BSEB Class 10th Hindi : अध्याय 9 “आविन्यों (ललित रचना या निबंध) — अशोक वाजपेयी”

Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 9 “आविन्यों (ललित रचना या निबंध) — अशोक वाजपेयी” का सारांश, Objectives And Subjective Answer Questions

वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)

1. “आविन्यों” पाठ की कौन-सी विधा है? उत्तर — ललित रचना या निबंध
2. “आविन्यों” के लेखक कौन है? उत्तर — अशोक वाजपेयी
3. अशोक वाजपेयी का जन्म कब और कहाँ हुआ था? उत्तर — 16 जनवरी 1941 को दुर्ग, छत्तीसगढ़ में
4. अशोक वाजपेयी कहाँ के मूल निवासी थे? उत्तर — मध्य प्रदेश के
5. अशोक वाजपेयी की माता और पिता का नाम क्या था? उत्तर — माता निर्मला देवी और पिता परमानंद वाजपेयी
6. अशोक वाजपेयी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कहाँ शुरू की थी? उत्तर — गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल से
7. अशोक वाजपेयी ने एम.ए. कहाँ से किया था? उत्तर — सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली से
8. किसके लगभग तीन दर्जन मौलिक और संपादित कृतियाँ प्रकाशित है? उत्तर — अशोक वाजपेयी
9. ‘एक पतंग अनंत में’, ‘फिलहाल’, ‘कविता का गल्प’ किसकी रचना है? उत्तर — अशोक वाजपेयी की
10. ‘तत्पुरुष’, ‘कहीं नहीं वहीं’, ‘थोड़ी सी जगह’ इत्यादि किसकी रचना है? उत्तर — अशोक वाजपेयी की
11. आविन्यों (Avignon) कहाँ स्थित है? उत्तर — दक्षिण फ्रांस में रोन नदी के किनारे
12. आविन्यों दक्षिण फ्रांस में रोन नदी के किनारे बसा कैसा शहर है? उत्तर — पुराना
13. आविन्यों क्या है? उत्तर — दक्षिणी फ्रांस का एक मध्ययुगीन ईसाई मठ
14. लेखक कितने वर्ष पहले आविन्यों गए थे? उत्तर — लगभग 10 वर्ष पहले
15. प्रत्येक वर्ष आविन्यों में कैसा समारोह आयोजित होता है? उत्तर — रंग-समारोह
16. लेखक आविन्यों किस लिए गए थे? उत्तर — रंग-समारोह में भाग लेने के लिए
17. पीटर ब्रुक का विवादास्पद ‘महाभारत’ पहले पहल कहाँ प्रस्तुत किया जाने वाला था? उत्तर — आविन्यों में
18. रोन नदी के दूसरी ओर आविन्यों का एक और हिस्सा है उसका नाम क्या है? उत्तर — वीलनव्व ल आविन्यों (Villeneuve-lès-Avignon)
19. वीलनव्व ल आविन्यों का अर्थ होता है? उत्तर — आविन्यों का नया गाँव या नई बस्ती
20. ला शत्रूज क्या था? उत्तर — ईसाई मठ (कार्थूसियन सम्प्रदाय का)
21. ला शत्रूज को किसने बनवाया था? उत्तर — फ्रेंच शासकों ने
22. चौदहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक किसका धार्मिक उपयोग होता रहा था? उत्तर — ला शत्रूज का
23. लेखक आविन्यों में कितने दिन रुके थे? उत्तर — 19 दिन (24 अक्तूबर से 10 नवम्बर 1994 की दोपहर तक)
24. अशोक वाजपेयी आविन्यों साथ ले गए थे? उत्तर — हिंदी का टाइपराइटर, कुछ पुस्तकें और कुछ संगीत के टेप्स
25. लेखक ने 19 दिन के प्रवास में आविन्यों में कितनी कविताएँ और गद्य लिखें? उत्तर — 35 कविताएँ और 27 गद्य
26. फ्रांस का एक प्रमुख कलाकेन्द्र रहा है? उत्तर — आविन्यों
27. पिकासो की विख्यात कृति का शीर्षक क्या है? उत्तर — ल मादामोजेल द आविन्यों
28. आविन्यों में रहकर लगभग 30 संयुक्त कविताएँ लिखने वाले अति यथार्थवादी कवि हैं? उत्तर — आंद्रे ब्रेताँ, रेने शॉ और पाल एलुआर 
29. अशोक वाजपेयी को नदी किनारे किसकी कविता याद आती है? उत्तर — विनोद कुमार शुक्ल की
30. अशोक वाजपेयी नदी की तुलना किससे करते है? उत्तर — कविता से
31. अशोक वाजपेयी को नदी के किनारे विनोद कुमार शुक्ल की कौन-सी कविता याद आती है? उत्तर — नदी-चेहरा लोगों
32. कुमार गंधर्व क्या है? उत्तर — शास्त्रीय गायक

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Question)

Q) लेखक आविन्यों किस सिलसिले में गए थे ? वहाँ उन्होंने क्या देखा-सुना ?
उत्तर —

Q) आविन्यों क्या है और वह कहाँ अवस्थित है ?
उत्तर — आविन्यों एक पुराना शहर है जो पोप की राजधानी थी । यह दक्षिण फ्रांस में रोन नदी के किनारे अवस्थित है ।

Q) हर बरस आविन्यों में कब और कैसा समारोह हुआ करता था ?
उत्तर — हर बरस आविन्यों में गर्मी के मौसम में रंगमंच समारोह हुआ करता है जो फ्रांस और यूरोप वासियों के लिए लोकप्रिय समारोह हुआ करता है ।

Q) ला शत्रुज क्या है और वह कहाँ अवस्थित है ? आजकल उसका क्या उपयोग होता है ?
उत्तर — ला शत्रुज कार्युसियन सम्प्रदायों का इसाई मठ है । यह रोन नदी के दूसरी ओर फ्रांस में अवस्थित है । आजकल इसका उपयोग कलाकेंन्द के रुप में होता है ।

Q) नदी तटपर बैठे हुए लेखक को क्या अनुभव होता है ?
उत्तर — नदी तट पर बैठे हुए लेखक को यही अनुभव होता है कि नदी का जल स्थिर है लेकिन उसका तट वह रहा है ।

Q) नदी तट पर लेखक को किसकी याद आती है और क्यों ?
उत्तर — नदी तट पर लेखक को विनोद कुमार शुक्ल की याद आती है । क्योंकि विनोद कुमार शुक्ल जी ने नदी चेहरा लोगों से संबंधित एक कविता लिखे थे । जिसमें इन्होंने बताया कि अगर कोई मनुष्य कुछ पल के लिए नदी तट पर बैठ जाए तो नदी ही चेहरा हो जाता है ।

Q) नदी और कविता में लेखक क्या समानता पाता है ?
उत्तर — नदी और कविता में लेखक यही समानता पाता है कि जिस प्रकार से नदी में जल की कमी नहीं है ठीक उसी प्रकार से कविता में शब्दों की कमी नहीं है । जिस प्रकार से नदी की आभा चेहरे पर पड़ती है ठीक उसी प्रकार से कविता की आभा चेहरे पर पड़ती है ।

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top