Bihar Board Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 3 “अति सूधो सनेह को मारग है” का Objective & Subjective Answer Questions
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. “अति सूधो सनेह को मारग है” पाठ की कौन सी विधा है ?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) कविता
(D) भाषण
2. “अति सूधो सनेह को मारग है” पाठ के कवि कौन हैं ?
(A) गुरु नानक
(B) रसखान
(C) घनानंद
(D) रामधारी सिंह दिनकर
3. कवि घनानंद का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1469
(B) 1539
(C) 1689
(D) 1709
4. कवि धनानंद किस काव्य धारा के कवि हैं ?
(A) रीतिमुक्त काल के
(B) भक्ति काल के
(C) प्रेम काल के
(D) इनमें से कोई नहीं
5. घनानंद की हत्या किसने की थी ?
(A) घरवालों ने
(B) डाकुओं ने
(C) अकबर के सैनिकों ने
(D) नादिरशाह के सैनिकों ने
6. कवि घनानंद की हत्या कब हुई थी ?
(A) 1739
(B) 1539
(C) 1469
(D) 1709
7. कवि घनानंद किसके यहाँ मीरमुंशी का काम करते थे ?
(A) अबदल शाह दुर्रानी
(B) नादिरशाह
(C) मोहम्मद शाह रँगीला
(D) इनमें से कोई नहीं
8. नादिरशाह के सैनिकों ने कवि घनानंद से क्या माँगा था ?
(A) रज, रज, रज
(B) जर, जर, जर
(C) सज, सज, सज
(D) पर, पर, पर
9. कवि घनानंद ने नादिरशाह के सैनिकों को क्या दिया था ?
(A) रज, रज, रज
(B) जर, जर, जर
(C) सज, सज, सज
(D) पर, पर, पर
10. ‘प्रेम के पीर’ कवि कौन हैं ?
(A) गुरु नानक
(B) रसखान
(C) घनानंद
(D) सुमित्रानंदन पंत
11. ‘सुजानसागर’, ‘विरहलीला’, ‘रसकेलि बल्ली’ आदि किसकी प्रसिद्ध रचनाएँ है ?
(A) गुरु नानक
(B) रसखान
(C) घनानंद
(D) अनामिका
12. घनानंद की भाषा थी ?
(A) परिष्कृत और शुद्ध ब्रजभाषा
(B) हिंदी
(C) मैथिली
(D) खड़ी बोली
13. “अति सूधो सनेह को मारग है” कविता घनानंद की किस रचना से ली गई है ?
(A) सुजानसागर
(B) विरहलीला
(C) रसकेलि बल्ली
(D) घनआनँद
14. “मो अँसुवानिहिं लै बरसो” के कवि कौन है ?
(A) गुरु नानक
(B) रसखान
(C) घनानंद
(D) रामधारी सिंह दिनकर
15. “तुम कौन धौं पाटी पढ़े हौ कहौ मन लेहू पै देहु छटाँक नहीं” पंक्ति किस कविता की है ?
(A) प्रेम-अयनि श्री राधिका
(B) अति सूधो सनेह को मारग है
(C) राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा
(D) इनमें से कोई नहीं
16. कवि ने परजन्य किसे कहा है ?
(A) बादल को
(B) परिजन को
(C) प्रेमिका को
(D) हवा को
17. घनानंद के अनुसार कौन-सा मार्ग अति सीधा और सरल है ?
(A) प्रेम का मार्ग
(B) कलह का मार्ग
(C) स्नेह का मार्ग
(D) सत्य का मार्ग
18. घनानंद की कविताओं में किस की गहरी व्यंजना है ?
(A) प्रेम की पीड़ा
(B) प्रेम की मस्ती
(C) प्रेम की वियोग
(D) इनमें सभी
19. कवि के अनुसार परहित के लिए कौन देह को धारण करता है ?
(A) हवा
(B) मेघ
(C) सूर्य
(D) चाँद
20. रीतिमुक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि है ?
(A) गुरु नानक
(B) रसखान
(C) घनानंद
(D) रामधारी सिंह दिनकर
21. कुंजन का अर्थ होता है ?
(A) पृथ्वी
(B) जंगल
(C) बादल
(D) बगीचा
22. घनानंद रचित अत्यंत प्रसिद्ध क्या है ?
(A) सवैया
(B) घनाक्षरी
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
विषयनिष्ठ प्रश्न (Subjective Answer Questions)
– : समाप्त : –