Bihar Board Class 10th Hindi 2015 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Hindi 2015 (First Sitting) Previous Year Question Paper ।
1. (अ) निम्नांकित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दें :
एक गुरुकुल था। विशाल और प्रख्यात। उसके आचार्य भी बहुत विद्वान थे। एक दिन आचार्य ने सभी छात्रों को आंगन में एकत्रित किया और उनके सामने एक समस्या रखी कि उन्हें अपनी कन्या के विवाह के लिए धन की आवश्यकता है। कुछ धनी परिवार के बालकों ने अपने घर से धन लाकर देने को बात कही। किन्तु गुरुजी ने कहा कि इस तरह तो आपके घरवाले मुझे लालची समझेंगे। लेकिन फिर गुरु जी ने एक उपाय बताया कि सभी विद्यार्थी चुपचाप अपने-अपने घरों से धन लाकर दें, मेरी समस्या सुलझ जायेगी। लेकिन यह बात किसी को पता नहीं चलनी चाहिए।
सभी छात्र तैयार हो गये। इस तरह गुरुजी के पास धन आना शुरू हो गया। लेकिन एक बालक कुछ नहींलाया। गुरुजी ने उससे पूछा कि क्या उसे गुरु की सेवा नहीं करनी है ? उसने उत्तर दिया, “ऐसी कोई बात नहीं है; लेकिन मुझे ऐसी कोई जगह नहीं मिली जहाँ कोई देख न रहा हो।” गुरुजी ने कहा, “कभी तो ऐसा समय आता होगा जहाँ कोई न देख रहा हो।” गुरुजी का भी ऐसा ही आदेश था। तब वह बालक बोला, “गुरुदेव ठीक है पर ऐसे स्थान में कोई रहे न रहे; मैं तो वहाँ रहता हूँ। कोई दूसरा देखे न देखे मैं स्वयं तो अपने कुकर्मों को देखता हूँ।” आचार्य ने गले लगाते हुए कहा, “तू मेरा सच्चा शिष्य है। क्योंकि तूने गुरु के कहने पर भी चोरी नहीं की। यह तेरे सच्चे चरित्र का सबूत है। तू ही मेरी कन्या का सच्चा और योग्य वर है। अपनी कन्या का विवाह उससे कर दिया। विद्या ऊंचे चरित्र का निर्माण करती है और उन्नति के शिखर पर ले जाती है।
निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें। (प्रत्येक 30 शब्दों में)
(क) आचार्य ने अपने शिष्यों को बुलाकर क्या कहा ?
(ख) कुछ न ला सकने वाले शिष्य पर आचार्य क्यों प्रसन्न हुए ?
(ग) आचार्य को किस धन की खोज थी ? वह उन्हें किस रूप में मिला ?
(घ) गुरुकुल के आचार्य किस प्रकार के व्यक्ति थे ?
(ङ) लोग उन्नति के शिखर पर कैसे पहुंचते हैं ?
(च) इस गद्यांश का उचित शीर्षक दें।
(ब) निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें :
साम्प्रदायिक दंगों में भगत जी सड़क पर नाच नाचकर हिन्दू-मुस्लिम एकता के पद गाते थे। दोनों तरफ के गुंडों को अपनी चीलम पिलाते थे। उनके मन की भड़क सुनते और उनको सूक्ति शैली में उपदेश देते। एक बार भगत जी कहीं गायब हो गये। किसी मुसीबत में फंसे मुसलमान परिवार को किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने गए थे। हिन्दुओं ने मुसलमानों और मुसलमानों ने हिन्दुओं पर आशंका की। बड़ी भीषण तैयारियां हुईं तभी भगत जी प्रकट हो गये और गलियों में फूटा कनस्तर बजा-बजाकर गाते फिरे-या जग अंधा मैं केहि समुझावौँ।
निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें। (प्रत्येक प्रश्न 30 शब्दों में)
(क) भगत जी किस प्रकार के गुंडों को उपदेश देते थे ?
(ख) भगत जी के गायब हो जाने का क्या कारण था ?
(ग) भगत जी के गायब हो जाने से समाज में क्या प्रतिक्रिया हुई ?
(घ) ‘या जग अंधा मैं केहि समुझावौं’ का तात्पर्य क्या है ?
2. दिए गए संकेत बिन्दुओं के आधार पर लगभग 250 शब्दों में किसी एक विषय पर निबंध लिखें :
(क) वृक्षारोपण
(i) भूमिका
(ii) वृक्ष की महत्ता
(iii) वृक्ष से लाभ
(iv) कटाई की प्रतिपूर्ति
(v) उपसंहार।
(ख) मेरे प्रिय नेता
(i) भूमिका
(ii) बाल्यावस्था (जीवनी)
(iii) राजनीति
(iv) उनकी महत्ता (देश हित में)
(v) उपसंहार।
(ग) स्त्री शिक्षा
(i) भूमिका
(ii) मां भी, बेटी भी दोनों रूप में
(iii) कारण
(iv) समानाधिकार
(v) सही दिशा
(vi) उपसंहार।
3. राजगीर भ्रमण की चर्चा करते हुए अपनी दीदी के पास एक पत्र लिखें।
अथवा, जिला के ग्रामीण जलापूर्ति के अभियंता (लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग) को पाईप लाईन की मरम्मत करने हेतु एक आवेदन-पत्र लिखें।
4. बलाघात क्या है ? स्पष्ट करें।
अथवा, बनावट की दृष्टि से शब्द के भेदों को सोदाहरण लिखें।
5. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :
(i) पो + अन ……. ।
(ii) ‘ख’ का उच्चारण स्थान …….. है।
(iii) ‘आँख लाल पीला करना’ (मुहावरा का अर्थ लिखें) …….
(iv) नेता का (स्त्रीलिंग) …….. होता है।
(v) धर्म का (विशेषण) …….. होता है।
6. निम्नलिखित अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करें :
(i) तमाम देश भर में खुशियाली छा गई।
(ii) धन ही झगड़ा का कारण बना।
(iii) मैंने एक नाग को मारा।
(iv) लड़की कहिस की मैं घर जाऊंगी।
(v) तलवार बहादुरों लोगों का अस्त्र है।
7. स्तम्भ ‘अ’ और स्तम्भ ‘ब’ का सही मिलान सामने-सामने लिखकर करें :
स्तम्भ ‘अ’ स्तम्भ ‘ब’
(i) अमरकांत (क) भारतमाता
(ii) रसखान (ख) जनतंत्र का जन्म
(iii) साँवर दइया (ग) बहादुर
(iv) पंडित बिरजू महाराज (घ) धरती कब तक घूमेगी
(v) सुमित्रानन्दन पंत (ङ) जित-जित मैं निरखत हूँ।
(vi) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ (च) प्रेम अयनि श्री राधिका।
निर्देश : (प्रश्न संख्या 8 से 12 (iii) और 13 से 17 (iii) तथा 18 से 20 तक प्रत्येक 30 शब्दों में उत्तर दें)
8. मैक्स मूलर की दृष्टि में सच्चे भारत का दर्शन कहाँ हो सकता है और क्यों ? (उत्तर 30 शब्द में दें)
9. परम्परा का ज्ञान किसके लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है और क्यों ? (उत्तर 30 शब्द में दें)
10. गांधीजी बढ़िया शिक्षा किसे कहते हैं ? (उत्तर 30 शब्द में दें)
11. देवनागरी लिपि के अक्षरों में स्थिरता कैसे आयी ? (उत्तर 30 शब्द में दें)
12. निम्नांकित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दें :
यदि आप भारत के इतिहास के किसी एक अध्याय का भी सम्यक् अध्ययन, व्याख्या विवेचन कर लें तो आप पायेंगे कि हमारे स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाए जानेवाले इतिहास के सब अध्याय मिलकर एक क्षण के लिए भी उसकी बराबरी नहीं कर सकते।
(i) यह गद्यांश किस पाठ से उद्धृत है ?
(ii) इसके लेखक कौन हैं ?
(iii) इस गद्यांश में लेखक का कौन-सा भाव स्पष्ट होता है ? (उत्तर 30 शब्द में दें)
13. कवि रसखान ने माली-मालिन किसे कहा है और क्यों कहा है ? (उत्तर 30 शब्द में दें)
14. दिनकर ने जनता के स्वप्न का चित्र किस तरह खींचा है ? (उत्तर 30 शब्द में दें)
15. कवयित्री के अनुसार बेटे को आँसू कब आता है और क्यों ? (उत्तर 30 शब्द में दें)
16. ‘हमारी नींद’ कविता की सार्थकता पर विचार करें। (उत्तर 30 शब्द में दें)
17. निम्नलिखित पद को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें :
जिनसो सम्हल सकत नहिं तनकी, धोती ढीली-ढाली।
देस प्रबंध करिहिंगे वे, यह कैसी खाम ख्याली।।
(i) यह पद किस पाठ से ली गई है ?
(ii) इस पाठ के रचनाकार कौन हैं ?
(iii) कवि का भाव स्पष्ट करें। (उत्तर 30 शब्द में दें)
18. दही वाली मंगम्मा कहानी में बहु ने सास को मनाने के लिए कौन-सा तरीका अपनाया ? (उत्तर 30 शब्द में दें)
19. ‘ढहते विश्वास’ कहानी की लक्ष्मी का चरित्र-चित्रण करें। (उत्तर 30 शब्द में दें)
20. “नगर” शीर्षक कहानी के शीर्षक की सार्थकता पर प्रकाश डालें। (उत्तर 30 शब्द में दें)
– : समाप्त : –


