Bihar Board Class 10th Hindi 2019 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Hindi 2019 (First Sitting) Previous Year Question Paper ।
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 50 तक के प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से कोई एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR उत्तर-पत्रक पर चिह्नित करें।
1. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म ……. ई० में हुआ।
(A) 1914
(B) 1915
(C) 1916
(D) 1917
2. मैक्स मूलर ने ……. वर्ष की अवस्था में लिपजिंग विश्वविद्यालय में संस्कृत का अध्ययन प्रारंभ किया।
(A) पन्द्रह
(B) सोलह
(C) सत्रह
(D) अठारह
3. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ पाठ के लेखक हैं ?
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) अशोक वाजपेयी
(C) वीरेन डंगवाल
(D) रैनर मारिया रिल्के
4. स्वर संधि का उदाहरण है ?
(A) वाग्देवी
(B) आच्छादन
(C) वधुत्सव
(D) पुनर्जन्म
5. तीन बेटे की माँ है ?
(A) मंगम्मा
(B) सीता
(C) लक्ष्मी
(D) पाप्पाती
6. खोखा के दाँत किसने तोड़े ?
(A) मदन ने
(B) मदन के दोस्त ने
(C) सेन साहब ने
(D) गिरधर ने
7. ‘अधर्म’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) अ
(B) अध
(C) अधः
(D) अर्म
8. जारशाही …… में थी।
(A) सोवियत रूस
(B) फ्रांस
(C) नेपाल
(D) चीन
9. स्वामी विवेकानंद ने ‘वेदान्तियों का वेदान्ती’ किसे कहा है ?
(A) टी. एस. इलियट को
(B) दयानंद सरस्वती को
(C) मैक्स मूलर को
(D) राजा राममोहन राय को
10. रंगप्पा था ?
(A) जुआरी
(B) व्यापारी
(C) वकील
(D) किसान
11. ‘नौबत खाने में इबादत’ पाठ के केन्द्र में हैं ?
(A) बिरजू महाराज
(B) बिस्मिल्ला खाँ
(C) जाकिर हुसैन
(D) इनमें से कोई नहीं
12. लेखक के घर में मछली कौन खाता था ?
(A) लेखक
(B) पिता
(C) माँ
(D) बहन
13. ‘अति सूधो सनेह को मारग है, जहाँ नेकु सायनप बाँक नहीं।’ यह पंक्ति किस कवि की है?
(A) गुरुनानक
(B) प्रेमधन
(C) रसखान
(D) घनानंद
14. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म …… जिले में हुआ।
(A) जमुई
(B) मुजफ्फरपुर
(C) बेगूसराय
(D) सीतामढ़ी
15. ‘दही वाली मंगममा’ पाठ के लेखक हैं ?
(A) श्रीनिवास
(B) साँवर दइया
(C) सुजाता
(D) इनमें से कोई नहीं
16. लेखक को मछली खाने से किसने मना किया ?
(A) पिता ने
(B) माँ ने
(C) भाई ने
(D) बहन ने
17. स्वर-संधि का उदाहरण नहीं है ?
(A) गिरीश
(B) महेन्द्र
(C) एकैक
(D) वाग्पति
18. कविता नहीं है ?
(A) एक वृक्ष की हत्या
(B) लौटकर आऊँगा फिर
(C) नौबतखाने में इबादत
(D) हमारी नींद
19. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म किस राज्य में हुआ ?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
20. निम्नलिखित में सर्वनाम है ?
(A) वह
(B) अच्छा
(C) मोहन
(D) माता-पिता
21. हिन्दी के आदि कवि हैं ?
(A) चंदबरदाई
(B) अमीर खुसरो
(C) बिहारीलाल
(D) सरहपाद
22. दव्यवाचक संज्ञा का उदाहरण है ?
(A) गुच्छा
(B) तेल
(C) शहर
(D) कक्षा
23. ‘सरहपाद’ की कृति है ?
(A) दोहाकोश
(B) पृथ्वीराज रासो
(C) मृच्छकटिकम
(D) मेघदूतम्
24. साहित्य के निर्माण में प्रतिभाशाली मनुष्यों की …… भूमिका है।
(A) नगण्य
(B) निर्णायक
(C) नकारात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
25. लक्ष्मी …… कहानी की केन्द्रीय पात्र है।
(A) ढहते विश्वास
(B) धरती कब तक घूमेगी
(C) माँ
(D) नगर
26. दुर्दान्त मानवीय विभीषिका का चित्रण करने वाली कविता है ?
(A) एक वृक्ष की हत्या
(B) अक्षर ज्ञान
(C) हिरोशिमा
(D) जनतंत्र का जन्म
27. ‘तार-सप्तक’ का संपादन किया ?
(A) जयशंकर प्रसाद ने
(B) महादेवी वर्मा ने
(C) राम इकबाल सिंह ‘राकेश’ ने
(D) ‘अज्ञेय’ ने
28. ‘सर्वनाम’ का भेद है ?
(A) संबंधवाचक
(B) द्रव्यवाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) भाववाचक
29. द्वंद्व समास है ?
(A) दशानन
(B) प्रेमसागर
(C) दिन-रात
(D) प्रतिदिन
30. पंडित बिरजू महाराज ……. साल के थे तभी उनके पिता का देहावसान हो गया।
(A) साढ़े नौ
(B) दस
(C) बारह
(D) तेरह
31. ‘जित-जित मैं निरखत हूँ’ पाठ की विधा है ?
(A) साक्षात्कार
(B) निबंध
(C) कहानी
(D) काव्य
32. साँवर दइया …….. भाषा के सफल कहानीकार हैं।
(A) हिन्दी
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D) राजस्थानी
33. घनानंद कवि हैं ?
(A) रीतिमुक्त
(B) रीतिबद्ध
(C) रीतिसिद्ध
(D) छायावादी
34. रामधारी सिंह दिनकर रचित पाठ है ?
(A) हिरोशिमा
(B) जनतंत्र का जन्म
(C) भारत माता
(D) मछली
35. गुणवाचक विशेषण है ?
(A) तीन किलो
(B) चार
(C) अधिक
(D) अच्छा
37. ‘सदियों की ठंडी बुझी राख सुगबुगा उठी, मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है।’ यह पंक्ति है ?
(A) दिनकर की
(B) निराला की
(C) महादेवी की
(D) अज्ञेय की
36. लेखक के रिश्तेदार ने बहादुर पर क्या आरोप लगाए ?
(A) पैसे चुराने का
(B) गहने चुराने का
(C) अंगूठी चुराने का
(D) मोती चुराने का
38. अव्ययीभाव समास में …… पद प्रधान होता है।
(A) पूर्व
(B) उत्तर
(C) दोनों
(D) सभी
39. ‘लिखाई’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) ई
(B) अई
(C) खाई
(D) आई
40. ललित निबंध है ?
(A) मछली
(B) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(C) बहादुर
(D) नौबत खाने में इबादत
41. शुद्ध वाक्य है ?
(A) आज की ताजी खबर
(B) रोटी ताजी है
(C) दाल अच्छा है
(D) हवा बहता है
42. जन्म से ही पागल है ?
(A) लक्ष्मी
(B) पाप्पाति
(C) सीता
(D) मंगु
43. भारत में बेरोजगारी का मुख्य कारण है ?
(A) जाति प्रथा
(B) दहेज प्रथा
(C) अशिक्षा
(D) भ्रष्टाचार
44. ‘सब पुराने अच्छे नहीं होते, सब नए खराब नहीं होते’ यह उक्ति है ?
(A) विवेकानंद की
(B) रामकृष्ण परमहंस की
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(D) कालिदास की
45. निम्नलिखित में से विशेषण का भेद नहीं है ?
(A) प्रविशेषण
(B) गुणवाचक
(C) परिमाणवाचक
(D) संख्यावाचक
46. पंडित बिरजू महाराज का जन्म …… ई० में हुआ।
(A) 1935
(B) 1936
(C) 1937
(D) 1938
47. तत्पुरुष समास का उदाहरण नहीं है ?
(A) राजपुत्र
(B) पवनपुत्र
(C) वनवास
(D) चौराहा
48. शुद्ध शब्द है ?
(A) अभिलाषा
(B) अभीलाषा
(C) अभिलासा
(D) अभीलासा
49. फ्रांस का प्रमुख कला केन्द्र रहा ?
(A) एफिल टावर
(B) आविन्यो
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
50. अशुद्ध शब्द है ?
(A) कर्तव्य
(B) श्रंगार
(C) रोशनी
(D) दुरात्मा
खण्ड–ब (विषयनिष्ठ प्रश्न)
1. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा।
(क) आत्मनिर्भरता प्रगति की आधारशिला है और आत्मविश्वास का मूल है। जो व्यक्ति समाज में अपने सारे कार्य स्वयं करता है, जरूरत पड़ने पर दूसरों की सहायता करता है, वह उन्नति की दौड़ में सबसे आगे रहता है। अपने दैनिक जीवन के सारे कार्य स्वयं ही करना मनुष्य के लिए अत्यावश्यक है। अपने कार्य के लिए दूसरे पर निर्भर रहने वाला व्यक्ति पिछड़ जाता है, उन्नति नहीं कर सकता। सौंपे गए कार्य को पुनीत दायित्व समझकर करना चाहिए, इससे व्यक्ति स्वावलंबी बनता है। स्वावलंबी व्यक्ति सिंह के समान परिश्रमी होता है एवं सामाजिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होता है। उसे धन की कमी नहीं रहती। वह अपनी ही भुजाओं से सारी सुख-सुविधाओं को जुटाने में सक्षम होता है। परिणामतः आत्मनिर्भर व्यक्ति उन्नति के शिखर पर पहुँच जाता है।
(i) व्यक्ति की प्रगति की आधारशिला क्या है ?
(ii) उन्नति की दौड़ में सबसे आगे कौन रहता है ?
(iii) व्यक्ति आत्मनिर्भर कब बनता है ?
(iv) सामाजिक व मानसिक रूप से स्वस्थ कौन होता है ?
(v) अपनी भुजाओं से सुख सुविधाएँ जुटाने में कौन सक्षम होता है ?
अथवा, निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा।
(ख) कोई भी शासक अपना प्रभुत्व जमाने के लिए जनता में एकता नहीं चाहता, इसलिए अंग्रेजों ने भारत में राज करने के लिए सर्वप्रथम यहाँ की एकता खंडित की। सनातन मूल्यों, आदर्शों और प्रतिमानों को नष्ट-भ्रष्ट किया। भारत की वैज्ञानिक संस्कृति के प्रति सुनियोजित तरीके से अनास्था के भाव उत्पन्न किए। भोली-भाली जनता को बहकाया गया। उन्होंने फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई जिसके कारण वह लगभग दो सौ वर्षों तक भारत पर शासन करते रहे। साथ ही, भारत में धर्मों व जातियों में दंगे भड़काते रहे। वह विभिन्न धर्मों के बीच वैमनस्य की दीवार खड़ी करते रहे। अंततः वह भारत के स्वतंत्र होने पर भी अखंडता समाप्त करके ही गए। भारत का विभाजन अंग्रेजों की नीति का एक हिस्सा है। उन्होंने आजादी के पूर्व जो आग लगाई थी, प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से उसमें हम आज भी झुलस रहे हैं। परिणामतः हमें आज जाति, धर्म और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर मिलजुलकर रहना चाहिए।
(i) अंग्रेजों ने भारत की एकता खंडित क्यों की ?
(ii) अंग्रेजों ने हम पर किस प्रकार शासन किया ?
(iii) अंग्रेजों ने भारतवर्ष पर लगभग कितने दिनों तक शासन किया ?
(iv) अंग्रेजों ने भारतवर्ष में कौन सी नीति अपनाई ?
(v) इस विषम परिस्थिति में हमें क्या करना चाहिए ?
2. निम्नलिखित गद्यांशों को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा।
(क) विश्व विख्यात मैक्स मूलर का जन्म जर्मनी के डेसाउ नामक नगर में 6 दिसम्बर, 1823 ई० में हुआ था। जब वे चार वर्ष के हुए, उनके पिता विल्हेम मूलर की मृत्यु हो गई। पिता की मृत्यु के बाद उनके घर की आर्थिक स्थिति बड़ी दयनीय हो गई। बावजूद इसके उनकी शिक्षा-दीक्षा बाधित नहीं हुई। बचपन में ही वे संगीत के अतिरिक्त ग्रीक और लैटिन भाषा में निपुण हो गए। लैटिन भाषा में कविताएँ भी लिखने लगे। 18 वर्ष की उम्र में उन्होंने संस्कृत का अध्ययन प्रारंभ किया। स्वामी विवेकानंद ने उन्हें ‘वेदांतियों का भी वेदांती’ कहा है। भारत के प्रति उनका अनुराग जग जाहिर है।
(i) मैक्स मूलर का जन्म कहाँ और कब हुआ था ?
(ii) वे कितने वर्ष के थे ? जब उनके पिता की मृत्यु हुई थी ?
(iii) पिता के मरने के बाद उनके घर की आर्थिक स्थिति कैसी हो गई ?
(iv) उनकी दयनीय आर्थिक स्थिति का उनकी शिक्षा-दीक्षा पर क्या प्रभाव पड़ा ?
(v) स्वामी विवेकानंद ने उन्हें क्या कहा ?
अथवा, निम्नलिखित गद्यांशों को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा।
(ख) मनुष्य को सुख पहुँचाने वाली वस्तुओं की कमी है। इसलिए अधिक मशीन बैठाकर उत्पादन में वृद्धि करने की जरूरत है। धन में वृद्धि करने और बाह्य उपकरणों की ताकत बढ़ाने की जरूरत है। बड़े-बड़े नेता के इस विचार से असहमति जताते हुए एक बूढ़ा ने कहा-बाहर नहीं भीतर की ओर देखो। हिंसा को मन से दूर करो, मिथ्या को हटाओ, क्रोध और द्वेष को दूर करो, लोक के लिए कष्ट सहो, आराम की बात मत सोचो, प्रेम की बात सोचो, काम करने की बात सोचो। क्योंकि प्रेम ही बड़ी चीज है और यह हमारे भीतर है। ‘स्व’ के नियंत्रण से प्रेम पुष्ट होता है।
(i) मनुष्य को सुख देने वाली वस्तुओं के अभाव को दूर करने के लिए नेताओं ने कौन-कौन से सुझाव दिए ?
(ii) इस पर बूढ़ा व्यक्ति ने क्या कहा ?
(iii) बूढ़ा के अनुसार सबसे बड़ी चीज क्या है ?
(iv) प्रेम का वास कहाँ है ?
(v) प्रेम कैसे पुष्ट होता है ?
3. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत- बिन्दुओं के आधार पर लगभग 250-300 शब्दों में निबंध लिखें :
(क) भ्रष्टाचार
(i) भूमिका
(ii) भ्रष्टाचार के कारण
(iii) भ्रष्टाचार का स्वरूप
(iv) भ्रष्टाचार के निवारण के उपाय
(v) निष्कर्ष
(ख) गरीबी
(i) भूमिका
(ii) गरीबी के कारण
(iii) गरीबी उन्मूलन के उपाय
(iv) निष्कर्ष
(ग) मेरा प्रिय लेखक
(i) भूमिका
(ii) लेखक की विशेषता
(iii) निष्कर्ष
(घ) अनुशासन
(i) भूमिका
(ii) अनुशासन का महत्व
(iii) अनुशासनहीनता के दुष्प्रभाव
(iv) निष्कर्ष
(ङ) होली का त्यौहार
(i) भूमिका
(iii) भाईचारे का प्रतीक
(ii) होली मनाने का कारण
(iv) निष्कर्ष
4. प्रधानाध्यापक के पास परीक्षा शुल्क माफी के लिए आवेदन पत्र लिखें।
अथवा, जनसंख्या विस्फोट के परिणाम पर दो छात्रों के बीच संवाद लिखिए।
5. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर लगभग 20-30 शब्दों में दें।
(क) लक्ष्मी कौन थी ?
(ख) मंगम्मा का अपनी बहू के साथ किस बात को लेकर विवाद था ?
(ग) खोखा किन मामलों में अपवाद था ?
(घ) सच्चे भारत के दर्शन कहाँ हो सकते हैं?
(ङ) बहादुर अपने घर से क्यों भागा था ?
(च) भारतमाता अपने ही घर में प्रवासिनी क्यों बनी हुई हैं ?
(छ) परहित के लिए देह धारण कौन करता है ?
(ज) वाणी कब विष के समान हो जाती है ?
6. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लिखिए (शब्द सीमा लगभग 100) :
(क) परंपरा का ज्ञान किनके लिए सबसे अधिक आवश्यक है, और क्यों ?
(ख) अर्थ स्पष्ट करें-
बचाना है
नदियों को नाला हो जाने से
हवा को धुआँ हो जाने से
खाने को जहर हो जाने से
– : समाप्त : –