Bihar Board Class 12th Geography 2019 Question Answer : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th Geography 2019 Previous Year Question Paper ।
खण्ड – अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1. निम्नलिखित में से भारत में पुरुष प्रवास का प्रमुख कारण कौन-सा है?
(A) विवाह
(B) शिक्षा
(C) काम और रोजगार
(D) व्यवसाय
2. निम्नलिखित में कौन सी खाद्य फसल है ?
(A) गन्ना
(B) कॉफी
(C) मक्का
(D) चुकन्दर
3. निम्नलिखित में कौन सा भू-उपयोग संवर्ग नहीं है ?
(A) परती भूमि
(B) निवल बोया क्षेत्र
(C) सीमांत भूमि
(D) कृषि योग्य व्यर्थ भूमि
4. निम्नलिखित राज्यों में से किस में प्रमुख तेल क्षेत्र स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) असम
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
5. खट्टे रसदार फलों की कृषि सम्बन्धित है ?
(A) मिश्रित कृषि
(B) सघन कृषि
(C) भूमध्यसागरीय कृषि
(D) रोपण कृषि
6. विश्व के प्रमुख समुद्री पत्तन निम्नलिखित में किस प्रकार के हैं ?
(A) नौसेना
(B) तेल पतन
(C) विस्तृत पत्तन
(D) औद्योगिक पत्तन
7. आई० टी० डी० पी० है ?
(A) समन्वित पर्यटन विकास प्रोग्राम
(B) समन्वित जन-जातीय विकास प्रोग्राम
(C) समन्वित यात्रा विकास प्रोग्राम
(D) समन्वित परिवहन विकास प्रोग्राम
8. निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में उत्पादन का स्वामित्व व्यक्तिगत होता है ?
(A) समाजवादी
(B) पूँजीवादी
(C) मिश्रित
(D) इनमें से कोई नहीं
9. निम्नलिखित में से कौन सी रोपण फसल नहीं है ?
(A) कॉफी
(B) गेहूँ
(C) गन्ना
(D) रबर
10. भिलाई किस वर्ग का है ?
(A) औद्योगिक नगर
(B) व्यापारिक नगर
(C) खनन नगर
(D) परिवहन नगर
11. निम्नांकित में कौन तृतीय आर्थिक क्रियाकलाप है ?
(A) खेती
(B) व्यापार
(C) बुनाई
(D) आखेट
12. ट्रांस महाद्वीपीय स्टुअर्ट महामार्ग जोड़ता है ?
(A) बैंकूवर को सेंट जॉन्स से
(B) चेंगडू को ल्हासा से
(C) एडमोन्टन को एनकोरेज से
(D) डार्विन को मेलबॉर्न से
13. निम्नलिखित केन्द्र-शासित प्रदेशों में किस की साक्षरता दर उच्चतम है?
(A) चंडीगढ़
(B) अंडमान और निकोबार
(C) दमन और दीव
(D) लक्षद्वीप
14. सिंचित क्षेत्रों में मृदा निम्नीकरण का मुख्य कारण है ?
(A) वायु अपरदन
(B) अवनालिक अपरदन
(C) सिल्ट का जमाव
(D) मृदा लवणता
15. मानव विकास सूचकांक में विश्व में निम्नलिखित देशों में से किसकी कोटि उच्चतम है ?
(A) नॉर्वे
(B) आस्ट्रेलिया
(C) नीदरलैंड
(D) स्विट्जरलैंड
16. सलेम इस्पात उद्योग है ?
(A) तमिलनाडु में
(B) कर्नाटक में
(C) आंध्र प्रदेश में
(D) महाराष्ट्र में
17. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का जनसंख्या घनत्व था ?
(A) 382 व्यक्ति/वर्ग कि.मी.
(B) 282 व्यक्ति/वर्ग कि.मी.
(C) 402 व्यक्ति/वर्ग कि.मी.
(D) 328 व्यक्ति/वर्ग कि.मी.
18. निम्नलिखित में कौन सा भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय महामार्ग है ?
(A) एन. एच. 8
(B) एन. एच. 44
(C) एन. एच. 6
(D) इनमें से कोई नहीं
19. निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन-सी है ?
(A) सतलज
(B) गोदावरी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) यमुना
20. निम्नलिखित दक्षिण अमेरिकी देशों में कौन ओपेक (OPEC) का सदस्य है ?
(A) चिली
(B) ब्राजील
(C) पेरू
(D) वेनेजुएला
21. निम्नलिखित रोगों में से कौन सा जल जन्य है ?
(A) श्वसन संक्रमण
(B) नेत्रश्लेष्मशोथ
(C) अतिसार
(D) श्वासनलीशीथ
22. पनामा नहर जोड़ती है ?
(A) प्रशान्त महासागर को हिन्द महासागर से
(B) कैरीबियन सागर को मैक्सिको की खाड़ी से
(C) प्रशान्त महासागर को अटलांटिक महासागर से
(D) अटलांटिक महासागर को हिन्द महासागर से
23. निम्नलिखित राज्यों में किसका 0-6 आयु वर्ग में लिंगानुपात निम्नतम है ?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) हिमाचल प्रदेश
24. सहकारी कृषि अधिक सफल रही है ?
(A) रूस में
(B) डेनमार्क में
(C) नीदरलैंड में
(D) भारत में
25. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग दूसरे उद्योगों के लिए कच्चा माल तैयार करता है ?
(A) आधारभूत उद्योग
(B) कुटीर उद्योग
(C) स्वच्छंद उद्योग
(D) लघु उद्योग
26. निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र सघन जनसंख्या वाला है ?
(A) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(C) ध्रुवीय प्रदेश
(D) मरुस्थलीय क्षेत्र
27. डॉ. महबूब-उल-हक मूल निवासी थे ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) इराक
28. उदयपुर किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात में
(B) पंजाब में
(C) हरियाणा में
(D) राजस्थान में
29. यूरोपवासियों द्वारा अपने उपनिवेशों में किस प्रकार की कृषि का विकास किया गया था ?
(A) मिल्पा
(B) रोपण कृषि
(C) मिश्रित कृषि
(D) अंगूर की खेती
30. दो देशों के मध्य व्यापार कहलाता है ?
(A) अंतर्देशीय व्यापार
(B) बाह्य व्यापार
(C) स्थानीय व्यापार
(D) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
31. जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक है ?
(A) अफ्रीका में
(B) एशिया में
(C) उत्तरी अमेरिका में
(D) दक्षिण अमेरिका में
32. निम्नलिखित में से कौन सा नगर नदी के तट पर अवस्थित नहीं है ?
(A) आगरा
(B) कोलकाता
(C) पटना
(D) भोपाल
33. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक था ?
(A) तमिलनाडू
(B) गोवा
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
34. निम्नलिखित में से कौन औद्योगिक अवस्थापना का प्रमुख कारक नहीं है ?
(A) बाजार
(B) पूँजी
(C) जनसंख्या घनत्व
(D) ऊर्जा
35. किसी झील के चारों ओर बसा अधिवास किस प्रतिरूप में आयेगा ?
(A) आयताकार
(B) अरीय
(C) वृत्ताकार
(D) तारा
खण्ड – ब (लघु उत्तरीय प्रश्न)
1. मानव भूगोल को परिभाषित कीजिए।
उत्तर — मानव भूगोल भूगोल की वह शाखा है, जो मानव की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक गतिविधियों का अध्ययन पृथ्वी की सतह पर उनके स्थानिक वितरण के संदर्भ में करता है।
2. कुटीर उद्योग एवं लघु उद्योग में अन्तर स्पष्ट कीजिए।
उत्तर — कुटीर उद्योग पारंपरिक, परिवार आधारित व घरेलू होते हैं, जैसे हथकरघा।
लघु उद्योग थोड़े बड़े पैमाने पर, सीमित पूंजी व श्रमिकों से संचालित होते हैं, जैसे बेकरी, टूल निर्माण।
3. जल परिवहन के क्या लाभ हैं?
उत्तर — जल परिवहन सस्ता, पर्यावरण हितैषी व भारी माल के परिवहन के लिए उपयुक्त होता है। यह लंबी दूरी तक बड़े पैमाने पर माल ढुलाई का किफायती साधन है।
4. मानव विकास के दो मूलभूत क्षेत्र कौन हैं?
उत्तर —
i) स्वास्थ्य – जीवन प्रत्याशा और पोषण स्थिति।
ii) शिक्षा – साक्षरता दर और औसत स्कूली शिक्षा।
5. चार तृतीयक आर्थिक क्रियाकलापों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर —
i) परिवहन
ii) व्यापार
iii) संचार
iv) बैंकिंग
6. रोपण कृषि की किन्हीं चार फसलों के नाम लिखिए।
उत्तर —
i) चाय
ii) कॉफी
iii) रबर
iv) नारियल
7. आकार के आधार पर नगरीय बस्तियों को वर्गीकृत करें।
उत्तर —
i) रेखीय (Linear)
ii) सघन (Compact)
iii) विकेन्द्रित (Dispersed)
iv) तारे के आकार की (Star-shaped)
v) वृत्ताकार (Circular)
8. वायू प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों का उल्लेख करें।
उत्तर —
i) वाहन उत्सर्जन
ii) औद्योगिक धुआँ
iii) कोयला/लकड़ी जलाना
iv) धूल कण एवं रासायनिक गैसें
9. स्वेज नहर किन दो निकटवर्ती पत्तनों को जोड़ती है?
उत्तर — स्वेज नहर पोर्ट सईद (भूमध्य सागर) और स्वेज (लाल सागर) को जोड़ती है।
10. भारत में घटते शिशु लिंगानुपात के दो कारण बताइए।
उत्तर —
i) भ्रूण लिंग परीक्षण के बाद कन्या भ्रूण का गर्भपात।
ii) बेटों की सामाजिक प्राथमिकता व पुत्र-संतान की चाह।
11. भारत में किन्हीं दो व्यावसायिक संवर्गों का उल्लेख करें।
उत्तर —
i) कृषक वर्ग
ii) उद्योग/सेवा क्षेत्र के कर्मचारी
12. स्वामित्व के आधार पर उद्योगों को वर्गीकृत करें।
उत्तर —
i) निजी क्षेत्र के उद्योग
ii) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग
iii) संयुक्त क्षेत्र के उद्योग
iv) सहकारी क्षेत्र के उद्योग
13. भारत के चार मध्यकालीन शहरों के नाम लिखें।
उत्तर —
i) दिल्ली
ii) लाहौर
iii) आगरा
iv) वाराणसी
14. सतत पोषणीय विकास की संकल्पना को परिभाषित करें।
उत्तर — सतत पोषणीय विकास वह विकास है जिसमें वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति इस प्रकार की जाती है कि भविष्य की पीढ़ियों की आवश्यकताएँ प्रभावित न हों।
15. निवल बोया गया क्षेत्र तथा सकल बोया गया क्षेत्र में अन्तर स्पष्ट करें।
उत्तर — निवल बोया गया क्षेत्र वह भूमि है जिस पर एक बार फसल बोई जाती है, जबकि सकल बोया गया क्षेत्र में सभी फसल चक्रों को मिलाकर कुल खेती की गई भूमि सम्मिलित होती है।
16. स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग पर टिप्पणी लिखें।
उत्तर — स्वर्णिम चतुर्भुज भारत का महत्त्वपूर्ण राजमार्ग नेटवर्क है, जो दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता को जोड़ता है। यह आर्थिक गतिविधियों को गति देने हेतु बनाया गया था।
17. गुजरात के चार प्रमुख सूती वस्त्र उद्योग केन्द्रों के नाम लिखें।
उत्तर —
i) अहमदाबाद
ii) सूरत
iii) भावनगर
iv) वडोदरा
18. ‘संचार’ से आप क्या समझते हैं?
उत्तर — संचार सूचनाओं, विचारों और भावनाओं के आदान-प्रदान की प्रक्रिया है, जो मौखिक, लिखित या तकनीकी माध्यमों से हो सकती है, जैसे पत्र, मोबाइल, इंटरनेट आदि।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1. गहन निर्वाह कृषि की विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
उत्तर — गहन निर्वाह कृषि वह कृषि प्रणाली है जिसमें सीमित भूमि पर अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने हेतु परंपरागत एवं श्रमप्रधान तकनीकों का उपयोग किया जाता है। यह प्रणाली मुख्यतः विकासशील देशों के घनी आबादी वाले क्षेत्रों, जैसे – भारत, चीन, बांग्लादेश और वियतनाम में पाई जाती है।
इसमें परिवार श्रम आधारित खेती करता है और उत्पाद का अधिकांश भाग घरेलू उपयोग हेतु होता है। खेत छोटे होते हैं, सिंचाई, खाद और बीज पर आत्मनिर्भरता होती है। परंपरागत उपकरणों और बैलों का प्रयोग आम है।
भूमि का अत्यधिक दोहन किया जाता है, जिससे उसकी उर्वरता में ह्रास होता है।
यह प्रणाली वर्षा पर निर्भर होती है और जोखिम भी अधिक होता है।
हालांकि उपज सीमित होती है, फिर भी यह करोड़ों लोगों के जीवन निर्वाह का प्रमुख साधन है। आधुनिक तकनीक एवं सरकारी सहायता मिलने से इसमें सुधार की संभावना है।
2. जनांकिकीय संक्रमण सिद्धांत की विवेचना कीजिए।
उत्तर — जनांकिकीय संक्रमण सिद्धांत जनसंख्या वृद्धि को चार अवस्थाओं में बाँटकर समझाता है, जो किसी देश के आर्थिक और सामाजिक विकास के अनुसार बदलती हैं।
प्रथम अवस्था में जन्म और मृत्यु दर दोनों उच्च होती हैं, जिससे जनसंख्या स्थिर रहती है (जैसे आदिकाल)।
दूसरी अवस्था में मृत्यु दर घटती है पर जन्म दर बनी रहती है, जिससे जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ती है (जैसे भारत 1920–1970)।
तीसरी अवस्था में जन्म दर में गिरावट आती है, जिससे वृद्धि दर धीमी हो जाती है। यह संक्रमण का दौर होता है।
चौथी अवस्था में जन्म व मृत्यु दर दोनों निम्न होती हैं, और जनसंख्या स्थिर हो जाती है (जैसे विकसित देश)।
यह सिद्धांत बताता है कि आर्थिक विकास के साथ जनसंख्या वृद्धि दर में गिरावट आती है। भारत वर्तमान में तीसरी अवस्था में है और धीरे-धीरे चौथी अवस्था की ओर बढ़ रहा है।
3. विकासशील देशों में नगरीय बस्तियों की समस्याओं की विवेचना कीजिए।
उत्तर — विकासशील देशों में तीव्र नगरीकरण के कारण शहरों पर जनसंख्या और संसाधनों का अत्यधिक दबाव बढ़ता जा रहा है। सीमित संसाधनों के कारण बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी होती है।
मुख्य समस्याएँ हैं:
(i) झुग्गी-झोपड़ियों की वृद्धि
(ii) पेयजल, स्वच्छता और विद्युत जैसी आवश्यक सेवाओं की अनुपलब्धता
(iii) बेरोजगारी और अनौपचारिक क्षेत्र में श्रम का शोषण
(iv) यातायात जाम और वायु प्रदूषण
(v) ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की विफलता
इन बस्तियों में अपराध, गरीबी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ आम हैं। प्रशासनिक उपेक्षा और अविकसित शहरी नियोजन स्थिति को और खराब बनाते हैं।
इन समस्याओं का समाधान सतत शहरी विकास, आवास योजनाओं, बुनियादी सेवाओं की उपलब्धता और सामुदायिक भागीदारी से ही संभव है।
4. भारत में सूती वस्त्र उद्योग के विकास और वितरण का वर्णन कीजिए।
उत्तर — भारत में सूती वस्त्र उद्योग का इतिहास प्राचीन है, लेकिन इसका आधुनिक विकास 19वीं सदी में हुआ जब 1854 में मुंबई में पहला कपड़ा मिल स्थापित हुई। भारत के पास कच्चा कपास, श्रमिक, जलवायु और बाजार की उपलब्धता ने इसके विकास में सहायता की।
भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा कपास उत्पादक और वस्त्र निर्यातक देश है।
सूती वस्त्र उद्योग की प्रमुख अवस्थिति महाराष्ट्र (मुंबई, नागपुर, शोलापुर), गुजरात (अहमदाबाद, सूरत), उत्तर प्रदेश (कानपुर), पश्चिम बंगाल (हावड़ा), तमिलनाडु (कोयम्बटूर, मदुरै) आदि में है।
इस उद्योग में लाखों श्रमिक कार्यरत हैं। यह कृषि और उद्योग के बीच सेतु का कार्य करता है।
हालाँकि यह उद्योग बिजली संकट, पुरानी मशीनों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा जैसी समस्याओं से जूझ रहा है, फिर भी निर्यात बढ़ाने की अपार संभावनाएँ हैं।
5. भारत में चाय के उत्पादन एवं वितरण का विवरण दीजिए।
उत्तर — भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा चाय उत्पादक देश है। चाय उत्पादन मुख्यतः ऊँचाई वाले समशीतोष्ण जलवायु वाले क्षेत्रों में होता है, जहाँ वर्षा अच्छी होती है।
मुख्य उत्पादक राज्य हैं – असम, पश्चिम बंगाल (दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी), तमिलनाडु (नीलगिरी), केरल और त्रिपुरा।
असम सबसे बड़ा उत्पादक है, जबकि दार्जिलिंग की चाय को अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता का दर्जा प्राप्त है।
भारत में चाय की खेती मुख्यतः रोपण कृषि प्रणाली के अंतर्गत होती है, जिसमें श्रमिकों का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है।
उत्पादन के बाद चाय को प्रसंस्करण इकाइयों में सुखाकर, पैक करके देश और विदेशों में भेजा जाता है।
भारत से चाय का निर्यात ब्रिटेन, रूस, ईरान, यूएई आदि देशों में होता है।
हालाँकि इस क्षेत्र में मजदूरों की स्थिति, जलवायु संकट और गुणवत्ता की चुनौतियाँ बनी हुई हैं, फिर भी यह भारत की कृषि अर्थव्यवस्था का महत्त्वपूर्ण अंग है।
6. भारत का मानचित्र बनाइए और निम्नलिखित को प्रदर्शित कीजिए –
(A) चेन्नई
(B) कन्याकुमारी
(C) पटना
(D) सूरत
(E) मुंबई
– : समाप्त : –