Bihar Board Class 10th Hindi (पद्य) : अध्याय 10 “अक्षर-ज्ञान — अनामिका”

Bihar Board Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 10 “अक्षर-ज्ञान — अनामिका” का सारांश, Objectives And Subjective Answer Questions

वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)

1. “अक्षर-ज्ञान” पाठ की कौन-सी विधा है? उत्तर — कविता
2. अनामिका का जन्म कब और कहाँ हुआ था? उत्तर — 17 अगस्त 1961 को मुजफ्फरपुर बिहार में
3. अनामिका ने किस विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एम. ए. किया था? उत्तर — दिल्ली विश्वविद्यालय से
4. अनामिका ने किस विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में पीएच० डी० की उपाधि पायी थी? उत्तर — दिल्ली विश्वविद्यालय से
5. अनामिका को किन-2 पुरस्कार से नवाजा गया है? उत्तर — राष्ट्रभाषा परिषद पुरस्कार, भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार, गिरिजा कुमार माथुर पुरस्कार
6. “गलत पते की चिट्ठी”, “बीजाक्षर”, “स्त्रीत्व का मानचित्र” आदि किसकी रचनाएँ हैं? उत्तर — अनामिका की
7. “अक्षर-ज्ञान” कविता कहाँ से ली गयी है? उत्तर — कवि ने कहा
8. अक्षर-ज्ञान कविता बच्चों के किस स्तर की शिक्षण-प्रक्रिया से संबंधित है? उत्तर — प्रारंभिक शिक्षण-प्रक्रिया
9. अक्षर-ज्ञान कविता में किस मनोविज्ञान का आधार लिया गया है? उत्तर — बाल मनोविज्ञान
10. कवयित्री अनामिका के अनुसार चौखट में बेटे का क्या नहीं अटता ? उत्तर — ‘क’
11. सृष्टि (व्यक्ति) की विकास-कथा का प्रथमाक्षर क्या है? उत्तर — विफलता पर छलके आँसू

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Question)

Q) खालिस बेचैनी किसकी है ? बेचैनी का क्या अभिप्राय है ?
उत्तर — खालिस बेचैनी खरगोश की है । बेचैनी का अभिप्राय चंचलता है जो बिना चैन लिए हुए लगातार कामों में लगी रहती है ।

Q) बेटे के लिए ‘ङ’ क्या है और क्यों ?
उत्तर — बेटे के लिए ‘ङ’ एक कठिन तथा विचित्र अक्षर है क्योंकि ‘ङ’ के ड को समझता है माँ तथा बगल के बिन्दु को माँ के गोद में बैठा मानता है ।

Q) बेटे के आँसू कब आते है और क्यों ?
उत्तर — बेटे के आँसू अपनी विफलता पर आते हैं क्योंकि माँ-बेटे काफी कोशिश करने के बाद भी बेटा इस संसार के विकास के प्रथम अक्षर को सीखने में असफल हो जाता है ।

Q) व्याख्या करें —
“ गमले-सा टूटता हुआ उसका ‘ग’
घड़े-सा लुढ़कता हुआ उसका ‘घ’ ”

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top