Bihar Board Class 10th Biology : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Biology : हमारा पर्यावरण (Our Environment) का वस्तुनिष्ठ प्रश्न, लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
1. पर्यावरण के अंतर्गत आते हैं ?
(A) जलमंडल
(B) स्थलमंडल
(C) वायुमंडल
(D) इनमें सभी
2. जीवमंडल के विभिन्न घटक तथा उसके बीच ऊर्जा और पदार्थ का आदान-प्रदान सभी एक साथ मिलकर किसका निर्माण करते हैं?
(A) पारिस्थितिक तंत्र का
(B) वायुमंडल का
(C) स्थलमंडल का
(D) जलमंडल का
3. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र है ?
(A) पार्क
(B) फुलवारी
(C) कृषिभूमि
(D) समुद्र
4. जीवमंडल की स्वपोषित संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई को क्या कहा जाता है ?
(A) जलमंडल
(B) स्थलमंडल
(C) पारिस्थितिक तंत्र
(D) वायुमंडल
5. सूर्य की विकिरण-ऊर्जा से कार्बनिक यौगिक बनानेवाले जीवों को कहा जाता है ?
(A) उपभोक्ता
(B) उत्पादक
(C) अपघटनकर्ता
(D) सूक्ष्मउपभोक्ता
6. समस्त जीवों के लिए ऊर्जा का मूल स्रोत है ?
(A) हरे पौधे
(B) तापक्रम
(C) जल
(D) सौर-ऊर्जा
7. मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में मेढ़क किस प्रकार का उपभोक्ता है ?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थीय
8. वैसे जीव, जिनका भोजन पौधे एवं जंतु दोनों होते हैं, कहलाते हैं ?
(A) मांसाहारी
(B) शाकाहारी
(C) स्वपोषी
(D) सर्वभक्षी
9. मांसाहारी जीवों को कहा जाता है ?
(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) तृतीयक उपभोक्ता
(D) ‘ख’ एवं ‘ग’ दोनों
10. कवक एवं जीवाणुओं को किसी भी पारिस्थितिक तंत्र में कहा जाता है ?
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) अपमार्जक
(D) इनमें कोई नहीं
11. किसी पारिस्थितिक तंत्र में श्रृंखलाबद्ध तरीके से जुड़े जीवों से बनता है ?
(A) आहार श्रृंखला
(B) आहार जाल
(C) पोषी स्तर
(D) पिरामिड
12. सूक्ष्मउपभोक्ता का उदाहरण होता है ?
(A) शैवाल
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) ‘ख’ और ‘ग’ दोनों
13. जलीय पारिस्थितिक तंत्र में छोटी मछलियाँ किस स्थान पर रहती हैं ?
(A) प्रथम पोषी स्तर
(B) द्वितीय पोषी स्तर
(C) तृतीय पोषी स्तर
(D) चतुर्थ पोषी स्तर
14. आहार श्रृंखला का निर्माण हमेशा शुरू होता है ?
(A) प्राथमिक उपभोक्ता से
(B) अपमार्जक से
(C) द्वितीयक उपभोक्ता से
(D) उत्पादक से
15. आहार श्रृंखला के विभिन्न स्तरों को क्या कहा जाता है ?
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) पोषी स्तर
(D) अपमार्जक
16. एक वन-पारिस्थितिक तंत्र में कितने पोषी स्तर होते हैं ?
(A) एक
(B) तीन
(C) आठ
(D) चार
17. पृथ्वी पर पहुँचनेवाली सौर ऊर्जा का कितना हिस्सा हरे पौधों द्वारा प्रकाशसंश्लेषण के लिए उपयोग में लाया जाता है?
(A) करीबन 50%
(B) करीबन 100%
(C) करीबन 1%
(D) करीबन 10%
18. आहार श्रृंखला के प्रत्येक पोषी स्तर पर कुल ऊर्जा का कितना प्रतिशत अगले पोषी स्तर को स्थानांतरित होता है?
(A) 1%
(B) 10%
(C) 50%
(D) 25%
19. अधिकतम ऊर्जा किस स्तर पर रहती है ?
(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) तृतीयक उपभोक्ता
20. निम्नलिखित में कौन-सा समूह जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थों का है?
(A) पेपर, घास, पॉलिथीन
(B) सब्जी के छिलके, लकड़ी, प्लैस्टिक
(C) DDT, ऐलुमिनियम, प्लैस्टिक
(D) पेड़-पौधों का मृत शरीर, कपास, वाहित मल
21. ओजोन का निर्माण होता है ?
(A) ऑक्सीजन के दो अणुओं से
(B) ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से
(C) ऑक्सीजन एवं पराबैंगनी किरणों से
(D) ऑक्सीजन के दो परमाणुओं से
22. CFC का व्यापक उपयोग होता है ?
(A) एयरकंडीशनरों में
(B) रेफ्रीजरेटरों में
(C) जेट इंजनों में
(D) इन सभी में
23. ओजोन परत के अवक्षय से कौन-सी बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं ?
(A) त्वचा-कैंसर
(B) मोतियाबिंद
(C) उत्परिवर्तन
(D) इनमें सभी
24. अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन के स्तर में आई कमी को कहा जाता है?
(A) CFC
(B) ऐरोसॉल
(C) ओजोन छिद्र
(D) इनमें कोई नहीं
– : समाप्त : –