Indian History : मराठा साम्राज्य (The Maratha Empire) (1627- 1707 CE)

Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “मराठा साम्राज्य (The Maratha Empire) (1627- 1707 CE)”

मराठा साम्राज्य (The Maratha Empire) (1627- 1707 CE)

• मराठा शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है ? उत्तर — राठा से
• मराठा शक्ति का उत्कर्ष किसके नेतृत्व में हुआ था ? उत्तर — शिवाजी के
• शिवाजी का जन्म कब हुआ था ? उत्तर — 6 अप्रैल 1627 या 19 फरवरी 1630
• शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था ? उत्तर — शिवनेर दुर्ग (पूना के निकट)
• शिवाजी की माता-पिता का नाम क्या था ? उत्तर — जीजाबाई तथा शाहजी भोंसले
• शाहजी भोंसले के पूर्वज किस वंश से संबंधित थे ? उत्तर — राजपूताना के सिसौदिया वंश से
• शिवाजी की माता किस वंश से संबंधित थी ? उत्तर — देवगिरि के यादव वंश से
• शिवाजी के गुरु का क्या नाम था ? उत्तर — दादाजी कोणदेव (युद्ध एवं राजनीति की शिक्षा प्राप्त की)
• शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे ? उत्तर — रामदास
• शिवाजी का पालन-पोषण एवं संरक्षण किसके द्वारा किया गया था ? उत्तर — दादाजी कोणदेव एवं माता जीजाबाई
• शिवाजी का सर्वप्रथम विवाह किसके साथ हुआ था ? उत्तर — साईबाई निम्बालकर
• कौन-सी पत्नी शिवाजी की मृत्यु के पश्चात सती हो गयी थी ? उत्तर — पुतलीबाई
• शिवाजी के पिता शाहजी भोंसले किस राज्य से अपना राजनीतिक जीवन आरंभ किये थे ? उत्तर — अहमदनगर के प्रधानमंत्री मलिक अम्बर के अधीन
• शिवाजी को सर्वप्रथम किस जागीर का प्रशासक नियुक्त किया गया था ? उत्तर — पुणे की जागीर का (1643 में)
• शिवाजी के पिता शाहजी भोंसले अपनी कौन सी पत्नी के साथ बीजापुर राज्य में नौकरी करते थे ? उत्तर — तुकाबाई मोहिते के साथ
• शिवाजी के गुरु दादाजी कोणदेव की मृत्यु कब हुई थी ? उत्तर — 1647
• शिवाजी ने सर्वप्रथम किस राज्य के विरुद्ध अपना सैनिक अभियान प्रारंभ किये थे ? उत्तर — बीजापुर
• शिवाजी ने सिंहगढ़ का किला किस वर्ष विजित किया था ? उत्तर — 1643
• शिवाजी ने पुरंदर का किला किस वर्ष विजित किया था ? उत्तर — 1648
•शिवाजी किस मराठा सरदार को पराजित कर जावली के किले पर अधिकार किये थे ? उत्तर — चंद्रराव मोरे को
• शिवाजी ने किस स्थान को अपनी राजधानी बनायी थी ? उत्तर — रायगढ़ को 1656 में
• शिवाजी का मुगल सेना से सर्वप्रथम संघर्ष कब हुआ था ? उत्तर — 1657 में
• शिवाजी के पिता शाहजी भोंसले को किस राज्य के द्वारा कैद में रखा गया था ? उत्तर — बीजापुर
• शिवाजी के विरुद्ध किस सेनापति को बीजापुर राज्य ने भेजा था ? उत्तर — अफजल खाँ को
• अफजल खाँ ने किसे अपना दूत बनाकर शिवाजी के पास भेजा था ? उत्तर — कृष्णाजी भास्कर को
• शिवाजी अपने बघनख (कटार) से किस सेनानायक की हत्या की थी ? उत्तर — अफजल खाँ की
• शिवाजी किस मुगल सेनापति एवं दक्कन के सुबेदार को पराजित किया था ? उत्तर — शाइस्ता खाँ (1663 में)
• शिवाजी किस वर्ष सूरत लूटा था ? उत्तर — 1664 तथा 1670 में
• शिवाजी किस मुगल गवर्नर को पराजित कर सूरत को लूटा था ? उत्तर — इनायत खाँ को
• पुरंदर की संधि (22 जून 1665) किस मुगल सेनापति के मध्य हुई थी ? उत्तर — शिवाजी एवं मुगल सेनापति जयसिंह के मध्य
• किस मुगल सेनापति ने शिवाजी को 1665 में पुरंदर की संधि पर हस्ताक्षर करने के लिए विवश किया था ? उत्तर — राजा जयसिंह ने
• पुरंदर दुर्ग की रक्षा करते हुए किस मराठा सेनापति को वीरगति प्राप्त हुई थी ? उत्तर — मुरारी बीजा प्रभु की
• पुरंदर की संधि के अनुसार शिवाजी ने कितने मुगलों को देना स्वीकार किया था ? उत्तर — 23 किले
• पुरंदर की संधि के समय कौन-सा विदेशी यात्री उपस्थित था ? उत्तर — मनूची
• शिवाजी ने मुगलों को किस युद्ध में पराजित किया था ? उत्तर — सलहार के युद्ध में
• शिवाजी अपने पुत्र शंभाजी के साथ 1666 में किस मुगल बादशाह के दरबार में उपस्थित हुए थे ? उत्तर — औरंगजेब के आगरा दरबार में
• मुगल शासक औरंगजेब ने शिवाजी एवं उनके पुत्र शंभाजी को किस स्थान पर कैद कर रखा गया था ? उत्तर — आगरा के जयपुर महल में
• शिवाजी ने किन राजपरिवारों के साथ मैत्री/वैवाहिक संबंध बनाये थे ? उत्तर — शिर्के, मोरे, निम्बालकर तथा देशमुख से
• शिवाजी ने अपना औपचारिक राज्याभिषेक किस स्थान पर कराया था ? उत्तर — 6 जून 1674 को रायगढ़ दुर्ग में
• शिवाजी का राज्याभिषेक किस विद्वान/पंडित द्वारा कराया गया था ? उत्तर — काशी के गंगाभट्ट (पंडित विश्वेश्वर) द्वारा
• शिवाजी राज्याभिषेक के अवसर पर कौन-सी उपाधि धारण की थी ? उत्तर — छत्रपति, हिंदू धर्मोद्धारक की
• शिवाजी के राज्याभिषेक के समय कौन-सा विदेशी व्यक्ति उपस्थित था ? उत्तर — जार्ज ऑक्सनडेन
• शिवाजी की माता जीजाबाई की मृत्यु कब हुई थी ? उत्तर — राज्याभिषेक के 12वें दिन
• शिवाजी ने दूसरी बार राज्याभिषेक कब करवाया था ? उत्तर — 24 सितम्बर 1674 में
• शिवाजी का दूसरी बार राज्याभिषेक किस विद्वान ने संपन्न कराया था ? उत्तर — काँची के निश्चलपुरी गोस्वामी ने
• शिवाजी के जीवन का अंतिम अभियान किसके विरुद्ध था ? उत्तर — कर्नाटक के
• मराठा साम्राज्य की दक्षिणतम् राजधानी कहाँ अवस्थित थी ? उत्तर — जिंजी
• शिवाजी की मृत्यु कब हुई थी ? उत्तर — 3 अप्रैल 1680 को रायगढ़ किले में
• मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज के कितने पुत्र थे ? उत्तर — दो (शंभाजी तथा राजाराम)
• शिवाजी को ‘पहाड़ी चूहा’ की संज्ञा किसने दी थी ? उत्तर — औरंगजेब ने
• ‘अष्टप्रधान’ मंत्रिपरिषद किसके राज्य प्रशासन से संबंधित है ? उत्तर — शिवाजी के
• शिवाजी के अधीन मराठों का मुख्य सेनापति कौन था ? उत्तर — तानाजी मालुसरे
• शिवाजी ने कौन-सी युद्ध प्रणाली का अनुसरण किया था ? उत्तर — गुरिल्ला तथा छापामार युद्ध प्रणाली
• शिवाजी के अधीन प्रशासनिक इकाई क्या थी ? उत्तर — प्रांत → महाल → तर्फ → मौजा → गाँव
• सुरक्षा के लिए मराठों के राजस्व के दावों को किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर — चौथ कर
• शिवाजी के समय मराठा साम्राज्य में कौन-सी मुद्रा प्रचलन में थी ? उत्तर — हूण
• शिवाजी के अधीन प्रत्यक्ष नियंत्रण वाले राज्य को क्या कहा जाता था ? उत्तर — स्वराज्य
• “Rise of the Marathas power” नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है ? उत्तर — महादेव गोविंद रानाडे
• किस अंग्रेज विद्वान ने मराठों का इतिहास लिखा था ? उत्तर — ग्रांट डफ ने
• शाहजादा मुअज्जम और जसवंत सिंह ने औरंगजेब से शिवाजी को कौन-सी उपाधि देने की सिफारिश की थी ? उत्तर — राजा की
• किस भारतीय विद्वान ने शिवाजी की चौथ प्रणाली की तुलना लार्ड वेलेजली की सहायक संधि से किया था ? उत्तर — महादेव गोविंद रानाडे
• किसे दक्कन क्षेत्र में गुरिल्ला युद्ध नीति का प्रणेता माना जाता है ? उत्तर — शिवाजी को

शिवाजी के उत्तराधिकारी

• शिवाजी के पश्चात मराठा साम्राज्य के सिंहासन पर कौन आसीन हुआ था ? उत्तर — शंभाजी

शंभाजी (1680-89 CE)
• शंभाजी की माता का क्या नाम था ? उत्तर — साईबाई निम्बलकर
• शंभाजी के गुरु का नाम क्या था ? उत्तर — केशवभट्ट और उमाजी पंडित
• शंभाजी का जन्म कब हुआ था ? उत्तर — 1657 में
• शंभाजी की पत्नी का नाम क्या था ? उत्तर — येसूबाई
• शंभाजी के पुत्र का नाम क्या था ? उत्तर — शाहुजी
• शंभाजी ने अपना राज्याभिषेक कहाँ पर कराया था ? उत्तर — 1680 को राजधानी रायगढ़ में
• शंभाजी ने राज्याभिषेक के पश्चात पेशवा किसे नियुक्त किया था ? उत्तर — नीलोपंत जी को
• शंभाजी ने अपना प्रमुख सलाहकार किसे नियुक्त किया था ? उत्तर — कवि कलश को
• औरंगजेब का विद्रोही पुत्र अकबर द्वितीय किस मराठा शासक की शरण में आया था ? उत्तर — शंभाजी के
• मुगलों ने किस स्थान पर शंभाजी को पराजित कर हत्या कर दी थी ? उत्तर — 1689 में संगमेश्वर के दुर्ग में (गणोजी शिरके का विश्वासघात)

राजाराम (1689-1700 CE)
• शंभाजी के पश्चात मराठा साम्राज्य के सिंहासन पर कौन आसीन हुआ था ? उत्तर — सौतेला भाई राजाराम
• मुगलों द्वारा शंभाजी की हत्या के उपरांत किसे कैद किया गया था ? उत्तर — येसूबाई एवं उसके पुत्र शाहुजी को
• मुगलों द्वारा रायगढ़ पर अधिकार करने के पश्चात राजाराम ने किस स्थल पर शरण ली थी ? उत्तर — जिंजी में
• राजाराम ने जिंजी के दुर्ग के पतन (1698) के पश्चात किस स्थान पर शरण ली थी ? उत्तर — सतारा में
• किस मराठा शासक ने सतारा को अपनी राजधानी बनाई थी ? उत्तर — राजाराम ने
• किस मराठा शासक ने एक नया पद “प्रतिनिधि” का सृजन किया था ? उत्तर — राजाराम ने

ताराबाई (1700-1707 CE)
• राजाराम के पश्चात मराठों का नेतृत्व किसने किया था ? उत्तर — राजाराम की विधवा ताराबाई ने
• ताराबाई ने किसे मराठा शासक घोषित कर संरक्षिका के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ? उत्तर — 4 वर्षीय अल्पवयस्क पुत्र शिवाजी II को
• कौन-सा मराठा शासक राजा होते हुए भी सिंहासन पर नहीं बैठा था ? उत्तर — शिवाजी II
• मुगल शासक बहादुरशाह प्रथम ने किस मराठा को कैद से मुक्त कर दिया था ? उत्तर — शाहुजी को
• खेड़ा का युद्ध (1707) किसके मध्य हुआ था ? उत्तर — शाहुजी तथा ताराबाई
• खेड़ा के युद्घोपरांत सतारा पर किसका अधिकार हो गया था ? उत्तर — शाहुजी का
• खेड़ा के युद्धोपरांत दक्षिण में कोल्हापुर पर किसका अधिकार हो गया था ? उत्तर — ताराबाई (शिवाजी II) का

शाहुजी (1708-1749 CE)
• 1707 में शाहुजी ने उत्तराधिकार के युद्ध में किसे पराजित कर स्वयं को मराठा शासक घोषित किया था ? उत्तर — ताराबाई को
• शाहुजी ने अपना राज्याभिषेक कहाँ करवाया था ? उत्तर — सतारा में
• शासक बनने से पूर्व कौन-सा मराठा शासक मुगलों की कैद में रहा था ? उत्तर — शाहुजी
• मराठा शासक शाहुजी ने किसे अपना पेशवा नियुक्त किया था ? उत्तर — बालाजी विश्वनाथ को
• किस संधि के अनुसार मराठा साम्राज्य के उत्तरी भाग सतारा पर शाहुजी और दक्षिणी भाग कोल्हापुर पर शंभाजी II का अधिकृत विभाजन हो गया था ? उत्तर — वारना की संधि (1731)
• मराठों के अंतर्गत पेशवा की शक्ति का उत्कर्ष किसके शासनकाल में आरंभ हो गया था ? उत्तर — शाहुजी के
• किसके समय से मराठा राजा नाचीज हो गया और पेशवा वास्तविक शासक हो गए थे ? उत्तर — बालाजी बाजीराव के
• किस संधि के अनुसार पेशवा, मराठा संगठन के वास्तविक प्रधान बन गए थे ? उत्तर — संगोला की संधि (1750)
• संगोला की संधि (1750) किसके मध्य संपन्न हुई थी ? उत्तर — पेशवा बालाजी बाजीराव और राजाराम द्वितीय के

पेशवा के अधीन मराठा शक्ति का उत्कर्ष

बालाजी विश्वनाथ (1713-20 CE)
• बालाजी विश्वनाथ का जन्म कब हुआ था ? उत्तर — 1660 के लगभग कोंकण प्रदेश के श्रीवर्धन गाँव में
• बालाजी विश्वनाथ पेशवा बनने से पूर्व कहाँ से सुबेदार रह चुके थे ? उत्तर — पूना (1699-1702) तथा दौलताबाद (1704-07)
• 1708 में शाहुजी ने बालाजी विश्वनाथ को किस पद पर नियुक्त किये थे ? उत्तर — सेनाकर्ते (सैन्य संगठन कर्ता)
• बालाजी विश्वनाथ को मराठा पेशवा कब बनाया गया था ? उत्तर — 1713 में
• किस मराठा पेशवा के समय से पेशवा पद वंशानुगत हो गया था ? उत्तर — बालाजी विश्वनाथ
• मराठा पेशवा बालाजी विश्वनाथ के साथ 1719 में सैय्यद हुसैन अली ने किसकी ओर से संधि की गयी थी ? उत्तर — मुगल बादशाह फर्रूखशियर की
• मराठों एवं मुगलों के मध्य 1719 में कौन-सी संधि हुई थी ? उत्तर — दिल्ली की संधि (1719)
• मराठों एवं मुगलों के मध्य दिल्ली की संधि को किसने “मराठों का मैग्नाकार्टा” की संज्ञा दी है ? उत्तर — रिचर्ड टेम्पल ने
• किस संधि के तहत मराठों को दक्कन के मुगल प्रांत में प्रत्यक्ष रूप से चौथ एवं सरदेशमुखी कर प्राप्त करने का अधिकार मिला था ? उत्तर — दिल्ली की संधि

बाजीराव प्रथम (1720-40 CE)
• बाजीराव प्रथम किसका पुत्र था ? उत्तर — बालाजी विश्वनाथ का
• बाजीराव प्रथम कितने वर्ष की आयु में मराठा पेशवा नियुक्त हुआ था ? उत्तर — 19 वर्ष
• किस मराठा पेशवा ने कहा था कि “अब समय आ गया है कि हम विदेशियों को भारत से निकाल दें और हिंदूओं के लिए अमर कीर्ति प्राप्त करें। आओ इस खोखले तने पर प्रहार करें शाखाएँ तो स्वयं गिर जायेगी।” प्रत्युत्तर में सभासदों ने कहा “आप योग्य पिता के योग्य पुत्र है निश्चय ही ऐसा कर पायेंगे।” ? उत्तर — बाजीराव प्रथम ने
• शिवाजी के पश्चात “गुरिल्ला युद्ध” का संचालन किसने किया था ? उत्तर — बाजीराव प्रथन ने
• हिंदू पदपादशाही का सिद्धांत प्रतिपादित करने का श्रेय किस मराठा पेशवा को दिया जाता है ? उत्तर — बाजीराव प्रथम को
• किस मराठा पेशवा ने पालखेड़ की लड़ाई में हैदराबाद के निजाम को पराजित किया था ? उत्तर — बाजीराव प्रथम ने
• मराठा पेशवा बाजीराव प्रथम ने हैदराबाद के किस शासक को पराजित किया था ? उत्तर — निजाम-उल-मुल्क आसफजाह को
• मराठा पेशवा बाजीराव प्रथम एवं हैदराबाद के निजाम के मध्य कौन-सी संधि हुई थी ? उत्तर — मुंगजी शिवगाँव की संधि (1728)
• किस मराठा पेशवा ने पुर्तगालियों से सॉलसेट और बेसीन छीन लिया था ? उत्तर — बाजीराव प्रथम ने (चिमना जी के नेतृत्व में)
• मराठा पेशवा बाजीराव प्रथम एवं हैदराबाद के निजाम के मध्य भोपाल के निकट कौन-सी संधि हुई थी ? उत्तर — दुरई सराय की संधि (1738)
• प्रसिद्ध मुस्लिम नृत्यांगना मस्तानी से पेशवा बाजीराव की भेंट किस स्थल पर हुई थी ? उत्तर —छत्रसाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बुंदेलखंड क्षेत्र में
• पेशवा बाजीराव प्रथम ने किन प्रमुख मराठा सरदारों के प्रभाव वाले क्षेत्र को विभाजित किया था ? उत्तर — i) गायकवाड़ → बड़ौदा, ii) सिंधिया → उज्जैन और ग्वालियर, iii) भोंसले → नागपुर, iv) होल्कर → इंदौर

बालाजी बाजीराव (1740-61 CE)
• बालाजी बाजीराव किस उपनाम से प्रसिद्ध थे ? उत्तर — नाना साहब
• मराठा छत्रपति शाहूजी ने अपनी मृत्यु से पूर्व किसे अपना उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया था ? उत्तर — ताराबाई के पौत्र राजाराम II को
• किस मराठा सरदार ने नवनियुक्त पेशवा (बालाजी बाजीराव) का विरोध किया था ? उत्तर — रघुनाथ राव (राघोबा) ने
• रघुजी भोंसले की मध्यस्थता में राजाराम II तथा पेशवा के बीच कौन-सी संधि हुई थी ? उत्तर — संगोला की संधि (1750)
• किस संधि के पश्चात मराठा छत्रपति/शासक केवल महलों के महापौर बनकर रह गए थे ? उत्तर — संगोला की संधि
• मराठों ने किसे पराजित कर झाँसी (बुन्देलखण्ड क्षेत्र) पर अधिकार स्थापित किया था ? उत्तर — ओरछा के बुंदेला सरदार को
• मराठा सरदार रघुजी भोंसले और मराठा सेनापति भास्करपंत ने बंगाल, बिहार और उड़ीसा के विरुद्ध अभियान में किसे पराजित किये थे ? उत्तर — अलीवर्दी खाँ को
• झलकी की संधि के अनुसार किस क्षेत्र का आधा भाग मराठों को प्राप्त हुआ था ? उत्तर — बरार का
• पानीपत का तृतीय युद्ध (14 जनवरी 1761) किसके मध्य हुआ था ? उत्तर — मराठे तथा अहमदशाह अब्दाली
• पानीपत के तृतीय युद्ध में किन भारतीय शासकों ने अहमदशाह अब्दाली को सहयोग किए थे ? उत्तर — रुहेला सरदार नजीमुद्दौला तथा अवध के नवाब शुजाउदौला ने
• पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठों का औपचारिक एवं वास्तविक सेनापति कौन था ? उत्तर — विश्वास राव एवं सदाशिव राव भाऊ (पेशवा के चचेरे भाई)
• पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठों की पैदल सेना और तोपखानों का नेतृत्व कौन कर रहा था ? उत्तर — इब्राहीम खाँ गार्दी (लड़ते हुए मारा गया)
• पानीपत के तृतीय युद्ध के दौरान किन मराठा सरदारों ने युद्ध के बीच से ही मैदान छोड़कर भाग गये थे ? उत्तर — महादजी सिंधिया तथा मल्हारराव होलकर ने
• पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठों को किस मुगल वजीर का समर्थन प्राप्त था ? उत्तर — इमाद-उल-मुल्क
• पानीपत के तृतीय युद्ध में किसने मराठों को पराजित किया था ? उत्तर — अफगानों ने
• इतिहासकार जे.एन. सरकार ने किस युद्ध के संदर्भ में लिखा है कि “महाराष्ट्र में संभवतः ही कोई ऐसा परिवार होगा जिसने कोई-न-कोई संबंधी न खोया हो तथा कुछ परिवारों का तो सर्वनाश ही हो गया।” ? उत्तर — पानीपत के तृतीय युद्ध
• किस इतिहासकार ने पानीपत के तृतीय युद्ध के बारे में लिखा कि “इस युद्ध ने यह निश्चित नहीं किया कि भारत पर कौन शासन करेगा, बल्कि यह निश्चित किया कि भारत पर कौन शासन नहीं करेगा अर्थात मराठे।” ? उत्तर — आर. बी. सरदेसाई ने
• किस इतिहासकार ने यह दावा किया कि वह पानीपत के तृतीय युद्ध का प्रत्यक्षदर्शी था ? उत्तर — काशीराज पंडित ने

माधवराव प्रथम (1761-72 CE)
• 1763 में राक्षस-भुवन की संधि किसके मध्य संपन्न हुई थी ? उत्तर — माधवराव प्रथम तथा निजाम के
• किस मराठा पेशवा ने मैसूर के शासक हैदरअली को पराजित कर नजराना देने के लिए बाध्य किया था ? उत्तर — माधवराव प्रथम
• किस मराठा सरदार ने निर्वासित मुगल बादशाह शाहआलम द्वितीय को दिल्ली की गद्दी पर पुनः आसीन कराया था ? उत्तर — महादजी सिंधिया ने
• “माधवराव प्रथम पेशवाओं में सबसे अंतिम महान पेशवा था।” यह कथन किस इतिहासकार ने कहा था ? उत्तर — सरदेसाई ने
• किस इतिहासकार ने कहा कि “माधवराव प्रथम की असामाजिक मृत्यु मराठों के लिए पानीपत की पराजय से भी अधिक हानिकारक थी ? उत्तर — ग्रांट ड़फ

नारायणराव (1772-73 CE)
• नारायण राव की हत्या किसने करवाई थी ? उत्तर — उसके चाचा रघुनाथ राव ने

रघुनाथराव (1773-74 CE)
• रघुनाथराव के पेशवा पद की दावेदारी को किन मराठा सरदारों ने विरोध किया था ? उत्तर — सखाराम बाबू और नाना फड़नबीस ने
• किस मराठा सरदार ने मराठों का एक पृथक दल बाराभाई परिषद का गठन किया था ? उत्तर — नाना फड़नबीस ने
• सूरत की संधि किसके बीच हुई थी ? उत्तर — रघुनाथराव और अंग्रेजों के

माधवराव नारायण या द्वितीय (1774-96 CE)
• माधवराव नारायण किसका पुत्र था ? उत्तर — पेशवा नारायणराव का
• माधवराव नारायण किस संस्था की सहायता से पेशवा के पद पर आसीन हुआ था ? उत्तर — बाराभाई परिषद
• प्रथन आंग्ल-मराठा युद्ध की अवधि क्या थी ? उत्तर — 1775-85
• प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध के दौरान अंग्रेज गवर्नर जनरल कौन था ? उत्तर — वारेन हेस्टिंग्स (1774-85)
• प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध किस संधि के उपरांत समाप्त हुआ था ? उत्तर — सालबाई की संधि (1782)
• किस संधि से बीस वर्षों तक अंग्रेजों एवं मराठों के मध्य शांति बनी रही थी ? उत्तर — सालबाई की संधि
• पेशवा माधवराव नारायण के समय किन दो मराठा सरदार अत्यधिक प्रभावशाली हो गये थे ? उत्तर — नाना फड़नबीस और महादजी सिंधिया
• किस मराठा पेशवा ने आत्महत्या किया था ? उत्तर — माधवराव नारायण ने

बाजीराव द्वितीय (1796-1818 CE)
• पेशवा बाजीराव द्वितीय किसका पुत्र था ? उत्तर — रघुनाथराव का
• किस मराठा पेशवा ने अंग्रेजों के साथ बेसीन की संधि (1802) की थी ? उत्तर — बाजीराव द्वितीय
• किस मराठा पेशवा ने अंग्रेजों की सहायक संधि को स्वीकार किया था ? उत्तर — बाजीराव द्वितीय ने
• किन मराठा सरदारों ने अंग्रेजों की सहायक संधि का कड़ा/प्रबल विरोध किया था ? उत्तर — सिंधिया तथा भोंसले ने
• द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध (1803-05) के दौरान अंग्रेज गवर्नर जनरल कौन था ? उत्तर — लॉर्ड वेलेजली
• 23 सितम्बर 1803 को सिंधिया और भोंसले की संयुक्त सेनाओं को किसने पराजित किया था ? उत्तर — लॉर्ड वेलेजली
• किस मराठा सरदार ने 1803 में अंग्रेजों के साथ “देवगाँव की संधि” की थी ? उत्तर — भोंसले ने
• किस मराठा सरदार ने 1803 में अंग्रेजों के साथ “सुर्जी अर्जन गाँव की संधि” करके गंगा तथा यमुना के दोआब क्षेत्र कंपनी को दे दिया था ? उत्तर — महादजी सिंधिया ने
• किस मराठा सरदार ने 1805 में अंग्रेजों के साथ “राजपुर घाट की संधि” किया था ? उत्तर — होल्कर ने
• तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध (1817-18) के दौरान अंग्रेज गवर्नर जनरल कौन था ? उत्तर — लॉर्ड हेस्टिंग्स
• तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध का तात्कालिक कारण क्या था ? उत्तर — लॉर्ड हेस्टिंग्स की दमनात्मक नीतियाँ
• किस गवर्नर जनरल ने मराठा साम्राज्य को अधिग्रहण कर बाजीराव के उत्तराधिकारियों को पेंशन सुनिश्चित कर विठूर भेज दिया था ? उत्तर — लॉर्ड हेस्टिंग्स
• अंतिम मराठा पेशवा कौन था ? उत्तर — बाजीराव द्वितीय
• भारत में अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया था ? उत्तर — मराठों ने
• पिंडारियों के विरुद्ध प्रत्यक्ष कार्रवाई किसने शुरू की थी ? उत्तर — लॉर्ड हेस्टिंग्स ने
• पिंडारियों की नियुक्ति मराठा सेना में किसके समय में शुरू हुई थी ? उत्तर — बाजीराव प्रथम के समय
• “नागपुर की संधि” किसके-किसके बीच हुई थी ? उत्तर — 1816 में भोंसले तथा अंग्रेजों के बीच
• “ग्वालियर की संधि” किसके-किसके बीच हुई थी ? उत्तर — 1817 में सिंधिया तथा अंग्रेजों के बीच
• “पूना की संधि” किसके-किसके बीच हुई थी ? उत्तर — 1817 में बाजीराव द्वितीय तथा अंग्रेजों के बीच
• “मंदसौर की संधि” किसके-किसके बीच हुई थी ? उत्तर — 1818 में होल्कर तथा अंग्रेजों के बीच

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top