Bihar Board Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 2 “प्रेम-अयनि श्री राधिका — रसखान” का सारांश, Objectives And Subjective Answer Questions
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. “प्रेम-अयनि श्री राधिका” पाठ की कौन-सी विधा है ?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) कविता
(D) भाषण
2. “प्रेम-अयनि श्री राधिका” के कवि कौन हैं ?
(A) गुरु नानक
(B) रसखान
(C) घनानंद
(D) रामधारी सिंह दिनकर
3. ‘प्रेमवाटिका’ और ‘सुजान रसखान’ किनके ग्रंथ है ?
(A) गुरु नानक के
(B) रसखान के
(C) घनानंद के
(D) रामधारी सिंह दिनकर के
4. रसखान का जन्म दिल्ली के किस राजवंश में हुआ था ?
(A) पठान राजवंश में
(B) चौहान राजवंश में
(C) पाल राजवंश में
(D) गुर्जर राजवंश में
5. रसखान का रचनाकाल के समय किसका राज्यकाल था ?
(A) बाबर का
(B) हुमायूँ का
(C) अकबर का
(D) जहाँगीर का
6. रसखान दिल्ली से कहाँ चले गए थे ?
(A) वृदांवन
(B) ब्रजभूमि
(C) मथुरा
(D) गोकुल
7. किससे यह पता चलता है कि गोस्वामी विट्ठलनाथ ने रसखान को ‘पुष्टिमार्ग’ की दीक्षा दी थी ?
(A) प्रेमवाटिका
(B) सुजान रसखान
(C) दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता
(D) इनमें से कोई नहीं
8. किस ग्रंथ में प्रेम-निरूपण से संबंधित रचनाएँ है ?
(A) प्रेमवाटिका में
(B) सुजान रसखान में
(C) सुजानसागर में
(D) सोहिला में
9. किस ग्रंथ में कृष्ण की भक्ति से संबंधित रचनाएँ है ?
(A) प्रेमवाटिका में
(B) सुजान रसखान में
(C) सुजानसागर में
(D) सोहिला में
10. रसखान किस छंद में सिद्ध थे ?
(A) वर्णिक छंद में
(B) मात्रिक छंद में
(C) मुक्त छंद में
(D) सवैया छंद में
11. संप्रदायमुक्त कृष्ण भक्त कवि कौन है ?
(A) गुरु नानक
(B) रसखान
(C) घनानंद
(D) सुमित्रानंदन पंत
12. “प्रेम-अयनि श्री राधिका” कविता के दोहे कहाँ से संकलित है ?
(A) प्रेमवाटिका से
(B) सुजान रसखान से
(C) सुजानसागर से
(D) रसखान रचनावली से
13. रसखान किस काल के कवि हैं ?
(A) रीतिमुक्त काल के
(B) भक्ति काल के
(C) प्रेम काल के
(D) इनमें से कोई नहीं
14. रसखान के सवैया की भाषा है ?
(A) ब्रजभाषा
(B) हिंदी
(C) पंजाबी
(D) मगही
15. ‘रसखान ने प्रेमवाटिका’ की रचना कब की थी ?
(A) 1410 में
(B) 1710 में
(C) 1510 में
(D) 1610 में
16. किनकी रचनाओं से मुग्ध होकर भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने कहा था “इन मुसलमान हरिजनन पै, कोटिन हिन्दू वारिये।”
(A) गुरु नानक
(B) रसखान
(C) घनानंद
(D) अनामिका
17. “करील के कुंजन ऊपर वारौं” के कवि कौन है ?
(A) गुरु नानक
(B) रसखान
(C) घनानंद
(D) सुमित्रानंदन पंत
18. कवि ने माली-मालिन किसे कहा है ?
(A) राधा-कृष्ण को
(B) सीता-राम को
(C) कृष्ण-रुक्मिणी को
(D) पार्वती-शिव को
19. कवि रसखान ने किसे चीत-चोर कहा है ?
(A) राम को
(B) कृष्ण को
(C) बलराम को
(D) राधा को
20. रसखान द्वारा कृष्ण लीला का गान किया गया है ?
(A) वर्णिक में
(B) मात्रिक में
(C) मुक्त में
(D) सवैया में
21. कवि रसखान ने प्रेम-अयनि किसे कहा है ?
(A) राम को
(B) कृष्ण को
(C) सीता को
(D) राधा को
22. कवि रसखान किसके परम भक्त थे ?
(A) राम के
(B) लक्ष्मण के
(C) कृष्ण के
(D) हनुमान के
One Liner Objectives
1. “प्रेम-अयनि श्री राधिका” पाठ की कौन-सी विधा है? उत्तर — कविता
2. “प्रेम-अयनि श्री राधिका” के कवि कौन हैं? उत्तर — रसखान
3. ‘प्रेमवाटिका’ और ‘सुजान रसखान’ किनके ग्रंथ है? उत्तर — रसखान के
4. रसखान का जन्म दिल्ली के किस राजवंश में हुआ था? उत्तर — पठान राजवंश में
5. रसखान का रचनाकाल के समय किसका राज्यकाल था? उत्तर — जहाँगीर का
6. रसखान दिल्ली से कहाँ चले गए थे? उत्तर — ब्रजभूमि
7. किससे यह पता चलता है कि गोस्वामी विट्ठलनाथ ने रसखान को ‘पुष्टिमार्ग’ की दीक्षा दी थी? उत्तर — दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता
8. किस ग्रंथ में प्रेम-निरूपण से संबंधित रचनाएँ है? उत्तर — प्रेमवाटिका में
9. किस ग्रंथ में कृष्ण की भक्ति से संबंधित रचनाएँ है? उत्तर — सुजान रसखान में
10. रसखान किस छंद में सिद्ध थे? उत्तर — सवैया छंद में
11. संप्रदायमुक्त कृष्ण भक्त कवि कौन है? उत्तर — रसखान
12. “प्रेम-अयनि श्री राधिका” कविता के दोहे कहाँ से संकलित है? उत्तर — रसखान रचनावली
13. रसखान किस काल के कवि हैं? उत्तर — भक्ति काल के
14. रसखान के सवैया की भाषा है? उत्तर — ब्रजभाषा
15. ‘रसखान ने प्रेमवाटिका’ की रचना कब की थी? उत्तर — 1610 में
16. किनकी रचनाओं से मुग्ध होकर भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने कहा था “इन मुसलमान हरिजनन पै, कोटिन हिन्दू वारिये।” उत्तर — रसखान
17. “करील के कुंजन ऊपर वारौं” के कवि कौन है? उत्तर — रसखान
18. कवि ने माली-मालिन किसे कहा है? उत्तर — राधा-कृष्ण को
19. कवि रसखान ने किसे चीत-चोर कहा है? उत्तर — कृष्ण को
20. रसखान द्वारा कृष्ण लीला का गान किया गया है? उत्तर — सवैया में
21. कवि रसखान ने प्रेम-अयनि किसे कहा है? उत्तर — राधा को
22. कवि रसखान किसके परम भक्त थे? उत्तर — कृष्ण के
विषयनिष्ठ प्रश्न (Subjective Answer Questions)
Q) कवि ने माली-मालिन किन्हें और क्यों कहा है ?
उत्तर — कवि ने माली भगवान श्री कृष्ण तथा मालिन इनकी प्रेमिका श्री राधिका को कहा है । क्योंकि भगवान श्री कृष्ण और इनकी प्रेमिका ने मिलकर इस संसार में एक-दूसरे प्राणी के बीच प्रेम वाटिका को विकसित किया है ।
Q) कृष्ण को चोर क्यों कहा गया है ? कवि का अभिप्राय स्पष्ट करें ।
उत्तर — कृष्ण चित्तचोर हैं । वे प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं । वे एक टक देखते ही मन को पावन-पवित्र कर देते हैं । पलक उनपर से हटती ही नहीं है । शरीर और मन चित्तरहित हो जाता है । इसीलिए कवि रसखान ने कृष्ण को चोर कहा है । कृष्ण को चोर कहा गया है क्योंकि कृष्ण अपने भक्तों के मन को शीघ्र चुरा लेते हैं । कवि का अभिप्राय यह है कि मनुष्य जब श्री कृष्ण की भक्ति की ओर मुखरित होता है तो उनका मन श्री कृष्ण की ओर स्वयं खिंचा चला आता है । इसलिए इन्हें चितचोर कहा जाता है ।
Q) रसखान रचित सवैये का भावार्थ अपने शब्दों में लिखें ।
उत्तर — कृष्ण लीला के सौंदर्य के सामने अन्य दृश्य किसी काम के नहीं रह जाते । कृष्ण की लकुटी और कम्बली पर तीनों लोक के सुख को कवि तज देना चाहता है । नंद की गाय, गाय चराने में आठ सिद्धियाँ और नौ निधियों के सुख विस्मृत कर दिये जाने योग्य है । कवि करोड़ों इन्द्र के धाम को त्याग देना चाहता है ।
– : समाप्त : –





