Bihar Board Class 12th Geography 2015 Question Answer : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th Geography 2015 Previous Year Question Paper ।
खण्ड – अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1. किस पर्वत पर ऊटी पर्यटक केन्द्र अवस्थित है ?
(A) अरावली
(B) नीलगिरि
(C) सतपुड़ा
(D) विंध्य
2. किस नगरीय क्षेत्र में प्रवासी जनसंख्या का अंश सर्वाधिक है ?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता
3. जल अभाव वाले क्षेत्रों में किस प्रकार की बस्तियाँ पाई जाती हैं ?
(A) पल्ली
(B) प्रकीर्ण
(C) गुच्छित
(D) इनमें से कोई नहीं
4. खरीफ फसल की कृषि ऋतु क्या है ?
(A) अक्तूबर से मार्च
(B) अप्रैल से जून
(C) सितंबर से जनवरी
(D) जून से सितंबर
5. ब्राजील के कॉफी बागान को क्या कहा जाता है ?
(A) फेजेण्डा
(B) एजेंडा
(C) मिल्पा
(D) लदांग
6. बिस्कुट उद्योग किस प्रकार के उद्योग से संबंधित है ?
(A) कुटीर
(B) उपभोक्ता
(C) वृहत
(D) प्राथमिक
7. बाह्य स्रोतीकरण सहायक है ?
(A) दक्षता सुधारने में
(B) कीमतों को घटाने में
(C) विकासशील देशों में रोजगार बढ़ाने में
(D) इनमें से सभी
8. बालाघाट मैंगनीज क्षेत्र किस राज्य में स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) उड़ीसा
(D) झारखंड
9. मणिपाल सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क कहाँ है ?
(A) सिक्किम में
(B) कर्नाटक में
(C) आंध्र प्रदेश में
(D) तमिलनाडु में
10. नव-निश्चयवाद से संबंधित कौन है ?
(A) ब्लाश
(B) हम्बोल्ट
(C) रैटजेल
(D) टेलर
11. निम्नलिखित में से कौन एक महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है ?
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) उत्तरी अमेरिका
12. निम्नलिखित में कौन-सा एक तृतीयक क्रियाकलाप है ?
(A) आखेट
(B) मछली पकड़ना
(C) कृषि
(D) व्यापार
13. निम्नलिखित में वह कौन-सा एक सबसे सस्ता परिवहन साधन है जो भारी सामान और लम्बी दूरी के लिए उपयुक्त है ?
(A) सड़क परिवहन
(B) रेल परिवहन
(C) जल परिवहन
(D) वायु परिवहन
14. निम्नलिखित में कौन राजधानी नगर है ?
(A) कानपुर
(B) दुर्ग
(C) चंडीगढ़
(D) बोधगया
15. मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) स्ट्राबो
(B) टॉलमी
(C) हैकेल
(D) रैटजेल
16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लौह अयस्क नहीं है ?
(A) ऐन्थ्रासाइट
(B) हेमाटाइट
(C) लिमोनाइट
(D) मैग्नेटाइट
17. अधिवास की लघुतम इकाई है ?
(A) कस्बा
(B) पल्ली
(C) ग्राम
(D) नगर
18. भारत के चार महानगरों को जोड़ने वाली सड़क है ?
(A) सीमांत मार्ग
(B) ट्रांस-मेट्रो सड़क
(C) एक्सप्रेस-वे
(D) स्वर्णिम चतुर्भज मार्ग
19. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल
20. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में पुरुष प्रवास का मुख्य कारण है ?
(A) विवाह
(B) शिक्षा
(C) काम और रोजगार
(D) व्यवसाय
21. मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक की कोटि उच्चतम है ?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
22. निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन-सी है ?
(A) गोदावरी
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) यमुना
(D) सतलज
23. दो देशों के मध्य व्यापार कहलाता है ?
(A) अन्तर्देशीय व्यापार
(B) अन्तरराष्ट्रीय व्यापार
(C) स्थानीय व्यापार
(D) बाह्य व्यापार
24. निम्न में से कौन सबसे महत्वपूर्ण जूट उत्पादक क्षेत्र है ?
(A) कृष्णा डेल्टा
(B) गंगा डेल्टा
(C) नर्मदा डेल्टा
(D) कावेरी डेल्टा
25. रबी की फसल पैदा होती है ?
(A) शीत ऋतु में
(B) वर्षा ऋतु में
(C) ग्रीष्म ऋतु में
(D) सभी ऋतु में
26. निम्नलिखित में से कौन एक ऊर्जा का गैर-परम्परागत स्रोत है ?
(A) कोयला
(B) खनिज तेल
(C) जलविद्युत
(D) सौर ऊर्जा
27. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर नदी तट पर अवस्थित नहीं है ?
(A) पटना
(B) आगरा
(C) भोपाल
(D) कोलकाता
28. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नरोरा नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र से संबंधित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
खण्ड – ब (लघु उत्तरीय प्रश्न)
1. स्मॉग क्या होता है?
उत्तर — स्मॉग एक प्रकार का वायु प्रदूषण है, जो धुएँ (Smoke) और कोहरे (Fog) के मिश्रण से बनता है। यह औद्योगिक उत्सर्जन, वाहन धुएँ और जलवायु परिस्थितियों के कारण बनता है, जिससे श्वसन संबंधी रोगों का खतरा बढ़ता है।
2. पृष्ठप्रदेश क्या है ?
उत्तर — पृष्ठप्रदेश किसी बंदरगाह या नगर के पीछे स्थित वह क्षेत्र होता है जहाँ से कच्चा माल, जनसंख्या और अन्य संसाधन प्राप्त होते हैं। यह आर्थिक क्रियाओं के लिए सहायक होता है और बंदरगाह की क्रियाशीलता को प्रभावित करता है।
3. भारतीय रेलवे की किन्हीं दो मुख्य समस्याओं का वर्णन करें।
उत्तर — भारतीय रेलवे की दो मुख्य समस्याएँ हैं:
(i) पुराने इंजन और पटरियों के कारण दुर्घटना की आशंका।
(ii) यात्री और माल ढुलाई दोनों का अत्यधिक दबाव, जिससे सेवा की गुणवत्ता प्रभावित होती है।
4. योजना आयोग का गठन कब हुआ था ? इसके दो कायों को लिखें।
उत्तर — योजना आयोग का गठन 15 मार्च 1950 को हुआ था। इसके दो प्रमुख कार्य थे—(1) पंचवर्षीय योजनाओं का निर्माण और कार्यान्वयन की निगरानी करना। (2) संसाधनों का कुशल वितरण सुनिश्चित करना।
5. फुटकर व्यापार सेवा से आप क्या समझते हैं?
उत्तर — फुटकर व्यापार सेवा वह प्रणाली है जिसमें व्यापारी उपभोक्ताओं को सीधे छोटी मात्रा में वस्तुएँ बेचते हैं। यह बाजार और उपभोक्ता के बीच अंतिम कड़ी होती है। जैसे—दुकानदार, खोमचे वाले, रेहड़ीवाले आदि।
6. आधारभूत उद्योग क्या है? उदाहरण दें।
उत्तर — आधारभूत उद्योग वे उद्योग होते हैं जो अन्य उद्योगों को कच्चा माल या उपकरण प्रदान करते हैं। जैसे—लौह एवं इस्पात उद्योग, जो मशीनों और ढाँचागत विकास के लिए आवश्यक सामग्री तैयार करता है।
7. कच्चे माल के आधार पर उद्योगों को वर्गीकृत करें।
उत्तर — कच्चे माल के आधार पर उद्योग तीन प्रकार के होते हैं—
(i) कृषि आधारित (जैसे—सूती वस्त्र उद्योग),
(ii) खनिज आधारित (जैसे—लौह-इस्पात उद्योग),
(iii) वन आधारित (जैसे—कागज उद्योग)।
8. जन्म दर एवं मृत्यु दर के बीच अंतर करें।
उत्तर — जन्म दर एक वर्ष में प्रति हजार जनसंख्या पर जन्म लेने वालों की संख्या है, जबकि मृत्यु दर एक वर्ष में प्रति हजार जनसंख्या पर मरने वालों की संख्या है। जन्म दर जनसंख्या वृद्धि का संकेतक है, मृत्यु दर जनसंख्या ह्रास का।
9. सामूहिक कृषि का वर्णन करें।
उत्तर — सामूहिक कृषि वह पद्धति है जिसमें किसान अपनी भूमि, संसाधन और श्रम एक साथ मिलाकर सामूहिक रूप से खेती करते हैं। इसका उद्देश्य उत्पादन को बढ़ाना और संसाधनों का समान उपयोग करना होता है। यह सोवियत संघ में प्रमुख थी।
10. पारिस्थितिकीय असंतुलन को प्रभावित करनेवाले दो कारकों का उल्लेख करें।
उत्तर — दो प्रमुख कारक हैं—
(i) वनों की अत्यधिक कटाई, जिससे जैव विविधता घटती है।
(ii) औद्योगीकरण और शहरीकरण, जिससे प्रदूषण बढ़ता है और प्राकृतिक संसाधनों पर दबाव पड़ता है।
11. मानव भूगोल को परिभाषित करें।
उत्तर — मानव भूगोल वह शाखा है जो मानव क्रियाकलापों और पर्यावरण के बीच संबंध का अध्ययन करती है। इसमें जनसंख्या, बस्तियाँ, संस्कृति, आर्थिक गतिविधियाँ और राजनीति आदि का भौगोलिक दृष्टिकोण से विश्लेषण किया जाता है।
12. जमशेदपुर एवं पुणे शहर के महत्व का उल्लेख करें।
उत्तर — जमशेदपुर भारत का पहला सुव्यवस्थित औद्योगिक शहर है, जहाँ टाटा स्टील जैसे प्रमुख इस्पात उद्योग स्थित हैं। पुणे महाराष्ट्र का प्रमुख शैक्षणिक, सांस्कृतिक और आईटी केंद्र है। इसे ‘पूर्व का ऑक्सफोर्ड’ भी कहा जाता है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1. भारत के लौह एवं इस्पात उद्योग के विकास एवं वितरण का वर्णन करें।
उत्तर — भारत में लौह एवं इस्पात उद्योग का विकास 20वीं सदी की शुरुआत में हुआ। 1907 में जमशेदपुर में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (TISCO) की स्थापना इस क्षेत्र की आधारशिला थी। स्वतंत्रता के बाद इस उद्योग में सरकारी निवेश से तीव्र विकास हुआ। भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला, और बोकारो जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के संयंत्र स्थापित किए गए। ये संयंत्र मुख्यतः पूर्वी और मध्य भारत में स्थित हैं जहाँ लौह अयस्क, कोकिंग कोयला और चूना पत्थर जैसी कच्ची सामग्रियाँ पास में उपलब्ध हैं। इस उद्योग ने बुनियादी ढाँचे, परिवहन, मशीन निर्माण और रक्षा क्षेत्र के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। लौह एवं इस्पात उद्योग को आधारभूत उद्योग कहा जाता है क्योंकि यह अन्य उद्योगों के लिए कच्चा माल और उपकरण प्रदान करता है। निजी क्षेत्र में जेएसडब्ल्यू और टाटा स्टील जैसे उद्यमों की भूमिका भी उल्लेखनीय है। यह उद्योग भारत के औद्योगीकरण की रीढ़ है।
अथवा, स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत में हुए कृषि विकास की व्याख्या करें।
उत्तर — स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत ने खाद्य संकट, गरीबी और बढ़ती जनसंख्या जैसी समस्याओं से निपटने हेतु कृषि क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया। पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से सिंचाई, उर्वरक, बीज और तकनीकी सुधार को बढ़ावा मिला। 1960 के दशक में हरित क्रांति की शुरुआत से गेहूँ और चावल जैसे खाद्यान्नों का उत्पादन तीव्र गति से बढ़ा, जिससे भारत खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सका। इसके अतिरिक्त बैंकों का राष्ट्रीयकरण, न्यूनतम समर्थन मूल्य, सहकारी संस्थाएँ और ग्रामीण ऋण योजनाएँ किसानों को सशक्त बनाने में सहायक रहीं। 1980 के बाद कृषि विविधीकरण, बागवानी, पशुपालन और डेयरी क्षेत्र को भी प्रोत्साहन मिला। हालाँकि, कृषि विकास असमान रहा है और कई क्षेत्रों में अब भी सिंचाई, निवेश और तकनीकी सुविधाओं की कमी है। फिर भी, कृषि क्षेत्र ने भारत की आर्थिक समृद्धि और ग्रामीण जीवन को स्थिरता प्रदान की है।
2. नगर बहुप्रकार्यात्मक होते हैं। क्यों?
उत्तर — नगरों का विकास केवल एक कार्य पर आधारित नहीं होता, बल्कि वहाँ विविध कार्य-क्षेत्रों की उपस्थिति होती है। प्रारंभ में कोई नगर एक कार्य (जैसे—औद्योगिक या प्रशासनिक) से विकसित होता है, लेकिन समय के साथ उसमें व्यापार, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और मनोरंजन जैसी गतिविधियाँ भी जुड़ जाती हैं। इससे नगर की संरचना बहुप्रकार्यात्मक हो जाती है। जैसे दिल्ली एक प्रशासनिक नगर होने के साथ-साथ व्यावसायिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक केंद्र भी है। इसी प्रकार मुंबई औद्योगिक, व्यापारिक, फिल्म और वित्तीय कार्यों के लिए प्रसिद्ध है। बहुप्रकार्यात्मक नगरों से जनसंख्या का आकर्षण बढ़ता है, जिससे रोजगार, सेवाएँ और अधोसंरचना विकसित होती है। इन कार्यों की विविधता से नगर में गतिशीलता और जटिलता दोनों बढ़ती हैं। अतः आधुनिक नगर बहुप्रकार्यात्मक होते हैं क्योंकि वे सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बन जाते हैं।
अथवा, भारत की जनसंख्या के व्यावसायिक संघटन का विवरण दें।
उत्तर — भारत की जनसंख्या का व्यावसायिक संघटन यह दर्शाता है कि कितने लोग किस प्रकार के कार्यों में लगे हैं। जनगणना 2011 के अनुसार, कुल श्रमशक्ति का अधिकांश भाग प्राथमिक क्षेत्र (कृषि एवं संबद्ध कार्यों) में संलग्न है, जो लगभग 50% है। द्वितीयक क्षेत्र (उद्योग, निर्माण) में लगभग 24% तथा तृतीयक क्षेत्र (सेवाएँ, व्यापार, प्रशासन) में लगभग 26% लोग कार्यरत हैं। शहरी क्षेत्रों में सेवा क्षेत्र में संलग्न जनसंख्या का प्रतिशत अधिक है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि आधारित कार्यों का प्रभुत्व है। यह संघटन आर्थिक विकास के स्तर को भी दर्शाता है। विकसित राष्ट्रों की तुलना में भारत में प्राथमिक क्षेत्र पर अत्यधिक निर्भरता है, जिससे श्रमिकों की उत्पादकता और आय कम होती है। समय के साथ भारत में सेवा क्षेत्र का विस्तार हुआ है और औद्योगिकरण के साथ द्वितीयक क्षेत्र में भी रोजगार बढ़ा है। यह परिवर्तन भारत की अर्थव्यवस्था के संरचनात्मक बदलाव का संकेत है।
3. विश्व में जनसंख्या वृद्धि की प्रवृत्ति की व्याख्या करें।
उत्तर — विश्व में जनसंख्या वृद्धि की प्रवृत्ति ऐतिहासिक रूप से असमान रही है। प्रारंभिक काल में जन्म और मृत्यु दर दोनों ऊँची थीं, जिससे जनसंख्या स्थिर रही। 18वीं सदी के उत्तरार्द्ध से औद्योगिक क्रांति के बाद मृत्यु दर में भारी गिरावट आई जबकि जन्म दर अधिक रही, जिससे जनसंख्या में तीव्र वृद्धि हुई। विकासशील देशों में यह वृद्धि अधिक तीव्र रही, विशेषतः एशिया और अफ्रीका में। विकसित देशों में जनसंख्या वृद्धि की दर अब स्थिर या नकारात्मक हो गई है। तकनीकी प्रगति, चिकित्सा सुविधाएँ और खाद्य सुरक्षा ने मृत्यु दर को घटाया जबकि सामाजिक और सांस्कृतिक कारणों से जन्म दर उच्च बनी रही। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्टों के अनुसार, वर्तमान में वैश्विक जनसंख्या वृद्धि दर घट रही है, लेकिन कुल जनसंख्या में वृद्धि जारी है। यह प्रवृत्ति संसाधनों, पर्यावरण और योजनाओं पर दबाव डालती है। सतत विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण नीतियाँ आवश्यक हैं।
अथवा, संभववाद की संकल्पना का परीक्षण करें।
उत्तर — संभववाद एक भौगोलिक दृष्टिकोण है, जो मानव को पर्यावरण के भीतर विकल्प चुनने की स्वतंत्रता देता है। यह निर्धारणवाद के विपरीत है, जो मानता है कि मानव जीवन पूरी तरह भौतिक पर्यावरण से नियंत्रित होता है। संभववाद के अनुसार, मानव अपनी बुद्धि, तकनीक और कौशल से पर्यावरण की सीमाओं के भीतर विविध समाधान खोज सकता है। जैसे रेगिस्तान में इज़राइल की सिंचाई प्रणाली या दुर्गम क्षेत्रों में सड़क निर्माण इसका उदाहरण है। यह संकल्पना फ्रांसीसी भूगोलवेत्ता पॉल विदाल डी ला ब्लाश ने प्रस्तुत की थी। संभववाद आधुनिक भूगोल के मूल सिद्धांतों में से एक बन गया है, क्योंकि यह मानव की सक्रिय भूमिका को मान्यता देता है। हालाँकि, यह भी मानता है कि पर्यावरण की कुछ सीमाएँ होती हैं जिन्हें लांघा नहीं जा सकता। अतः संभववाद पर्यावरण और मानव के बीच संतुलित दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है।
– : समाप्त : –