Bihar Board Class 10th Hindi (पद्य) : अध्याय 6 “जनतंत्र का जन्म — रामधारी सिंह दिनकर”

Bihar Board Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 6 “जनतंत्र का जन्म — रामधारी सिंह दिनकर” का सारांश, Objectives And Subjective Answer Questions

वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)

1. “जनतंत्र का जन्म” पाठ की कौन-सी विधा है? उत्तर — कविता
2. “जनतंत्र का जन्म” पाठ के कवि कौन है? उत्तर —  रामधारी सिंह दिनकर
3. किस कवि को ‘राष्ट्रकवि’ कहा जाता है? उत्तर — रामधारी सिंह दिनकर
4. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म कब हुआ था? उत्तर — 23 सितंबर 1908 को सिमरिया, बेगूसराय बिहार में
5. रामधारी सिंह दिनकर का निधन कब हुआ था? उत्तर — 24 अप्रैल 1974 को
6. रामधारी सिंह दिनकर के माता-पिता का नाम क्या था? उत्तर — मनरूप देवी और रवि सिंह
7. रामधारी सिंह दिनकर किस हाई स्कूल से मैट्रिक की शिक्षा प्राप्त की थी? उत्तर — मोकामा घाट रेलवे हाई स्कूल से
8. दिनकर जी किस विश्वविद्यालय में उप-कुलपति के पद पर रहे थे? उत्तर — भागलपुर विश्वविद्यालय में
9. ‘हुंकार’, ‘रसवंती’, ‘कुरुक्षेत्र’, ‘रश्मिरथी’, ‘शुद्ध कविता की खोज’, ‘प्रणभंग’, ‘रेणुका’ इत्यादि किसकी रचना है? उत्तर — रामधारी सिंह दिनकर
10. ‘संस्कृति के चार अध्याय’ पर दिनकर जी को कौन-सा पुरस्कार प्राप्त हुआ था? उत्तर — साहित्य अकादमी पुरस्कार
11. ‘उर्वशी’ पर दिनकर जी को कौन-सा पुरस्कार प्राप्त हुआ था? उत्तर — ज्ञानपीठ पुरस्कार
12. रामधारी सिंह दिनकर प्रमुख कवि हैं? उत्तर — उत्तर छायावाद के
13. आधुनिक भारत में जनतंत्र के उदय का जयघोष कविता है? उत्तर — जनतंत्र का जन्म
14. कवि दिनकर किसके लिए सिंहासन खाली करने की बात करते हैं? उत्तर — जनता के लिए
15. “मिट्टी की अबोध मूरतें” कौन है? उत्तर — जनता
16. कवि के अनुसार किससे महलों की नींव उखड़ जाती है? उत्तर — हुंकारों से
17. कवि दिनकर किनके सिर पर मुकुट धरने की बात करते हैं? उत्तर — जनता के
18. कवि दिनकर की दृष्टि में आज के देवता कौन हैं? उत्तर — मजदूर और किसान
19. “फावड़े और हल राजदंड बनने को हैं” यह पंक्ति किस कविता में है? उत्तर — जनतंत्र का जन्म
20. दिनकर के काव्य का मूल स्वर क्या है? उत्तर — राष्ट्रीय चेतना

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Question)

Q) कवि की दृष्टि में समय के रथ का घर्घर-नाद क्या है ? स्पष्ट करें ।
उत्तर — कवि की दृष्टि में समय के रथ का घर्घर-नाद स्वतंत्रता की ध्वनि है जो कई हजार वर्षों से इनके अर्थात भारतीय जनता के मन में दबी हुई थी वह अब आग की चिंगारी की तरह जाग चुकी है ।

Q) कवि की दृष्टि में आज के देवता कौन है और वे कहाँ मिलेंगे ?
उत्तर — कवि की दृष्टि में आज के देवता ईमानदारी पूर्वक मेहनत करने वाले लोग हैं । ऐसे देवता न तो मंदिरों में न मस्जिदों में मिलेंगे बल्कि खेतों और खलिहानों में काम करते हुए तथा सड़कों पर गिट्टी तोड़ते हुए मिलेंगे ।

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top