Bihar Board Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 1 “राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा” का Objective & Subjective Answer Questions
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. “राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा” पाठ की कौन-सी विधा है ?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) कविता
(D) भाषण
2. “राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा” पाठ के कवि कौन हैं ?
(A) गुरु नानक
(B) रसखान
(C) घनानंद
(D) रामधारी सिंह दिनकर
3. गुरु नानक का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1526
(B) 1539
(C) 1469
(D) 1707
4. गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) अमृतसर, पंजाब
(B) तलबंडी ग्राम, लाहौर
(C) पटना, बिहार
(D) चंडीगढ़, भारत
5. किनका जन्म स्थान ‘नानकाना साहब’ के नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) गुरु नानक का
(B) गुरु अर्जुनदेव का
(C) रसखान का
(D) गुरु गोविंद सिंह का
6. गुरु नानक के पिता का नाम क्या था ?
(A) गुरु अर्जुनदेव
(B) घनानंद
(C) सुनील छेत्री
(D) कालूचंद खत्री
7. गुरु नानक के माता का नाम क्या था ?
(A) सुलक्षणी
(B) तृप्ता देवी
(C) सुबिता
(D) सुलोचना
8. गुरु नानक के पत्नी का नाम क्या था ?
(A) सुलक्षणी
(B) तृप्ता देवी
(C) सुबिता
(D) सुलोचना
9. गुरु नानक ने किस धर्म का प्रवर्तन किया था ?
(A) सिख धर्म
(B) हिंदु धर्म
(C) बौद्ध धर्म
(D) इस्लाम धर्म
10. गुरु नानक कौन थे ?
(A) सिखों के पाँच गुरु
(B) सिखों के प्रथम गुरु
(C) सिखों के नौवें गुरु
(D) सिखों के दसवें गुरु
11. गुरु नानक की रचनाओं का संग्रह किसके किया था ?
(A) सिखों के द्वितीय गुरु अर्जुनदेव ने
(B) सिखों के पाँचवे गुरु अर्जुनदेव ने
(C) सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह ने
(D) सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर ने
12. गुरु नानक की रचनाओं का संग्रह किस नाम से प्रसिद्ध हुआ ?
(A) कुरान
(B) गीता
(C) बाइबिल
(D) गुरु ग्रंथ साहिब
13. ‘जपुजी’, ‘आसादीवार’, ‘रहिरास’ और ‘सोहिला’ किनकी रचनाएँ है ?
(A) गुरु नानक
(B) रसखान
(C) घनानंद
(D) रामधारी सिंह दिनकर
14. गुरु नानक जी ने अपने प्राण क्या कहते हुए त्यागे थे ?
(A) हे राम
(B) राम राम
(C) इंसाल्लाह
(D) वाह गुरु
15. गुरु नानक की मृत्यु कब हुई थी ?
(A) 1526
(B) 1539
(C) 1469
(D) 1707
16. गुरु नानक देव जी किसके बिना इस जगत में जीवन व्यर्थ मानते हैं?
(A) राम नाम के बिना
(B) लक्ष्मन नाम के बिना
(C) सीता नाम के बिना
(D) कृष्ण नाम के बिना
17. राम नाम के बिना इस जगत में जीवन क्या है ?
(A) अर्थ
(B) व्यर्थ
(C) अच्छा
(D) समर्थ
18. गुरु नानक के उपदेश में मिलता है ?
(A) गुरु की महत्ता
(B) ब्रह्म की सर्वशक्तिमत्ता
(C) नाम जप की महिमा
(D) उपरोक्त सभी
19. नानक की दृष्टि में ब्रह्म का निवास कहाँ है ?
(A) सच्चे हृदय में
(B) कपट हृदय में
(C) आत्मा में
(D) परमात्मा में
20. “राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा” किस पर बल देता है ?
(A) सच्चे हृदय से कृष्ण नाम के कीर्तन पर
(B) कपट हृदय से कृष्ण नाम के कीर्तन पर
(C) कपट हृदय से राम नाम के कीर्तन पर
(D) सच्चे हृदय से राम नाम के कीर्तन पर
21. बिरथे का अर्थ है ?
(A) बिगड़ा हुआ
(B) व्यर्थ
(C) बढ़िया
(D) समर्थ
22. “जो नर दुख में दुख नहीं मानै” किनकी रचना है?
(A) गुरु नानक
(B) रसखान
(C) घनानंद
(D) रामधारी सिंह दिनकर
23. हरि-रस से कवि का क्या अभिप्राय है ?
(A) भगवान नाम के जप से
(B) लक्ष्मण नाम के जप से
(C) राम नाम के जप से
(D) कृष्ण नाम के जप से
24. गुरु नानक के पद हैं ?
(A) प्रेम के मधुर गीत
(B) भक्ति के मधुर गीत
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
25. किसके बिना प्राणी को मुक्ति नहीं मिलती ?
(A) सांसारिक ज्ञान के बिना
(B) किताबी ज्ञान के बिना
(C) आत्म ज्ञान के बिना
(D) गुरु ज्ञान के बिना
26. गुरु नानक किस मार्ग के कवि हैं ?
(A) सगुण भक्ति मार्ग के
(B) निर्गुण भक्ति मार्ग के
(C) प्रेम मार्गी मार्ग के
(D) कृष्ण भक्ति मार्ग के
27. नानकाना साहब अब कहाँ है ?
(A) अफगानिस्तान में
(B) पाकिस्तान में
(C) भारत में
(D) बांग्लादेश में
28. किस कवि ने वर्णाश्रम व्यवस्था और कर्मकांड का विरोध करके निर्गुण ब्रह्म भक्ति का प्रचार किया ?
(A) गुरु नानक
(B) रसखान
(C) घनानंद
(D) रामधारी सिंह दिनकर
29. गुरु नानक की भेट किस शासक से हुई थी ?
(A) अकबर से
(B) बाबर से
(C) अशोक से
(D) औरंगज़ेब से
30. गुरु नानक देव जी पंजाबी भाषा के साथ-साथ और किस भाषा में कविता लिखते थे ?
(A) संस्कृत भाषा में
(B) हिंदी भाषा में
(C) पंजाबी भाषा में
(D) मगही भाषा में
31. गुरु नानक जी की हिंदी में मेल था ?
(A) ब्रजभाषा और पंजाबी बोली दोनों का
(B) पंजाबी और खड़ी बोली दोनों का
(C) ब्रजभाषा और मगही बोली दोनों का
(D) ब्रजभाषा और खड़ी बोली दोनों का
विषयनिष्ठ प्रश्न (Subjective Answer Questions)
– : समाप्त : –