Bihar Board Class 12th Geography 2024 Question Answer : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th Geography 2024 Previous Year Question Paper ।
खण्ड – अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1. निम्न में से कौन मानव विकास का उपागम है ?
(A) आय उपागम
(B) क्षमता उपागम
(C) कल्याण उपागम
(D) इनमें से सभी
2. निम्न में से कौन तृतीयक क्रियाकलाप से सम्बन्धित है ?
(A) खनन
(B) सेवाएँ
(C) खाद्य प्रसंस्करण
(D) कुटीर उद्योग
3. कोलखोज उदाहरण है ?
(A) सामूहिक कृषि का
(B) मिश्रित कृषि का
(C) एकल कृषि का
(D) इनमें से कोई नहीं
4. अंगूर की खेती सम्बन्धित है ?
(A) मानसून क्षेत्र से
(B) ध्रुवीय क्षेत्र से
(C) भूमध्यसागरीय क्षेत्र से
(D) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र से
5. निम्न वृक्षों में किससे च्यूइंग गम सम्बन्धित है ?
(A) ताड़ वृक्ष
(B) खजूर वृक्ष
(C) जेपोटा वृक्ष
(D) रबड़ वृक्ष
6. शेफील्ड औद्योगिक केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(A) चीन
(B) ग्रेट ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
7. पनामा नहर की लम्बाई कितनी है ?
(A) 60 किलोमीटर
(B) 72 किलोमीटर
(C) 50 किलोमीटर
(D) 160 किलोमीटर
8. निम्नलिखित देशों में से किसमें गिरमिटिया श्रमिक ले जाए गए थे ?
(A) सूरीनाम
(B) फिजी
(C) मॉरीशस
(D) इनमें से सभी
9. किस राज्य का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) केरल
(D) पंजाब
10. पेट्रिक गिडिज का सम्बन्ध है ?
(A) सन्नगर से
(B) मेगालोपोलिस से
(C) गाँव से
(D) इनमें से कोई नहीं
11. निम्न राज्यों में से किसकी साक्षरता दर सर्वाधिक है ?
(A) गुजरात
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल
12. निम्न में से कौन शैक्षणिक नगर है ?
(A) अजमेर
(B) श्रीनगर
(C) रूड़की
(D) इम्फाल
13. निम्न में से कौन सोयाबीन उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गोवा
(D) बिहार
14. चाय उत्पादक में अग्रणी राज्य कौन है ?
(A) गुजरात
(B) बिहार
(C) असम
(D) सिक्किम
15. कोच्चि पत्तन स्थित है ?
(A) गुजरात में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) केरल में
(D) तमिलनाडु में
16. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या है ?
(A) 121 करोड़
(B) 125 करोड़
(C) 130 करोड़
(D) 135 करोड़
17. 2011 में भारत में नगरीय जनसंख्या थी ?
(A) 31.16 प्रतिशत
(B) 30 प्रतिशत
(C) 35 प्रतिशत
(D) 40 प्रतिशत
18. जिब्राल्टर का सम्बन्ध है ?
(A) सड़क मार्ग से
(B) पाइपलाइन से
(C) समुद्री मार्ग से
(D) वायु मार्ग से
19. भारत में 2011 में महिला साक्षरता सबसे कम थी ?
(A) बिहार में
(B) छत्तीसगढ़ में
(C) मध्यप्रदेश में
(D) झारखण्ड में
20. रोबास्ता सम्बन्धित है ?
(A) चावल से
(B) गन्ना से
(C) चाय से
(D) कहवा से
21. नरमा सम्बन्धित है ?
(A) कपास से
(B) चाय से
(C) गेहूँ से
(D) इनमें से कोई नहीं
22. वृहद ट्रंक मार्ग सम्बन्धित है ?
(A) स्वेज नहर से
(B) पनामा नहर से
(C) उत्तरी अटलांटिक समुद्री मार्ग से
(D) इनमें से कोई नहीं
23. चैनल टनल जोड़ता है ?
(A) लंदन-बर्लिन
(B) इंग्लैंड-फ्रांस
(C) लंदन-न्यून्यार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
24. परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1948
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1960
25. आसियान (ASEAN) का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) जकार्ता
(B) टोकियो
(C) दिल्ली
(D) वियना
26. नाफ्टा (NAFTA) प्रादेशिक समूह का सम्बन्ध है ?
(A) उत्तरी अमेरिका से
(B) अफ्रीका से
(C) एशिया से
(D) आस्ट्रेलिया से
27. वृत्ताकार बस्ती प्रतिरूप पाया जाता है ?
(A) झील के पास
(B) नदी के पास
(C) तट के पास
(D) इनमें से कोई नहीं
28. डोवर पत्तन कहाँ है ?
(A) इंग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) डेनमार्क
(D) स्वीडन
29. नहरकटिया खनिज तेल क्षेत्र अवस्थित है ?
(A) गुजरात में
(B) असम में
(C) राजस्थान में
(D) महाराष्ट्र में
30. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय जलमार्ग कौन है ?
(A) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 1
(B) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 2
(C) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 3
(D) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 4
31. मोर्मुगाओ पत्तन किस नदी पर स्थित है ?
(A) मांडवी
(B) जुआरी
(C) नर्मदा
(D) कृष्णा
32. निम्न में से कौन भू-आबद्ध पत्तन है ?
(A) विशाखापत्तनम
(B) मुम्बई
(C) कांडला
(D) एल्लौर
33. निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन है ?
(A) गोदावरी
(B) यमुना
(C) सतलज
(D) कावेरी
34. योकोहामा किस देश में अवस्थित है ?
(A) जापान
(B) रूस
(C) ग्रेट ब्रिटेन
(D) चीन
35. कौन आयु वर्ग कार्यशील जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है ?
(A) 30 वर्ष से कम
(B) 20 वर्ष से अधिक
(C) 60 वर्ष से कम
(D) 15 से 59 वर्ष
36. पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम कब लागू किया गया ?
(A) 1986
(B) 1988
(C) 1992
(D) 1995
37. काकरापाड़ा किस राज्य में स्थित है ?
(A) गोवा
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात
38. मुम्बई हाई क्या है ?
(A) कोयला क्षेत्र
(B) पेट्रोलियम क्षेत्र
(C) ताँबा क्षेत्र
(D) अभ्रक क्षेत्र
39. बाबा बूदन की पहाड़ियाँ प्रसिद्ध हैं ?
(A) कोयला के लिए
(B) पेट्रोलियम के लिए
(C) लौह अयस्क के लिए
(D) अभ्रक के लिए
40. निम्न में से कौन चीनी उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) गोवा
(D) उत्तर प्रदेश
41. बड़ोदरा किस राज्य में अवस्थित है ?
(A) गोवा
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) पश्चिम बंगाल
42. हरिके बाँध किस राज्य में है ?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) कर्नाटक
43. भारत में वायु परिवहन किस वर्ष शुरू हुआ था ?
(A) 1911
(B) 1936
(C) 1947
(D) 1956
44. हजीरा किस राज्य में स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
45. मंगलौर पत्तन स्थित है ?
(A) गोवा में
(B) कर्नाटक में
(C) केरल में
(D) ओडिशा में
46. शहरी धूम्र कोहरा किस प्रदूषण से सम्बन्धित है ?
(A) वायु प्रदूषण
(B) मृदा प्रदूषण
(C) ध्वनि प्रदूषण
(D) जल प्रदूषण
47. निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक सूखा प्रवण राज्य है ?
(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) गुजरात
(D) केरल
48. ‘रुको और जाओ’ निश्चयवाद का दूसरा नाम क्या है ?
(A) संभववाद
(B) निश्चयवाद
(C) नव-निश्चयवाद
(D) इनमें से कोई नहीं
49. जनसंख्या परिवर्तन का घटक कौन है ?
(A) जन्म
(B) मृत्यु
(C) प्रवास
(D) इनमें से सभी
50. पोर्ट सईद कहाँ है ?
(A) मोरक्को
(B) मिस्र
(C) पुर्तगाल
(D) अल्जीरिया
51. निम्नलिखित में कौन आस्ट्रेलिया की राजधानी है ?
(A) सिडनी
(B) कैनबरा
(C) पर्थ
(D) मेलबोर्न
52. ग्रेट लेक्स जलमार्ग किस महादेश से संबंधित है ?
(A) यूरोप
(B) एशिया
(C) अफ्रीका
(D) उत्तरी अमेरिका
53. निम्न में कौन एक नगरीय समस्या है ?
(A) वायु प्रदूषण
(B) पेयजल की कमी
(C) मलिन बस्ती
(D) इनमें से सभी
54. कालाहारी मरुस्थल कहाँ है ?
(A) एशिया में
(B) अफ्रीका में
(C) यूरोप में
(D) आस्ट्रेलिया में
55. सिक्किम की राजधानी है ?
(A) दिसपुर
(B) इम्फाल
(C) शिलांग
(D) गंगटोक
56. बैलाडीला किस राज्य में है ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) गोवा
57. निम्न में से कौन बाजरा में अग्रणी राज्य है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) असम
58. डिगबोई प्रसिद्ध है ?
(A) लोहा के लिए
(B) पेट्रोलियम के लिए
(C) ताँबा के लिए
(D) चाँदी के लिए
59. निम्न में से कौन अभ्रक उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?
(A) झारखण्ड
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार
60. रावतभाटा किस राज्य में है ?
(A) राजस्थान में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) गुजरात में
(D) गोवा में
61. निम्न में से कौन ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत है ?
(A) सौर ऊर्जा
(B) जल शक्ति
(C) पवन ऊर्जा
(D) तापीय ऊर्जा
62. बोकारो इस्पात संयंत्र की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1964 में
(B) 1965 में
(C) 1966 में
(D) 1984 में
63. भारत में प्रथम सूती मिल की स्थापना कहाँ हुई थी ?
(A) कोलकाता
(B) गाँधीनगर
(C) मुम्बई
(D) धनबाद
64. निम्न में से कौन आर्थिक भूगोल का उपक्षेत्र नहीं है ?
(A) कृषि भूगोल
(B) औद्योगिक भूगोल
(C) पर्यटन भूगोल
(D) सैन्य भूगोल
65. मानव विकास सूचकांक में प्रथम स्थान किस देश का है ?
(A) नार्वे
(B) कनाडा
(C) भारत
(D) चीन
66. निम्न में से कौन द्वितीयक क्रियाकलाप नहीं है ?
(A) आखेट
(B) विनिर्माण
(C) प्रसंस्करण
(D) कुटीर उद्योग
67. ट्रक कृषि का सम्बन्ध है ?
(A) फूल से
(B) सब्जी से
(C) चावल से
(D) गेहूँ से
68. प्रेयरीज से आप क्या समझते हैं ?
(A) घास का मैदान
(B) वन
(C) मरुस्थल
(D) इनमें से कोई नहीं
69. निम्न में से कौन खनिज आधारित उद्योग नहीं है ?
(A) ताँबा उद्योग
(B) सीमेंट उद्योग
(C) लोहा एवं इस्पात उद्योग
(D) सूती वस्त्र उद्योग
70. लोहा एवं इस्पात उद्योग है ?
(A) आधारभूत उद्योग
(B) स्वच्छंद उद्योग
(C) कुटीर उद्योग
(D) छोटे पैमाने का उद्योग
खण्ड – ब (लघु उत्तरीय प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 20 लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। किन्हीं 10 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
1. पृष्ठ प्रदेश से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — पृष्ठ प्रदेश (Hinterland) वह आंतरिक क्षेत्र होता है, जो किसी बंदरगाह, व्यापारिक केंद्र या नगर के लिए सामानों की आपूर्ति और खपत क्षेत्र के रूप में कार्य करता है। यह आर्थिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।
2. जल-संभर प्रबंधन क्या है ?
उत्तर — जल-संभर प्रबंधन में किसी क्षेत्र के समस्त जल स्रोतों (नदियाँ, झीलें, भूजल) का समन्वित और टिकाऊ उपयोग शामिल होता है। इसका उद्देश्य जल की उपलब्धता बनाए रखना और जल संकट को रोकना होता है।
3. उद्योगों की स्थिति को प्रभावित करने वाले किन्हीं दो कारकों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर — उद्योगों की स्थिति को प्रभावित करने वाले दो कारक निम्न है –
i) कच्चे माल की उपलब्धता — जैसे कपड़ा उद्योग के लिए कपास।
ii) परिवहन की सुविधा — जैसे लोहे-इस्पात उद्योग रेलवे के पास विकसित होता है।
4. विश्व के दो प्रादेशिक व्यापार समूहों के नाम लिखिए।
उत्तर — विश्व के दो प्रादेशिक व्यापार समूहों के नाम निम्न है –
i) यूरोपीय संघ (EU)
ii) दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का संगठन (ASEAN)
5. दो पारमहाद्वीपीय रेल मार्गों के नाम लिखिए।
उत्तर — दो पारमहाद्वीपीय रेल मार्गों के नाम निम्न है –
i) ट्रांस-साइबेरियन रेल मार्ग (रूस)
ii) ट्रांस-कनाडा रेलमार्ग (कनाडा)
6. ब्राह्मस्रोतीकरण क्या है ?
उत्तर — ब्राह्मस्रोतीकरण का अर्थ है ग्रामीण क्षेत्रों से शिक्षित और प्रशिक्षित जनशक्ति का नगरों की ओर प्रवास करना। इससे ग्रामीण विकास बाधित होता है और शहरी क्षेत्रों में जनसंख्या दबाव बढ़ता है।
7. जनसंख्या घनत्व से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — जनसंख्या घनत्व किसी क्षेत्र की प्रति वर्ग किलोमीटर भूमि पर निवास करने वाली जनसंख्या की संख्या को दर्शाता है। यह क्षेत्र की जनसंख्या दबाव का सूचक होता है।
8. भारत के पूर्वी तट पर अवस्थित चार पत्तनों के नाम लिखिए।
उत्तर — भारत के पूर्वी तट पर अवस्थित चार पत्तनों के नाम निम्न है –
i) कोलकाता
ii) पारादीप
iii) विशाखापत्तनम
iv) चेन्नई
9. भारत के कृषि आधारित दो उद्योगों के नाम लिखिए।
उत्तर — भारत के कृषि आधारित दो उद्योगों के नाम निम्न है –
i) कपड़ा उद्योग
ii) चीनी उद्योग
10. भारत में पेयजल संकट के कारणों को स्पष्ट करें।
उत्तर — अत्यधिक जल दोहन, अनियमित वर्षा, जल स्रोतों का प्रदूषण, और जल संरक्षण की कमी भारत में पेयजल संकट के प्रमुख कारण हैं। इसके अलावा शहरीकरण और जनसंख्या वृद्धि भी संकट को बढ़ाते हैं।
11. मानव विकास के चार स्तंभों के नाम लिखिए।
उत्तर — मानव विकास के चार स्तंभों के नाम निम्न है –
i) समान अवसर
ii) उत्पादन
iii) सशक्तिकरण
iv) सततता (स्थिरता)
12. श्रमजीवी जनसंख्या संगठन से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — श्रमजीवी जनसंख्या वे लोग होते हैं जो किसी देश या क्षेत्र में कार्यशील होते हैं और उत्पादक गतिविधियों में भाग लेते हैं। इनमें कृषि, उद्योग, सेवा आदि क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्ति शामिल होते हैं।
13. मानव का प्राकृतीकरण क्या है ?
उत्तर — मानव का प्राकृतीकरण वह स्थिति है जब मानव प्राकृतिक परिस्थितियों के अनुसार अपने जीवन और व्यवहार को ढालता है। यह विशेषकर आदिम और जनजातीय समाजों में देखा जाता है।
14. भारत में किन्हीं चार रबी फसलों के नाम लिखिए।
उत्तर —
i) गेहूँ
ii) जौ
iii) चना
iv) सरसों
15. मानव भूगोल के दो उपक्षेत्रों के नाम लिखिए।
उत्तर —
i) जनसंख्या भूगोल
ii) सांस्कृतिक भूगोल
16. मुम्बई बंदरगाह की स्थिति एवं महत्व का उल्लेख कीजिए।
उत्तर — मुम्बई बंदरगाह महाराष्ट्र के पश्चिमी तट पर स्थित है। यह भारत का प्रमुख प्राकृतिक बंदरगाह है, जहाँ से बड़े पैमाने पर आयात-निर्यात होता है। यह देश की आर्थिक राजधानी को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ता है।
17. भारत के चार कोयला क्षेत्रों के नाम लिखिए।
उत्तर —
i) झरिया (झारखंड)
ii) रानीगंज (पश्चिम बंगाल)
iii) कोरबा (छत्तीसगढ़)
iv) सिंगरौली (मध्य प्रदेश)
18. मलिन बस्ती क्या है ?
उत्तर — मलिन बस्ती (झुग्गी-झोपड़ी) शहरी क्षेत्रों में स्थित अस्वास्थ्यकर, अव्यवस्थित और भीड़भाड़ वाले आवास क्षेत्रों को कहा जाता है, जहाँ आधारभूत सुविधाओं का अभाव होता है।
19. मुक्त व्यापार क्या है ?
उत्तर — मुक्त व्यापार वह प्रणाली है जिसमें देशों के बीच व्यापार बिना किसी सीमा शुल्क, प्रतिबंध या अवरोध के किया जाता है। इसका उद्देश्य वैश्विक प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता हित को बढ़ावा देना होता है।
20. ग्रामीण एवं नगरीय बस्तियों में क्या अन्तर है ?
उत्तर — ग्रामीण बस्तियाँ कृषि आधारित, कम जनसंख्या घनत्व वाली और प्राकृतिक परिवेश में स्थित होती हैं। नगरीय बस्तियाँ औद्योगिक व सेवा आधारित होती हैं तथा इनमें जनसंख्या घनत्व, पक्के मकान और सुविधाएँ अधिक होती हैं।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 26 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 5 अंक निर्धारित है।
21. भारत में हरित क्रांति की विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
उत्तर — भारत में हरित क्रांति 1960 के दशक में कृषि उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। इसकी प्रमुख विशेषता उच्च उत्पादकता वाली फसलों, विशेषकर गेहूँ और धान की किस्मों का प्रयोग था। इसमें रासायनिक उर्वरकों, कीटनाशकों और आधुनिक सिंचाई तकनीकों का उपयोग किया गया। इस क्रांति से विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादकता में तीव्र वृद्धि हुई। यह खाद्य संकट को समाप्त करने में सहायक रही। हालांकि, इससे क्षेत्रीय असमानता, मृदा प्रदूषण और जल संकट जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हुईं।
22. जल प्रदूषण पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
उत्तर — जल प्रदूषण जल स्रोतों में अवांछित पदार्थों के मिलने से उत्पन्न होता है, जो जल को उपयोग योग्य नहीं रहने देता। प्रमुख कारणों में औद्योगिक कचरा, घरेलू अपशिष्ट, कृषि रसायनों का बहाव और नालियों का नदियों में गिरना शामिल है। इससे मानव स्वास्थ्य, जलीय जीवन और कृषि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। गंगा और यमुना जैसी नदियाँ प्रदूषण की गंभीर स्थिति में हैं। जल प्रदूषण को रोकने के लिए जल शोधन, कचरे का उचित निपटान, और जनजागरूकता आवश्यक है।
23. गहन निर्वाह कृषि की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
उत्तर — गहन निर्वाह कृषि मुख्यतः विकासशील देशों में प्रचलित है, जहाँ कृषक परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए सीमित भूमि पर अधिक उत्पादन किया जाता है। इसकी प्रमुख विशेषता श्रम-प्रधानता, परंपरागत उपकरणों का प्रयोग, सिंचाई पर निर्भरता और भूमि का अधिकतम उपयोग है। यह भारत, चीन, बांग्लादेश जैसे देशों में सामान्य रूप से देखी जाती है। इसमें विविध फसलें उगाई जाती हैं और पशुपालन भी सहायक गतिविधि होती है। आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रयोग अपेक्षाकृत कम होता है।
24. चतुर्थ क्रियाकलापों का वर्णन कीजिए।
उत्तर — चतुर्थ क्रियाकलाप वे क्रियाएँ होती हैं जो जानकारी, अनुसंधान और प्रबंधन से संबंधित होती हैं। ये प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक क्रियाकलापों का समन्वय करती हैं। उदाहरणस्वरूप, वैज्ञानिक अनुसंधान, सूचना प्रौद्योगिकी, योजना निर्माण, और प्रशासनिक सेवाएँ चतुर्थ क्रियाकलापों में आती हैं। इनका महत्व आधुनिक ज्ञान आधारित समाज में तेजी से बढ़ा है। विकसित देशों में इनका विशेष योगदान है और विकासशील देशों में भी इनकी भूमिका बढ़ रही है।
25. भारत के आर्थिक विकास में रेल परिवहन की भूमिका का संक्षिप्त विवरण दीजिए।
उत्तर — रेल परिवहन भारत की रीढ़ की हड्डी मानी जाती है। यह देश के कोनों को जोड़ता है और कृषि, उद्योग तथा व्यापार के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कोयला, लोहा, खाद्यान्न, सीमेंट जैसे भारी माल का परिवहन रेलमार्ग द्वारा होता है। श्रमिकों का आवागमन भी इससे सुगम होता है। यह न केवल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाता है, बल्कि क्षेत्रीय संतुलन और राष्ट्रीय एकता को भी सुदृढ़ करता है। रेलवे भारत का सबसे बड़ा नियोक्ता भी है।
26. भारत का मानचित्र बनाइए और निम्नलिखित को प्रदर्शित कीजिए :
(A) नर्मदा नदी
(B) दिल्ली
(C) जमशेदपुर
(D) मुम्बई
(E) चेन्नई
– : समाप्त : –