Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “सूर वंश (The Sur Dynasty) (1540-1555 CE)”
सूर वंश (The Sur Dynasty) (1540-1555 CE)
• ‘सूर वंश’ का संस्थापक कौन था ? उत्तर — शेरशाह सूरी
• सूर वंश ने कितने वर्षों तक शासन किया था ? उत्तर — 15
• किसे द्वितीय अफगान वंश का संस्थापक माना जाता है ? उत्तर — शेरशाह सूरी
• किस सुल्तान ने पहले ‘हजरते आला’ की उपाधि अपनाई और बाद में ‘सुल्तान’ की ? उत्तर — शेरशाह सूरी ने
• फरीद खाँ का जन्म कब और कहाँ हुआ था ? उत्तर — बजवाड़ा में 1472 में
• शेरशाह का प्रारंभिक नाम क्या था ? उत्तर — फरीद खाँ
• शेरशाह का पिता हसन कहाँ का जागीरदार था ? उत्तर — सासाराम, खवासपुर और टाँडा का
• फरीद खाँ ने अपनी शिक्षा-दीक्षा कहाँ से प्राप्त की थी ? उत्तर — जौनपुर से
• फरीद खाँ की वीरता से प्रभावित होकर किसने उसे ‘शेर खाँ’ की उपाधि प्रदान की थी ? उत्तर — बहार खाँ लोहानी ने
• मध्ययुगीन शासकों में से कौन-एक उच्च शिक्षित था ? उत्तर — शेरशाह
• बिहार के किस सुल्तान ने शेर खाँ को अपने अल्पवयस्क पुत्र जलाल खाँ का शिक्षक नियुक्त किया था ? उत्तर — सुल्तान मुहम्मद नुहानी ने
• 1532 में हुए दोहरिया के युद्ध में हुमायूँ के विरुद्ध शेरशाह ने किसका साथ दिया था ? उत्तर — अफगानों का
• सूरजगढ़ की लड़ाई कब हुई थी ? उत्तर — 1534 (बंगाल में)
• सूरजगढ़ की लड़ाई किसके-किसके बीच हुई थी ? उत्तर — शेर खाँ और गियासुद्दीन महमूद
• शेर खाँ मुगल सेवा में कितने समय तक रहा था ? उत्तर — लगभग 15 माह
• “यदि ईश्वर ने मेरी सहायता की और भाग्य ने मेरा साथ दिया तो मैं सरलता से मुगलों को भारत से निकाल दूँगा।” उपर्युक्त वक्तव्य किस शासक का है ? उत्तर — शेर खाँ का
• शेर खाँ और मुगलों के बीच चौसा का युद्ध कब हुआ था ? उत्तर — 1539
• चौसा के युद्ध के पश्चात शेरशाह ने क्या किया था ? उत्तर — “शेरशाह आलम सुल्तान-ए-आदिल” की उपाधि धारण की तथा अपने नाम के सिक्के चलवाया
• किन दो शासकों के मध्य 17 मई 1540 में कन्नौज के पास बिलग्राम का युद्ध हुआ था ? उत्तर — शेरशाह और हुमायूँ के बीच
• बंगाल में शिकदारों की देखभाल के लिए एक असैनिक अधिकारी ‘अमीन-ए-बंगला’ अथवा ‘अमीर-ए-बंगाल’ को किसने नियुक्त किया था ? उत्तर — शेरशाह सूरी ने
• कन्नौज नगर को बर्बाद करके किसने ‘शेरसूर’ नामक नगर बसाया था ? उत्तर — शेरशाह ने
• किसने सासाराम में शानदार मकबरा (तालाब से घिरा अष्टकोणीय) बनवाया था ? उत्तर — शेरशाह ने (वास्तुकार अलीबल खान)
• पटना नगर की स्थापना किसने की थी ? उत्तर — शेरशाह ने
• किन दो मुगल शासकों के मध्यवर्ती काल में शेरशाह का शासन था ? उत्तर — हुमायूँ एवं अकबर के
• शेरशाह की किस विजय को नैतिक आधार पर सदैव आलोचना की जाती है ? उत्तर — रायसेन विजय की
• शेरशाह सूरी का अंतिम अभियान किस राज्य के विरुद्ध था ? उत्तर — कालिंजर (राजा कीरत सिंह थे)
• शेरशाह सूरी की मृत्यु कहाँ हुई थी ? उत्तर — कालिंजर में
• शेरशाह ने अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया था ? उत्तर — आदिल खाँ ने
• कौन शेरशाह का उत्तराधिकारी हुआ था ? उत्तर — इस्लाम शाह
• जलाल खाँ ने कौन सी उपाधि धारण की थी ? उत्तर — इस्लाम शाह की
• महदवी आंदोलन की अगुवाई कर रहे शेख अब्दुल्ला नियाजी और शेख अलाई का उत्पीड़न किसके शासनकाल में हुआ था ? उत्तर — इस्लामशाह सूरी
• किसने अपनी सैन्य टुकड़ियों को दो सौ, दो सौ पचास एवं पाँच सौ की इकाइयों में विभाजित किया था ? उत्तर — इस्लामशाह व सिकंदरशाह ने
• ‘मानकोट के किले’ का निर्माण किसने करवाया था ? उत्तर — इस्लामशाह
• सरदारों के प्रभाव को कम करने के लिए किस अफगान शासक ने आज्ञा दी थी कि कोई भी सरदार हाथी नहीं रखेगा, नर्तकियाँ नहीं रखेगा और लाल रंग के खेमे का प्रयोग नहीं करेगा ? उत्तर — इस्लामशाह ने
• किसने राज्य की तरफ से कानून बनाकर उनको समान बनाया और धर्म के प्रभाव को कानून-व्यवस्था से समाप्त करने का प्रयत्न किया था ? उत्तर — इस्लामशाह ने
• शेरशाह सूरी द्वारा कौन-से सुधार किए गए थे ? उत्तर — राजस्व सुधार, प्रशासनिक सुधार, सैनिक सुधार मुद्रा प्रणाली में सुधार
• शेरशाह सूरी को जाना जाता है ? उत्तर — नागरिक प्रशासन की प्रणाली का संगठन करने के लिए, पहला रुपया जारी करने के लिए 20वीं सदी तक प्रयोग होता रहा, भूमि की पैमाइश कराकर भू-राजस्व दर 1/3 निर्धारित किया, दिल्ली के पुराने किले में ‘किला-ए-कुहना’ मस्जिद का निर्माण कराया।
• यात्रा मार्गों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तथा यात्रियों को सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए किसने राजमार्गों पर नियत अंतराल पर सरायों का निर्माण करवाया था ? उत्तर — शेरशाह सूरी
राजस्व सुधार
• जमीन पर ‘जरीबाना’ नामक कर किसने लागू किया था ? उत्तर — शेरशाह
• शेरशाह ने भूमि-कर निर्धारण के लिए क्या किया था ? उत्तर — राई (फसल दर की सूची) को लागू करवाया
• शेरशाह ने किसके नेतृत्व में भू-सर्वेक्षण करवाया था ? उत्तर — अहमद खाँ
• शेरशाह ने भू-राजस्व निर्धारित हेतु भूमि को कितने भागों विभाजित किया था ? उत्तर — तीन (अच्छी, मध्यम और निम्न)
• शेरशाह सूरी द्वारा प्रारंभ की गई भूमि-कर प्रणाली में मूल्यांकन का आधार क्या था ? उत्तर — जमीन की सही पैमाइश (भूमि मापने के लिए सिकंदरी गज एवं सन की डंडी का प्रयोग करवाया)
• भूमि-राजस्व व्यवस्था के अंतर्गत किसानों को पट्टा एवं कबूलियत देने की प्रणाली किसने आरंभ की थी ? उत्तर — शेरशाह ने
• सीधे रैय्यत (किसान) से मालगुजारी वसूल करने की प्रथा किसने प्रारंभ की थी ? उत्तर — शेरशाह ने
• शेरशाह की भू-राजस्व पद्धति (लगान व्यवस्था) क्या थी ? उत्तर — रैय्यतवाड़ी
• “यदि शेरशाह 10 या 20 वर्ष और जीवित रहा होता तो जमींदार-वर्ग समाप्त हो गया होता और हिंदुस्तान उत्साही एवं परिश्रम किसानों द्वारा खेती किया जाने वाला तथा सिंचाई-युक्त एक ऐसा विस्तुत भू-प्रदेश होता जिसमें कहीं भी झाड़ी या घास न होती।” शेरशाह के विषय में उपर्युक्त कथन किसका है ? उत्तर — डॉ० कानूनगो का
न्यायिक सुधार
• शेरशाह की धार्मिक नीति कैसी थी ? उत्तर — धार्मिक सहिष्णुता की
• “न्याय करना धार्मिक कार्यों में सर्वश्रेष्ठ है और इसे सभी काफिर और मुसलमान बादशाह स्वीकार करते हैं।” उपयुक्त कथन किस बादशाह से संबंधित है ? उत्तर — शेरशाह से
• शेरशाह की शासन व्यवस्था के विषय में किसने लिखा है कि “शेरशाह के समय में एक वृद्ध स्त्री भी अपने सिर पर आभूषणों से भरी हुई टोकरी लिए सुरक्षित राज्य के एक कोने से दूसरे कोने तक जा सकती है।” ? उत्तर — अब्बास खाँ सरवानी
• शेरशाह न्याय कार्य करने के लिए किस दिन बैठता था ? उत्तर — बुधवार को
• अपनी न्यायप्रियता के लिए प्रसिद्ध किस मध्यकालीन शासक ने ‘सुल्तान-उल-अदल’ की उपाधि धारण कर रखी थी ? उत्तर — शेरशाह ने
प्रशासनिक सुधार
• शेरशाह सूरी अपने किस कार्य के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध है ? उत्तर — प्रशासनिक सुधार के लिए
• ‘सराह-ए-आजम/सड़क-ए-आजम’ नाम से सड़कों का निर्माण किसने कराया था ? उत्तर — शेरशाह ने
• शेरशाह द्वारा निर्मित बंगाल में सोनारगाँव से आगरा, दिल्ली, लाहौर होते हुए मुल्तान तक जाने वाली सड़क क्या कहलाती है ? उत्तर — सड़क-ए-आजम
• किन अधिकारियों द्वारा शेरशाह सूरी के शासनकाल के परगना प्रशासन की देखभाल की जाती थी ? उत्तर — शिकदार और मुंसिफ द्वारा
• किसने शेरशाह द्वारा निर्मित सरायों को ‘साम्राज्य-रूपी शरीर की धमनियाँ’ कहा था ? उत्तर — डॉ० कानूनगो ने
• उत्तर-पश्चिम सीमा की सुरक्षा के लिए झेलम नदी के तट पर स्थित ‘रोहतासगढ़ का दुर्ग’ किसने बनवाया था ? उत्तर — शेरशाह सूरी
• “उसने सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने और यात्रियों को सुविधाएँ प्रदान करने के लिए राजमार्ग पर दो कोस की दूरी पर सरायों का निर्माण कराया। यहाँ यात्री बिस्तर और पका भोजन प्राप्त कर सकते थे। बिना पके भोजन की आपूर्ति की भी व्यवस्था थी। उसने ऐसी लगभग 1700 सरायों का निर्माण कराया।” यह शासक कौन है ? उत्तर — शेरशाह
• शेरशाह ने सरायों में रुकने वाले हिंदू यात्रियों को बिस्तर और भोजन उपलब्ध कराने के लिए किन्हें नियुक्त किया था ? उत्तर — ब्राह्मणों की
• शेरशाह सूरी के सैन्य व्यवस्था थी ? उत्तर — सैनिकों को हुलिया रखने तथा घोड़ों को दागने की प्रथा तथा स्वयं सैनिकों की भर्ती करता था
मुद्रा सुधार
• चाँदी का सिक्का ‘रुपया’ सर्वप्रथम किसने चलाया था ? उत्तर — शेरशाह सूरी ने
• शेरशाह के ‘रुपये’ के बारे में किस इतिहासकार ने लिखा है कि “यह रुपया वर्तमान ब्रिटिश मुद्रा-प्रणाली का आधार है।” ? उत्तर — स्मिथ ने
• शेरशाह ने किन धातुओं की मुद्राएँ चलाई थी ? उत्तर — सोने, चाँदी और ताँबे की
• शेरशाह द्वारा जारी किए गए चाँदी के ‘रुपये’ का भार कितना था ? उत्तर — 178 ग्रेन
• शेरशाह द्वारा जारी किए गए ताँबे के ‘दाम’ का भार कितना था ? उत्तर — 380 ग्रेन
• शेरशाह के समय ताँबे के दाम और चाँदी के रुपया की विनिमय दर क्या थी ? उत्तर — 64 : 1
• शेरशाह द्वारा चलाया गया स्वर्ण निर्मित सिक्का क्या कहलाता था ? उत्तर — अशरफ
विविध
• “मात्र एक मुट्ठी बाजरे के चक्कर में मैंने अपना साम्राज्य खो दिया होता।” यह कथन किस मध्यकालीन शासक से संबंधित है ? उत्तर — शेरशाह से
• दिल्ली की ‘किला-ए-कुहना’ मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ? उत्तर — शेरशाह ने
• दिल्ली में ‘पुराना किला’ के भवनों का निर्माण किसने किया था ? उत्तर — शेरशाह ने
• “वीर विनोद” के रचयिता कौन थे ? उत्तर — कविराज श्यामल दास
• ‘तारीख-ए-दाऊदी’ के लेखक कौन थे ? उत्तर — अब्दुल्ला
– : समाप्त : –

