BSEB Class 10th Biology : Control And Coordination (नियंत्रण एवं समन्वय)

Bihar Board Class 10th Biology : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Biology : Control And Coordination (नियंत्रण एवं समन्वय) का वस्तुनिष्ठ प्रश्न, लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ।

वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)

1. तंत्रिकीय नियंत्रण किसके द्वारा संपादित होता है ?
(A) तंत्रिका द्वारा             
(B) हॉर्मोन्स द्वारा          
(C) रक्त द्वारा                 
(D) एंजाइम द्वारा

2. रासायनिक नियंत्रण किसके द्वारा संपादित होता है ?
(A) तंत्रिका द्वारा             
(B) एंजाइम द्वारा          
(C) रक्त द्वारा                
(D) हॉर्मोन्स द्वारा

3. पौधों में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है ?
(A) केवल तंत्रिका द्वारा        
(B) केवल रसायनों द्वारा          
(C) दोनों द्वारा                 
(D) इनमें से कोई नहीं

4. बाह्य उद्दीपनों के प्रभाव से पौधों में होने वाली गति को क्या कहते हैं?
(A) उपापचयी गति            
(B) अनुवर्तिनी गति          
(C) रासायनिक गति           
(D) समन्वय

5. पौधों के अंग का प्रकाश की ओर होने वाली गति क्या कहलाती है ?
(A) रासायनिक अनुवर्तन         
(B) प्रकाश-अनुवर्तन          
(C) गुरुत्वानुवर्तन                
(D) जलानुवर्तन

6. निम्नलिखित में से कौन पादप अंग प्रकाश-अनुवर्तन को प्रदर्शित करते हैं ?
(A) तने का शीर्ष भाग         
(B) पत्तियाँ          
(C) दोनों      
(D) जड़

7. पौधों के अंग का जल की ओर होने वाली गति क्या कहलाती है ?
(A) जलानुवर्तन                  
(B) प्रकाश-अनुवर्तन          
(C) गुरुत्वानुवर्तन                 
(D) रासायनिक अनुवर्तन

8. पौधों में कौन अंग गुरुत्वानुवर्तन दर्शाते हैं ?
(A) तना        
(B) पत्तियाँ           .
(C) फूल           
(D) जड़

9. पौधों के अंग का गुरुत्वाकर्षण की दिशा में होने वाली गति क्या कहलाती है ?
(A) जलानुवर्तन                  
(B) प्रकाश-अनुवर्तन          
(C) गुरुत्वानुवर्तन                
(D) रासायनिक अनुवर्तन

10. पौधों के अंग का रासायनिक उद्दीपनों के द्वारा होनेवाली गति क्या कहलाती है ?
(A) जलानुवर्तन                  
(B) प्रकाश-अनुवर्तन          
(C) गुरुत्वानुवर्तन                
(D) रासायनिक अनुवर्तन

11. परागनलिका की बीजांड में होने वाली गति प्रदर्शित करती है ?
(A) जलानुवर्तन                  
(B) प्रकाश-अनुवर्तन          
(C) गुरुत्वानुवर्तन                 
(D) रासायनिक अनुवर्तन

12. पादप हॉर्मोन कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) 2          
(B) 3          
(C) 5          
(D) 7

13. ऑक्जिन का संश्लेषण होता है ?
(A) जड़ में           
(B) पत्तियों में          
(C) फल में       
(D) स्तंभ-शीर्ष में

14. साइटोकाइनिन का संश्लेषण कहाँ होता है ?
(A) जड़ में                 
(B) भ्रूणपोष में        
(C) दोनों में                
(D) स्तंभ-शीर्ष पर

15. कोशिका-दीर्घन द्वारा तने की वृद्धि करते हैं ?
(A) ऐबसिसिक एसिड         
(B) साइटोकाइनिन          
(C) ऑक्जिन                  
(D) इनमें सभी

16. किस पादप हॉर्मोन के उपयोग से वृहत आकार के फलों एवं फूलों का उत्पादन किया जाता है ?
(A) ऑक्जिन                
(B) साइटोकाइनिन          
(C) एथिलीन                
(D) जिबरेलिन

17. गैस के रूप में पाया जाने वाला हॉर्मोन है ?
(A) ऑक्जिन                
(B) जिबरेलिन          
(C) साइटोकाइनिन           
(D) एथिलीन

18. किस पादप हॉर्मोन को पौधे पर छिड़कने से शीघ्र ही पत्तियों का विलगन हो जाता है ?
(A) एथिलीन                  
(B) साइटोकाइनिन          
(C) ऐबसिसिक एसिड         
(D) जिबरेलिन

19. किस पादप हॉर्मोन के प्रयोग से पत्तियाँ अधिक समय तक हरी और ताजी बनी रहती है ?
(A) ऑक्जिन                
(B) साइटोकाइनिन          
(C) जिबरेलिन               
(D) ऐबसिसिक एसिड

20. निम्न में से कौन जीर्णता (senescence) को रोकते हैं एवं क्लोरोफिल को काफी समय तक नष्ट नहीं होने देते हैं ?
(A) एथिलीन                  
(B) जिबरेलिन          
(C) साइटोकाइनिन           
(D) ऑक्जिन

21. निम्नलिखित में से कौन तंत्रिका आवेग का चालन साइटॉन की ओर करता है ?
(A) एक्सॉन                     
(B) डेंड्राइट्स          
(C) मायलिन शीथ              
(D) न्यूरिलेमा

22. वह रासायनिक पदार्थ जो तंत्रिका आवेग को एक्सॉन से दूसरे न्यूरॉन की डेंड्राइट्स में पहुँचाती है, कहलाती है ?
(A) सेरीब्रोस्पाइनल द्रव्य         
(B) एसीटाइलकोलीन         
(C) हॉर्मोन               
(D) एपिनेफ्रीन

23. हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है ?
(A) केवल तंत्रिका द्वारा         
(B) केवल रसायनों द्वारा          
(C) दोनों द्वारा                 
(D) इनमें से कोई नहीं

24. मानव तंत्रिका तंत्र के प्रमुख भाग हैं ?
(A) 2          
(B) 3           
(C) 4          
(D) 5

25. निम्न में से कौन मानव तंत्रिका तंत्र का एक भाग नहीं हैं ?
(A) Peripheral Nervous System      
(B) Central Nervous System        
(C) Autonomic Nervous System     
(D) Temporary Nervous System

26. CNS किससे मिलकर बना होता है ?
(A) मस्तिष्क तथा वृक्क से          
(B) मस्तिष्क तथा हृदय से          
(C) मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु से      
(D) फेफड़ा तथा आहारनाल से

27. मस्तिष्क कहाँ स्थित होता है ?
(A) छाती में              
(B) खोपड़ी की मस्तिष्कगुहा में          
(C) घुटने में              
(D) इनमें से कोई नहीं

28. मस्तिष्क चारों ओर से तंतुमय संयोजी ऊतक की एक झिल्ली से घिरा होता है जिसे क्या कहते है ?
(A) पेरीकार्डियम              
(B) पैराइटल प्लूरा          
(C) मेनिंजीज                 
(D) कैप्सूल

29. मेनिंजीज और मस्तिष्क के बीच कौन-सा द्रव्य भरा होता है ?
(A) एसीटाइलकोलीन             
(B) हॉर्मोन          
(C) सेरीब्रोस्पाइनल द्रव्य         
(D) पेरीकार्डियल द्रव

30. मानव मस्तिष्क का औसत भार करीब ग्राम होता है ?
(A) 1000 g                
(B) 1400 g          
(C) 2000 g                
(D) 5000 g

31. मानव मस्तिष्क को कितने भागों में बाँटा गया है ?
(A) 2          
(B) 3           
(C) 4          
(D) 5

32. निम्न में से कौन मानव मस्तिष्क का भाग नहीं है ?
(A) मध्यमस्तिष्क          
(B) अग्रमस्तिष्क           
(C) पश्चमस्तिष्क           
(D) इनमें से कोई नहीं

33. सेरीब्रम तथा डाइएनसेफलॉन भाग है ?
(A) मध्यमस्तिष्क          
(B) अग्रमस्तिष्क           
(C) पश्चमस्तिष्क           
(D) इनमें से कोई नहीं

34. मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है ?
(A) सेरीबेलम          
(B) पॉन्स वैरोलाई           
(C) मेडुला ऑब्लांगेटा    
(D) सेरीब्रम

35. गोलार्द्ध में अनेक अनियमिताकार उभरी हुई रचनाएँ होती है जिसे क्या कहते है ?
(A) गाइरस     
(B) सल्कस     
(C) मेनिंजीज      
(D) क्रेनियम

36. बृहत मस्तिष्क किसे कहते हैं ?
(A) सेरीब्रम को              
(B) मेडुला को         
(C) सेरीबेलम को            
(D) डाइएनसेफलॉन को

37. श्रवण संबद्ध हैं ?
(A) सेरीबेलम से             
(B) सेरीब्रम से          
(C) मेडुला से                
(D) पॉन्स से

38. मनुष्य में मेरु तंत्रिकाएँ होती है ?
(A) 10 जोड़ी               
(B) 12 जोड़ी          
(C) 30 जोड़ी               
(D) 31 जोड़ी

39. चेतना या ज्ञान का भंडार है ?
(A) मेरुरज्जू      
(B) तंत्रिकाएँ      
(C) मस्तिष्क     
(D) साइटन

40. निम्न में से कौन ऐच्छिक पेशियों की गति का नियंत्रण करता है ?
(A) पॉन्स वैरोलाई               
(B) सेरीबेलम          
(C) डाइएनसेफलॉन             
(D) मेडुला ऑब्लांगेटा

41. बुद्धि और चतुराई का केन्द्र है ?
(A) सेरीबेलम                   
(B) पॉन्स वैरोलाई           
(C) मेडुला ऑब्लांगेटा          
(D) सेरीब्रम

42. मस्तिष्क का कौन भाग आँख की पेशियां तथा देखने को नियंत्रित करता है ?
(A) मध्यमस्तिष्क            
(B) सेरीबेलम           
(C) पॉन्स वैरोलाई           
(D) मेडुला ऑब्लांगेटा

43. अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण होता है ?
(A) सेरीबेलम                   
(B) पॉन्स वैरोलाई           
(C) मेडुला ऑब्लांगेटा          
(D) सेरीब्रम

44. न्यूरॉन में आवेग का संचरण एक निश्चित पथ में होता है जिसे क्या कहते है ?
(A) प्रतिवर्ती क्रिया             
(B) प्रतिवर्ती चाप          
(C) अनैच्छिक क्रिया           
(D) इनमें से कोई नहीं

45. उच्च श्रेणी के जंतुओं में तंत्रिका तंत्र बना होता है ?
(A) मस्तिष्क का         
(B) मेरूरज्जू का          
(C) विभिन्न प्रकार के तंत्रिकाओं का     
(D) तीनों से मिलकर बना होता है

46. ऐबसिसिक एसिड किस तरह का रसायन है ?
(A) ऑक्जिन की तरह             
(B) जिबरेलिन्स की तरह          
(C) साइटोकाइनिन की तरह       
(D) वृद्धिरोधक

47. बीजरहित पौधों के उत्पादन में सहायक होते हैं ?
(A) साइटोकाइनिन           
(B) ऑक्जिन          
(C) जिबरेलिन्स              
(D) ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों

48. किस हॉर्मोन को फल पकानेवाला हॉर्मोन भी कहा जाता है ?
(A) साइटोकाइनिन            
(B) जिबरेलिन्स          
(C) एथिलीन                  
(D) ऑक्जिन

49. हॉर्मोन स्रावित होता है ?
(A) अंत:स्रावी ग्रंथि से         
(B) बहिर्स्त्रावी ग्रंथि से          
(C) नलिका ग्रंथि से            
(D) इनमें से कोई नहीं

50. निम्नलिखित में से किसे मास्टर ग्रंथि कहते हैं ?
(A) थाइरॉइड              
(B) अग्न्याशय         
(C) पिट्यूटरी              
(D) अंडाशय

51. सबसे छोटी अंत:स्त्रावी ग्रंथि है ?
(A) पिट्यूटरी             
(B) थाइमस         
(C) थाइरॉइड              
(D) ऐड्रीनल

52. सबसे बड़ी अंत:स्त्रावी ग्रंथि है ?
(A) पिट्यूटरी             
(B) थाइरॉइड         
(C) ऐड्रीनल              
(D) पीनियल

53. किस हॉर्मोन के अधिक स्राव से जाइगैंटिज्म नामक रोग हो जाता है?
(A) वृद्धि हॉर्मोन           
(B) ग्लूकोकॉर्टिक्वायड्स          
(C) लिंग हॉर्मोन           
(D) एपिनेफ्रीन

54. थाइमस संबद्ध हैं ?
(A) शरीर-वृद्धि से         
(B) शारीरिक ताप से          
(C) थाइरोट्रॉपिन्स से      
(D) लिम्फोसाइट एवं एंटीबॉडी-निर्माण से

55. जनन ग्रंथि के सक्रियता के कारण लुप्त हो जाता है ?
(A) थाइरॉइड       
(B) ऐड्रीनल      
(C) थाइमस    
(D) पीनियल

56. बाल्यावस्था में STH के कम स्राव से होता है ?
(A) क्रेटेनिज्य                 
(B) बौनापन          
(C) जायगॉटिज्म              
(D) ऐक्रोमीगैली

57. FSH बनता है ?
(A) ऐड्रीनल कॉर्टेक्स में        
(B) ऐड्रीनल मेड्यूला में        
(C) अग्रपिट्यूटरी में            
(D) पश्चपिट्यूटरी में

58. स्तनी में शुक्राणुजनन को नियंत्रित करता है ?
(A) LH      
(B) GH       
(C) FSH      
(D) LH एवं GH

59. वृक्क नलिकाओं के दूरस्थ भाग में मूत्र की सांद्रता का नियंत्रण करता है ?
(A) ऑक्सिटोसिन             
(B) कैल्सिटोसिन          
(C) रिलैक्सिन                
(D) वेसोप्रेसिन

60. अंडमोचन (Ovulation) के कारण है ?
(A) टेस्टोस्टेरॉन      
(B) एस्ट्रोजन      
(C) LH       
(D) FSH

61. LH एवं FSH को कहा जाता है ?
(A) इमरजेन्सी हॉर्मोन         
(B) गोनैडोट्रॉपिक हॉर्मोन          
(C) प्रतिबल                  
(D) फॉलिकिल हॉर्मोन

62. ऐडीसन रोग होता है ?
(A) ऐड्रीनल कॉर्टेक्स के कम स्त्रवण से        
(B) ऐड्रीनल कॉर्टेक्स के अधिक स्त्रवण से          
(C) ऐड्रीनल मेड्यूला के कम स्त्रवण से          
(D) ऐड्रीनल मेड्यूला के अधिक स्त्रवण से

63. ऐड्रीनल कॉर्टेक्स स्त्रावित करता है ?
(A) ग्लूकोकॉर्टिक्वाइड्स           
(B) मिनरलोकॉर्टिक्वाइड्स          
(C) लिंगकॉर्टिक्वाइड्स            
(D) इनमें सभी

64. गर्म उत्तेजक है ?
(A) एपिनेफ्रिन              
(B) LSD          
(C) कैल्सिटोनिन            
(D) ऑक्सीटोसिन

65. पिट्यूटरी ग्रंथि नियंत्रित होता है ?
(A) ऐड्रीनल ग्रंथि द्वारा          
(B) थाइरॉइड ग्रंथि द्वारा          
(C) हाइपोथैलेमस द्वारा        
(D) पीनियल ग्रंथि द्वारा

66. मनुष्य में किसी भी उम्र में लोहा की कमी से होता है ?
(A) ऐडीसन रोग           
(B) मिक्सोडर्मा          
(C) एक्रोमीगैली            
(D) ग्वाइटर

67. थाइरॉइड द्वारा स्त्रावित कैल्सिटोनिन किसका संतुलन नियंत्रित करता है ?
(A) पोटैशियम     
(B) सोडियम     
(C) कैल्सियम      
(D) लोहा

68. रुधिर में कैल्सियम की मात्रा बढ़ाई जा सकती है ?
(A) थाइरॉक्सिन द्वारा            
(B) कैल्सिटोनिन द्वारा          
(C) पैराथाइरॉइड द्वारा          
(D) ग्लूकॉगोन द्वारा

70. डायबीटीज मेलिटस रोगी के मूत्र में रहता है ?
(A) वसा         
(B) प्रोटीन         
(C) लवण        
(D) शर्करा

71. इंसुलिन के कम स्त्रवण से उत्पन्न होता है ?
(A) डायबिटिज इनसिपिडस        
(B) डायबिटिज मेलिटस          
(C) ऐडीसन रोग                   
(D) कुशिंग रोग

72. अग्न्याशयिक स्त्रवण के लिए उत्तेजित कारक है ?
(A) एंटरोगैस्ट्रीन                
(B) ड्यूओक्रिन          
(C) कोलीसिस्टीकाइनिन        
(D) सिक्रीटिन

73. गैस्ट्रिक स्त्रवण को बंद करनेवाला हॉर्मोन है ?
(A) गैस्ट्रिन                 
(B) सिक्रीटिन          
(C) एंटरोगैस्ट्रीन            
(D) कोलीसिस्टीकाइनिन

74. एण्टरोक्रिनिन उत्तेजित करता है ?
(A) जठर ग्रंथियों को           
(B) लिवरकुन के क्रिप्ट को          
(C) ब्रुनर्स ग्रंथियों को          
(D) अग्न्याशय को

75. प्रोजेस्टेरॉन एवं रिलैक्सिन का स्त्रवण होता है ?
(A) पिट्यूटरी से                  
(B) वृषण से          
(C) कॉपर्स ल्यूटियम से          
(D) थाइरॉइड से

76. वयस्क स्तनी में लाइडिग कोशिका स्त्रावित करती है ?
(A) टेस्टोस्टेरॉन              
(B) एस्ट्रोजेन          
(C) प्रोजेस्टेरॉन              
(D) ऐल्डेस्टेरॉन

77. अंडाशय में स्त्रावित हॉर्मोन है ?
(A) केवल प्रोटीन             
(B) प्रोटीन एवं स्टेरॉइड          
(C) केवल स्टेरॉइड           
(D) केवल कार्बोहाइड्रेट्स

78. गर्भाशय में भ्रूण को स्थापित करने के लिए जरूरी हॉर्मोन है ?
(A) ऐस्टाडिउल              
(B) ऐड्रेनेनिल          
(C) प्रोजेस्टेरॉन               
(D) थाइरॉक्सिन

79. रुधिरचाप नियंत्रित करता है ?
(A) थाइमस               
(B) थाइरॉइड        
(C) ऐड्रीनल               
(D) कॉर्पस ल्यूटियम

80. ऐपिनेफ्रिन एवं नॉरएपिनेफ्रिन को कहते हैं ?
(A) जीवन-बचाव हॉर्मोन            
(B) वृद्धि हॉर्मोन          
(C) आपातकालीन हॉर्मोन          
(D) लिंग हॉर्मोन

81. किस हॉर्मोन को वृद्धि हॉर्मोन कहते हैं ?
(A) ऑक्सीटोसिन                 
(B) थाइरॉक्सिन          
(C) सोमैटोट्रॉपिक हॉर्मोन         
(D) प्रोलैक्टिन हॉर्मोन

82. पैरापीनियल पीनियल का क्या कहा जाता है ?
(A) प्रथम नेत्र              
(B) द्वितीय नेत्र         
(C) तृतीय नेत्र             
(D) इनमें से कोई नहीं

83. किस हॉर्मोन की अधिकता के कारण आँखें फूलकर नेत्रकोटर से बाहर निकल जाती है ?
(A) ऑक्सीटोसिन                 
(B) थाइरॉक्सिन          
(C) वृद्धि हॉर्मोन                  
(D) इंसुलिन हॉर्मोन

84. गर्भावस्था का हॉर्मोन किसे कहते हैं ?
(A) टेस्टोस्टेरॉन               
(B) ऑक्सीटोसिन          
(C) बेसोप्रेसिन                
(D) प्रोजेस्टेरॉन

85. कौन ग्रंथि उपापचयन-क्रिया पर नियंत्रण रखता है ?
(A) पिट्यूटरी ग्रंथि           
(B) थाइमस ग्रंथि          
(C) थाइरॉइड ग्रंथि          
(D) एड्रीनल ग्रंथि

86. लव हॉर्मोन किसे कहते हैं ?
(A) टेस्टोस्टेरॉन               
(B) ऑक्सीटोसिन          
(C) बेसोप्रेसिन                
(D) प्रोजेस्टेरॉन

87. एंड्रोजेन है ?
(A) नरलिंग हॉर्मोन           
(B) स्त्रीलिंग हॉर्मोन          
(C) पाचक रस                
(D) पाराथाइरॉइड हॉर्मोन

88. एस्ट्रोजेन स्रावित होता है ?
(A) वृषण द्वारा                       
(B) अंडाशय द्वारा        
(C) लैंगरहैंस की द्वीपिकाओं द्वारा      
(D) थाइरॉइड द्वारा

89. इनमें कौन अंतः स्त्रावी ग्रंथि नहीं है ?
(A) पाराथाइरॉयड ग्रंथि        
(B) ब्रूनर ग्रंथि         
(C) अंडाशय             
(D) वृषण

90. इंसुलिन हॉर्मोन कहाँ से स्त्रावित होता है ?
(A) लैंगरहैंस की द्वीपिकाओं से       
(B) जठर ग्रंथि से         
(C) ब्रूनर ग्रंथि से                     
(D) एड्रिनल कॉर्टेक्स से

91. मनुष्य के मस्तिष्क का औसत आयतन लगभग कितना होता है ?
(A) 800 mL               
(B) 1100 mL          
(C) 1650 mL              
(D) 1900 mL

92. वह स्थान जहाँ एक एक्सॉन दूसरे न्यूरॉन के डेंड्राइट्स से जुड़कर संपर्क स्थापित करते हैं, क्या कहलाता है ?
(A) एसीटाइलकोलीन           
(B) सिनैप्स          
(C) साइनैप्टिक नॉब्स            
(D) न्यूरिलेमा

1. पौधों में नहीं पाया जाता है ?
(A) तंत्रिका तंत्र
(B) रासायनिक नियंत्रण
(C) तंत्रिकीय नियंत्रण
(D) ‘क’ और ‘ग’ दोनों

2. बाह्य उद्यीपनों के प्रभाव से पौधों में होनेवाली गति को कहते हैं ?
(A) उपापचयी गति
(B) अनुवर्तिनी गति
(C) रासायनिक गति
(D) समन्वय

3. निम्नलिखित पादप अंग प्रकाश-अनुवर्तन को प्रदर्शित करते हैं ?
(A) जड़
(B) तने का शीर्ष भाग
(C) पत्तियाँ
(D) ‘B’ एवं ‘C’ दोनों

4. परागनलिका की बीजांड में होनेवाली गति प्रदर्शित करती है ?
(A) प्रकाश-अनुवर्तन
(B) गुरुत्वानुवर्तन
(C) रासायनिक अनुवर्तन
(D) जलानुवर्तन

5. पौधों में कौन अंग गुरुत्वानुवर्तन दर्शाते हैं ?
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्तियाँ
(D) फूल

6. ऑक्जिन का संश्लेषण होता है ?
(A) जड़ में
(A) स्तंभ-शीर्ष पर
(C) पत्तियों में
(D) फल में

7. साइटोकाइनिन का संश्लेषण कहाँ होता है ?
(A) स्तंभ-शीर्ष पर
(B) जड़ों में
(C) भ्रूणपोष में
(D) ‘B’ एवं ‘C’ दोनों में

8. कोशिका-दीर्घन द्वारा तने की वृद्धि करते हैं ?
(A) ऐबसिसिक एसिड
(B) साइटोकाइनिन
(C) ऑक्जिन
(D) इनमें सभी

9. किस पादप हॉर्मोन के उपयोग से वृहत आकार के फलों एवं फूलों का उत्पादन किया जाता है ?
(A) ऑक्जिन
(B) साइटोकाइनिन
(C) एथिलीन
(D) जिबरेलिन

10. गैस के रूप में पाया जानेवाला हॉर्मोन है ?
(A) ऑक्जिन
(B) जिबरेलिन
(C) साइटोकाइनिन
(D) एथिलीन

11. किस पादप हॉर्मोन को पौधे पर छिड़कने से शीघ्र ही पत्तियों का विलगन हो जाता है ?
(A) एथिलीन
(B) साइटोकाइनिन
(C) ऐबसिसिक अम्ल
(D) जिबरेलिन्स

12. निम्नलिखित कौन कोशिका-विभाजन एवं कोशिका-दीर्घन को अवरूद्ध करता है ?
(A) साइटोकाइनिन
(B) जिबरेलिन
(C) ऐबसिसिक अम्ल
(D) एथिलीन

13. कौन-से हॉर्मोन के प्रयोग से पत्तियाँ अधिक समय तक हरी और ताजी बनी रहती हैं ?
(A) ऑक्जिन
(B) साइटोकाइनिन
(C) जिबरेलिन
(D) ऐबसिसिक अम्ल

14. निम्नलिखित में कौन जीर्णता को रोकते हैं एवं क्लोरोफिल को काफी समय तक नष्ट नहीं होने देते हैं ?
(A) एथिलीन
(B) जिबरेलिन
(C) साइटोकाइनिन
(D) ऑक्जिन

15. सभी जंतुओं में तंत्रिकीय नियंत्रण एवं संवहन के लिए प्रयुक्त रचनाओं की इकाई क्या कहलाता है ?
(A) न्यूरॉन
(B) नेफ्रॉन
(C) मस्तिष्क
(D) मेरुरज्जु

16. निम्नलिखित कौन तंत्रिका आवेग का चालन साइटॉन की ओर करता है ?
(A) एक्सॉन
(B) डेंड्राइट्स
(C) मायलिन शीथ
(D) न्यूरिलेमा

17. वह रासायनिक पदार्थ जो तंत्रिका आवेग को एक्सॉन से दूसरे न्यूरॉन की डेंट्राइट्स में पहुँचाती है, कहलाती है ?
(A) सेरीब्रोस्पाइनल द्रव्य
(B) एसीटाइलकोलीन
(C) हॉर्मोन
(D) एपिनेफ्रीन

18. सेरीब्रम तथा डाइएनसेफलॉन भाग हैं ?
(A) अग्र-मस्तिष्क के
(B) मध्य-मस्तिष्क के
(C) पश्च-मस्तिष्क के
(D) इनमें कोई नहीं

19. तंतुमय संयोजी ऊतक की बनी एक झिल्ली जो मस्तिष्क को चारों ओर से घेरे रहती है, क्या कहलाती है ?
(A) गाइरस
(B) सल्कस
(C) मेनिंजीज
(D) क्रेनियम

20. निम्नांकित में कौन ऐच्छिक पेशियों की गति का नियंत्रण करता है ?
(A) पॉन्स वैरोलाई
(B) सेरीबेलम
(C) डाइएनसेफलॉन
(D) मेडुला ऑब्लांगेटा

21. निम्नांकित कौन मास्टर ग्रंथि कहलाता है ?
(A) थाइरॉइड
(B) अग्न्याशय
(C) पिट्यूटरी
(D) अंडाशय

22. एपिनेफ्रॉन नामक हॉर्मोन निम्नांकित में किसका स्राव है ?
(A) पिट्यूटरी का
(B) थाइरॉइड का
(C) पाराथाइरॉइड का
(D) एड्रीनल का

23. किस हॉर्मोन के अधिक स्राव से जाइगैंटिज्म नामक रोग हो जाता है ?
(A) वृद्धि हॉर्मोन
(B) ग्लूकोकॉर्टिक्वायड्स
(C) लिंग हॉर्मोन
(D) एपिनेफ्रीन

24. वह स्थान जहाँ एक एक्सॉन दूसरे न्यूरॉन के डेंड्राइट्स से जुड़कर संपर्क स्थापित करते हैं, क्या कहलाता है ?
(A) एसीटाइलकोलीन
(B) सिनैप्स
(C) साइनैप्टिक नॉब्स
(D) न्यूरिलेमा

25. मानव-खोपड़ी का वह भाग जहाँ मस्तिष्क स्थित होता है, क्या कहलाता है ?
(A) क्रेनियम
(B) सिनैप्स
(C) सेरीब्रम
(D) इनमें कोई नहीं

26. मनुष्य के मस्तिष्क का औसत आयतन लगभग कितना होता है ?
(A) 800 mL
(B) 1100 mL
(C) 1650 mL
(D) 1900 mL

27. रक्तचाप तथा श्वसन-गति का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?
(A) सेरीबेलम द्वारा
(B) सेरीब्रम द्वारा
(C) मेडुला ऑब्लांगेटा द्वारा
(D) पॉन्स वैरोलाई द्वारा

28. इनमें कौन अंत: स्रावी ग्रंथि नहीं है ?
(A) पाराथाइरॉयड ग्रंथि
(B) ब्रूनर ग्रंथि
(C) अंडाशय
(D) वृषण

29. इन्सुलिन स्राव है ?
(A) लैंगरहैस की द्वीपिकाओं का
(B) जठर अंथि का
(C) ब्रूनर ग्रंथि का
(D) एड्रिनल कॉर्टेक्स का

अति लघु उत्तरीय प्रश्न (Very Short Answer Questions)

1. तंत्रिकीय नियंत्रण किसके द्वारा संपादित होता है?
उत्तर — तंत्रिका (nerves) द्वारा

2. रासायनिक नियंत्रण किसके द्वारा संपादित होता है?
उत्तर — हॉर्मोन (hormones) द्वारा

3. पौधों के अंग का प्रकाश की ओर होने वाली गति क्या कहलाती है?
उत्तर — प्रकाश-अनुवर्तन

4. पादप हॉर्मोन के 5 प्रकार हैं?
उत्तर — ऑक्जिन, जिबरेलिन्स, साइटोकाइनिन, ऐेबसिसिक एसिड, एथिलीन

5. पौधों में शारीरिक कार्यों का नियंत्रण किस विधि से होता है?
उत्तर — केवल रासायनिक नियंत्रण

6. पौधों में हॉर्मोन्स की उत्पत्ति कहाँ होती है?
उत्तर — पौधों के शीर्ष स्तम्भ से

7. किन्हीं दो पादप वृद्धिवर्धक पदार्थों के नाम लिखें।
उत्तर — ऑक्जिन और जिबरेलिन

8. एक पादप वृद्धिरोधक हॉर्मोन का नाम लिखें।
उत्तर — ऐेबसिसिक एसिड (ABA)

9. फल पकानेवाले हॉर्मोन का क्या नाम है?
उत्तर — एथिलीन

10. पत्तियों के विलगन में किस कार्बनिक रसायन की मुख्य भूमिका रहती है?
उत्तर — ABA

11. पादप हॉर्मोन क्या है?
उत्तर — पौधों में वृद्धि एवं समन्वय हेतु जिस रसायन का उपयोग होता है, उसे पादप हार्मोन कहते है।

12. हॉर्मोन्स की कोई एक विशेषता लिखें।
उत्तर — हॉर्मोन्स प्रेरक का कार्य करते है।

13. तंत्रिकीय तंत्र की संरचनात्मक और कार्यात्मक इकाई क्या है?
उत्तर — तंत्रिका कोशिका (Neuron)

14. मनुष्य के तंत्रिका तंत्र के तीन प्रमुख भागों के नाम लिखें।
उत्तर — केन्द्रीय, परिधीय एवं स्वायत्त तंत्रिका तंत्र

15. केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के निर्माण की दो प्रमुख रचनाएँ कौन-कौन-सी हैं?
उत्तर — Brain and spinal cord

16. मस्तिष्क को किन तीन प्रमुख भागों में बाँटा गया है?
उत्तर — अग्रमस्तिष्क (Forebrain), मध्यमस्तिष्क (Midbrain), पश्चमस्तिष्क (Hindbrain)

17. मस्तिष्क के चारों ओर स्थित पतली झिल्ली क्या कहलाती है?
उत्तर — Meninges

18. अग्रमस्तिष्क के दो मुख्य भागों के नाम लिखें।
उत्तर — सेरीब्रम तथा डाइएनसेफलॉन

19. मस्तिष्क में बुद्धि और चतुराई का केंद्र क्या है?
उत्तर — सेरीब्रम

20. न्यूरॉन में आवेग का संचरण एक निश्चित पथ में होता है जिसे क्या कहते है?
उत्तर — प्रतिवर्ती चाप

21. जंतुओं के शरीर में होनेवाली विभिन्न क्रियाओं का रासायनिक नियंत्रण और समन्वय किसके द्वारा होता है?
उत्तर — हार्मोन

22. मनुष्य के शरीर में पाई जानेवाली तीन अंतःस्रावी ग्रंथियों के नाम लिखें।
उत्तर — पिट्यूटरी ग्रंथि, थाइरॉइड ग्रंथि तथा एड्रीनल ग्रंथि

23. एड्रीनल ग्रंथि के कॉर्टेक्स भाग से स्रावित होनेवाले हॉर्मोन्स के नाम लिखें।
उत्तर — Glucocorticoids, Mineralocorticoids

24. थाइरॉक्सिन हॉर्मोन किसके द्वारा स्रावित होता है?
उत्तर — थाइरॉइड ग्रंथि

25. वृषण द्वारा स्त्रावित होनेवाले हॉर्मोन का क्या नाम है?
उत्तर — एंड्रोजेन्स (टेस्टोस्टेरॉन)

26. रक्त में उपस्थित ग्लूकोस की मात्रा को नियंत्रित करनेवाला हॉर्मोन इंसुलिन किस ग्रंथि द्वारा स्त्रावित होते हैं?
उत्तर — अग्न्याशय की लैंगरहैंस की द्वीपिकाएँ से

लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Questions)

1. जीवों के अंगों एवं अंगतंत्रों के कार्यों का समन्वय एवं नियंत्रण क्यों जरूरी होता है?
2. जिबरेलिन्स की मुख्य उपयोगिता क्या है?
3. ऑक्जिन की उत्पत्ति कहाँ होती है?
4. वृद्धि-नियंत्रक पदार्थ से क्या तात्पर्य है?
5. अगर स्तंभ-शीर्ष काट दिया जाए तो पौधों पर क्या असर पड़ेगा?
6. साइटोकाइनिन की कोशिका-विभाजन में क्या उपयोगिता है?
7. छुई-मुई की पत्तियाँ किस गति को दर्शाती हैं? हमारी टाँगों की गति से यह कैसे भिन्न है?
8. पौधों में प्रकाश-अनुवर्तन किस प्रकार होता है?
9. जंतुओं के शरीर में स्थित तंत्रिका तंत्र का क्या काम है?
10. मनुष्य के तंत्रिका तंत्र के विभिन्न भाग कौन-कौन-से हैं तथा ये किन-किन रचनाओं से बनते हैं?
11. मस्तिष्क के महत्त्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख करें।
12. मनुष्य के शरीर में पाई जानेवाली अंतःस्रावी ग्रंथियों के नाम लिखें।
13. पिट्यूटरी ग्रंथि मास्टर ग्रंथि क्यों कहलाती है?
14. हॉर्मोन थाइरॉक्सिन का क्या महत्त्व है?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Questions)

1. पादप हॉर्मोन्स के मुख्य उदाहरण लिखें एवं ऑक्जिन के प्रभावों का वर्णन करें।
2. वृद्धि-नियंत्रक पदार्थ से आप क्या समझते हैं? पौधों में रासायनिक समन्वय कैसे होता है?
3. जिबरेलिन्स एवं साइटोकाइनिन के कार्यों की विवेचना करें।
4. तंत्रिका कोशिका या न्यूरॉन की संरचना का सचित्र वर्णन करें।
5. मनुष्य के मस्तिष्क की संरचना का सचित्र वर्णन करें।
6. मनुष्य के शरीर में पाई जानेवाली अंतःस्रावी ग्रंथियों के नाम लिखें। पिट्यूटरी ग्रंथि द्वारा स्रावित हॉर्मोनों के कार्यों का उल्लेख करें।
7. एड्रीनल और जनन ग्रंथियों द्वारा स्त्रावित हॉर्मोनों और उनके कार्यों का उल्लेख करें।

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top