Bihar Board Class 10th Hindi 2024 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Hindi 2024 (Second Sitting) Previous Year Question Paper ।
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से एक सही है। इन 100 प्रश्नों में से किन्हीं 50 प्रश्नों के उत्तर अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR उत्तर-पत्रक पर चिह्नित करें।
1. हिन्दी में उद्धरण चिह्न के कितने रूप हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
2. शब्द बोलते समय अर्थ या उच्चारण की स्पष्टता के लिए जब हम किसी अक्षर पर विशेष बल देते हैं, तब इस क्रिया को क्या कहते हैं?
(A) संगम
(B) बलाघात
(C) अनुतान
(D) संधि
3. ‘गिरोह’ शब्द में कौन संज्ञा है?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
4. ‘नियम’ शब्द क्या है?
(A) पुलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
5. ‘प्रशिक्षण’ शब्द क्या है?
(A) पुलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
6. ‘रोटी’ शब्द क्या है?
(A) पुलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
7. ‘दाल में कुछ गिर गया।’ – इस वाक्य में ‘कुछ’ किस सर्वनाम का उदाहरण है?
(A) निश्चयवाचक
(B) अनिश्चयवाचक
(C) प्रश्नवाचक
(D) संबंधवाचक
8. ‘सोहन मुझसे किताब लिखाता है।’ – किस क्रिया का उदाहरण है?
(A) यौगिक क्रिया
(B) समाप्तिबोधक क्रिया
(C) इच्छाबोधक क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
9. ‘आत्मा’ शब्द का विलोम शब्द क्या है?
(A) प्राण
(B) द्विज
(C) परमात्मा
(D) सजीव
10. ‘गुप्त’ शब्द का विलोम शब्द क्या है?
(A) खजाना
(B) गोपनीय
(C) गहरा
(D) प्रकट
11. ‘शहर अब भी संभावना है’ किसकी कृति है?
(A) अशोक वाजपेयी
(B) कुँवर नारायण
(C) अनामिका
(D) वीरेन डंगवाल
12. ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’ नामक उपन्यास किसका है?
(A) रामविलास शर्मा
(B) रश्मि वाजपेयी
(C) विनोद कुमार शुक्ल
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
13. किसका जन्म संगीत प्रेमी परिवार में हुआ था?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी का
(B) यतींद्र मिश्र का
(C) बिस्मिल्ला खाँ का
(D) अमरकांत का
14. ‘अहिंसा दिवस’ के रूप में किसका जन्म दिवस मनाया जाता है?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर का
(B) अरविन्द घोष का
(C) महात्मा गाँधी का
(D) यतीन्द्र मिश्र का
15. गुरु नानक ने किस धर्म का प्रवर्तन किया?
(A) जैन धर्म
(B) शैव धर्म
(C) सिख धर्म
(D) शाक्त धर्म
16. अपने पदों में कृष्ण का लीला गान किसने किया है?
(A) प्रेमघन
(B) गुरु नानक
(C) रसखान
(D) कबीर
17. घनानंद की भाषा है ?
(A) अवधी
(B) ब्रज
(C) खड़ी बोली
(D) बुंदेली
18. भारतेन्दु युग के कवि कौन हैं?
(A) प्रेमधन
(B) गुरु नानक
(C) घनानंद
(D) अनामिका
19. किस कृति पर सुमित्रानंदन पंत को भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला?
(A) गुंजन
(B) चिदंबरा
(C) युगपथ
(D) वीणा
20. निम्न में कौन ‘राष्ट्रकवि’ हैं?
(A) अज्ञेय
(B) कुँवर नारायण
(C) वीरेन डंगवाल
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
21. ‘अत्यंत’ शब्द में कौन उपसर्ग है?
(A) अति
(B) अधि
(C) अनु
(D) अप
22. ‘परा’ उपसर्ग से निर्मित शब्द है ?
(A) परिचय
(B) प्रगति
(C) पराभव
(D) प्रत्येक
23. ‘सजावट’ शब्द में कौन प्रत्यय है?
(A) सु
(B) आहट
(C) सज
(D) आवट
24. ‘खिलाड़ी’ शब्द में प्रत्यय है ?
(A) खेलना
(B) खेल
(C) आड़ी
(D) आका
25. ‘लड़ाका’ शब्द में कौन प्रत्यय है?
(A) लड़ना
(B) आका
(C) आ
(D) लड़
26. ‘जो लोग परिश्रम करेंगे, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।’- किस वाक्य का उदाहरण है?
(A) निषेधवाचक वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) संयुक्त वाक्य
27. ‘असहायों की सहायता करनेवाले आप सर्वत्र प्रतिष्ठित हैं।’ – किस पदबंध का उदाहरण है?
(A) संज्ञा पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) विशेषण पदबंध
(D) क्रिया पदबंध
28. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य कौन है?
(A) साहित्य और जीवन का घनघोर सम्बंध है।
(B) मैं गाने की कसरत कर रहा हूँ।
(C) चरखा चलाना चाहिए।
(D) पुस्तक लजीज है।
29. निम्न में कौन वाक्य भाववाच्य का उदाहरण है?
(A) गीता पत्र लिखती है।
(B) मोहन पढ़ता है।
(C) राधिका से सोया नहीं जाता।
(D) बच्चे खेलते हैं।
30. ‘अग्नि’ का पर्यायवाची है ?
(A) धूमकेतु
(B) विलोचन
(C) समीर
(D) गगन
31. मानवीय विभीषिका का चित्रण करनेवाली कविता कौन है?
(A) हिरोशिमा
(B) अक्षर-ज्ञान
(C) लौटकर आऊँगा फिर
(D) मेरे बिना तुम प्रभु
32. ‘एक वृक्ष की हत्या’ शीर्षक कविता में कौन हमेशा चौकन्ना रहता था?
(A) कवि
(B) पिताजी
(C) वृक्ष
(D) दादाजी
33. ‘घूमता आईना’ शीर्षक से स्तंभ लेखन किसने किया?
(A) अनामिका
(B) कुँवर नारायण
(C) वीरेन डंगवाल
(D) अज्ञेय
34. कवयित्री अनामिका के अनुसार चौखटे में क्या नहीं अँटता?
(A) ‘क’
(B) ‘ख’
(C) ‘ग’
(D) ‘घ’
35. कवि जीवनानंद दास किसका हंस बनना चाहते हैं?
(A) कृषक का
(B) किशोर का
(C) किशोरी का
(D) काका का
36. रेनर मारिया रिल्के की काव्य शैली कैसी है?
(A) विवरणात्मक
(B) गवेषणात्मक
(C) गीतात्मक
(D) व्यंग्यात्मक
37. हिन्दी कविता में प्रयोगवाद का सूत्रपात किसने किया ?
(A) सुमित्रानंदन पंत ने
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ ने
(C) अज्ञेय ने
(D) कुँवर नारायण ने
38. सिखों के पाँचवें गुरु कौन हैं?
(A) गुरु अर्जुनदेव
(B) गुरु नानक देव
(C) गुरु हरकिशन
(D) गुरु गोविन्द सिंह
39. मथुरा और वृंदावन पर धावा किसने बोला ?
(A) मीर मुंशी के सिपाहियों ने
(B) मुगलों के सिपाहियों ने
(C) शाह रंगीले के सिपाहियों ने
(D) नादिर शाह के सिपाहियों ने
40. रसखान किस छंद में सिद्ध थे?
(A) रोला
(B) कुंडलिया
(C) चौपाई
(D) सवैया
41. निम्न में कौन ऊष्म व्यंजन है?
(A) स
(B) म
(C) ड
(D) झ
42. ‘महा + औषध’ पदों की संधि है ?
(A) महोषध
(B) महाशय
(C) महाषध
(D) महौषध
43. ‘अत्युत्तम’ शब्द का संधि-विच्छेद है ?
(A) आ + उत्तम
(B) अती + उत्तम
(C) अत्यु + उत्तम
(D) अति + उत्तम
44. निम्न में कौन गुण स्वर संधि का उदाहरण है?
(A) महेन्द्र
(B) यद्यपि
(C) महीन्द्र
(D) पृथ्वीश
45. ‘शे + अन’ पदों की संधि है ?
(A) शायन
(B) शेअन
(C) सयन
(D) शयन
46. निम्न में कौन विसर्ग संधि का उदाहरण है?
(A) अहंकार
(B) संगम
(C) पंचम
(D) यशोदा
47. शुद्ध शब्द है ?
(A) आगामी
(B) आमावश्या
(C) आर्द
(D) उज्वल
48. ‘सोहन, मोहन को रुपये देता है’ – किस कारक का उदाहरण है?
(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) संप्रदान
(D) संबंध
49. ‘सीता छत से कूद पड़ी’ – किस कारक का उदाहरण है?
(A) करण
(B) संप्रदान
(C) अपादान
(D) अधिकरण
50. अशुद्ध शब्द है ?
(A) पृष्ठ
(B) प्रशंशा
(C) अर्चना
(D) पुण्य
51. मंगम्मा किसके लिए मिठाई रखी थी?
(A) रंगप्पा
(B) नंजम्मा
(C) पोता
(D) पति
52. ‘मदुरै’ को अंग्रेज किस नाम से पुकारते थे?
(A) मेढ़क
(B) मिंडारा
(C) मदुरा
(D) मदौरा
53. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में कैसी समस्या का वर्णन है?
(A) दहेज की समस्या
(B) अकाल की समस्या
(C) बाढ़ की समस्या
(D) घूसखोरी की समस्या
54. ‘दही वाली मंगम्मा’ किस भाषा की कहानी है?
(A) मगही की
(B) मराठी की
(C) राजस्थानी की
(D) कन्नड़ की
55. सीता के पुत्रों के नाम हैं ?
(A) कैलास, हरि एवं गोविन्द
(B) कैलास, नारायण एवं बिज्जू
(C) हरि, गोपाल एवं नारायण
(D) शंकर, भोला एवं सुमित
56. किसका वातावरण वल्लि अम्माल को भयभीत कर दिया था?
(A) रेलवे स्टेशन का
(B) बस अड्डा का
(C) अस्पताल का
(D) गाँव का
57. राधा किसकी पत्नी है?
(A) कैलास की
(B) नारायण की
(C) हरि की
(D) बिज्जू की
58. मैक्समूलर ने सर्वविद् संपदा और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण किस देश को माना है?
(A) चीन को
(B) नेपाल को
(C) भारत को
(D) बर्मा को
59. शहनाई को सुषिर वाद्यों में किसकी उपाधि मिली है?
(A) मंत्री
(B) बेसुरा
(C) शाह
(D) कनिष्ठ
60. संतू मछली लेकर क्यों भागा?
(A) धोने के लिए
(B) कुएँ में डालने के लिए
(C) खेलने के लिए
(D) खाने के लिए
61. ‘गदहा’ का पर्यायवाची है ?
(A) तामरस
(B) मोददाता
(C) वैशाखनंदन
(D) हय
62. ‘राधा गयी होगी’ – किस काल का उदाहरण है?
(A) वर्तमान काल
(B) सामान्य वर्तमान
(C) भूतकाल
(D) भविष्यत काल
63. ‘जानने की इच्छा’ – के लिए एक शब्द है ?
(A) मीमांसा
(B) विभाषा
(C) जिज्ञासा
(D) पिपासा
64. ‘जो देने योग्य है’ – के लिए एक शब्द है ?
(A) गेय
(B) हेय
(C) देय
(D) पेय
65. ‘खून-पसीना एक करना’ मुहावरे का अर्थ है ?
(A) जख्मी होना
(B) आलसी होना
(C) कठिन परिश्रम करना
(D) गिर पड़ना
66. ‘अपना उल्लू सीधा करना’ मुहावरे का अर्थ है ?
(A) अपना काम निकालना
(B) आलसी होना
(C) बकवास करना
(D) अपना उल्लू पकड़ना
67. ‘डिबिया’ शब्द का बहुवचन है ?
(A) डिबीयो
(B) डिब्बाए
(C) डीब्बो
(D) डिबियाँ
68. ‘शोकग्रस्त’ शब्द में कौन समास है?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) अव्ययीभाव
69. निम्नलिखित में कौन शब्द अपादान तत्पुरुष समास का उदाहरण है?
(A) गृहागत
(B) स्वर्गप्राप्त
(C) धनहीन
(D) गिरहकट
70. ‘यथार्थ’ शब्द में कौन समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व
71. निम्न में कौन द्विगु समास का उदाहरण नहीं है?
(A) नवरत्न
(B) चौराहा
(C) त्रिलोक
(D) आशातीत
72. ‘लड़ाई’ शब्द में कौन प्रत्यय है?
(A) लड़ना
(B) ई
(C) आई
(D) आनी
73. ‘झूला’ शब्द में प्रत्यय है ?
(A) अ
(B) आ
(C) ला
(D) झूल
74. ‘दस हाथ जगह’ में कौन विशेषण है?
(A) निश्चित परिमाणबोधक
(B) गुणवाचक
(C) अनिश्चित परिमाणबोधक
(D) प्रविशेषण
75. ‘देवर्षि’ शब्द का संधि-विच्छेद है ?
(A) देव + ऋषि
(B) देव + अरषि
(C) देवता + ऋषि
(D) देवः + षि
76. हिन्दी में अनुनासिक वर्णों की संख्या कितनी है?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:
77. ‘ज’ का उच्चारण-स्थान है ?
(A) कंठ
(B) तालु
(C) मूर्द्धा
(D) ओष्ठ
78. ‘अंश’ शब्द का विशेषण कौन है ?
(A) आंसीक
(B) आंशिक
(C) अंशी
(D) आशीष
79. निम्न में कौन महाप्राण व्यंजन है?
(A) ठ
(B) त
(C) द
(D) प
80. निम्न में कौन अघोष वर्ण है?
(A) छ
(B) य
(C) ग
(D) ज
81. निम्नलिखित में कौन शब्द अव्यय है ?
(A) चलना
(B) हँसना
(C) खाना
(D) अतएव
82. ‘उसने नहाकर भोजन किया।’ इस वाक्य में ‘नहाकर’ कौन क्रिया है?
(A) पूर्वकालिक
(B) क्रियार्थक संज्ञा
(C) प्रेरणार्थक
(D) नामबोधक
83. ‘भूख’ शब्द है ?
(A) पुलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
84. ‘लोटा’ शब्द है ?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
85. ‘हरिद्रा’ शब्द है ?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) संकर
86. ‘अजायब’ कौन शब्द है?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
87. ऐसे शब्द, जो दो शब्दों के मेल से बनते हैं और जिनके खंड सार्थक होते हैं, उसे क्या कहते हैं?
(A) रूढ़ शब्द
(B) यौगिक शब्द
(C) अरूढ़ शब्द
(D) इनमें से कोई नहीं
88. ‘पंकज’ शब्द है ?
(A) रूढ़ शब्द
(B) अरूढ़ शब्द
(C) योगरूढ़ शब्द
(D) विदेशज शब्द
89. ‘अथाह’ शब्द में कौन उपसर्ग है?
(A) अव
(B) थाह
(C) अ
(D) आ
90. ‘अधिराज’ शब्द में कौन उपसर्ग है?
(A) अति
(B) अनु
(C) अधि
(D) अप
91. ‘भारत सौभाग्य’ नामक नाटक के नाटककार कौन हैं?
(A) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’
(B) घनानंद
(C) कुँवर नारायण
(D) वीरेन डंगवाल
92. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी को उनकी किस रचना पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ था?
(A) कुटज
(B) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(C) आलोक पर्व
(D) अशोक के फूल
93. ‘टकसाल’ शब्द का अर्थ है ?
(A) जहाँ दिन ढलता है।
(B) जहाँ सिक्के ढलते हैं।
(C) जहाँ भोजन बनता है।
(D) जहाँ अपराधियों को रखा जाता है।
94. किसे ‘बाबा साहेब’ के नाम से पुकारा जाता है?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी को
(B) भीमराव अंबेदकर को
(C) अमरकांत को
(D) रामविलास शर्मा को
95. सेन साहब की कितनी लड़कियाँ थीं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) दो
(D) सात
96. स्थापत्य की उत्तर भारत की एक विशेष शैली को क्या कहते हैं?
(A) देवनागरी शैली
(B) नागर शैली
(C) द्रविड़ शैली
(D) देवनगर शैली
97. ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी में कौन अपने शरीर की मालिश बहादुर से कराता था?
(A) नरेश
(B) नरेन
(C) युगल
(D) किशोर
98. ‘टेनीसन’ किस भाषा के कवि हैं?
(A) फ्रेंच
(B) स्पेनिश
(C) अंग्रेजी
(D) मंदारी
99. ‘हिन्दुस्तानी डान्स म्यूजिक’ नामक स्कूल किसका था?
(A) निर्मला जी का
(B) प्रमिला जी का
(C) कमला जी का
(D) रश्मि जी का
100. कितने साल की अवस्था में पंडित बिरजू महाराज की शादी हुई थी?
(A) दस साल
(B) बारह साल
(C) अठारह साल
(D) बीस साल
खण्ड–ब (विषयनिष्ठ प्रश्न)
1. निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा।
(क) गंगा नदी हिमालय के गंगोत्री हिमनद के गोमुख नामक स्थान से निकलती है। देवप्रयाग के बाद इसका नाम गंगा पड़ता है, जहाँ अलकनंदा तथा भागीरथी आपस में मिलती हैं। गंगा भारत की सबसे लम्बी नदी है। इसकी लम्बाई 2525 किलोमीटर है। हिमालय में गंगा की शीर्षधारा भागीरथी कहलाती है। बांग्लादेश में गंगा, ब्रह्मपुत्र से मिलकर पद्मा कहलाती है। गंगा नदी ब्रह्मपुत्र के साथ मिलकर विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा सुन्दरवन का डेल्टा बनाती है। गंगा नदी की अनेक सहायक नदियाँ हैं, जिसमें मुख्य हैं–यमुना, सोन, दामोदर, शारदा एवं महानंदा आदि।
(i) गंगा नदी कहाँ से निकलती है?
(ii) भारत की सबसे लम्बी नदी कौन है?
(iii) हिमालय में गंगा की शीर्षधारा क्या कहलाती है?
(iv) बांग्लादेश में गंगा को किस नाम से जाना जाता है?
(v) गंगा नदी की सहायक नदियाँ कौन-कौन हैं?
(ख) केदारनाथ अग्रवाल का जन्म सन् 1911 ई० में उत्तर प्रदेश के बाँदा जिला में हुआ था। केदारनाथ अग्रवाल हिन्दी प्रगतिशील कविता के अंतिम सबसे गौरवपूर्ण स्तंभ थे। केदार बाबू की शुरुआती शिक्षा अपने गाँव कमासिन में ही हुई। इनका माता का नाम घसिट्टो एवं पिता का नाम हनुमान प्रसाद था। इनके पिता बहुत ही रसिक प्रवृत्ति के थे, जो रामलीला वगैरह में अभिनय करने के साथ ब्रजभाषा में कविता भी लिखते थे। केदार बाबू ने काव्य के संस्कार अपने पिता से ही ग्रहण किये थे।
(i) केदारनाथ अग्रवाल का जन्म कब हुआ था?
(ii) केदार बाबू की शुरुआती शिक्षा कहाँ से हुई?
(iii) केदारनाथ अग्रवाल के माता-पिता का नाम क्या था?
(iv) केदारनाथ अग्रवाल के पिता किस भाषा में कविता लिखते थे?
(v) केदार बाबू काव्य के संस्कार किससे ग्रहण किये थे?
2. निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा।
(क) पृथ्वी के चारों ओर परिभ्रमण करते हुए चंद्रमा भी पृथ्वी के साथ-साथ सूर्य का परिभ्रमण करता है। इन्हीं दोनों परिभ्रमणों से वर्ष और मास की गणनाएँ होती हैं। सामान्यतः तीस दिनों के महीने होते हैं। तीस दिनों में पंद्रह पंद्रह दिनों के दो पक्ष होते हैं। जिन पंद्रह दिनों में चंद्रमा बढ़ते-बढ़ते पूर्णिमा तक पहुँचता है, उसे शुक्लपक्ष और जिन पन्द्रह दिनों में चंद्रमा घटते-घटते अमावस्या तक जाता है, उसे कृष्णपक्ष कहते हैं।
(i) पृथ्वी के साथ कौन सूर्य का परिभ्रमण करता है?
(ii) कितने दिनों के महीने होते हैं?
(iii) तीस दिनों में कितने पक्ष होते हैं?
(iv) शुक्लपक्ष किसे कहते हैं?
(v) कृष्णपक्ष किसे कहते हैं?
(ख) हिन्दी के नवगीतकारों में उमाशंकर तिवारी का एक महत्वपूर्ण स्थान है। नवगीतकार उमाशंकर तिवारी का जन्म 31 जुलाई, 1940 में गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। तिवारी जी का पहला काव्य-संकलन ‘जलते शहर में’ है। तिवारी जी के गीतों का विषय आम आदमी हैं। उमाशंकर तिवारी गाँव और परम्परा से जुड़े होने के साथ ही आधुनिक भी हैं। उनकी आधुनिकता भारतीय ढंग की है जो उनके गीतों को नया तेवर और एक नयी शैली प्रदान करती है। 2003 में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा उनको साहित्य-भूषण से अलंकृत किया गया। हिन्दी साहित्याकाश में वे हमेशा एक सफल नवगीतकार के रूप में अमिट हस्ताक्षर रहेंगे।
(i) हिन्दी के नवगीतकारों में किसका महत्वपूर्ण स्थान है?
(ii) उमाशंकर तिवारी जी का पहला काव्य-संकलन कौन है?
(iii) तिवारी जी के गीतों का विषय कौन हैं?
(iv) गाँव और परम्परा से कौन जुड़ा हुआ था?
(v) उमाशंकर तिवारी की आधुनिकता कैसी है?
3. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत-बिन्दुओं के आधार पर लगभग 250-300 शदों में निबंध लिखें :
(क) बाल मजदूरी की समस्या
(i) भूमिका
(ii) तात्पर्य
(iii) समस्या के कारण
(iv) निदान
(ख) प्रदूषण
(i) भूमिका
(ii) जल प्रदूषण
(iii) वायु प्रदूषण
(iv) ध्वनि प्रदूषण
(v) प्रदूषणों का निदान
(vi) उपसंहार
(ग) जातिवाद
(i) जातिवाद का तात्पर्य
(ii) कारण
(iii) हानि
(iv) इसे दूर करने के उपाय
(v) उपसंहार
(घ) रक्षाबंधन
(i) भूमिका
(ii) मनाने के कारण
(iii) महत्व
(iv) निष्कर्ष
(ङ) विज्ञान : वरदान या अभिशाप
(i) भूमिका
(ii) लाभ
(iii) हानि
(iv) उपसंहार
4. अपने पिता के पास एक पत्र लिखें जिसमें आपकी वार्षिक परीक्षा की तैयारी का वर्णन हो।
अथवा, बढ़ती हुई महँगाई पर दो छात्रों के बीच के संवादों को लिखें।
5. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर प्रत्येक लगभग 20-30 शब्दों में दें :
(क) धर्मों की दृष्टि से भारत का क्या महत्त्व है? ‘भारत से हम क्या सीखें’ शीर्षक पाठ के आधार पर लिखें।
(ख) मनुष्य बार-बार नाखूनों को क्यों काटता है? ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं।’ शीर्षक पाठ के अनुसार लिखें।
(ग) लेखक गुणाकर मुले ने किन भारतीय लिपियों से देवनागरी लिपि का संबंध बताया है?
(घ) किन कारणों से बहादुर ने एक दिन लेखक का घर छोड़ दिया? ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी के अनुसार लिखें।
(ङ) कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ किसके लिए सिंहासन खाली करने की बात करते हैं?
(च) ‘अक्षर-ज्ञान’ शीर्षक कविता में बेटे के लिए ‘ङ’ क्या है?
(छ) कवि जीवनानंद दास किस तरह के बंगाल में एक दिन लौटकर आने की बात करते हैं?
(ज) ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ शीर्षक कविता के आधार पर भक्त और भगवान के बीच के संबंध पर प्रकाश डालिए।
(झ) बहू ने सास को मनाने के लिए कौन-सा तरीका अपनाया? ‘दही वाली मंगम्मा’ शीर्षक कहानी के आधार पर लिखें।
(ञ) ‘माँ’ शीर्षक कहानी के मुख्य पात्रों के नाम लिखें।
6. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लिखिए (शब्द सीमा लगभग 100) :
(क) ‘बिस्मिल्ला खाँ का मतलब – बिस्मिल्ला खाँ की शहनाई’ — इस रूप में बिस्मिल्ला खाँ का परिचय पठित पाठ के आधार पर दें।
(ख) व्याख्या करें :
“पहली विफलता पर छलके ये आँसू ही हैं शायद प्रथमाक्षर सृष्टि की विकास-कथा के।”
– : समाप्त : –