BSEB Class 10th Hindi : अध्याय 11 “नौबतखाने में इबादत (व्यक्तिगत चित्र) — यतींद्र मिश्र”

Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 11 “नौबतखाने में इबादत (व्यक्तिगत चित्र) — यतींद्र मिश्र” का सारांश, Objectives And Subjective Answer Questions

वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)

1. “नौबतखाने में इबादत” पाठ की कौन-सी विधा है? उत्तर — व्यक्तिचित्र
2. “नौबतखाने में इबादत” पाठ के लेखक कौन हैं? उत्तर — यतींद्र मिश्र
3. यतींद्र मिश्र का जन्म कब और कहाँ हुआ था? उत्तर — 1977 को अयोध्या, उत्तर प्रदेश में
4. यतींद्र मिश्र ने हिंदी भाषा और साहित्य में एम.ए. किस विश्वविद्यालय से किया था? उत्तर — लखनऊ विश्वविद्यालय से
5. किस लेखक को राजीव गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार, रजा पुरस्कार, हेमंत स्मृति कविता पुरस्कार, ऋतुराज सम्मान आदि से सम्मानित किया गया है? उत्तर — यतींद्र मिश्र को
6. ‘यदा-कदा’ और ‘ड्योढ़ी पर आलाप’ किनके काव्य-संग्रह है? उत्तर — यतींद्र मिश्र
7. ड्योढ़ी का क्या अर्थ होता है? उत्तर — दहलीज
8. सोनल मान सिंह कौन थी? उत्तर — भरतनाट्यम और ओडिसी की प्रख्यात नृत्यांगना
9. यतींद्र मिश्र ने गीतकार गुलजार की कविताओं का संपादन किस नाम से किया है? उत्तर — यार जुलाहे
10. बिस्मिल्ला खाँ का जन्म कब और कहाँ हुआ था? उत्तर — 1916 को डुमराँव, बिहार में
11. बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम क्या था? उत्तर — कमरूद्दीन/अमीरुद्दीन
12. 5-6 वर्ष डुमराँव में बिताकर बिस्मिल्ला खाँ कहाँ आ गए थे? उत्तर — नाना के घर (काशी)
13. शहनाई बजाने के लिए किसका प्रयोग होता है? उत्तर — रीड का
14. रीड किससे बनाई जाती है? उत्तर — नरकट (एक प्रकार की घास) से
15. नरकट कहाँ पाई जाती है? उत्तर — डुमराँव के आसपास की नदियों के कछारों में
16. बिस्मिल्ला खाँ के परदादा कौन थे? उत्तर — उस्ताद सलार हुसैन खाँ
17. उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ को रियाज के लिए कहाँ जाना पड़ता था? उत्तर — पुराना बालाजी का मंदिर
18. रसूलनबाई और बतूलनबाई थी? उत्तर — गायिका बहिन
19. शहनाई का कोई उल्लेख कहाँ नहीं मिलता है? उत्तर — वैदिक इतिहास में
20. अरब देश में फूँककर बजाए जाने वाले वाद्य जिसमें नाड़ी होती है, को क्या बोलते हैं? उत्तर — ‘नय’
21. ‘शाहनेय’ अर्थात ‘सुषिर वाद्यों में शाह’ की उपाधि किसे दी गई है? उत्तर — शहनाई को
22. ‘सुषिर-वाद्य’ कौन-2 है? उत्तर — शहनाई, मुरली, वंशी, श्रृंगी एवं मुरछंग इत्यादि।
23. ‘नागस्वरम्’ कहाँ का मंगल वाद्य है? उत्तर — दक्षिण भारत के
24. बिस्मिल्ला खाँ नमाज के बाद सज़दे में क्या गिड़गिड़ाते थे? उत्तर — ‘मेरे मालिक एक सुर वख्श दे।’
25. बिस्मिल्ला खाँ और शहनाई के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा हुआ है? उत्तर — मुहर्रम
👉 मुहर्रम का महीना वह होता है जिसमें शिया मुसलमान हजरत इमाम हुसैन एवं उनके कुछ वंशजों के प्रति अजादारी (शोक) मनाते है।
26. मुहर्रम कैसा पर्व है? उत्तर — शोक (पूरे 10 दिनों का शोक)
27. शहनाई में कितने सूर होते हैं? उत्तर — सात
28. कुलसुम कौन थी? उत्तर — संगीतमय कचौड़ी वाली
29. सुलोचना क्या थी? उत्तर — हीरोइन (अभिनेत्री)
30. बिस्मिल्ला खाँ की पसंदीदा हीरोइन कौन थी? उत्तर — सुलोचना
31. बिस्मिल्ला खाँ को किस चीज के लिए बुखार चढ़ा था? उत्तर — फिल्म देखने के लिए
32. उस समय थर्ड क्लास के लिए कितने का टिकट मिलता था? उत्तर — छह पैसे का
33. बिस्मिल्ला खाँ फिल्म देखने के लिए किनसे छह पैसे लेते थे? उत्तर — दो पैसे मामू से, दो पैसे मौसी से और दो पैसे नानी से
34. काशी में किसकी एक प्राचीन एवं अद्भुत परंपरा रही है? उत्तर — संगीत आयोजन की
35. बिस्मिल्ला खाँ जब भी कहीं प्रोग्राम करते तो किस ओर मुँह करके शहनाई बजाते थे? उत्तर — विश्वनाथ और बालाजी मंदिर की दिशा की ओर
36. काशी किसकी पाठशाला है? उत्तर — संस्कृति
37. शास्त्रों में आनंदकानन के नाम से प्रतिष्ठित है? उत्तर — काशी
38. बिस्मिल्ला खाँ का मतलब है? उत्तर — बिस्मिल्ला खाँ की शहनाई
39. बिस्मिल्ला खाँ को मिल चुका है? उत्तर — भारतरत्न
40. “धत् ! पगली ई भारतरत्न हमको शहनईया पे मिला है, लुंगिया पे नाहीं।” यह किसने कहा था? उत्तर — बिस्मिल्ला खाँ
41. “फटा सूर न बख्शें। लुंगिया का क्या है, आज फटी हैं तो कल सिल जाएगी।” उपयुक्त कथन किसका है? उत्तर — बिस्मिल्ला खाँ
42. कौन-सा शहर आज भी संगीत के स्वर पर जगती और उसी की थापों पर सोती है? उत्तर — काशी
43. कहाँ मरण भी मंगल माना गया है? उत्तर — काशी में
44. किस व्यक्ति को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार एवं पद्मविभूषण पुरस्कार से नवाजा गया है? उत्तर — बिस्मिल्ला खाँ को
45. बिस्मिल्ला खाँ का संबंध है? उत्तर — शहनाई से
46. बिस्मिल्ला खाँ का निधन कब हुआ था? उत्तर — 21 अगस्त 2006
47. बाबा विश्वनाथ और बिस्मिल्ला खाँ एक-दूसरे के थे? उत्तर — पूरक
48. नौबतखाना का अर्थ है? उत्तर — प्रवेश द्वार के ऊपर मंगल ध्वनि बजाने का स्थान
49. इबादत का अर्थ है? उत्तर — उपासना

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Question)

Q) बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का वर्णन पाठ के आधार पर दें ।
उत्तर —

Q) डुमराँव की महत्ता किस कारण से है ?
उत्तर — डुमराँव की महत्ता बिस्मिल्ला खाँ के शहनाई से है । क्योंकि भारत रत्न से पुरस्कृत शहनाई वादक बिस्मिल्ला खाँ का जन्म डुमराँव में ही हुआ था ।

Q) सुषिर वाद्य किन्हें कहते हैं ? शहनाई शब्द की व्युत्पत्ति किस प्रकार हुई है ?
उत्तर — मुँह से फूंककर बजाई जाने वाली वाद्य को सुषिर वाद्य कहते हैं । शहनाई शब्द की व्युत्पत्ति अरब देश से हुई है क्योंकि अरब देश में मुँह से फूंककर बजाई जाने वाली वाद्य को सुषिर वाद्य कहते हैं जिसमें नाड़ी या नरकट होता है जिसमें रीड होता है जिसे नय कहा जाता है । शहनेय ही शहनाई में परिवर्तित हो गई ।

Q) मुहर्रम पर्व से बिस्मिल्ला खाँ के जुड़ाव का परिचय पठित पाठ के आधार पर दें ।
उत्तर — मुहर्रम पर्व से बिस्मिल्ला खाँ के जुड़ाव का काफी परिचय है । मुहर्रम का पर्व मुसलमानों के लिए गर्व का पर्व होता है । जिसमें 10 दिनों तक किसी के यहाँ कोई शुभ कार्य या गायन-वादन की अनुमति नहीं होती लेकिन बिस्मिल्ला खाँ को 8वें दिन ही शहनाई बजाने की अनुमति मिल जाती थी । वे दालमंडी से फातमान तक 8 किमी की पैदल दूरी रोते हुए तय कर नौहा बजाया करते थे ।

Q) बिस्मिल्ला खाँ सजदे में किस चीज के लिए गिड़गिड़ाते थे ? इससे उनके व्यक्तित्व का कौन-सा पक्ष उद्घाटित होता है ?
उत्तर — बिस्मिल्ला खाँ सजदे में अपनी सुर के लिए गिड़गिड़ाते थे । इससे उनके इसी व्यक्तित्व का पता चलता है कि उनके मन में कभी घमंड की भावना उत्पन्न नहीं हुआ और न ही अपने आप को निपुण माने बल्कि रियाजी चेला बनकर 80 वर्षों तक रियाज करते रहे और नमाज के पांचों वक्त सुर के लिए गिड़गिड़ाते रहे ।

Q) संगीतमय कचौड़ी का आप क्या अर्थ समझते हैं ?
उत्तर — संगीतमय कचौड़ी का हम यही अर्थ समझते हैं कि जब गर्म तेल या घी में कचौड़ी छानी जाती है तब उसमें छन-छन की मधुर ध्वनि निकलती है जिसे बिस्मिल्ला खाँ संगीतमय कचौड़ी कहा ।

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top