Bihar Board Class 12th History 2024 Question Answer : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th History 2024 PYQ Paper ।
खण्ड – अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1. हरिहर एवं बुक्का किस वंश के शासक थे ?
(A) संगम वंश
(B) सालुव वंश
(C) तुलुव वंश
(D) अरावीडु वंश
2. “कमल महल” कहाँ अवस्थित है ?
(A) हैदराबाद
(B) बीजापुर
(C) हम्पी
(D) कांचीपुरम
3. ‘अमुक्तमाल्याद” किसने लिखा था ?
(A) हरिहर-I
(B) बुक्का-I
(C) देवराय-I
(D) कृष्णदेवराय
4. विजयनगर साम्राज्य में कितने वंशों ने शासन किया ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
5. निम्न में से कौन विदेशी यात्री विजयनगर नहीं आया था ?
(A) अब्दुर्रज्जाक
(B) डोमिंगो पेस
(C) निकोलो कोण्टी
(D) बर्नियर
6. ‘मुन्तखब-उल-लुबाब’ किसकी रचना है?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) खाफी खाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
7. ‘इकबालनामा-ए-जहाँगीरी’ के लेखक कौन हैं ?
(A) गुलबदन बेगम
(B) अबुल फजल
(C) मोतामिद खाँ
(D) जहाँगीर
8. ‘उशर’ क्या था ?
(A) भूमि कर
(B) सूफी त्योहार
(C) अनुदान
(D) इनमें से कोई नहीं
9. बख्तियार खिलजी कौन था ?
(A) नाविक
(B) यात्री
(C) चिकित्सक
(D) सेनापति
10. नादिर शाह का आक्रमण कब हुआ ?
(A) 1526
(B) 1556
(C) 1580
(D) 1739
11. अकबर ने धार्मिक यात्रा कर किस वर्ष समाप्त किया ?
(A) 1556
(B) 1563
(C) 1575
(D) 1580
12. ‘किताब-उल-हिन्द’ किसकी रचना है ?
(A) जियाउद्दीन बरनी
(B) मिन्हाज
(C) अल-बिरूनी
(D) इब्न बतूता
13. शेरशाह का मकबरा कहाँ है ?
(A) दिल्ली
(B) लाहौर
(C) आगरा
(D) सासाराम
14. भारत में प्रथम अफगान शासन का संस्थापक कौन था ?
(A) बहलोल लोदी
(B) सिकंदर लोदी
(C) महमूद लोदी
(D) शेरशाह
15. पुराना किला कहाँ है ?
(A) पटना
(B) इलाहाबाद
(C) दिल्ली
(D) लखनऊ
16. आलमगीरपुर कहाँ स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
17. हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है ?
(A) लौह युग
(B) कांस्य युग
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
18. हड़प्पा सभ्यता में बन्दरगाह कौन था ?
(A) मांडा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) आलमगीरपुर
19. सिन्धु सभ्यता में ताँबा कहाँ से प्राप्त हुआ ?
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) अफगानिस्तान
(D) ईरान
20. सिन्धु सभ्यता में विशाल अन्नागार कहाँ मिला है ?
(A) हड़प्पा
(B) आलमगीरपुर
(C) लोथल
(D) मोहनजोदड़ो
21. गांधार कला किस कला से प्रभावित थी ?
(A) चीनी कला
(B) यूनानी कला
(C) ईरानी कला
(D) इनमें से कोई नहीं
22. मौर्य काल में न्यायिक अधिकारी कौन था ?
(A) राजुक
(B) दंडपाल
(C) दुर्गपाल
(D) सन्निधाता
23. पण किस धातु का सिक्का था ?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) ताँबा
(D) कांस्य
24. प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ हुई थी ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) काशी
(C) राजगृह
(D) वैशाली
15. सूती वस्त्र उद्योग के लिये कौन प्रसिद्ध था ?
(A) उरैयुर
(B) हम्पी
(C) कालीकट
(D) गोलकुंडा
26. वीणा बजाते हुए सिक्के किसने जारी किए ?
(A) बिम्बिसार
(B) अशोक
(C) कनिष्क
(D) समुद्रगुप्त
27. फाहियान कौन था ?
(A) नाविक
(B) चिकित्सक
(C) चीनी तीर्थयात्री
(D) सेनापति
28. आश्रम व्यवस्था में आयु को कितने भागों में बाँटा गया है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6
29. निम्न में से कौन-सा विवाह अच्छा नहीं माना गया ?
(A) ब्रह्म
(B) दैव
(C) प्रजापत्य
(D) असुर
30. ‘पुरुष-सूक्त’ का उल्लेख किस ग्रंथ में है ?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) रामायण
(D) महाभारत
31. कौटिल्य ने किस ग्रंथ की रचना की ?
(A) इंडिका
(B) मेघदूत
(C) अर्थशास्त्र
(D) मालविकाग्निमित्र
32. उपनिषदों की संख्या कितनी है ?
(A) 104
(B) 108
(C) 110
(D) 150
33. ‘मुद्राराक्षस’ किसकी रचना है ?
(A) कौटिल्य
(B) मेगास्थनीज
(C) विशाखदत्त
(D) कालिदास
34. ‘कादम्बरी’ के लेखक कौन हैं ?
(A) कालिदास
(B) कौटिल्य
(C) बाणभट्ट
(D) अश्वघोष
35. किस ग्रंथ में सोलह महाजनपदों का उल्लेख मिलता है ?
(A) अंगुत्तरनिकाय
(B) भगवती सूत्र
(C) दोनों
(D) महावंश
36. कोशल महाजनपद किस नदी के किनारे स्थित था ?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) सरयू
(D) गंडक
37. इंद्रप्रस्थ किस महाजनपद की राजधानी थी ?
(A) अंग
(B) मगध
(C) कोशल
(D) कुरु
38. मौर्य वंश की स्थापना किसने की ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) बिम्बिसार
(D) समुद्रगुप्त
39. अशोक के अभिलेख किस भाषा में हैं ?
(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) हिन्दी
(D) तमिल
40. कलिंग युद्ध कब हुआ ?
(A) 347 ई०पू०
(B) 261 ई०पू०
(C) 205 ई०पू०
(D) 183 ई०पू०
41. भारत में पहली रेल किन स्टेशनों के मध्य चली ?
(A) पूणे-बम्बई
(B) बम्बई-ठाणे
(C) बम्बई-दिल्ली
(D) पूणे-दिल्ली
42. पुतलीबाई किसकी माता थी ?
(A) गाँधी
(B) नेहरू
(C) गोखले
(D) राजेन्द्र प्रसाद
43. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ किनकी रचना है ?
(A) गोखले
(B) जिन्ना
(C) महात्मा गाँधी
(D) दयानंद सरस्वती
44. स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) वल्लभभाई पटेल
(D) मोहम्मद अली जिन्ना
45. संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) डॉ० भीमराव अम्बेडकर
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ० सच्चिदानन्द सिंहा
(D) जवाहरलाल नेहरू
46. हिन्दू महासभा की स्थापना कब हुई ?
(A) 1905
(B) 1910
(C) 1915
(D) 1929
47. ‘अल हिलाल’ अखबार किसने प्रकाशित किया ?
(A) मौलाना मोहम्मद अली
(B) बेगम हजरत महल
(C) महात्मा गाँधी
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद
48. शिमला समझौता कब हुआ ?
(A) 1927
(B) 1930
(C) 1937
(D) 1945
49. बम्बई में गेटवे ऑफ इंडिया का निर्माण कब हुआ ?
(A) 1900
(B) 1905
(C) 1911
(D) 1920
50. संविधान तैयार करने में कितने वर्षों का समय लगा ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
51. अकबर का संरक्षक कौन था ?
(A) टोडरमल
(B) बीरबल
(C) हुमायूँ
(D) बैरम खाँ
52. जहाँगीर कब शासक बना ?
(A) 1605
(B) 1610
(C) 1620
(D) 1627
53. नूरजहाँ का सम्बन्ध किसके शासन काल से है ?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
54. चौसा का युद्ध कब हुआ ?
(A) 1526
(B) 1530
(C) 1531
(D) 1539
55. 1556 में पानीपत की दूसरी लड़ाई में अकबर ने किसे हराया था ?
(A) हेमू
(B) बाजीराव
(C) मान सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
56. मुगल काल में कृषि भूमि को कितने भागों में बाँटा जाता था ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
57. दहसाला प्रणाली किस शासक ने शुरू किया ?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
58. वह भूमि जो मुगल सम्राट के स्वामित्व में था उसे क्या कहते थे ?
(A) पोलज
(B) परती
(C) खालसा
(D) बंजर
59. मनसबदारी प्रणाली में “जात” और “सवार” पद की शुरुआत किसने की ?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
60. शेरशाह ने किस सिक्के को जारी किया ?
(A) मोहर
(B) रुपिया
(C) दाम
(D) पण
61. शंसब किस धातु से बना सिक्का था?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) ताँबा
(D) पीतल
62. मुगल चित्रकला किसके समय चरमोत्कर्ष पर थी ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
63. अकबर का समकालीन इतिहासकार कौन था ?
(A) फरिश्ता
(B) बदायूँनी
(C) मुल्ला दाउद
(D) इब्न बतूता
64. ‘तबकात-ए-अकबरी’ किसकी रचना है ?
(A) अबुल फजल
(B) फरिश्ता
(C) निजामुद्दीन अहमद
(D) बरनी
65. निम्न में से कौन मुगलों द्वारा निर्मित नहीं है ?
(A) ताजमहल
(B) लाल किला
(C) कुतुब मीनार
(D) हुमायूँ का मकबरा
66. गुरु गोबिन्द सिंह का जन्म कहाँ हुआ ?
(A) आगरा
(B) मथुरा
(C) काशी
(D) पटना
67. रामानन्द के गुरु कौन थे ?
(A) राघवनंद
(B) सुखानन्द
(C) कबीर
(D) आशनंद
68. बहाउद्दीन जकारिया का सम्बन्ध किस सिलसिला से है ?
(A) चिश्ती
(B) सुहरावर्दी
(C) कादरी
(D) नक्शबंदी
69. सूफी संतों का निवास स्थान क्या था ?
(A) खानकाह
(B) दरगाह
(C) तजकिरा
(D) समा
70. विजयनगर साम्राज्य से किस नगर का सम्बन्ध है ?
(A) मथुरा
(B) अजमेर
(C) काशी
(D) हम्पी
71. 14 नवम्बर किनका जन्म दिवस है ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) महात्मा गाँधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) सुभाष चन्द्र बोस
72. संथाल विद्रोह कब हुआ ?
(A) 1832
(B) 1841
(C) 1851
(D) 1855
73. लाल बहादुर शास्त्री ने कौन-सा नारा दिया ?
(A) करो या मरो
(B) दिल्ली चलो
(C) जय जवान जय किसान
(D) इनमें से कोई नहीं
74. डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) पटना
(B) छपरा
(C) जीरादेई
(D) दरभंगा
75. गाँधी-इरविन समझौता कब हुआ ?
(A) 1919
(B) 1928
(C) 1931
(D) 1935
76. 1885 में किस पार्टी की स्थापना हुई ?
(A) फारवर्ड ब्लॉक
(B) हिन्दू महासभा
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(D) मुस्लिम लीग
77. कितने गोलमेज सम्मेलन हुए थे ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
78. “पाकिस्तान” शब्द के जन्मदाता कौन थे ?
(A) शौकत अली
(B) हसरत मोहानी
(C) चौधरी रहमत अली
(D) मोहम्मद अली जिन्ना
79. खेड़ा सत्याग्रह कब हुआ ?
(A) 1910
(B) 1913
(C) 1915
(D) 1918
80. कांग्रेस का विभाजन किस अधिवेशन में हुआ ?
(A) 1893, लाहौर
(B) 1903, मद्रास
(C) 1907, सूरत
(D) 1917, कलकत्ता
81. भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ ?
(A) बांकीपुर
(B) सूरत
(C) कलकत्ता
(D) बम्बई
82. 1915 में किसकी स्थापना हुई ?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) हिन्दू महासभा
(C) मुस्लिम लीग
(D) स्वराज पार्टी
83. 1939 में सुभाष चन्द्र बोस ने किसकी स्थापना की ?
(A) अकाली दल
(B) फारवर्ड ब्लाक
(C) स्वराज पार्टी
(D) हिन्दू महासभा
84. निम्न में से कौन कैबिनेट मिशन के सदस्य नहीं थे ?
(A) पैथिक लारेन्स
(B) ए०वी० अलेक्जेण्डर
(C) स्टेफोर्ड क्रिप्स
(D) लार्ड वेवेल
85. महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब वापस आये ?
(A) 1885
(B) 1890
(C) 1909
(D) 1915
86. ‘हिन्द स्वराज’ किसने लिखा ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) महात्मा गाँधी
(D) शौकत अली
87. “सर” की उपाधि किसने वापस की ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
88. किस वर्ष कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पारित किया ?
(A) 1909
(B) 1916
(C) 1921
(D) 1929
89. क्रिप्स मिशन भारत कब आया ?
(A) मार्च 1939
(B) मार्च 1940
(C) मार्च 1942
(D) मार्च 1946
90. 22 दिसम्बर, 1939 को किस पार्टी ने “मुक्ति दिवस” मनाया ?
(A) स्वराज पार्टी
(B) कांग्रेस
(C) मुस्लिम लीग
(D) अकाली दल
91. दांडी किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
92. महात्मा गाँधी ने पहला किसान आंदोलन कहाँ शुरू किया ?
(A) चम्पारण
(B) दांडी
(C) वर्धा
(D) खेड़ा
93. मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1885
(B) 1900
(C) 1906
(D) 1916
94. भारत छोड़ो आन्दोलन किस वर्ष शुरू हुआ था ?
(A) 1920
(B) 1921
(C) 1942
(D) 1945
95. 1938 एवं 1939 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन बने थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) मौलाना आजाद
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) राजेन्द्र प्रसाद
96. भारतीय स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन में किस दल की सरकार थी ?
(A) लिबरल पार्टी
(B) रिपब्लिकन पार्टी
(C) लेबर पार्टी
(D) इनमें से कोई नहीं
97. मोहम्मद अली और शौकत अली का सम्बन्ध किस आंदोलन से है ?
(A) बंगाल विभाजन
(B) चम्पारण सत्याग्रह
(C) खिलाफत आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
98. गाँधीजी की आत्मकथा का क्या नाम है ?
(A) अन्टु दिस लास्ट
(B) फ्रीडम एट मिडनाइट
(C) माई एक्स्पेरीमेन्ट विथ ट्रूथ
(D) इनमें से कोई नहीं
99. टू-नेशन थ्योरी किसकी थी ?
(A) रहमत अली
(B) शौकत अली
(C) मोहम्मद अली जिन्ना
(D) मौलाना आजाद
100. 1919 में कौन-सा एक्ट पारित हुआ ?
(A) पिट्स इंडिया एक्ट
(B) माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार एक्ट
(C) स्टाम्प एक्ट
(D) रेग्युलेटिंग एक्ट
खण्ड – ब (लघु उत्तरीय प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 30 तक लघु उत्तरीय हैं । इनमें से किन्हीं 15 प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
1. बंगाल में स्थायी बन्दोबस्त की कोई दो विशेषताओं को लिखें।
उत्तर —
i) किसानों से लगान वसूलने का स्थायी अधिकार जमींदारों को दिया गया।
ii) लगान की दर स्थायी रूप से निर्धारित की गई, जिससे सरकार की आमदनी स्थिर हो गई।
2. भारत में उपनिवेशों की स्थापना के दो कारण लिखें।
उत्तर —
i) कच्चे माल की प्राप्ति और तैयार वस्तुओं के लिए बाजार।
ii) राजनीतिक प्रभुत्व और व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में बढ़त।
3. प्लासी के युद्ध के दो कारणों को लिखिए।
उत्तर —
i) नवाब सिराजुद्दौला और अंग्रेजों के बीच तनाव।
ii) मीर जाफर और अन्य दरबारियों द्वारा षड्यंत्र।
4. अभिलेखों के दो महत्व बताइए।
उत्तर —
i) प्राचीन इतिहास की घटनाओं और शासन की जानकारी मिलती है।
ii) शासकों की नीतियों, युद्धों और सामाजिक स्थिति का पता चलता है।
5. ब्राह्मी और खरोष्ठी लिपि में क्या अन्तर है ?
उत्तर — ब्राह्मी लिपि बाएँ से दाएँ लिखी जाती है, जबकि खरोष्ठी दाएँ से बाएँ। ब्राह्मी अधिक व्यापक रूप से प्रचलित थी।
6. हड़प्पा सभ्यता के चार प्रमुख केन्द्रों के नाम बतायें।
उत्तर —
i) हड़प्पा
ii) मोहनजोदड़ो
iii) कालीबंगा
iv) लोथल
7. स्वराज पार्टी की स्थापना कब हुई और किसने की?
उत्तर — 1923 में मोतीलाल नेहरू और चित्तरंजन दास ने स्वराज पार्टी की स्थापना की।
8. कैबिनेट मिशन भारत क्यों आया ?
उत्तर — भारत को स्वतंत्रता देने की प्रक्रिया तय करने और संविधान निर्माण के लिए योजना प्रस्तुत करने हेतु।
9. भारतीय संविधान में संघ सूची क्या है ?
उत्तर — संघ सूची में वे विषय होते हैं जिन पर केवल केंद्र सरकार कानून बना सकती है, जैसे – रक्षा, विदेशी नीति।
10. मध्यकालीन भारत में इटली से आनेवाले दो यात्रियों के नाम बतायें।
उत्तर —
i) निकोलो कोंटी
ii) विनीशियन यात्री मारको पोलो
11. जजिया क्या था ?
उत्तर — जजिया एक कर था जो इस्लामी शासन में गैर-मुस्लिमों (विशेषकर हिंदुओं) से लिया जाता था।
12. आइन-ए-अकबरी क्या है ? यह कितने भागों में विभाजित है ?
उत्तर — यह अबुल फज़ल द्वारा लिखा गया अकबर के शासन का दस्तावेज है, जो तीन भागों में विभाजित है।
13. हड़प्पा कालीन सिंचाई के दो साधनों को बताइए।
उत्तर —
i) कुएँ
ii) नहरें – विशेषकर खेतों की सिंचाई हेतु
14. त्रिपिटक क्या है ?
उत्तर — त्रिपिटक बौद्ध धर्म के तीन प्रमुख ग्रंथों – विनय पिटक, सुत्त पिटक और अभिधम्म पिटक – का संग्रह है।
15. वर्द्धमान महावीर की किन्हीं दो शिक्षाओं को लिखें।
उत्तर —
i) अहिंसा का पालन करना।
ii) सत्य, अस्तेय, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य का पालन।
16. मौर्यकालीन इतिहास के किन्हीं दो प्रमुख साहित्यिक स्रोतों के नाम लिखें।
उत्तर —
i) कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’
ii) मेगस्थनीज़ का ‘इंडिका’
17. महाजनपद से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — महाजनपद 6वीं शताब्दी ईसा पूर्व के वे शक्तिशाली राज्य थे जो उत्तर भारत में स्थापित हुए, जैसे मगध, कोशल।
18. फाहियान कौन था ? वह भारत कब आया ?
उत्तर — फाहियान चीन से आया एक बौद्ध भिक्षु और यात्री था, जो 399 ईस्वी में भारत आया था।
19. चार उग्रवादी नेताओं के नाम लिखें।
उत्तर —
i) बाल गंगाधर तिलक
ii) बिपिन चंद्र पाल
iii) लाला लाजपत राय
iv) अरविन्द घोष
20. चम्पारण सत्याग्रह क्यों शुरू किया गया था ?
उत्तर — नील की खेती करने वाले किसानों के शोषण के विरोध में गांधीजी ने यह आंदोलन 1917 में प्रारंभ किया।
21. चौरी चौरा घटना क्या थी ?
उत्तर — 1922 में उत्तर प्रदेश के चौरी चौरा में किसानों द्वारा थाने में आग लगा दी गई थी, जिसमें पुलिसकर्मी मारे गए। इस घटना के बाद गांधीजी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया।
22. नयनार कौन थे ?
उत्तर — नयनार शैव भक्ति आंदोलन के भक्त संत थे जिन्होंने भगवान शिव की भक्ति को लोकप्रिय बनाया।
23. विजयनगर साम्राज्य की स्थापत्य कला की दो विशेषताएँ लिखें।
उत्तर —
i) द्रविड़ शैली का प्रभाव
ii) मंदिरों में पत्थर की मंडपम और गोपुरम का प्रयोग
24. महाराष्ट्र में भक्ति आंदोलन के किन्हीं दो सन्तों के नाम लिखें।
उत्तर —
i) संत तुकाराम
ii) संत नामदेव
25. ब्रिटिश काल के दौरान बम्बई में वास्तुकला की इण्डो-सारसेनिक शैली में निर्मित इमारतों के दो नाम बताइए।
उत्तर —
i) गेटवे ऑफ इंडिया
ii) विक्टोरिया टर्मिनस (अब छत्रपति शिवाजी टर्मिनस)
26. 1857 के विद्रोह के धार्मिक कारण लिखिए।
उत्तर —
i) नई कारतूसों में गाय और सूअर की चर्बी का प्रयोग
ii) ईसाई धर्म के प्रचार का डर
27. विश्व के सात आश्चयों के नाम बताइए।
उत्तर —
i) ताजमहल
ii) चीन की दीवार
iii) क्राइस्ट द रिडीमर
iv) चिचेन इत्जा
v) रोमन कोलोसियम
vi) माचू पिचू
vii) पेट्रा
28. गुप्तकाल के दो अभिलेखों के नाम लिखिए।
उत्तर —
i) इलाहाबाद प्रशस्ति
ii) एरण अभिलेख
29. महाभारत में वर्णित किन्हीं चार विवाहों के प्रकार लिखें।
उत्तर —
i) ब्राह्म
ii) दैव
iii) गंधर्व
iv) राक्षस
30. वर्ण और जाति में कोई दो अन्तर बताइए।
उत्तर —
i) वर्ण धार्मिक और कर्म आधारित व्यवस्था है; जाति जन्म आधारित।
ii) वर्ण चार होते हैं; जातियाँ अनेक होती हैं।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 31 से 38 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं । इनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों का उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है ।
31. हड़प्पा सभ्यता की नगर नियोजन प्रणाली की विवेचना करें।
उत्तर — हड़प्पा सभ्यता की नगर योजना विश्व की प्राचीनतम व सुनियोजित प्रणालियों में से एक थी। यहाँ के नगर दो भागों में विभाजित थे – ऊँचे टीले पर किला (गढ़) और नीचा क्षेत्र (आम जनता का आवास)।
सड़कों की व्यवस्था जालपद्धति (Grid Pattern) पर आधारित थी – चौड़ी मुख्य सड़कें एक-दूसरे को समकोण पर काटती थीं।
हर घर में पक्की नालियों की व्यवस्था थी, जो ढलान वाली थीं और मुख्य नालियों से जुड़ी थीं।
घरों में स्नानगृह, जल निकासी और कुएँ जैसी सुविधाएँ थीं।
मोहनजोदड़ो का ‘महान स्नानागार’ और कालीबंगा के ‘जलीय नालों’ का प्रयोग उन्नत जल प्रबंधन का प्रमाण है।
इस सभ्यता की नगर योजना दर्शाती है कि वहाँ कुशल प्रशासन, इंजीनियरिंग और सामाजिक संगठन था।
32. मौर्य साम्राज्य के नगर प्रशासन पर प्रकाश डालें।
उत्तर — मौर्यकाल में नगर प्रशासन की व्यवस्थित व्यवस्था थी। कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ और मेगस्थनीज़ की ‘इंडिका’ इसके प्रमुख स्रोत हैं।
राजधानी पाटलिपुत्र के प्रशासन हेतु एक विशेष नगर परिषद होती थी, जो 30 सदस्यों में विभाजित थी। इन्हें 6 समितियों में बाँटा गया था:
(i) उद्योग-धंधों का नियंत्रण
(ii) विदेशी नागरिकों की देखरेख
(iii) जनगणना
(iv) व्यापार एवं माप-तौल
(v) बिक्री निरीक्षण
(vi) माल ढुलाई व यातायात
सड़क, जल निकासी, सुरक्षा, और व्यापारिक कर का भी प्रबंध था।
नगर प्रशासन व्यवस्था केंद्रीकृत, उत्तरदायी और नियोजित थी। अशोक ने नैतिक प्रशासन पर बल दिया, जो नगरों में भी दिखाई देता है।
यह प्रणाली उस समय की सामाजिक और आर्थिक जटिलताओं को संभालने में सक्षम थी।
33. वर्द्धमान महावीर के उपदेशों का वर्णन करें।
उत्तर — वर्द्धमान महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे। उन्होंने अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह को जीवन के पाँच मुख्य व्रत बताया।
उन्होंने आत्मा की शुद्धि और मोक्ष के लिए संयम, तप और ज्ञान पर बल दिया।
उनकी शिक्षाएँ कर्म सिद्धांत, पुनर्जन्म और निर्वाण पर आधारित थीं।
महावीर ने कहा कि सभी जीवों में आत्मा है, अतः किसी को हानि नहीं पहुँचानी चाहिए।
उन्होंने कठोर तपस्या और साधना को अपनाया तथा सांसारिक वस्तुओं के त्याग को श्रेष्ठ बताया।
उन्होंने ‘अनेकांतवाद’ और ‘स्याद्वाद’ के माध्यम से विचारों की विविधता को महत्व दिया।
उनकी शिक्षाएँ समाज में नैतिकता, सहिष्णुता और अहिंसा को बढ़ावा देती हैं। जैन धर्म के अनुयायी आज भी उनके सिद्धांतों का पालन करते हैं।
34. सूफीवाद पर एक संक्षिप्त लेख लिखें।
उत्तर — सूफीवाद इस्लाम की रहस्यवादी शाखा है, जो प्रेम, भक्ति, सहिष्णुता और ईश्वर से एकात्मता पर आधारित है। यह 8वीं शताब्दी में अरब में उत्पन्न हुआ और भारत में 11वीं शताब्दी में पहुँचा।
सूफी संतों ने धर्म के बाह्य आडंबरों की बजाय आत्मिक साधना और मानवता की सेवा पर बल दिया।
इन्होंने हिंदू भक्ति आंदोलन के साथ सामंजस्य स्थापित किया और धर्मनिरपेक्षता को प्रोत्साहन दिया।
प्रसिद्ध सूफी संतों में ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती, निजामुद्दीन औलिया, बाबा फरीद प्रमुख थे।
सूफियों के खानकाह समाज सेवा, शिक्षा, भोजन और आध्यात्मिक शांति के केंद्र बने।
इन्होंने फारसी, उर्दू और लोक भाषाओं में भक्ति गीतों द्वारा ईश्वर की स्तुति की।
सूफीवाद ने सामाजिक समरसता, सांप्रदायिक सद्भाव और लोक संस्कृति को समृद्ध किया।
35. अकबर की धार्मिक नीति पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें।
उत्तर — अकबर की धार्मिक नीति सहिष्णुता और समन्वय पर आधारित थी। उसने जजिया कर समाप्त किया और धार्मिक चर्चा को प्रोत्साहित किया। 1582 में उसने ‘दीन-ए-इलाही’ नामक धार्मिक संप्रदाय की स्थापना की, जो विभिन्न धर्मों के मूल तत्वों का मिश्रण था। उसने इबादतखाना की स्थापना की जहाँ विभिन्न धर्मों के विद्वानों के बीच संवाद होता था। अकबर ने हिंदू अधिकारियों को प्रशासन में स्थान दिया और हिंदू धर्मग्रंथों का फारसी में अनुवाद कराया। उसकी नीति धार्मिक सह-अस्तित्व की मिसाल थी और मुगल साम्राज्य में स्थायित्व व सामाजिक एकता लाई।
36. 1857 के विद्रोह की असफलता के कारणों की विवेचना करें।
उत्तर — 1857 का विद्रोह व्यापक लेकिन असंगठित था। इसके असफल होने के प्रमुख कारण थे:
(i) एकजुट नेतृत्व और राष्ट्रीय रणनीति का अभाव।
(ii) सीमित भौगोलिक क्षेत्र में सिमटा होना।
(iii) कई भारतीय रजवाड़ों और बुद्धिजीवियों का अंग्रेजों का साथ देना।
(iv) विद्रोहियों के पास आधुनिक हथियारों और संगठन की कमी।
(v) अंग्रेजों की सैन्य और तकनीकी श्रेष्ठता।
(vi) संचार साधनों और रेल नेटवर्क से अंग्रेजों की त्वरित प्रतिक्रिया।
हालाँकि यह असफल हुआ, फिर भी इसने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरणा दी।
37. असहयोग आंदोलन के महत्व की विवेचना करें।
उत्तर — 1920 में महात्मा गांधी के नेतृत्व में असहयोग आंदोलन ब्रिटिश शासन के विरुद्ध अहिंसक असहयोग का पहला राष्ट्रव्यापी प्रयास था। इस आंदोलन के तहत सरकारी स्कूल, अदालतें, विदेशी वस्त्र, और उपाधियों का बहिष्कार किया गया। इसने ग्रामीण जनता, महिलाओं और किसानों को भी राष्ट्रीय आंदोलन से जोड़ा। यह पहली बार था जब जनसाधारण ने सक्रिय रूप से आज़ादी की माँग की। हालाँकि चौरी चौरा घटना के कारण 1922 में यह आंदोलन स्थगित कर दिया गया, फिर भी इसने भारतीयों में आत्मबल और स्वतंत्रता की भावना को मजबूत किया। यह आंदोलन स्वराज की नींव बना।
38. भारतीय संविधान की रचना में डॉ० बी०आर० अम्बेडकर की भूमिका का मूल्यांकन करें।
उत्तर — डॉ. बी.आर. अम्बेडकर भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। उन्होंने संविधान को न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व जैसे मूल्यों पर आधारित बनाया। उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों, विशेष रूप से दलितों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए विशेष प्रावधान किए। उनकी दृष्टि में संविधान एक सामाजिक क्रांति का माध्यम था। उन्होंने राज्य के नीति निदेशक तत्व, मौलिक अधिकार, अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण जैसे प्रावधानों में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी कानूनी विशेषज्ञता और सामाजिक दृष्टिकोण ने भारत को एक लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और समावेशी गणराज्य बनाने में निर्णायक भूमिका निभाई।
– : समाप्त : –
Pingback: BSEB Class 12th PYQ Paper – BiharBoard Official