद्युत निष्कर्ष की जाती है        
(D) विद्युत प्राप्त करने के लिए जल को भाप में रूपांतरित किया जाता है

23. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है?
(A) नाभिकीय ऊर्जा            
(B) सौर ऊर्जा        
(C) स्थितिज ऊर्जा              
(D) तापीय ऊर्जा

24. किसी जल विद्युत शक्ति संयंत्र में अधिक विद्युत शक्ति उत्पन्न की जा सकती है यदि जल अधिक ऊँचाई से गिराया जाए, क्योंकि
(A) इससे जल के ताप में वृद्धि हो जाती है        
(B) विद्युत उत्पन्न करने के लिए अधिक स्थितिज ऊर्जा उपलब्ध हो जाती है        
(C) ऊँचाई में वृद्धि होने पर जल में विद्युत की मात्रा बढ़ती जाती है       
(D) जल के अधिक अणु आयनों में वियोजित होते हैं

25. इनमें से कौन एक ग्रीन हाउस गैस है ?
(A) मेथेन        
(B) ब्यूटेन        
(C) एथेन        
(D) हाइड्रोजन

26. बायोगैस का मुख्य अवयव है
(A) मेथेन                   
(B) कार्बन डाइऑक्साइड        
(C) हाइड्रोजन               
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड

27. निम्नलिखित में कौन जीवाश्म ईंधन नहीं है?
(A) बायोगैस               
(B) पेट्रोलियम        
(C) प्राकृतिक गैस          
(D) कोयला

28. निम्नलिखित में असत्य प्रकथन का चयन कीजिए:
(A) हमें अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ताकि पर्यावरण शुद्ध हो तथा जैवमात्रा ईंधन भी प्राप्त हो        
(B) जब फसलों, वनस्पति के अपशिष्टों आदि का ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में विघटन होता है तो जैवगैस उत्पन्न होती है        
(C) जैवगैस का प्रमुख अवयव एथेन है और यह अत्यधिक धुँआ उत्पन्न करती है तथा अत्यधिक राख भी शेष बच जाती है        
(D) जैवमात्रा ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है

29. निम्नांकित में कौन मुख्यतः बायो गैस है?
(A) C₂H2        
(B) CH4        
(C) C4H10       
(D) H₂

30. इनमें से कौन ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है
(A) कोयला         
(B) पेट्रोलियम        
(C) जैव मात्रा (बायो मास)       
(D) इनमें से कोई नहीं

31. ऊर्जा का अंतिम स्रोत कौन सा है?
(A) जल      
(B) सूर्य      
(C) यूरेनियम     
(D) जीवाश्मी ईंधन

32. पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?
(A) 1500 किमी/घंटा        
(B) 150 किमी/घंटा        
(C) 15 किमी/घंटा           
(D) 1.5 किमी/घंटा

33. पवन विद्युत जनित्र में कुंडली को घुमाने का काम मूलतः करती है
(A) उच्च दाब की हवा           
(B) स्थिर हवा        
(C) गतिमान हवा                
(D) इनमें से कोई नहीं

34. पवन चक्की में उत्पन्न ऊर्जा
(A) वर्षा ऋतु में अधिक होती है क्योंकि नम वायु होने पर पंखुड़ियों से वायु का अधिक द्रव्यमान टकराता है        
(B) मीनार (टावर) की ऊँचाई पर निर्भर करती है        
(C) पवन के वेग पर निर्भर करती है        
(D) मीनार के निकट ऊँचे वृक्ष लगाकर बढ़ाई जा सकती है

35. पवन शक्ति के संदर्भ में असत्य प्रकथन का चयन कीजिए।
(A) खुले स्थानों पर न्यूनतम पवन ऊर्जा की अपेक्षा की जाती है        
(B) अधिक ऊँचाई वाले स्थानों पर पवनों की स्थितिज ऊर्जा पवन शक्ति का स्रोत होती है        
(C) पवन चक्की की पंखुड़ियों से टकराने वाली पवनें पवन चक्की में घूर्णन उत्पन्न करती हैं, इस प्रकार प्राप्त घूर्णन का उपयोग किया जा सकता है        
(D) पवन चक्की की पंखुड़ियों के घूर्णन की ऊर्जा के उपयोग की एक संभावित विधि विद्युत जनित्र के टरबाइन को घुमाना है

36. किस देश को ‘पवनों का देश’ कहते हैं?
(A) भारत     
(B) ब्राजील     
(C) डेनमार्क       
(D) ऑस्ट्रेलिया

37. भारत के किस राज्य में विशालतम पवन ऊर्जा फार्म स्थापित किया गया है?
(A) मध्य प्रदेश     
(B) महाराष्ट्र    
(C) कर्नाटक    
(D) तमिलनाडु

38. पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?
(A) 150 km/h            
(B) 1.5 km/h        
(C) 12-14 km/h         
(D) इनमें से कोई नहीं

39. सौर ऊर्जा को सीधे विद्युत में बदलनेवाली युक्ति को कहते हैं
(A) डेनियल सेल             
(B) लेक्लांशे सेल        
(C) सौर सेल                
(D) इनमें से कोई नहीं

40. सौर सेल में किसका उपयोग होता है?
(A) यूरेनियम               
(B) प्लूटोनियम        
(C) सिलिकन              
(D) प्लास्टिक

41. सौर सेल सौर ऊर्जा को रूपान्तरित करते है
(A) प्रकाश ऊर्जा में         
(B) गतिज ऊर्जा में        
(C) ताप ऊर्जा में           
(D) विद्युत ऊर्जा में

42. निम्नलिखित में से किस धातु से सोलर सेल बना होता है ?
(A) सोना      
(B) सिलिकन      
(C) जस्ता      
(D) प्लेटिनम

43. सौर सेलों का परस्पर संयोजन कर सौर पैनल बनाने में किस धातु का उपयोग किया जाता है?
(A) सोना     
(B) चाँदी      
(C) एल्यूमीनियम     
(D) प्लेटिनम

44. बॉक्स-टाइप सौर कुकर के ऊपरी भाग में काँच का ढक्कन रहता है। इसका कारण है
(A) यह देखना कि कुकर के अंदर रखा भोजन पक रहा है या नहीं        
(B) विकिरण द्वारा ऊष्मा की हानि को रोकना        
(C) बाक्स के भीतर धूलकणों को जाने से रोकना        
(D) इनमें से कोई नहीं

45. सौर कुकर का कौन-सा भाग पौधघर प्रभाव के लिए उत्तरदायी है?
(A) बॉक्स के भीतर काली परत        
(B) दर्पण        
(C) काँच की शीट        
(D) सौर कुकर का बाहरी आवरण

46. सौर ऊर्जा को सीधे विद्युत में बदलने वाली युक्ति है –
(A) सौर कुकर                   
(B) सौर सेल        
(C) दोनों (A) और (B)         
(D) इनमें से कोई नहीं

47. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) चंद्रमा के गुरुत्वीय खींचाव के कारण समुद्र में ज्वार-भाटा उत्पन्न होता है।        
(B) ज्वार-भाटा में जल के स्तर के चढ़ने तथा गिरने से ज्वारीय ऊर्जा प्राप्त होती है।        
(C) ज्वार-भाटा के ताप में अंतर के कारण ज्वारीय ऊर्जा प्राप्त होती है।        
(D) टरबाइन को चलाकर ज्वारीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है।

48. महासागरीय तापीय ऊर्जा का कारण है
(A) महासागर में तरंगों द्वारा संचित ऊर्जा        
(B) महासागर में विभिन्न स्तरों पर ताप में अंतर        
(C) महासागर में विभिन्न स्तरों पर दाब में अंतर        
(D) महासागर में उत्पन्न ज्वार

49. निम्न में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत सौर ऊर्जा का व्युत्पन्न नहीं है ?
(A) पवन ऊर्जा               
(B) जैव मात्रा        
(C) भूतापीय ऊर्जा           
(D) नाभिकीय ऊर्जा

50. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में कौन आवश्यक है?
(A) हीलियम                 
(B) यूरेनियम        
(C) ऐलुमिनियम              
(D) क्रोमियम

51. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान    
(B) गुजरात     
(C) महाराष्ट्र    
(D) उत्तर प्रदेश

52. तारापुर नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान    
(B) गुजरात     
(C) महाराष्ट्र    
(D) उत्तर प्रदेश

53. कैगा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान    
(B) गुजरात     
(C) कर्नाटक    
(D) तमिलनाडु

54. नाभिकीय ऊर्जा का उपयोग करने में प्रमुख समस्या यह है कि
(A) नाभिक को विखंडित कैसे करें        
(B) अभिक्रिया को सतत कैसे बनाएँ        
(C) उपयोग के पश्चात ईंधन का सुरक्षित निपटारा कैसे करें        
(D) नाभिकीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित कैसे करें

55. उच्चतर ताप पर कौन-सी प्रक्रिया पूरी की जाती है?
(A) नाभिकीय विखंडन         
(B) नाभिकीय संलयन        
(C) (A) एवं (B) दोनों        
(D) इनमें से कोई नहीं

56. सूर्य तथा अन्य तारों द्वारा उत्सर्जित विशाल ऊर्जा का स्त्रोत है –
(A) नाभिकीय विखण्डन         
(B) नाभिकीय संलयन        
(C) (A) तथा (B) दोनों        
(D) इनमें से कोई नहीं

57. ऊर्जा के निम्नलिखित रूपों में से किसकी साज-सज्जा और उपयोग की प्रक्रिया में सबसे कम पर्यावरणीय प्रदूषण होता है?
(A) नाभिकीय ऊर्जा          
(B) तापीय ऊर्जा        
(C) सौर ऊर्जा                
(D) भूतापीय ऊर्जा

58. निम्नलिखित में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन में नहीं होता है?
(A) C.N.G.     
(B) L.P.G.     
(C) बायो गैस    
(D) कोयला

59. प्रदूषण मुक्त ऊर्जा स्रोत है –
(A) पवन ऊर्जा                 
(B) सौर ऊर्जा        
(C) जल-वैद्युत ऊर्जा            
(D) इनमें से सभी

60. सही प्रकथन चुनिए :
(A) सूर्य को ऊर्जा के अक्षय (असीम) स्रोत के रूप में लिया जा सकता है        
(B) पृथ्वी के भीतर जीवाश्मी ईंधन के अनंत (असीमित) भंडार हैं        
(C) जल तथा पवन शक्ति संयंत्र प्रदूषण न फैलाने वाले ऊर्जा स्रोत हैं        
(D) नाभिकीय शक्ति संयंत्रों के अपशिष्टों का निपटारा आसानी से किया जा सकता है

61. नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत क्या है?
(A) नाभिकीय ऊर्जा            
(B) सौर ऊर्जा        
(C) कोयले से प्राप्त ऊर्जा       
(D) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा

62. अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है
(A) कोयला        
(B) पवन        
(C) जल        
(D) सूर्य

63. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत है ?
(A) सूर्य      
(B) पवन      
(C) पेट्रोलियम      
(D) बहता पानी

64. अनवीकरणीय ऊर्जा है
(A) महासागरीय ऊर्जा           
(B) सौर ऊर्जा        
(C) कोयला से प्राप्त ऊर्जा       
(D) पवन ऊर्जा

65. ऊर्जा के दो अनवीकरणीय स्रोत हैं
(A) जैवमात्रा तथा पेट्रोलियम        
(B) गोबर गैस तथा जैवमात्रा        
(C) कोयला तथा पेट्रोलियम         
(D) इनमें से कोई नहीं

SUBJECTIVE ANSWER QUESTIONS

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top