Bihar Board Class 12th Geography 2023 Question Answer : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th Geography 2023 Previous Year Question Paper ।
खण्ड – अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1. राउरकेला इस्पात संयंत्र अवस्थित है ?
(A) झारखंड में
(B) राजस्थान में
(C) ओडिशा में
(D) पश्चिम बंगाल में
2. टाटा लौह-इस्पात संयंत्र कहाँ स्थित है ?
(A) भिलाई
(B) भद्रावती
(C) जमशेदपुर
(D) दुर्गापुर
3. भारत का मैनचेस्टर है ?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) अहमदाबाद
(D) इंदौर
4. ट्रांबे औद्योगिक केन्द्र किस राज्य में है ?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) गोवा
(D) पश्चिम बंगाल
5. नई औद्योगिक नीति लागू की गई ?
(A) 1981 में
(B) 1990 में
(C) 1991 में
(D) 2001 में
6. पर्वतीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम की शुरुआत किस पंचवर्षीय योजना में हुई ?
(A) तीसरी
(B) चौथी
(C) पाँचवीं
(D) छठी
7. नीति आयोग की स्थापना कब हुई ?
(A) 1950
(B) 1991
(C) 2014
(D) 2015
8. कोलकाता पत्तन किस नदी पर स्थित है ?
(A) गंगा
(B) दामोदर
(C) हुगली
(D) यमुना
9. निम्नलिखित में से कौन भारत के पूर्वी तट पर है ?
(A) मुम्बई
(B) मार्मागाओ
(C) कांडला
(D) पारादीप
10. निम्न नदियों में से सर्वाधिक प्रदूषित कौन है ?
(A) यमुना
(B) सतलज
(C) गोदावरी
(D) सोन
11. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल वर्षा का एक कारण है ?
(A) जल प्रदूषण
(B) वायु प्रदूषण
(C) ध्वनि प्रदूषण
(D) भू-प्रदूषण
12. नमामि गंगे कार्यक्रम किस नदी से सम्बन्धित है ?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) नर्मदा
13. हीराकुंड परियोजना है ?
(A) ओडिशा में
(B) बिहार में
(C) झारखंड में
(D) छत्तीसगढ़ में
14. निम्न में से कौन दक्षिण भारत की नदी है ?
(A) गंगा
(B) हुगली
(C) दामोदर
(D) कृष्णा
15. नागपुर योजना सम्बन्धित है ?
(A) सड़क परिवहन से
(B) जल परिवहन से
(C) वायु परिवहन से
(D) पाइपलाइन के
16. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 1 का विस्तार है ?
(A) इलाहाबाद से हल्दिया
(B) सदिया से धुबरी
(C) कोट्टापुरम से कोल्लम
(D) इनमें से कोई नहीं
17. हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर (HVJ) पाइपलाइन का हजीरा अवस्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) गुजरात में
(D) बिहार में
18. कोंकण रेलवे का विस्तार किस राज्य में नहीं है ?
(A) गुजरात
(B) गोवा
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक
19. भारतीय रेलवे की स्थापना कब हुई ?
(A) 1852
(B) 1862
(C) 1853
(D) 1854
20. इनसैट का संबंध है ?
(A) उपग्रह संचार से
(B) वायु परिवहन से
(C) प्रदूषण से
(D) सर्वेक्षण से
21. भारत का सबसे बड़ा पत्तन है ?
(A) मुम्बई
(B) पाराद्वीप
(C) हल्दिया
(D) चेन्नई
22. पृथ्वी पर कुल जल का कितना प्रतिशत भाग अलवणीय जल है ?
(A) 2 प्रतिशत
(B) 3 प्रतिशत
(C) 4 प्रतिशत
(D) 1 प्रतिशत
23. निम्न में से कौन धात्विक खनिज है ?
(A) लोहा
(B) मैंगनीज
(C) ताँबा
(D) इनमें से सभी
24. बैलाडीला प्रसिद्ध है ?
(A) लौह अयस्क के लिए
(B) कोयला के लिए
(C) ताँबा के लिए
(D) अभ्रक के लिए
25. गुरुमहिसानी खान किस खनिज से सम्बन्धित है ?
(A) लौह-अयस्क
(B) कोयला
(C) बॉक्साइट
(D) ताँबा
26. बॉक्साइट उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?
(A) ओडिशा
(B) गोवा
(C) असम
(D) कर्नाटक
27. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) सौर ऊर्जा
28. कलपक्कम किस राज्य में है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक
29. मीटर गेज रेल लाइन की चौड़ाई कितनी होती है ?
(A) 1.5 मीटर
(B) 1.6 मीटर
(C) 1.7 मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
30. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना कब हुई ?
(A) 1948
(B) 1995
(C) 2000
(D) 2005
31. विश्व व्यापार संगठन (WTO) का मुख्यालय स्थित है ?
(A) न्यूयार्क में
(B) वियना में
(C) जेनेवा में
(D) नई दिल्ली में
32. अबादान उदाहरण है ?
(A) तेल पत्तन का
(B) सवारी पत्तन का
(C) पैकेट पत्तन का
(D) नौसेना पत्तन का
33. निम्नलिखित में से कौन सांस्कृतिक नगर है ?
(A) मक्का
(B) जैरूसलम
(C) वाराणसी
(D) इनमें से सभी
34. सड़क के सहारे किस प्रतिरूप की बस्ती मिलती है ?
(A) गोलाकार
(B) रेखीय
(C) आयताकार
(D) सीढ़ीनुमा
35. मेगालोपोलिस का अर्थ होता है ?
(A) मिलियन सिटी
(B) सन्नगर
(C) मेगा सिटी
(D) विशाल नगर
36. निम्न में से कौन खनन नगर नहीं है ?
(A) झरिया
(B) रानीगंज
(C) खेतड़ी
(D) पटना
37. सिंगरेनी है ?
(A) राजधानी नगर
(B) खनन नगर
(C) पर्यटक नगर
(D) इनमें से कोई नहीं
38. रबी फसल की बोआई कब होती है ?
(A) अक्टूबर-नवम्बर
(B) मार्च-अप्रैल
(C) जून-जुलाई
(D) इनमें से कोई नहीं
39. गेहूँ फसल उदाहरण है ?
(A) रबी का
(B) खरीफ का
(C) जायद का
(D) इनमें से सभी
40. चावल उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?
(A) केरल
(B) गोवा
(C) महाराष्ट्र
(D) पश्चिम बंगाल
41. कपास उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?
(A) गुजरात
(B) झारखंड
(C) बिहार
(D) ओडिशा
42. निम्न में से किसमें टैनिन पाई जाती है ?
(A) चाय
(B) कॉफी
(C) गन्ना
(D) कपास
43. भारत में जनगणना का ‘महान विभाजक’ वर्ष है ?
(A) 1951
(B) 1931
(C) 1921
(D) 1971
44. परिसंचरण की धमनियाँ सम्बन्धित हैं ?
(A) सड़क मार्ग से
(B) रेलमार्ग से
(C) जलमार्ग से
(D) इनमें से सभी
45. मानव भूगोल का संस्थापक किसे कहा जाता है ?
(A) रैटजेल
(B) हम्बोल्ट
(C) रिटर
(D) ब्लाश
46. मात्रात्मक क्रांति सम्बन्धित है ?
(A) मानव भूगोल से
(B) भौतिक भूगोल से
(C) (A) तथा (B) दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं
47. विश्व में जनसंख्या की दृष्टि से भारत का स्थान कौन-सा है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
48. प्रवासी जो नये स्थान पर जाते हैं, कहलाते हैं ?
(A) आप्रवासी
(B) उत्प्रवासी
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
49. विश्व में जनसंख्या का कितने प्रतिशत भाग एशिया में निवास करती है ?
(A) 40 प्रतिशत
(B) 60 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 25 प्रतिशत
50. पंपास कहाँ है ?
(A) दक्षिण अमेरिका
(B) यूरोप
(C) एशिया
(D) अफ्रीका
51. बर्मिंघम कहाँ है ?
(A) भारत में
(B) ग्रेट ब्रिटेन में
(C) जर्मनी में
(D) आस्ट्रेलिया में
52. कच्चा लोहा में मैंगनीज मिलाकर क्या बनाया जाता है ?
(A) इस्पात
(B) सोना
(C) अभ्रक
(D) चाँदी
53. निम्नलिखित में से कौन तृतीयक क्रियाओं से सम्बन्धित है ?
(A) परिवहन
(B) संचार
(C) सेवाएँ
(D) इनमें से सभी
54. लाल कॉलर का सम्बन्ध है ?
(A) प्राथमिक क्रिया से
(B) द्वितीयक क्रिया से
(C) तृतीयक क्रिया से
(D) पंचम क्रिया के
55. विश्व में सर्वप्रथम रेलगाड़ी कब चली ?
(A) 1825
(B) 1853
(C) 1925
(D) 1862
56. विश्व का सघनतम रेलतंत्र पाया जाता है ?
(A) यूरोप में
(B) एशिया में
(C) अफ्रीका में
(D) उत्तरी अमेरिका में
57. विश्व की प्रथम नगरीय बस्ती कौन है ?
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) दिल्ली
(D) मैनचेस्टर
58. बिग इंच सम्बन्धित है ?
(A) रेलमार्ग से
(B) वायुमार्ग से
(C) पाइपलाइन से
(D) जलमार्ग से
59. भारत का सबसे कम साक्षर राज्य है ?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) राजस्थान
(D) गोवा
60. निम्न राज्यों में से किसका जनसंख्या घनत्व सबसे कम है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) मिजोरम
(D) सिक्किम
61. भारत में जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि दर है ?
(A) 3%
(B) 4%
(C) 2.6%
(D) 1.64%
62. भारत में पुरुष प्रवास का कारण है ?
(A) शिक्षा
(B) रोजगार
(C) व्यवसाय
(D) इनमें से सभी
63. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में साक्षरता है ?
(A) 63 प्रतिशत
(B) 73 प्रतिशत
(C) 74.04 प्रतिशत
(D) 65 प्रतिशत
64. विकास का केन्द्र बिन्दु है ?
(A) संसाधनों तक पहुँच
(B) स्वास्थ्य
(C) शिक्षा
(D) इनमें से सभी
65. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है ?
(A) उत्तर अमेरिका
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) एशिया
(D) आस्ट्रेलिया
66. निम्नलिखित देशों में से किसका लिंगानुपात सर्वाधिक है ?
(A) जापान
(B) फ्रांस
(C) चीन
(D) लैटविया
67. मानव विकास सूचकांक को किसने विकसित किया ?
(A) डॉ० महबूब-उल-हक
(B) रघुराम राजन
(C) मनमोहन सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
68. निम्न में से कौन प्राथमिक क्रियाकलाप से सम्बन्धित है ?
(A) कृषि
(B) वानिकी
(C) आखेट
(D) इनमें से सभी
69. निम्न में से कौन रोपण फसल नहीं है ?
(A) कॉफी
(B) गन्ना
(C) गेहूँ
(D) रबड़
70. ‘पशुचारण’ किस आर्थिक क्रियाकलाप से सम्बन्धित है ?
(A) प्राथमिक क्रियाकलाप
(B) द्वितीयक क्रियाकलाप
(C) तृतीयक क्रियाकलाप
(D) चतुर्थ क्रियाकलाप
खण्ड – ब (लघु उत्तरीय प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 20 लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। किन्हीं 10 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
1. उत्तर भारत के दो लौह इस्पात उद्योग केन्द्रों के नाम लिखिए।
उत्तर —
i) भिलाई (छत्तीसगढ़)
ii) दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)
ये दोनों केन्द्र भारत में लौह इस्पात उत्पादन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और कोयला, लोहा तथा जल की उपलब्धता के कारण यहाँ उद्योग विकसित हुए।
2. भू-निम्नीकरण के दो कारणों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर —
i) अत्यधिक चराई और वनों की कटाई
ii) रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों का अत्यधिक प्रयोग
ये कारण मिट्टी की उर्वरता को घटा देते हैं और भूमि को अनुपजाऊ बना देते हैं।
3. मानव विकास से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — मानव विकास का अर्थ है लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के अवसर प्रदान कर उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार लाना। यह केवल आर्थिक प्रगति नहीं, बल्कि मानवीय क्षमताओं के विकास पर केंद्रित होता है।
4. ऋणात्मक व्यापार संतुलन क्या है ?
उत्तर — जब किसी देश का आयात, उसके निर्यात से अधिक होता है, तो उसे ऋणात्मक व्यापार संतुलन कहा जाता है। यह देश के विदेशी मुद्रा भंडार और आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर सकता है।
5. प्रदूषण तथा प्रदूषकों में क्या अन्तर है ?
उत्तर — प्रदूषण वह प्रक्रिया है जिससे पर्यावरण दूषित होता है। प्रदूषक वे तत्व या पदार्थ हैं जो इस प्रदूषण के लिए उत्तरदायी होते हैं, जैसे – धुआँ, रसायन, प्लास्टिक आदि।
6. भारत के दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के नाम लिखिए।
उत्तर —
i) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (दिल्ली)
ii) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (मुंबई)
7. भारत के चार ताँबा उत्पादक केन्द्रों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर —
i) खेतड़ी (राजस्थान)
ii) बालाघाट (मध्य प्रदेश)
iii) झारसुगुड़ा (ओडिशा)
iv) सिंघभूम (झारखंड)
8. भारत के चार सूतीवस्त्र उद्योग केन्द्रों के नाम लिखिए।
उत्तर —
i) मुंबई
ii) अहमदाबाद
iii) कोयंबटूर
iv) कानपुर
9. जनसंख्या संघटन क्या है ?
उत्तर — जनसंख्या संघटन से आशय जनसंख्या के लिंग, आयु, साक्षरता, कार्यरत वर्ग आदि विशेषताओं से है। यह किसी देश की सामाजिक व आर्थिक स्थिति को समझने में सहायता करता है।
10. निश्चयवाद और संभववाद के बीच अन्तर स्पष्ट कीजिए।
उत्तर — निश्चयवाद मानता है कि मानव जीवन पूरी तरह प्रकृति पर निर्भर है, जबकि संभववाद का मानना है कि मानव अपनी बुद्धि से प्राकृतिक सीमाओं को पार कर सकता है।
11. मानव भूगोल को परिभाषित कीजिए।
उत्तर — मानव भूगोल वह भूगोल की शाखा है जिसमें मानव गतिविधियों का प्राकृतिक वातावरण के साथ संबंध का अध्ययन किया जाता है, जैसे – जनसंख्या, संस्कृति, कृषि आदि।
12. अशोधित मृत्यु दर की गणना कैसे की जाती है ?
उत्तर — अशोधित मृत्यु दर प्रति 1000 जनसंख्या पर एक वर्ष में होने वाली कुल मौतों की संख्या से मापी जाती है।
सूत्र = (कुल वार्षिक मृत्यु / कुल जनसंख्या) × 1000
13. आयु संरचना का क्या महत्व है ?
उत्तर — आयु संरचना यह बताती है कि किसी देश में कितने प्रतिशत लोग किस आयु वर्ग में आते हैं। यह नीति निर्माण, कार्यबल योजना और सामाजिक सेवाओं के प्रबंधन में सहायक होती है।
14. आर्थिक भूगोल के दो उपक्षेत्रों के नाम लिखिए।
उत्तर —
i) कृषि भूगोल
ii) औद्योगिक भूगोल
15. शुष्क कृषि क्या है?
उत्तर — शुष्क कृषि उन क्षेत्रों में की जाती है जहाँ वर्षा कम होती है। इसमें जल संरक्षण तकनीकों और सूखा सहनशील फसलों का उपयोग किया जाता है, जैसे – ज्वार, बाजरा, मूँगफली।
16. प्रवास के दो प्रतिकर्ष कारकों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर —
i) बेरोजगारी
ii) प्राकृतिक आपदा
ये कारक लोगों को अपने मूल स्थान को छोड़ने के लिए बाध्य करते हैं।
17. भूमध्यसागरीय कृषि के महत्व को लिखिए।
उत्तर — यह कृषि प्रणाली उच्च मूल्य वाली फसलों जैसे – जैतून, अंगूर, संतरा आदि पर आधारित होती है। इसका अधिकांश हिस्सा निर्यात किया जाता है, जिससे यह आर्थिक रूप से लाभदायक होती है।
18. ऊर्जा के दो अनवीकरणीय स्रोतों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर —
i) कोयला
ii) पेट्रोलियम
ये स्रोत सीमित मात्रा में उपलब्ध हैं और पुनः नहीं बनाए जा सकते।
19. मेगा सिटी क्या है?
उत्तर — मेगा सिटी वह नगर होता है जिसकी जनसंख्या 1 करोड़ से अधिक होती है। ये शहर आर्थिक, औद्योगिक और प्रशासनिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण होते हैं, जैसे – दिल्ली, मुंबई।
20. वर्षा जल संग्रहण तकनीक क्या है?
उत्तर — वर्षा जल संग्रहण वह प्रक्रिया है जिसमें वर्षा के जल को छतों, टंकियों या भूमिगत टांकों में एकत्र किया जाता है। यह भूजल स्तर बढ़ाने और जल संकट से निपटने की टिकाऊ तकनीक है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1. जनांकिकीय संक्रमण की तीन अवस्थाओं की विवेचना कीजिए।
उत्तर — जनांकिकीय संक्रमण सिद्धांत जनसंख्या वृद्धि के विभिन्न चरणों को दर्शाता है।
प्रथम अवस्था में जन्म और मृत्यु दर दोनों उच्च होती हैं, जिससे जनसंख्या वृद्धि नगण्य रहती है। यह अवस्था प्राचीन समाजों में पाई जाती है।
द्वितीय अवस्था में मृत्यु दर घटती है, पर जन्म दर बनी रहती है, जिससे जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ती है। यह विकासशील देशों में आम है।
तृतीय अवस्था में जन्म दर भी कम हो जाती है और जनसंख्या वृद्धि दर स्थिर हो जाती है। यह विकसित देशों की स्थिति को दर्शाती है।
यह सिद्धांत जनसंख्या नीति और विकास योजनाओं को समझने में सहायक है।
2. रोपण कृषि की विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
उत्तर — रोपण कृषि वाणिज्यिक उद्देश्य से की जाती है जिसमें एक ही फसल का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाता है। यह मुख्यतः उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में जैसे भारत, श्रीलंका, मलेशिया आदि में पाई जाती है। इसमें श्रमिकों की बड़ी संख्या, पूँजी निवेश, सिंचाई, उर्वरक और आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जाता है। चाय, कॉफी, रबर, केला, और कपास जैसी फसलें उगाई जाती हैं। यह कृषि पद्धति उपनिवेशवाद की देन है और आज भी कई देशों की अर्थव्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उत्पादन मुख्यतः निर्यात के लिए होता है।
3. कार्यों के आधार पर नगरों को वर्गीकृत कीजिए।
उत्तर — नगरों का वर्गीकरण उनके प्रमुख कार्यों के आधार पर किया जाता है।
(i) प्रशासनिक नगर – जैसे दिल्ली, जहाँ सरकारी कार्य प्रमुख हैं।
(ii) औद्योगिक नगर – जैसे जमशेदपुर, जहाँ उद्योग-धंधों का वर्चस्व है।
(iii) व्यापारिक नगर – जैसे मुंबई, व्यापार एवं वित्तीय गतिविधियों का केंद्र।
(iv) धार्मिक नगर – जैसे वाराणसी, जहाँ तीर्थ व पूजा स्थल प्रमुख हैं।
(v) शैक्षिक नगर – जैसे पुणे, जो शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित हुए हैं।
इन नगरों की भूमिका जनसंख्या, संसाधन और रोजगार अवसरों को प्रभावित करती है।
4. ध्वनि प्रदूषण पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
उत्तर — ध्वनि प्रदूषण अत्यधिक और अवांछित ध्वनि से उत्पन्न होता है, जो मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण को प्रभावित करता है। प्रमुख स्रोतों में यातायात, औद्योगिक मशीनें, लाउडस्पीकर, और पटाखे शामिल हैं। इससे मानसिक तनाव, सुनने की क्षमता में कमी, नींद की कमी तथा उच्च रक्तचाप जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। ध्वनि स्तर 55 डेसीबल से अधिक होने पर यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कानूनी नियम, सार्वजनिक जागरूकता, ध्वनि अवरोधी उपकरणों का प्रयोग और शांत क्षेत्र घोषित करना आवश्यक है।
5. अंतरराष्ट्रीय व्यापार में स्वेज नहर मार्ग के महत्व का वर्णन कीजिए।
उत्तर — स्वेज नहर मिस्र में स्थित है और भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ती है। यह यूरोप और एशिया के बीच का सबसे छोटा समुद्री मार्ग है। इसकी लंबाई लगभग 193 किमी है। यह मार्ग व्यापारिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यह जहाजों को अफ्रीका के चक्कर लगाने की आवश्यकता से बचाता है, जिससे समय और ईंधन की बचत होती है। स्वेज नहर से होकर पेट्रोलियम, कंटेनर, कच्चा माल, और वस्त्र जैसे कई सामानों का परिवहन होता है। इसकी रणनीतिक स्थिति इसे वैश्विक व्यापार का प्रमुख केंद्र बनाती है।
6. भारत की मानचित्र बनाइए और निम्नलिखित को प्रदर्शित कीजिए :
(A) भिलाई
(B) पानीपत
(C) लखनऊ
(D) हरिद्वार
(E) सोन नदी
– : समाप्त : –