Bihar Board Class 12th History 2021 Question Answer : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th History 2021 PYQ Paper ।
खण्ड – अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1. गंगापुत्र किसे कहा जाता था ?
(A) अर्जुन
(B) विदुर
(C) भीष्म
(D) पाण्डु
2. महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी ?
(A) लुम्बिनी
(B) बोधगया
(C) सारनाथ
(D) कुशीनगर
3. स्तूप सम्बन्धित है ?
(A) जैन धर्म से
(B) बौद्ध धर्म से
(C) हिन्दू धर्म से
(D) सिक्ख धर्म से
4. महावीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) लुम्बिनी
(B) पावा
(C) कुण्डलवन (वैशाली)
(D) सारनाथ
5. अकबर का वित्तमंत्री कौन था ?
(A) बीरबल
(B) मानसिंह
(C) टोडरमल
(D) अबुल फजल
6. अकबरनामा की रचना किसने की ?
(A) अमीर खुसरो
(B) अलबरुनी
(C) इब्न बतूता
(D) अबुल फजल
7. दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने राजधानी परिवर्तित की ?
(A) बलबन
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) अलाउद्दीन खलजी
(D) अकबर
8. ताजमहल किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) सोन
(B) यमुना
(C) गोमती
(D) गंगा
9. भारत का अंतिम मुगल सम्राट कौन था ?
(A) शाहजहाँ
(B) औरंगजेब
(C) मुहम्मद शाह
(D) बहादुरशाह जफर
10. भारत में मुगल वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
11. सलीम चिश्ती की दरगाह कहाँ अवस्थित है ?
(A) आगरा
(B) अजमेर
(C) विजयनगर
(D) दिल्ली
12. भक्ति आंदोलन का उत्तर भारत में आरंभ किसने किया ?
(A) रामानन्द
(B) कबीर
(C) चैतन्य
(D) नानक
13. संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) दिल्ली
(B) वाराणसी
(C) मथुरा
(D) हैदराबाद
14. भारत आने वाले पहले यूरोपीयन कौन थे ?
(A) अंग्रेज
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) डच
15. प्लासी की लड़ाई कब हुई ?
(A) 1600
(B) 1700
(C) 1757
(D) 1764
16. स्थायी बंदोबस्त किसने लागू किया?
(A) कार्नवालिस
(B) डफरिन
(C) हेस्टिंग्स
(D) ऑकलैंड
17. लक्ष्मीबाई कहाँ की रानी थी ?
(A) अवध
(B) लखनऊ
(C) झाँसी
(D) मेरठ
18. वीर कुंवर सिंह कहाँ के रहनेवाले थे ?
(A) कानपुर
(B) जबलपुर
(C) जगदीशपुर
(D) झाँसी
19. महात्मा गाँधी द्वारा शुरू किया गया पहला जन-आंदोलन कौन था ?
(A) नील आन्दोलन
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) नमक आन्दोलन
20. 1916 में हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(A) रासबिहारी बोस
(B) अंबिका चरण मजूमदार
(C) भूपेन्द्रनाथ बोस
(D) इनमें से कोई नहीं
21. तहकीक-ए-हिन्द किसकी यात्रा वृत्तान्त है ?
(A) अलबरूनी
(B) इब्न बतूता
(C) अब्दुर रज्जाक
(D) मार्को पोलो
22. इंगलिश ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना कब हुई ?
(A) 1600
(B) 1605
(C) 1666
(D) 1690
23. संथाल विद्रोह कब हुआ ?
(A) 1832
(B) 1841
(C) 1851
(D) 1855
24. किस गवर्नर जनरल ने महालबाड़ी व्यवस्था को लागू किया ?
(A) लार्ड डलहौजी
(B) लार्ड वेलेस्ली
(C) लॉर्ड बेटिंक
(D) लार्ड ऑकलैण्ड
25. संथाल विद्रोह का नेता कौन था ?
(A) जतरा भगत
(B) दुबिया गोसाईं
(C) भागीरथ
(D) सिद्धू कान्हू
26. दक्कन दंगा आयोग का गठन कब किया गया ?
(A) 1857
(B) 1875
(C) 1887
(D) 1890
27. रानी लक्ष्मीबाई को किस/किन नाम (मों) से जाना जाता था ?
(A) छबीली
(B) मनु
(C) मणिकर्णिका
(D) इनमें से सभी
28. अवध में 1857 की क्रांति का नेतृत्व किसने किया ?
(A) लक्ष्मीबाई
(B) बैजाबाई सिंधिया
(C) बेगम हजरत महल
(D) बेगम जीनत महल
29. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) क्लाईव
(B) बेंटिंक
(C) कैनिंग
(D) डलहौजी
30. 1857 की क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था ?
(A) सती प्रथा की समाप्ति
(B) व्यपगत का सिद्धान्त
(C) चर्बी वाले कारतूस
(D) ईसाई धर्म का प्रचार
31. प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ हुई थी ?
(A) सारनाथ
(B) बोधगया
(C) राजगृह
(D) बनारस
32. श्वेताम्बर और दिगम्बर किस धर्म से सम्बन्धित हैं ?
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) ब्राह्मण
(D) ईसाई
33. साँची का स्तूप किस धर्म से सम्बन्धित है ?
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) ब्राह्मण
(D) सिक्ख
34. शेरशाह ने किस मुगल सम्राट को हराया था ?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
35. जहाँगीर का शासन काल क्या है ?
(A) 1526-1530 ई०
(B) 1530-1556 ई०
(C) 1556-1605 ई०
(D) 1605-1627 ई०
36. सुलह-ए-कुल का शाब्दिक मतलब है ?
(A) शांति
(B) धर्म
(C) सार्वभौमिक शांति
(D) विरासत
37. 1556 में पानीपत की दूसरी लड़ाई में अकबर ने किसे हराया था ?
(A) चंगेज खान
(B) नादिर शाह
(C) हेमू
(D) बाजीराव
38. “जीतल” क्या था ?
(A) शस्त्र
(B) वाद्य यंत्र
(C) सिक्का
(D) उपाधि
39. ताजमहल का निर्माण किसने करवाया ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
40. कुरुक्षेत्र का युद्ध किसने जीता ?
(A) पांडव
(B) कौरव
(C) संथाल
(D) मंगोल
41. निम्न में से किसने मोहनजोदड़ो की उत्खनन की ?
(A) माधोस्वरूप वत्स
(B) दयाराम साहनी
(C) विलियम जोन्स
(D) राखालदास बनर्जी
42. किस धातु का ज्ञान सिंधु घाटी के वासियों को नहीं था ?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) ताँबा
43. एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना की थी ?
(A) कनिंघम
(B) फ्लीट
(C) डी०सी० सरकार
(D) विलियम जोन्स
44. हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) सिंधु
(B) व्यास
(C) सतलज
(D) रावी
45. कलिंग की लड़ाई कब लड़ी गई ?
(A) 261 ई० पू०
(B) 280 ई० पू०
(C) 285 ई० पू०
(D) 290 ई० पू०
46. अशोक किस वंश का राजा था ?
(A) नन्द वंश
(B) हर्यंक वंश
(C) मौर्य वंश
(D) शिशुनाग वंश
47. पाटलिपुत्र के संस्थापक कौन थे ?
(A) बिम्बिसार
(B) अजातशत्रु
(C) उदयिन
(D) कनिष्क
48. “मुद्राराक्षस” किसकी रचना थी ?
(A) कौटिल्य
(B) विशाखदत्त
(C) मेगास्थनीज
(D) इनमें से कोई नहीं
49. समुद्रगुप्त की तुलना किससे की जाती है ?
(A) सिकन्दर
(B) नेपोलियन
(C) फाहियान
(D) बुद्ध
50. बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) बोध गया
(B) पावापुरी
(C) लुम्बिनी
(D) सारनाथ
51. हम्पी नगर किस साम्राज्य से सम्बन्धित है ?
(A) मौर्य
(B) गुप्त
(C) बहमनी
(D) विजयनगर
52. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?
(A) 1347
(B) 1325
(C) 1348
(D) 1336
53. “अमुक्तमाल्यादा” किसने लिखा था ?
(A) हरिहर-I
(B) बुक्का-I
(C) देवराय-I
(D) कृष्णदेव राय
54. आयंगर व्यवस्था संबंधित थी ?
(A) मुगल साम्राज्य से
(B) विजयनगर साम्राज्य से
(C) बहमनी साम्राज्य से
(D) दिल्ली सल्तनत से
55. अल-बरूनी किसके साथ भारत आया ?
(A) तैमूर
(B) मुहम्मद गोरी
(C) गजनी
(D) मुहम्मद-बिन-कासिम
56. चौथी बौद्ध परिषद् किस शासक के काल में हुई थी ?
(A) अशोक
(B) कालाशोक
(C) अजातशत्रु
(D) कनिष्क
57. बंगाल में भक्ति आंदोलन का प्रसार किस संत ने किया ?
(A) रामानन्द
(B) कबीर
(C) चैतन्य
(D) गुरु नानक
58. तलवण्डी किसका जन्म स्थान है ?
(A) कबीर
(B) नानक
(C) रैदास
(D) मीरा
59. बीजक में किसका उपदेश संग्रहीत है ?
(A) कबीर
(B) नानक
(C) रैदास
(D) मीरा
60. कैप्टन हॉकिन्स किस मुगल शासक के दरबार में आया था ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
61. “शेर-ए-पंजाब” के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) भगत सिंह
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) सैफुद्दीन किचलू
(D) लाला लाजपत राय
62. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने 1939 में किस पार्टी का गठन किया था ?
(A) भारतीय स्वतंत्रता पार्टी
(B) आजाद हिन्द फौज
(C) क्रांतिकारी मोर्चा
(D) फॉरवर्ड ब्लॉक
63. 14 नवम्बर किनका जन्म दिवस है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) लालबहादुर शास्त्री
64. कैबिनेट मिशन भारत कब आया ?
(A) 1940
(B) 1942
(C) 1944
(D) 1946
65. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई ?
(A) 1885
(B) 1906
(C) 1915
(D) 1919
66. बंगाल विभाजन कब हुआ ?
(A) 1905
(B) 1906
(C) 1911
(D) 1914
67. “जय जवान जय किसान” का नारा किसने दिया ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) बालगंगाधर तिलक
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) भीमराव अम्बेडकर
68. भारत का राष्ट्रगान कौन-सा है ?
(A) वंदे मातरम्
(B) जन-गण-मन अधिनायक
(C) सारे जहाँ से अच्छा
(D) हिन्द देश का प्यारा झंडा
69. राजेन्द्र प्रसाद का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) छपरा
(B) सिवान
(C) जीरादेई
(D) गोपालगंज
70. भारत का संविधान कब लागू हुआ ?
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 20 नवंबर, 1949
(C) 20 नवंबर, 1950
(D) 20 जनवरी, 1949
71. “माई एक्सपेरिमेन्ट्स विथ ट्रुथ” किसकी आत्मकथा है ?
(A) टॉलस्टाय
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) महात्मा गाँधी
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
72. “सर” की उपाधि किसने वापस की थी ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) सुभाषचन्द्र बोस
73. 1919 के अधिनियम को क्या कहा जाता है ?
(A) रॉलेट ऐक्ट
(B) मार्ले-मिण्टो सुधार ऐक्ट
(C) माण्टेग्यु-चेम्सफोर्ड सुधार ऐक्ट
(D) वर्नाक्यूलर ऐक्ट
74. 24 जनवरी, 1950 को संविधान सभा के कितने सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किये ?
(A) 200
(B) 225
(C) 284
(D) 300
75. कैबिनेट मिशन के सदस्य थे ?
(A) पैथिक लारेन्स
(B) ए०बी० अलेक्जेन्डर
(C) सर स्टेफोर्ड क्रिप्स
(D) इनमें से सभी
76. भारतवर्ष किस वर्ष गणतंत्र बना ?
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1952
(D) 1957
77. भारतवर्ष का अंतिम वायसराय कौन था ?
(A) लॉर्ड माउण्टबेटन
(B) सी० राजगोपालाचारी
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) रेडक्लिफ
78. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1881
(B) 1885
(C) 1888
(D) 1890
79. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) माउण्टबेटन
(C) सी० राजगोपालाचारी
(D) राजेन्द्र प्रसाद
80. “जय हिन्द” का नारा किसने दिया ?
(A) भगत सिंह
(B) चन्द्रशेखर
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) सुभाषचन्द्र बोस
81. हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है ?
(A) लौह युग
(B) ताम्र युग
(C) कांस्य युग
(D) इनमें से कोई नहीं
82. मोहनजोदड़ो का शाब्दिक मतलब है ?
(A) मृतकों का टीला
(B) महान का टीला
(C) जीवितों का टीला
(D) कोई नहीं
83. भारतीय पुरातत्व का पिता किसे कहा जाता है ?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) अलेक्जेन्डर कनिंघम
(C) दयाराम साहनी
(D) लॉर्ड डलहौजी
84. हड़प्पा का उत्खनन किया था ?
(A) जॉन मार्शल
(B) आर० डी० बनर्जी
(C) दयाराम साहनी
(D) एस० आर राव
85. कालीबंगा कहाँ स्थित है ?
(A) सिन्ध
(B) बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
86. पाटलिपुत्र नगर की स्थापना किस नदी के संगम पर की गयी थी ?
(A) गंगा-यमुना-सरस्वती
(B) सोन-फल्गु-गंगा
(C) पुनपुन-गंडक-फल्गु
(D) गंगा-सोन-पुनपुन
87. भारतीय इतिहास का कौन-सा काल स्वर्णकाल के नाम से जाना जाता है ?
(A) मौर्यकाल
(B) गुप्तकाल
(C) मुगलकाल
(D) अंग्रेजों का काल
88. वेदों की संख्या कितनी है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 3
(D) 8
89. मौर्य साम्राज्य का प्रथम शासक कौन था ?
(A) बिन्दुसार
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) अशोक
(D) महेन्द्र
90. द्रौपदी किसकी पत्नी थी ?
(A) भीम
(B) युधिष्ठिर
(C) अर्जुन
(D) इनमें से सभी
91. विक्टोरिया टर्मिनस किस स्थापत्त्य शैली का उदाहरण है ?
(A) नव गॉथिक
(B) इण्डो-सारासेनिक
(C) नव-शास्त्रीय
(D) इनमें से कोई नहीं
92. “गेटवे ऑफ इंडिया” का निर्माण कब हुआ ?
(A) 1910
(B) 1911
(C) 1912
(D) 1913
93. भारत में रेलवे की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1753
(B) 1853
(C) 1885
(D) 1953
94. महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारतवर्ष कब लौटे ?
(A) 1910
(B) 1912
(C) 1915
(D) 1923
95. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?
(A) 1920
(B) 1923
(C) 1930
(D) 1933
96. गाँधी जी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?
(A) मदन मोहन मालवीय
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) लाला लाजपत राय
(D) पंडित द्वारिका प्रसाद मिश्र
97. दांडी मार्च से किस आंदोलन की शुरुआत हुई ?
(A) स्वदेशी आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(C) असहयोग आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन
98. बिहार में चंपारण सत्याग्रह कब शुरू हुआ ?
(A) 1905
(B) 1912
(C) 1917
(D) 1925
99. गाँधी-इरविन समझौता कब हुआ ?
(A) 1928
(B) 1931
(C) 1935
(D) 1938
100. साइमन कमीशन कब भारत आया ?
(A) 1920
(B) 1924
(C) 1928
(D) 1932
लघु उत्तरीय प्रश्न (किन्हीं 15 प्रश्नों के उत्तर दें।)
1. विश्व के सात आश्चयों के नाम बताइए।
उत्तर — (i) चीन की दीवार
(ii) माचू पिचू
(iii) ताजमहल
(iv) क्राइस्ट द रिडीमर
(v) कोलोसियम
(vi) पेट्रा
(vii) चिचेन इत्ज़ा
2. मुगल दरबार में अभिवादन के तरीकों का उल्लेख करें।
उत्तर — (i) सिजदा – झुककर सम्मान देना
(ii) चौरस – चार बार सलाम करना
यह फारसी परंपरा से प्रभावित थे और सम्राट के प्रति वफादारी दिखाने का माध्यम थे।
3. आयंगर व्यवस्था के विषय में आप क्या जानते हैं ?
उत्तर — यह सिंचाई प्रबंधन प्रणाली थी जो दक्षिण भारत में विशेषतः तमिलनाडु में प्रचलित थी। इसमें जल वितरण का समय, मात्रा और अधिकार सुनिश्चित किए जाते थे।
4. कार्बन-14 विधि से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — यह एक वैज्ञानिक पद्धति है जिससे जैविक वस्तुओं की उम्र का निर्धारण किया जाता है। इसका प्रयोग पुरातात्विक अवशेषों की तिथि निर्धारण में होता है।
5. अकबर की सुलह-ए-कुल की नीति क्या थी ?
उत्तर — अकबर की यह नीति सभी धर्मों के प्रति सहिष्णुता की थी। इसमें सभी समुदायों को बराबर सम्मान और अधिकार दिए गए। यह धर्मनिरपेक्षता का उदाहरण थी।
6. 1857 की क्रांति के धार्मिक कारणों की चर्चा करें।
उत्तर — (i) अंग्रेज़ों द्वारा सामाजिक-धार्मिक सुधार
(ii) धर्मांतरण की आशंका
(iii) कारतूस में गाय-सूअर की चर्बी
(iv) धार्मिक परंपराओं में हस्तक्षेप
7. चॉल इमारतें क्या थीं ? समझाइए।
उत्तर — ये मुंबई की श्रमिक बस्तियों में बनी बहु-मंज़िला संकरी इमारतें थीं जिनमें एक कमरे वाले कई मकान होते थे। ये औद्योगीकरण का परिणाम थीं।
8. सिविल लाइन्स का विकास किस प्रकार हुआ ?
उत्तर — ब्रिटिश काल में सिविल लाइन्स विशेष रूप से यूरोपीय अधिकारियों के लिए बनाए गए अलग रिहायशी क्षेत्र थे, जो भारतीयों से अलग होते थे।
9. महात्मा गाँधी के आरंभिक जीवन का संक्षिप्त विवरण दें।
उत्तर — गाँधी का जन्म 1869 में पोरबंदर (गुजरात) में हुआ। वे इंग्लैंड में पढ़े और दक्षिण अफ्रीका में वकालत करते हुए सत्याग्रह की शुरुआत की।
10. उत्खनन से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — यह एक पुरातात्विक प्रक्रिया है जिसमें ज़मीन के नीचे दबी प्राचीन वस्तुओं, इमारतों और अवशेषों को वैज्ञानिक तरीके से निकाला जाता है।
11. मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार का विवरण दें।
उत्तर — यह एक विशाल जलकुंड है, जो पक्की ईंटों से बना है। इसके चारों ओर कमरे बने हैं और जल निकासी की उत्तम व्यवस्था है।
12. हड़प्पा लिपि के बारे में आप क्या जानते हैं ?
उत्तर — यह चित्रात्मक लिपि है जो अब तक पूरी तरह पढ़ी नहीं जा सकी है। यह मुहरों और बर्तनों पर पाई गई है।
13. संथाल विद्रोह पर एक टिप्पणी लिखें।
उत्तर — 1855 में झारखंड में संथाल जनजातियों ने ज़मींदारों और साहूकारों के शोषण के विरुद्ध विद्रोह किया। सिद्धू और कान्हू इसके नेता थे।
14. 1857 की क्रांति की असफलता के चार कारण लिखें।
उत्तर — (i) नेतृत्व की कमी
(ii) समन्वय का अभाव
(iii) आधुनिक हथियारों की कमी
(iv) अंग्रेज़ों की संगठित शक्ति
15. रानी लक्ष्मीबाई का जीवन वृत्त लिखें।
उत्तर — झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई 1857 की क्रांति की वीरांगना थीं। उन्होंने अंग्रेज़ों से झाँसी की रक्षा की और 1858 में ग्वालियर में वीरगति पाई।
16. मुस्लिम लीग द्वारा पाकिस्तान की मांग क्यों की गई ?
उत्तर — 1940 के लाहौर प्रस्ताव में मुस्लिम लीग ने मुसलमानों के लिए पृथक राष्ट्र की माँग की। इसका कारण हिन्दू-मुस्लिम मतभेद और असुरक्षा की भावना थी।
17. संघ सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची का संक्षिप्त विवरण दें।
उत्तर — संघ सूची – केंद्र सरकार के अधिकार
राज्य सूची – राज्य के अधिकार
समवर्ती सूची – दोनों सरकारों के अधिकार, लेकिन केंद्र को प्राथमिकता
18. राजेन्द्र प्रसाद का जीवन वृत्त दें।
उत्तर — वे भारत के पहले राष्ट्रपति थे। उनका जन्म 1884 में बिहार में हुआ। वे स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रहे और भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष भी थे।
19. मीराबाई का संक्षिप्त परिचय दें।
उत्तर — मीराबाई 16वीं शताब्दी की भक्ति कालीन संत कवयित्री थीं। वे कृष्ण की परम भक्त थीं और राजसी जीवन त्यागकर साधु-संगति में रहीं।
20. भारत आने वाले चार विदेशी यात्री एवं उनके यात्रा वृत्तान्त का नाम लिखें।
उत्तर — (i) फाह्यान – “फाह्यान यात्रा वृतांत”
(ii) ह्वेनसांग – “सी-यू-की”
(iii) इब्न बतूता – “रिहला”
(iv) अल-बरूनी – “किताब-उल-हिन्द”
21. भारत में उपनिवेशों की स्थापना के चार कारण लिखें।
उत्तर — (i) व्यापारिक लाभ
(ii) कच्चे माल की प्राप्ति
(iii) बाज़ार विस्तार
(iv) साम्राज्यवाद की नीति
22. अशोक के अभिलेखों पर टिप्पणी लिखें।
उत्तर — अशोक ने धर्म प्रचार हेतु ब्राह्मी और खरोष्ठी लिपियों में अभिलेख खुदवाए। इनमें नैतिक शिक्षा, अहिंसा, सहिष्णुता और जनता के प्रति दायित्व का उल्लेख है।
23. गुप्त काल के विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर प्रकाश डालें।
उत्तर — गणित, ज्योतिष, आयुर्वेद और धातुकर्म में उन्नति हुई। आर्यभट्ट और वराहमिहिर जैसे विद्वान इसी काल में हुए। दशमलव प्रणाली का विकास हुआ।
24. त्रिपिटक क्या है ?
उत्तर — बौद्ध धर्म के पवित्र ग्रंथ हैं। ये तीन भागों में हैं – विनय पिटक (आचरण), सुत्त पिटक (उपदेश), और अभिधम्म पिटक (दर्शन)।
25. गाँधी जी के प्रारंभिक आंदोलन कहाँ-कहाँ हुए थे और क्यों ?
उत्तर — चम्पारण (नीलगिरी किसानों), खेड़ा (किसानों की कर छूट) और अहमदाबाद (मजदूर आंदोलन)। इन आंदोलनों से गांधी ने सत्याग्रह की नींव रखी।
26. पूना पैक्ट के बारे में आप क्या जानते हैं ?
उत्तर — 1932 में गांधीजी और डॉ. अंबेडकर के बीच हुआ समझौता। इसमें दलितों को पृथक मत के बदले आरक्षित सीटों की व्यवस्था की गई।
27. कैबिनेट मिशन भारत क्यों आया ?
उत्तर — 1946 में भारत की राजनीतिक भविष्यविधि तय करने और संविधान निर्माण हेतु यह मिशन भेजा गया। इसका उद्देश्य सत्ता हस्तांतरण की रूपरेखा बनाना था।
28. बौद्ध धर्म के अष्टांगिक मार्गों के नाम लिखें।
उत्तर — (i) सम्यक दृष्टि
(ii) सम्यक संकल्प
(iii) सम्यक वाक्
(iv) सम्यक कर्म
(v) सम्यक आजीविका
(vi) सम्यक प्रयास
(vii) सम्यक स्मृति
(viii) सम्यक समाधि
29. अकबर को राष्ट्रीय शासक क्यों कहा जाता है ?
उत्तर — अकबर ने धर्मनिरपेक्षता, प्रशासनिक दक्षता, धार्मिक सहिष्णुता और सांस्कृतिक समन्वय को अपनाया। वह सभी वर्गों को समान अवसर देता था।
30. अकबर के काल में भूमि का वर्गीकरण किस प्रकार किया गया था ?
उत्तर — i) पोलाज – उपजाऊ भूमि
ii) परती – अस्थायी परती
iii) चाचर – चार वर्षों तक न जोती गई भूमि
iv) बनजार – पाँच वर्षों से अधिक परती भूमि
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (किन्हीं 4 प्रश्नों का उत्तर दें।)
1. हड़प्पा सभ्यता के पतन के मुख्य कारणों का वर्णन करें।
उत्तर — हड़प्पा सभ्यता के पतन के कई कारण माने जाते हैं। एक प्रमुख कारण प्राकृतिक आपदाएँ थीं, जैसे बार-बार आने वाली बाढ़, जिससे नगरों की व्यवस्था नष्ट हो गई। कुछ विद्वानों के अनुसार सरस्वती नदी का लुप्त हो जाना और जलवायु में परिवर्तन भी मुख्य कारण थे। जल स्रोतों का सूखना, कृषि उत्पादन में गिरावट और खाद्य संकट ने जनसंख्या पलायन को बढ़ाया। कुछ विद्वान आर्यों के आक्रमण को भी पतन का कारण मानते हैं, पर इसके स्पष्ट प्रमाण नहीं हैं। व्यापार मार्गों का अवरोध और आंतरिक अव्यवस्था ने भी नगर व्यवस्था को प्रभावित किया। अतः यह पतन एक सतत प्रक्रिया थी, जिसमें प्राकृतिक, आर्थिक और सामाजिक कारणों की भूमिका रही।
2. महात्मा बुद्ध के उपदेशों का वर्णन करें।
उत्तर — महात्मा बुद्ध के उपदेश सरल, व्यावहारिक और तर्कसंगत थे। उन्होंने जीवन के दुखों को पहचानने और उनसे मुक्ति के मार्ग को स्पष्ट किया। उनके अनुसार जीवन दु:खमय है, जिसका कारण तृष्णा है। इसका समाधान ‘अष्टांगिक मार्ग’ है, जिसमें सम्यक दृष्टि, वाणी, आचरण आदि शामिल हैं।
उन्होंने चार आर्य सत्य – दु:ख, दु:ख का कारण, दु:ख की निवृत्ति और निर्वाण का मार्ग बताया।
बुद्ध ने कर्म, अहिंसा, करुणा और मध्यम मार्ग पर जोर दिया। उन्होंने आत्मा और ईश्वर की चर्चा नहीं की, बल्कि मानव कल्याण को ही धर्म का सार बताया। उनके उपदेशों ने सामाजिक समानता और नैतिकता को बढ़ावा दिया।
3. विजयनगर साम्राज्य की उपलब्धियों की जानकारी दें।
उत्तर — विजयनगर साम्राज्य (1336–1646) दक्षिण भारत का एक शक्तिशाली साम्राज्य था। इसकी स्थापना हरिहर और बुक्का ने की। इस साम्राज्य ने उत्तर से आने वाले मुस्लिम आक्रमणों को रोका और दक्षिण भारत की संस्कृति की रक्षा की। कृषि, व्यापार और शिल्पकला में उन्नति हुई। हंपी जैसे नगर स्थापत्य और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध रहे। विजयनगर काल में विशेष रूप से द्रविड़ शैली के मंदिरों का निर्माण हुआ जिनमें गोपुरम प्रमुख थे।
विदेशी यात्रियों – निकोलो कॉन्टी, अब्दुर्रज़्ज़ाक आदि ने इसके वैभव का उल्लेख किया है।
साहित्य और संगीत का भी विकास हुआ। प्रशासन में स्पष्ट कर प्रणाली और प्रांतीय व्यवस्था थी।
4. अकबर की भूमि बन्दोबस्त प्रणाली का मूल्यांकन करें।
उत्तर — अकबर की भूमि बन्दोबस्त प्रणाली को टोडरमल ने व्यवस्थित किया, जिसे ‘ज़ब्ती प्रणाली’ कहते हैं। इसमें भूमि को मापा जाता था और पिछले 10 वर्षों की औसत उपज और मूल्य के आधार पर कर निर्धारित होता था। भूमि को उपज के आधार पर चार भागों में बाँटा गया – पोलाज, परती, चाचर, बनजार। इस प्रणाली में नकद कर लिया जाता था जिससे शासन की आमदनी स्थिर रही। मनसबदारी व्यवस्था से राजस्व प्रशासन को बल मिला। हालाँकि यह प्रणाली किसानों के लिए बोझिल हो जाती थी क्योंकि प्राकृतिक आपदियों में राहत की व्यवस्था सीमित थी। फिर भी यह भारत में भू-राजस्व प्रशासन की सुदृढ़ नींव साबित हुई।
5. भक्ति आंदोलन पर एक संक्षिप्त लेख लिखें।
उत्तर — भक्ति आंदोलन 7वीं से 17वीं शताब्दी तक चला धार्मिक-सामाजिक आंदोलन था जिसने हिन्दू धर्म में सुधार का प्रयास किया। इसने मूर्तिपूजा, जातिवाद और कर्मकांड का विरोध किया और ईश्वर भक्ति को सरल, सच्चे हृदय से जोड़ने का आग्रह किया। इस आंदोलन के प्रमुख संत थे – दक्षिण में शंकराचार्य, रामानुज, नामदेव, संत तुकाराम, और उत्तर में कबीर, तुलसीदास, सूरदास, मीराबाई आदि। संतों ने स्थानीय भाषाओं में भक्ति गीत और दोहे रचे। भक्ति आंदोलन ने धार्मिक सहिष्णुता, समानता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया। यह आंदोलन सूफी आंदोलन के समानांतर चलकर भारतीय समाज को एक करने का माध्यम बना।
6. गाँधी जी की दाण्डी यात्रा के क्या उद्देश्य थे ?
उत्तर — दांडी यात्रा गांधी जी द्वारा 12 मार्च 1930 को प्रारंभ किया गया एक ऐतिहासिक सविनय अवज्ञा आंदोलन था। इसका प्रमुख उद्देश्य ब्रिटिश सरकार के नमक कानून का विरोध करना था, जो भारतीयों को नमक उत्पादन से रोकता था। गांधी जी ने 24 दिन में 240 किलोमीटर की पदयात्रा कर दांडी पहुँचकर समुद्र तट से नमक बनाया। इस प्रतीकात्मक कार्य ने पूरे देश में आंदोलन को बल दिया। इसका उद्देश्य विदेशी कानूनों की अवज्ञा कर स्वराज्य के लिए जनजागरण करना था। यह सत्याग्रह की एक प्रभावशाली मिसाल बन गया और जनता को अंग्रेज़ी शासन के विरुद्ध खड़ा किया।
7. कैबिनेट मिशन योजना क्या थी ? विवेचना करें।
उत्तर — कैबिनेट मिशन योजना 1946 में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत की स्वतंत्रता और संविधान निर्माण हेतु भेजी गई। इसमें तीन मंत्री – क्रिप्स, लॉरेंस और अलेक्ज़ेंडर शामिल थे। मिशन का उद्देश्य भारत में एक संघीय सरकार की स्थापना करना और सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया बनाना था। मिशन ने भारत को तीन समूहों (A, B, C) में बाँटकर एक संघ बनाने का प्रस्ताव दिया।
संविधान सभा का गठन हुआ लेकिन कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच मतभेद के कारण यह योजना असफल हो गई। योजना ने पाकिस्तान की माँग को अस्वीकार किया, जिससे लीग ने विरोध किया। इस योजना ने भारतीय संविधान सभा के गठन की नींव तो रखी, परंतु भारत के विभाजन को नहीं रोक सकी।
8. भारतीय संविधान की रचना में डॉ० बी० आर० अम्बेडकर की भूमिका का मूल्यांकन करें।
उत्तर — डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष थे। उन्होंने संविधान को सामाजिक न्याय, समानता, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र के आधार पर तैयार किया। उन्होंने अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की रक्षा हेतु विशेष प्रावधान किए। संविधान में मौलिक अधिकार, निदेशक सिद्धांत, आरक्षण व्यवस्था, धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव की समाप्ति उनके विचारों का परिचायक हैं। उन्होंने भारतीय समाज को समावेशी, प्रगतिशील और बराबरी पर आधारित बनाने के लिए संविधान को एक प्रभावशाली दस्तावेज़ बनाया। इसलिए उन्हें “भारतीय संविधान का शिल्पकार” कहा जाता है।
– : समाप्त : –
Pingback: BSEB Class 12th PYQ Paper – BiharBoard Official