Indian History : मुग़ल राजवंश (The Mughal Dynasty) (1526-1858 CE)

Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “मुग़ल राजवंश (The Mughal Dynasty) (1526-1858 CE)”

मुग़ल राजवंश (The Mughal Dynasty) (1526-1858 CE)

बाबर (1526-30 CE)

हुमायूँ (1530-40, 1555-56)

• हुमायूँ का जन्म कब हुआ था ? उत्तर — 1508 में काबूल में
• हुमायूँ का क्या अर्थ है ? उत्तर — भाग्यशाली या सौभाग्यशाली
• हुमायूँ का पूरा नाम क्या था ? उत्तर — नासिरुद्दीन मुहम्मद हुमायूँ
• हुमायूँ के माता / पिता का क्या नाम था ? उत्तर — बाबर और माहम बेगम
• बाबर की मृत्यु के पश्चात उसके प्रधानमंत्री मीर खलीफा ने किसे आगरा की गद्दी पर बैठाने का प्रयत्न किया था ? उत्तर — मेंहदी ख्वाजा को
• “ईश्वर ने चाहा तो राजा होकर मेरा प्रथम कार्य तुम्हारी एवं अन्य दूसरे राजद्रोहियों की खाल उतारना होगा।” उपयुक्त कथन किसका है ? उत्तर — मेंहदी ख्वाजा का
• हुमायूँ आगरा के सिंहासन पर कब बैठा था ? उत्तर — 30 Dec 1530 को
• वह मुगल शासक कौन था जिसने अपने पिता की इच्छानुसार अपने भाइयों में साम्राज्य का विभाजन किया था ? उत्तर — हुमायूँ
• जिस समय हुमायूँ आगरा की गद्दी पर बैठा, काबुल व कंधार पर उसके किस छोटे भाई का अधिकार था ? उत्तर — कामरान
• दोहरिया (दौराह) का युद्ध (1532) किसके बीच हुआ था ? उत्तर — हुमायूँ और महमूद लोदी के बीच
• हुमायूँ ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण कब किया था ? उत्तर — 1532 (दूसरी बार 1537-39 में)
• ‘चालाक अफगान’ बताकर बाबर ने हुमायूँ को किसके प्रति सचेत किया था ? उत्तर — शेर खाँ
• कौन-सा प्रथम मुगल सम्राट था, जिसने बंगाल के विरुद्ध अभियान का नेतृत्व किया था ? उत्तर — हुमायूँ
• हुमायूँ के शासनकाल में नुसरतशाह किस राज्य का सुल्तान था ? उत्तर — बंगाल का
• हुमायूँ के शासनकाल में शाह हुसैन अरगून कहाँ का शासक था ? उत्तर — सिंध का
• प्रताप रूद्रदेव कहाँ का शासक था ? उत्तर — कालिंजर का (कालिंजर का युद्ध 1531 में लड़ा गया)
• गुजरात के उस महत्वाकांक्षी नवयुवक सुल्तान का क्या नाम था जिसने हुमायूँ से युद्ध किया था ? उत्तर — बहादुरशाह
• गुजरात में सैनिक सफलता प्राप्त करने वाला पहला मुगल शासक कौन था ? उत्तर — हुमायूँ
• रानी कर्णावती ने मेवाड़ के किस राजा का विरोध करते हुए हुमायूँ से सहायता मांगी थी ? उत्तर — रतन सिंह
• किंवदंतियों के अनुसार किस राजपूत रानी ने हुमायूँ को राखी भेजी थी ? उत्तर — रानी कर्णावती
• चौसा का युद्ध (26 जून 1539) किसके बीच हुआ था ? उत्तर — हुमायूँ और शेर खाँ
• हुमायूँ चौसा में क्यों पराजित हुआ था ? उत्तर — क्योंकि उसके भाइयों ने उसका साथ नहीं दिया
• चौसा के युद्ध में हारने के पश्चात हुमायूँ ने किसकी सहायता से अपनी जान बचाई थी ? उत्तर — भिश्ती निजाम सक्का की
• फरिश्ता के अनुसार हुमायूँ ने किसे आधे दिन के लिए बादशाह बना दिया था ? उत्तर — भिश्ती निजाम सक्का
• हुमायूँ ने शेर खान के विरुद्ध निर्णायक युद्ध किस स्थान पर लड़ा था ? उत्तर — बिलग्राम (कन्नौज के निकट) में
• बिलग्राम का युद्ध कब हुआ था ? उत्तर — 17 मई 1540 में
• किस युद्ध के पश्चात हुमायूँ निर्वासित जीवन जीने के लिए बाध्य हुआ था ? उत्तर — कन्नौज के युद्ध
• निर्वासन के दौरान हुमायूँ को आश्रय देने वाला सफाविद शासक कौन था ? उत्तर — शाह तहमास्प प्रथम
• हुमायूँ की भारत से निर्वासित अवधि कितने वर्षों की थी ? उत्तर — 15
• हुमायूँ दूसरी बार दिल्ली में कब प्रवेश किया था ? उत्तर — जुलाई 1555 में
• मच्छीवाड़ा का युद्ध कब और किसके बीच हुआ था ? उत्तर — 15 मई 1555 को मुगलों और अफगानों के बीच
• हुमायूँ ने किसे हराकर 1555 में दिल्ली पर फिर से अधिकार प्राप्त किया था ? उत्तर — सिकंदर शाह को
• दिल्ली का राज्य दुबारा प्राप्त करने के पश्चात हुमायूँ कितने समय राज्य कर पाया था ? उत्तर — 6 माह
• हुमायूँ की मृत्यु कैसे हुई थी ? उत्तर — दीनपनाह नामक इमारत की सीढ़ियों से फिसलकर गिरने के कारण
• हुमायूँ की कब्र कहाँ पर है ? उत्तर — दिल्ली में
• हुमायूँ के मकबरे का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था ? उत्तर — हुमायूँ की पत्नी हाजी बेगम द्वारा
• हुमायूँ के मकबरे का वास्तुकार कौन था ? उत्तर — मीरक मिर्जा गियास
• कौन-सा एक मकबरा एक बड़े उद्यान के केन्द्र में स्थित है और ताजमहल का पूर्व रूप प्रतीत होता है ? उत्तर — दिल्ली का हुमायूँ का मकबरा
• “हुमायूँ का अर्थ है भाग्यवान, परंतु वह एक अत्यधिक दुर्भाग्यशाली व्यक्ति था। वह जीवन भर ठोकर खाता रहा और ठोकर खाकर ही उसकी मृत्यु हो गई।” यह टिप्पणी किसकी है ? उत्तर — स्टेनले लेनपूल ने
• “हुमायूँ जीवन भर लुढ़कता रहा और लुढ़कर ही इस जीवन से मुक्त हो गया।” यह किसका कथन है ? उत्तर — स्टेनले लेनपूल ने
• “हुमायूँ की असफलता का मुख्य कारण उसकी सुंदर परंतु विवेकरहित दयालुता थी।” यह टिप्पणी किसकी है ? उत्तर — स्टेनले लेनपूल ने
• समकालीन स्रोतों में से कौन-सा एक खगोलशास्त्र व ज्योतिषशास्त्र के प्रति हुमायूँ के अनुराग का चित्रण करता है ? उत्तर — कानून-ए-हुमायूँनी
• कानून-ए-हुमायूँनी किसकी रचना है ? उत्तर — ख्वांदमीर की (इन्हें हुमायूँ ने ‘अमीर-ए-अखबार’ की उपाधि प्रदान की)
• कौन-सा मुगल शासक दो बार गद्दी पर बैठा था ? उत्तर — हुमायूँ
• हुमायूँ की असफलता का क्या कारण था ? उत्तर — उसका कमजोर चरित्र

जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर (1556-1605)

• अकबर का जन्म कब हुआ था ? उत्तर — अमरकोट के राणा वीरसाल के यहाँ 15 अक्टूबर 1542 को
• अकाबर के माता / पिता का क्या नाम था ? उत्तर — हमीदा बानू बेगम / हुमायूँ
• किस मुगल सम्राट की माँ को मरियम मकानी भी कहा जाता है ? उत्तर — अकबर की माँ हमीदाबानू बेगम को
• जब हुमायूँ ने भारत से भागकर पर्शिया के शाह के यहाँ शरण ली, तब उस समय अकबर को किसने संरक्षण प्रदान किया था ? उत्तर — अस्करी ने
• अकबर अपने बाल्यकाल में कहाँ पर सुबेदार के रूप में कार्य किया था ? उत्तर — गजनी और लाहौर
• जिस समय हुमायूँ की मृत्यु हुई उस समय बैरम खाँ और अकबर कहाँ थे ? उत्तर — सिकंदर सूर का पीछा कर रहे थे
• जिस समय अकबर को अपने पिता की मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ उस समय वह किस स्थान पर था ? उत्तर — कलानौर (गुरदासपुर, पंजाब) में
• अकबर का राज्याभिषेक कहाँ पर किया गया था ? उत्तर — कलानौर में 14 फरवरी, 1556 को
• मुगल सूबेदार तरदी बेग के भाग जाने के पश्चात आगरा एवं दिल्ली पर किसने अधिकार किया था ? उत्तर — हेमू ने
• हेमू किस शासक का प्रधानमंत्री था ? उत्तर — मोहम्मद आदिलशाह का
• अकबर के नेतृत्व में मुगल सेना एवं हेमू के नेतृत्व में अफगान सेना के बीच युद्ध कहाँ हुआ था ? उत्तर — पानीपत में
• किस युद्ध की लड़ाई के दौरान हेमू की आँख में तीर लग जाने के कारण वह बेहोश होकर गिर गया था ? उत्तर — पानीपत का द्वितीय युद्ध
• पानीपत का द्वितीय युद्ध कब हुआ था ? उत्तर — 5 नवंबर, 1556 में
• 1556 में दिल्ली को खोने वाला हिन्दू शासक कौन था ? उत्तर — हेमू
• मध्यकालीन भारत के इतिहास में एकमात्र हिन्दू कौन था जिसने दिल्ली के सिंहासन पर अधिकार करके ‘विक्रमादित्य’ की उपाधि धारण की थी ? उत्तर — हेमू (हेमचंद्र)
• ‘विक्रमादित्य’ की उपाधि धारण करने वाला ‘हेमू’ कौन से क्रम का शासक था ? उत्तर — 14वाँ
• पानीपत में अनेक युद्ध हुए, यह किस राज्य में स्थित है ? उत्तर — हरियाणा में
• बैरम खाँ कौन था ? उत्तर — अकबर का संरक्षक
• अकबर बैरम खाँ के संरक्षण में कब तक रहा था ? उत्तर — 1556 से 1560 तक
• मक्का जाते समय अहमदाबाद के पास पाटन में बैरम खाँ का वध किसने किया था ? उत्तर — एक अफगान (मुबारक खाँ नोहानी) ने
• अकबर ने बैरम खाँ के पुत्र अब्दुर्रहीम को 1584 में कौन सी उपाधि प्रदान की थी ? उत्तर — खानेखाना
• अकबर के शासनकाल में 1560-62 के समय को इतिहासकारों द्वारा किस नाम से अभिहित किया गया है ? उत्तर — उत्तर — पर्दा शासन या पेटीकोट सरकार
• पेटीकोट सरकार में कौन-कौन शामिल थे ? उत्तर — माहम अनगा, आधम खाँ, जीजीअनगा
• कौन मुगल काल की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थी ? उत्तर — माहम अनगा (इसके पुत्र आधम खाँ को अकबर ने मारा था)
• साम्राज्य विस्तार के क्रम में अकबर का सबसे पहला आक्रमण किस राज्य पर हुआ था ? उत्तर — मालवा पर
• अजमेर में ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की धार्मिक प्रसिद्धि से प्रेरित होकर अकबर दरगाह की प्रथम तीर्थयात्रा के लिए कब रवाना हुआ था ? उत्तर — 1562
• अकबर के अंतर्गत राजपूताना के किस राज्य ने सबसे पहले मुगल अधीनता स्वीकार की थी ? उत्तर — आम्वेर / आमेर
• राजा मानसिंह किस राज्य से संबंध रखते थे ? उत्तर — आम्वेर / आमेर (अकबर ने फर्जन्द या पुत्र की उपाधि दी थी)
• अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध राजपूतों के किस वंश से स्थापित किया था ? उत्तर — कछवाहों से
• भारमल की पुत्री जोधाबाई का विवाह किसके साथ हुआ था ? उत्तर — अकबर
• अकबर के साथ युद्ध करने वाली दुर्गावती (अल्पवयस्क पुत्र वीरनारायण की संरक्षिका) कहाँ की रानी थी ? उत्तर — मंडला (गोंडवाना, जबलपुर)
• अकबर ने जब 1567 में चित्तौड़ पर आक्रमण किया उस समय मेवाड़ का महाराजा कौन था ? उत्तर — उदय सिंह
• राजपूताना के किस राज्य ने अकबर की संप्रभुता स्वयं स्वीकार नहीं की थी ? उत्तर — मेवाड़ ने
• अपने किस अभियान के दौरान अकबर ने राजपूतों का निर्दयतापूर्वक कत्लेआम करवाया और रक्तरंजित विजय प्राप्त की थी ? उत्तर — चित्तौड़ अभियान
• किस विजय के उपलक्ष्य में अकबर ने ‘फतहनामा’ जारी किया था ? उत्तर — चित्तौड़ विजय
• अकबर के आक्रमण (1569) के समय रणथम्भौर का किलेदार कौन था ? उत्तर — सुरजनराय हाड़ा
• अकबर के किस मनसबदार ने मुगलों से विवाह संबंध स्थापित न करने, सिजदा न करने और दरबार में सशस्त्र आने की शर्तें रखी थी ? उत्तर — सुरजनराय हाड़ा ने
• किस राजपूत शासक ने मुगलों की विरुद्ध निरंतर स्वतंत्रता का संघर्ष जारी रखा और समर्पण नहीं किया था ? उत्तर — मारवाड़ के राव चंद्रसेन ने
• गुजरात के शासक मुहम्मद शाह तृतीय के किस अमीर ने अकबर को गुजरात के मामलों में हस्तक्षेप करने का निमंत्रण दिया था ? उत्तर — एतमाद खान ने
• किस इतिहासकार ने अकबर के द्वितीय गुजरात अभियान को ‘ऐतिहासिक द्रुतगामी’ आक्रमण कहा है ? उत्तर — स्मिथ
• किस अभियान के दौरान अकबर ने पहली बार पुर्तगाली व्यापारियों से भेंट की थी और समुद्र के दर्शन किए थे ? उत्तर — गुजरात अभियान (1572)
• तुकारोई (तुकाराम) की लड़ाई कब लड़ी गई थी ? उत्तर — 1575
• अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया था ? उत्तर — 1576
• अकबर और राणा प्रताप के बीच प्रसिद्ध हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष हुआ था ? उत्तर — 1576
• हल्दीघाटी की लड़ाई 1576 में किसके बीच हुई थी ? उत्तर — मेवाड़ और मुगलों के
• हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की सेना का सेनापति कौन था ? उत्तर — हकीम खान
• हल्दीघाटी के युद्ध में मेवाड़ के अधिपति महाराणा प्रताप को मुगल सेना ने पराजित किया। मुगल सेना का नेतृत्व कौन कर रहा था ? उत्तर — राजा मान सिंह
• 1576 में मेवाड़ के किस राजपूत शासक ने हल्दीघाटी का युद्ध लड़ा और फिर अपने घोड़े चेतक पर बैठकर मैदान छोड़कर भाग गए थे ? उत्तर — महाराणा प्रताप
• हल्दीघाटी के युद्ध पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य क्या था ? उत्तर — राणा प्रताप को अपने अधीन लाना
• हल्दीघाटी के युद्ध में पराजित होने के बाद भी राणा प्रताप का नाम सम्मान से क्यों लिया जाता है ? उत्तर — क्योंकि वे शौर्य एवं देश भक्ति के प्रतीक थे।
• मुगल शासक अकबर के अधूरे छोड़े गए मेवाड़ विजय के कार्य के किसने पूरा किया था ? उत्तर — जहाँगीर
• 1580-81 में अकबर के सम्मुख सर्वाधिक बड़ा संकट क्या था ? उत्तर — असंतुष्ट अमीरों व अधिकारियों द्वारा अकबर के सौतेले भाई मिर्जा हाकिम को अपना शासक घोषित करना
• 1581 में काबुल पर अधिकार करने के पश्चात अकबर ने किसे काबुल का सुबेदार बनाया था ? उत्तर — बख्तुन्निसा बेगम को
• 1585 में अकबर ने अपनी राजधानी कहाँ स्थानांतरित की थी ? उत्तर — लाहौर
• कश्मीर को मुगल साम्राज्य में कब सम्मिलित किया गया था ? उत्तर — 1586
• मुजफ्फर हुसैन मिर्जा ने मुगलों को कंधार कब सौंपा था ? उत्तर — 1595
• उत्तर-पश्चिम सीमा प्रांत में अकबर की अत्यधिक महत्वपूर्ण उपलब्धि (विजय) क्या थी ? उत्तर — कंधार
• मुगल काल में भारत और फारस के मध्य संघर्ष का मुख्य कारण क्या था ? उत्तर — कंधार
• मुगल बादशाह अकबर द्वारा दक्षिण में कौन-कौन से राज्य विजित किए गए थे ? उत्तर — खानदेश व अहमदनगर
• अकबर ने सर्वप्रथम दक्षिण भारत के किस राज्य पर आक्रमण किया था ? उत्तर — अहमदनगर
• बीजापुर की रानी चाँदबीबी ने मुगलों के विरुद्ध किस दुर्ग की सफलतापूर्वक रक्षा की थी ? उत्तर — अहमदनगर की
• महान मुगल सम्राट अकबर के जीवन की अंतिम विजय कौन थी ? उत्तर — असीरगढ़ (1601)
• भारत और उज़्बेकिस्तान के वह दो शासक कौन थे जो मक्का और मदीना के पवित्र क्षेत्रों की ओर जाने वाले रास्तों को विजित करने हेतु सहमत हुए थे ? उत्तर — अकबर और अब्दुल्ला खान उज़्बेक
• मुगल साम्राज्य का प्रांतों में विभाजन पहली बार किसने किया था ? उत्तर — अकबर (1605 में कुल 15 सूबे थे)
• लगभग 50 वर्ष शासन करने के पश्चात किस मुगल शासक की मृत्यु 1605 में हुई थी और उसे आगरा के बाहर सिंकदरा में दफनाया गया था ? उत्तर — अकबर
• किस मुगल बादशाह का कथन है कि “एक राजा को विजय प्राप्त करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए नहीं तो पड़ोसी शासक उसके विरुद्ध शस्त्र उठाने की चेष्टा करते हैं।” ? उत्तर — अकबर
• अकबर के नवरत्न थे ? उत्तर — अबुल फजल, फैजी, तानसेन, बीरबल, टोडरमल, मानसिंह, अब्दुल रहीम खान-ए-खाना, अजीजुद्दीन, मुल्ला दो प्याजा
• राजपूतों के साथ मेल-मिलाप की नीति अपनाने में अकबर का मुख्य उद्देश्य क्या था ? उत्तर — मुगल साम्राज्य को शक्तिशाली बनाना
• अकबर ने राजपूतों को अपने पक्ष में करने के लिए कौन-सी नीति अपनाई थी ? उत्तर — वैवाहिक संबंध, धार्मिक सहिष्णुता तथा राजपूतों को उच्च पद प्रदान करना
• अकबर के पुत्र शहजादा मुराद की मृत्यु कैसे हुई थी ? उत्तर — अत्यधिक मद्यपान से
• अकबर के दरबार में आने वाला पहला अंग्रेज कौन था ? उत्तर — रॉल्फ फिंच
• किसने धाय-कुल के साथ अपने संबंध को परिभाषित करने के संदर्भ में ये वाक्य कहा “मेरे और अजीज के बीच दूध की नदी है जिसे मैं पार नहीं कर सकता।” ? उत्तर — अकबर
• अकबर की लोकप्रियता के कारण थे ? उत्तर — उसकी मनसबदारी प्रथा, धार्मिक नीति, भू-राजस्व व्यवस्था तथा सामाजिक सुधार
• जहाँगीर, शाहजहाँ और खुसरो का जन्म हुआ था ? उत्तर — राजपूत माँ के गर्भ से
• इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ प्रथम का समकालीन भारतीय राजा कौन था ? उत्तर — अकबर
• भारत में किसके शासनकाल में इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन हुआ था ? उत्तर — अकबर
• शेख अबुल फजल की हत्या किसने की थी ? उत्तर — वीरसिंह देव बुन्देला ने
• अबुल फजल की मृत्यु किसके कारण हुई थी ? उत्तर — शहजादा सलीम के कारण
• किस इतिहासकार ने अकबर को ‘इस्लाम का शत्रु’ कहा है ? उत्तर — बदायूंनी ने

अकबर के शासनकाल की प्रमुख घटनाएँ

1560-62 → पर्दा शासन
1562 → दास प्रथा पर रोक
1563 → तीर्थयात्रा कर की समाप्ति
1564 → जजिया कर की समाप्ति
1570-71 → फतेहपुर सीकरी की स्थापना
1573-74 → मनसबदारी प्रथा की शुरूआत
1574-75 → गुप्तचर विभाग
1574 → घोड़ों को दागने की प्रथा
1575 → फतेहपुर सीकरी में इबादतखाना का निर्माण
1577 → सिख गुरु रामदासजी को 500 बीघा जमीन दान दी
1577-78 → सिजदा और पाबोस की शुरूआत
1578 → इबादतखाना में सभी धर्म के लोगों के लिए प्रवेश की अनुमति
1579 → मजहर (धर्म प्रमुख) की घोषणा
1580 → सूबों का विभाजन
1580 → फतेहपुर सीकरी में पुर्तगालियों का आगमन
1581 → अकबर का सर्वाधिक संकटपूर्ण समय
1582 → इबादतखाना में धर्मों के बहस पर रोक
1582 → दासप्रथा पर पूर्णतः प्रतिबंध
1582 → एक नए धर्म दीन-ए-इलाही का प्रवर्तन
1583 → इलाही संवत की शुरुआत
1583 → कुछ दिनों के लिए पशु हत्या पर रोक

• अन्य धर्मों के प्रति अकबर की नीति सुलह-ए-कुल की नीति कहलाती है।
• अकबर ने अपने शासनकाल में झरोखा दर्शन, तुलादान तथा नवरोज की शुरुआत करवाया ।

नुरुद्दीन मोहम्मद जहाँगीर (1605-27 CE)

• जहाँगीर का राज्याभिषेक कब और कहाँ पर हुआ था ? उत्तर — 1605 में आगरा में
• जहाँगीर का जन्म कब हुआ था ? उत्तर — 30 अगस्त 1569
• किस मुगल बादशाह का जन्म प्रसिद्ध सूफी संत शेख सलीम चिश्ती के आर्शीवाद से हुआ था ? उत्तर — जहाँगीर
• जहाँगीर के बचपन का क्या नाम था ? उत्तर — सलीम
• जहाँगीर के माता / पिता कौन थे ? उत्तर — मरियम-उज-जमानी (जोधाबाई) / अकबर
• अकबर सलीम को प्यार से किस नाम से पुकारता था ? उत्तर — शेखूबाबा
• सलीम का प्रथम विवाह किसके साथ हुआ था ? उत्तर — मानबाई के (जहाँगीर ने शाह बेगम की उपाधि प्रदान की)
• सलीम का दूसरा विवाह किसके साथ हुआ था ? उत्तर — जगत गोसाई (मलिका-ए-जहाँ) के साथ (मलिका-ए-जहाँ राजपूत नहीं थी)
• जहाँगीर की किस पत्नी ने अफीम खाकर आत्महत्या कर ली थी ? उत्तर — शाह बेगम (मानबाई) ने
• किस मुगल बादशाह ने अपने सिंहासन रोहण के पश्चात 12 प्रसिद्ध आदेश जारी किए थे ? उत्तर — जहाँगीर ने
• किस मुगल बादशाह ने ‘तमगा’ और ‘मीर बहरी’ नामक कर (नदी मार्ग का चुंगी) को समाप्त कर दिया था ? उत्तर — जहाँगीर ने
• वह कौन मुगल सम्राट था, जिसने अपने महल के बाहर घंटियों से युक्त इंसाफ की जंजीर लगा रखी थी ? उत्तर — जहाँगीर ने
• अबुल फजल के हत्यारे को किसने पुरस्कृत किया था ? उत्तर — जहाँगीर ने (वीरसिंह बुंदेला को 3000 की मनसब प्रदान की)
• किस मुगल बादशाह ने अपने शासनकाल में खुसरो, खुर्रम एवं महावत खाँ के विद्रोहों का सामना करना पड़ा था ? उत्तर — जहाँगीर को
• राजकुमार खुसरो किस मुगल बादशाह का पुत्र था ? उत्तर — जहाँगीर ने
• 1607 में जहाँगीर की हत्या के षड़यंत्र में खुसरो को क्या दण्ड दिया गया था ? उत्तर — अन्धा करवा दिया गया
• जहाँगीर ने 1606 में चंदूशाह के कहने पर किस सिख गुरू को खुसरो की सहायता करने के आरोप में मृत्यदंड दे दिया था ? उत्तर — गुरू अर्जुनदेव
• शहजादा खुसरो को किस स्थान पर दफनाया गया था ? उत्तर — इलाहाबाद में
• मेवाड़ राज्य जो बाबर के समय से ही मुगल साम्राज्य को चुनौती दे रहा था, किस मुगल बादशाह के समय में पराजित हुआ था ? उत्तर — जहाँगीर
• मेवाड़ की संधि किस वर्ष हुई थी ? उत्तर — 1615
• किसके शासनकाल में मेवाड़ राज्य ने मुगलों की संप्रभुता को स्वीकार कर लिया था ? उत्तर — जहाँगीर
• मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य ‘चित्तौड़ की संधि’ किस शासक के शासनकाल में हस्ताक्षरित हुई थी ? उत्तर — जहाँगीर
• 1620 में जहाँगीर ने किसके नेतृत्व में कांगड़ा के विरुद्ध अभियान भेजा था ? उत्तर — खुर्रम (राजा विक्रमाजीत द्वारा अधिकार किया गया)
• जहाँगीर के शासनकाल में किस नवीन प्रांत का गठन हुआ था ? उत्तर — उड़ीसा का
• मुगलों और अहमदनगर के बीच संधि कब हुई थी ? उत्तर — 1617
• किस मुगल बादशाह के समय में ‘कान्धार’ मुगलों के अधिकार से निकल गया था ? उत्तर — जहाँगीर
• जहाँगीर का शासनकाल इतिहास के पन्नों में किस कारण कलुषित काल के रूप में माना जाता है ? उत्तर — मुगलों ने कांधार का किला खो दिया था
• शहजादा खुर्रम (शाहजहाँ) के 1622 के विद्रोह का संबंध जहाँगीर के किस हुक्म से था ? उत्तर — कांधार के ऊपर चढ़ाई का नेतृत्व करना
• किसने सफलतापूर्वक विद्रोह करके जहाँगीर को अपने सैनिक कैम्प में बंदी बना लिया था ? उत्तर — महावत खाँ ने
• जहाँगीर के पुत्रों में से किसे नूरजहाँ ने अपनी शक्ति के प्रारंभिक दिनों में संरक्षण दिया था ? उत्तर — खुर्रम को
• जहाँगीर द्वारा किस कंपनी को सूरत में कारखाना लगाने को अधिकृत किया गया था ? उत्तर — इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी को
• अंग्रेजों ने सर्वप्रथम अपना व्यापारिक कारखाना कहाँ लगाया था ? उत्तर — सूरत में
• ईस्ट इंडिया कंपनी ने जहाँगीर के दरबार में पहले किसे अपना दूत बनाकर भेजा था ? उत्तर — विलियम हॉकिन्स को
• ईस्ट-इंडिया कंपनी को भारत में व्यापार प्रारंभ करने की आज्ञा सबसे पहले किस सम्राट ने दी थी ? उत्तर — जहाँगीर ने
• अंग्रेजों के प्रतिनिधि के रूप में कौन से व्यक्ति व्यापारिक सुविधा प्राप्त करने के लिए सम्राट जहाँगीर से मिले थे ? उत्तर — सर टॉमस रो और हॉकिन्स
• किस अंग्रेज को जहाँगीर ने ‘खान’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था ? उत्तर — विलियम हॉकिंस को
• वह कौन अंग्रेज था जो तुर्की भाषा में प्रवीण था, और जिसे 400 का मनसब एवं ‘इंग्लिश खाँ’ अथवा ‘फिरंगी खाँ’ का विरुद खिताब प्राप्त हुआ था ? उत्तर — विलियम हाँकिन्स को
• विलियम हाकिन्स जहाँगीर के आगरा दरबार में उपस्थित हुआ उसने जहाँगीर से किस भाषा में वार्तालाप किया था ? उत्तर — फारसी में
• कौन जहाँगीर के दरबार में आने वाला ब्रिटिश शासक जेम्स प्रथम का राजदूत था ? उत्तर — सर थॉमस रो (1615)
• जहाँगीर ने थॉमस रो को कहाँ मिलने का अवसर दिया था ? उत्तर — अजमेर में
• भारत में इंग्लैण्ड का कौन सा दूत जहाँगीर के पीछे अजमेर से मांडू आया था ? उत्तर — थॉमस रो (3 वर्ष तक रहा)
• एडवर्ड टेरी किसके शासनकाल में भारत आया था ? उत्तर — जहाँगीर के समय में
• एक डच पर्यटक जिसने जहाँगीर के शासनकाल का मूल्यवान विवरण दिया है, कौन था ? उत्तर — फ्रांसिस्को पेलसर्ट
• जहाँगीर की मृत्यु किस स्थान पर हुई थी ? उत्तर — 1627 में भीमवार नामक स्थान पर (दफन लाहौर में)
• किस मुगल बादशाह का मकबरा भारत के बाहर स्थित है ? उत्तर — जहाँगीर का
• किस मुगल बादशाह ने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखा है ? उत्तर — जहाँगीर के
• किस सूफी सन्त को मुगल सम्राट जहाँगीर ने बन्दी बनाया था ? उत्तर — शेख अहमद सरहिन्दी को
• कादिरी सिलसिला के सूफी संत लाहौर के मियां मीर किसके राज्यकाल से संबंधित थे ? उत्तर — जहाँगीर के
• किसके शासनकाल में पोट्रेट चित्रकला का अत्यधिक विकास हुआ था ? उत्तर — जहाँगीर के काल में
• कौन मुगल सम्राट चित्रकला का उत्कृष्ट मर्मज्ञ था ? उत्तर — जहाँगीर
• जहाँगीर के विषय में किस इतिहासकार ने लिखा है कि “वह कोमल और निष्ठुर, न्याय और बुद्धि की चंचलता, सुसभ्यता और पशुता, बुद्धिमत्ता व बचपन का अजीब मिश्रण था” ? उत्तर — वी. ए. स्मिथ ने

नूरजहाँ

• नूरजहाँ का वास्तविक नाम क्या था ? उत्तर — मेहरुन्निसा
• नूरजहाँ के जन्म एवं प्रारंभिक जीवन के बारे में जानकारी कहाँ से मिलती है ? उत्तर — मौतमिद खाँ कृत ‘इकबालनामा-ए-जहाँगीर’ से
• नूरजहाँ के पिता / माता का क्या नाम था ? उत्तर — मिर्जा ग्यासबेग / अस्मत बेगम
• 1585 ई. में ग्यासबेग को कहाँ का दीवान नियुक्त किया गया था ? उत्तर — काबुल का
• सिहांसनारोहण के पश्चात जहाँगीर ने मिर्जा ग्यासबेग को किस पदवी से सम्मानित किया था ? उत्तर — एतमाद-उद्-दौला
• 1594 में मेहरुन्निसा का विवाह किसके साथ हुआ था ? उत्तर — अली कुली के साथ (जहाँगीर ने शेर अफगन की उपाधि दी)
• जहाँगीर से मेहरुन्निसा का विवाह कब हुआ था ? उत्तर — 1611
• वह मुगल बेगम कौन थी जिसने अपने विवाह के अवसर पर ‘नूरमहली’ नामक एक अत्यंत सुंदर पोशाक का निर्माण करवाया था ? उत्तर — नूरजहाँ
• जहाँगीर ने मेहरुन्निसा से विवाह के पश्चात् उसे कौन-सी उपाधि प्रदान की थी ? उत्तर — नूरमहल एवं नूरजहाँ
• वह मुगल बेगम कौन थी जिसका नाम फरमानों और सिक्कों में उल्लिखित मिलता है ? उत्तर — नूरजहाँ का
• जहाँगीर के विवाह के पश्चात नूरजहाँ ने किस दल का निर्माण किया था ? उत्तर — जुन्ता दल (नूरजहाँ गुट)
• जुन्ता दल के प्रमुख सदस्य कौन थे ? उत्तर — एतमादुद्दौला, अस्मत बेगम, आसफ खाँ और शहजादा खुर्रम
• नूरजहाँ ने शेर अफगान से उत्पन्न अपनी पुत्री का विवाह किस मुगल शहजादे के साथ किया था ? उत्तर — शहरयार के साथ
• नूरजहाँ ने किसे जहाँगीर का उत्तराधिकारी नियुक्त किया था ? उत्तर — शहरयार को
• अपने प्रभुत्व के प्रारंभिक वर्षों में नूरजहाँ ने जहाँगीर के किस पुत्र को संरक्षण प्रदान किया था ? उत्तर — खुर्रम को
• नूरजहाँ ने पेंशनभोगी बनकर अपना अंतिम जीवन कहाँ पर व्यतीत किया था ? उत्तर — लाहौर में
• नूरजहाँ को प्रति वर्ष कितने रुपये की पेंशन दी गई थी ? उत्तर — 2 लाख रुपये की
• नूरजहाँ के चरित्र की मुख्य विशेषता क्या थी ? उत्तर — उसकी अत्यधिक महत्वाकांक्षा
• इत्र बनाने की विधि का आविष्कार किसने किया था ? उत्तर — अस्मत बेगम (नूरजहाँ की माँ) ने

शाहजहाँ (1627-1658)

• शहजादा खुर्रम (शाहजहाँ) का जन्म कब और कहाँ हुआ था ? उत्तर — 5 जनवरी 1592 को लाहौर में
• खुर्रम (शाहजहाँ) की माता का क्या नाम था ? उत्तर — जगत गोसाई (जोधाबाई या मानमती)
• शाहजहाँ का पालन-पोषण किसकी देख-रेख में हुआ था ? उत्तर — रुकैया बेगम की देख-रेख में
• खुर्रम का विवाह किससे हुआ था ? उत्तर — अर्जुमन्दबानू बेगम से
• मुगलकालीन कौन महिला इतिहास में ‘मुमताज महल’ के नाम से जानी जाती है ? उत्तर — अर्जुमन्दबानू बेगम
• शाहजहाँ की पत्नी मुमताल महल से कुल कितनी संतानें पैदा हुई थी ? उत्तर — 14 (7 संतानें जीवित बची)
• शाहजहाँ की जीवित संतानें थी ? उत्तर — जहाँआरा बेगम, दाराशिकोह, शाहशुजा, रोशन आरा, औरंगजेब, मुरादबख्श, गोहनआरा
• शाहजहाँ का ज्येष्ठ पुत्र कौन था ? उत्तर — दाराशिकोह
• किस इतिहासकार ने दारा को ‘लघु अकबर’ कहा है ? उत्तर — लेनपूल ने
• दाराशिकोह सूफियों की किस परंपरा से प्रभावित था ? उत्तर — ‘कादिरी’ परंपरा से
• वह प्रसिद्ध सूफी संत कौन थे, जो दाराशिकोह के आध्यात्मिक गुरु थे ? उत्तर — मुल्लाशाह
• शाहजहाँ ने किसे ‘शाह बुलंद इकबाल’ की पदवी प्रदान की थी ? उत्तर — दारा शिकोह को
• वीरता एवं साहस के लिए शाहजहाँ द्वारा ‘बहादुर’ की पदवी किसे दी गई थी ? उत्तर — औरंगजेब को
• जब खुर्रम (शाहजहाँ) ने विद्रोह किया था तब उसने जमानत के रूप में जहाँगीर के पास अपने किन पुत्रों को भेजा था ? उत्तर — दारा और औरंगजेब
• जहाँगीर की मृत्यु के समय शहजादा खुर्रम किस स्थान पर था ? उत्तर — दक्षिण भारत में
• जहाँगीर ने खुर्रम को ‘शाहजहाँ’ की उपाधि कब प्रदान की थी ? उत्तर — 1622 में दक्षिण विजय के बाद
• जहाँगीर की मृत्यु के पश्चात आसफ खाँ (शाहजहाँ का श्वसुर) एवं ख्वाजा अबुल हसन ने किसे सिंहासन पर बैठाया था ? उत्तर — दावरबख्स को
• किस मुगल शहजादे को समकालीन इतिहासकारों ने उचित ही ‘बलि का बकरा’ कहा है ? उत्तर — दावरबख्स को
• शाहजहाँ का आगरा में भव्य राज्यारोहण कब संपन्न हुआ था ? उत्तर — 6 फरवरी, 1928 को
• गद्दी पर बैठने के पश्चात शाहजहाँ ने कौन-सी उपाधि धारण की थी ? उत्तर — ‘अबुल मुजफ्फर शिहाबुद्दीन मुहम्मद साहिब किराने सानी’
• खानेजहाँ लोदी का विद्रोह किस मुगल शासक ने समय हुआ था ? उत्तर — शाहजहाँ के समय
• खानेजहाँ का मूल नाम क्या था ? उत्तर — पीर मुहम्मद
• अफगान सरदार खानेजहाँ लोदी की शाहजहाँ से नाराजगी का मुख्य कारण क्या था ? उत्तर — दक्षिण की सूबेदारी महावत खाँ को देना
• जुझार सिंह बुंदेला का विद्रोह किस मुगल शासक के समय हुआ था ? उत्तर — शाहजहाँ के समय
• जुझार सिंह बुंदेला ने अपनी राजधानी कहाँ बनाई थी ? उत्तर — ओरछा में
• नूरपुर के जमींदार जगत सिंह का विद्रोह किस मुगल बादशाह के समय हुआ था ? उत्तर — शाहजहाँ के समय
• किस मुगल बादशाह ने धार्मिक और राजनीतिक कारणों के साथ-साथ स्थानीय उपद्रवों की वजह से पुर्तगालियों को समाप्त करने का आदेश दे दिया था ? उत्तर — शाहजहाँ ने (पुर्तगालियों की बढ़ती उद्दण्डता, लोगों को इसाई बनाने की उनकी प्रवृत्ति और लूटमार की प्रवृत्ति के कारण)
• शाहजहाँ के शासनकाल में पुर्तगाली भारत में कहाँ पर बसे हुए थे ? उत्तर — बंगाल में
• बंगाल के प्रमुख बंदरगाह, हुगली से पुर्तगालियों को निष्कासित करने वाला मुगल बादशाह कौन था ? उत्तर — शाहजहाँ
• पुर्तगालियों के विरुद्ध शाहजहाँ ने किस नगर का घेरा डाला था ? उत्तर — हुगली का
• ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल में व्यापारिक सुविधाएं प्रदान करने वाला मुगल बादशाह कौन था ? उत्तर — शाहजहाँ
• कौन शाहजहाँ के शासनकाल में अधिकांश समय तक दक्कन का गर्वनर रहा था ? उत्तर — औरंगजेब
• 1636 में मुगलों और बीजापुर के मध्य सन्धि हुई। इस सन्धि के परिणामस्वरूप कितने वर्षों तक शांति रही थी ? उत्तर — 20 वर्ष तक
• शाहजहाँ के शासनकाल में किस दक्षिण भारतीय राज्य को मुगल साम्राज्य में मिला लिया गया था ? उत्तर — अहमदनगर को
• सन 1639 में शाहजहाँ द्वारा सूरत के गवर्नर के दुष्कर्मों के विषय में स्पष्ट बात बताने के लिए व्यापारी समुदाय के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था। सम्राट के सम्मुख साक्ष्य देने के लिए कौन प्रस्तुत हुआ था ? उत्तर — वीरजी वोहरा
• शाहजहाँ के काल में दक्कन की भूमि कर व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार करने वाला अमीर कौन था ? उत्तर — मुर्शीद कुली खाँ
• सुप्रसिद्ध ‘कोहिनूर’ हीरा शाहजहाँ को किसने उपहार में दिया था ? उत्तर — मीर जुमला ने
• मीर जुमला का वास्तविक नाम क्या था ? उत्तर — मीर मुहम्मद सैय्यद
• इब्राहिम शाह की मृत्यु के पश्चात बीजापुर के सिंहासन पर कौन आसीन हुआ था ? उत्तर — मुहम्मद आदिलशाह
• शाहजहाँ के शासनकाल में दक्कन और गुजरात में भीषण दुर्भिक्ष पड़ा था। इस दुर्भिक्ष की भयंकरता का वर्णन किस अंग्रेज व्यापारी ने किया है ? उत्तर — पीटर मुण्डी ने
• वह कौन प्रथम मुगल शासक था, जिसने अकाल के समय सभी प्रकार की सुविधा की व्यवस्था की थी ? उत्तर — शाहजहाँ ने
• किस मुगल बादशाह ने निष्फल मध्य एशियाई नीति पर खजाने का एक बड़ा भाग व्यय किया था ? उत्तर — शाहजहाँ ने
• ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ में कौन-सा राज्य था ? उत्तर — कान्धार
• किस वर्ष कान्धार शाहजहाँ के अधिकार से निकल गया था ? उत्तर — 1649 में
• शाहजहाँ के काल में कान्धार की स्थिति के विषय में सत्य कथन है ? उत्तर — सामरिक महत्व के केन्द्र के दृष्टिकोण से कान्धार के निकल जाने से मुगल साम्राज्य को एक बड़ा धक्का पहुँचा।
• शाहजहाँ के बल्ख अभियान का क्या उद्देश्य था ? उत्तर — काबुल की सीमा से सटे बल्ख और बदख्शां में एक मित्र शासक को लाना
• किसके विरुद्ध शाहजहाँ ने करतारपुर का युद्ध लड़ा था ? उत्तर — गुरु हरगोविन्द सिंह के
• बनारस एवं इलाहाबाद के तीर्थयात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने मुगल बादशाह के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किया था ? उत्तर — कवींद्राचार्य ने
• शाहजी भोंसले ने मुगल सेवा किसके समय में स्वीकार की थी ? उत्तर — शाहजहाँ के
• शाहजहाँ ने किस मुगल शहजादे को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था ? उत्तर — दाराशिकोह को
• सिंहासन के लिए शाहजहाँ के चार पुत्रों में जो युद्ध हुआ उसे मुगल इतिहास में किस नाम से पुकारा गया है ? उत्तर — उत्तराधिकार का युद्ध
• धरमत का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ? उत्तर — औरंगजेब तथा दाराशिकोह के बीच
• औरंगजेब ने जोधपुर के शासक जसवंत सिंह को 1658 के धरमत के युद्ध में पराजित किया था, धरमत किस राज्य में स्थित है ? उत्तर — मध्य प्रदेश
• किस मुगल शहजादे ने उत्तराधिकार युद्ध में पराजित होने के पश्चात श्रीनगर गढ़वाल में आश्रय लिया था ? उत्तर — सुलेमान शिकोह ने
• उत्तराधिकार की लड़ाई में दाराशिकोह की अंतिम हार किस लड़ाई में हुई थी ? उत्तर — देवराई की लड़ाई में
• सामूगढ़ की लड़ाई ने किस मुगल शहजादे के भाग्य का फैसला कर दिया था ? उत्तर — दाराशिकोह के भाग्य का

उत्तराधिकारी का युद्ध

1) बहादुरपुर का युद्ध :- यह युद्ध वर्तमान बनारस के निकट 14 फरवरी 1658 को शाहशुजा और सुलेमान शिकोह एवं जयसिंह के नेतृत्व में शाही सेना के बीच लड़ा गया था।
2) धरमत का युद्ध :- यह युद्ध उज्जैन के निकट 25 अप्रैल, 1558 को औरंगजेब और मुरादबख्श की संयुक्त सेनाओं तथा जसवंत सिंह व कासिम खाँ के नेतृत्व में शाही सेना के बीच लड़ा गया था।
3) सामूगढ़ का युद्ध :- यह युद्ध आगरा के निकट 8 जून 1658 को औरंगजेब व मुरादबख्श की संयुक्त सेनाओं और शाही सेना के बीच लड़ा गया था।
4) खजुआ का युद्ध :- यह युद्ध इलाहाबाद के निकट 3 जनवरी 1659 को औरंगजेब और शाहशुजा की सेनाओं के बीच लड़ा गया था।
5) देवराई का युद्ध :- यह युद्ध अजमेर के निकट 12 मार्च 1659 को दारा और औरंगजेब की सेनाओं के बीच लड़ा गया था।

मुहीउद्दीन मोहम्मद औरंगजेब (1658-1707)

• औरंगजेब का जन्म कब हुआ था ? उत्तर — 24 अक्तूबर, 1618 को दोहद में
• औरंगजेब का विवाह किसके साथ हुआ था ? उत्तर — दिलरास बानो बेगम (राबिया बीवी) के साथ
• शाहजहाँ ने बुंदेलों के दमन के लिए जो सेनाएं भेजी थीं, उनका सर्वोच्च सेनानायक किसे नियुक्त किया था ? उत्तर — औरंगजेब को
• प्रथम बार औरंगजेब को किस अवधि तक दक्षिण का सुबेदार नियुक्त किया गया था ? उत्तर — 1636 से 1644 तक
• औरंगजेब को गुजरात का सुबेदार कब नियुक्त किया गया था ? उत्तर — 1645 में
• औरंगजेब को दूसरी बार दक्षिण की सुबेदारी कब प्रदान की गई थी ? उत्तर — 1652 में
• औरंगजेब का प्रथम राज्याभिषेक कब और कहाँ हुआ था ? उत्तर — 21 जुलाई, 1658 को आगरा में
• औरंगजेब का वास्तविक राज्याभिषेक कब हुआ था ? उत्तर — 5 जून 1659 को दिल्ली में
• राज्याभिषेक के पश्चात औरंगजेब ने कौन-सी उपाधि ग्रहण की थी ? उत्तर — अबुल मुजफ्फर मुहीउद्दीन मोहम्मद औरंगजेब बहादुर आलमगीर बादशाह गाजी
• इतिहासकार खाफी खाँ ने अपने प्रसिद्ध ग्रन्थ ‘मुन्तखब-उल-लुबाब’ में किस मुगल बादशाह के विषय में लिखा है कि “सिंहासनारूढ़ होने के पश्चात उसने विभिन्न प्रकार के अस्सी करों को समाप्त कर दिया।” ? उत्तर — औरंगजेब के
• किस मुगल बादशाह ने ‘राहदारी’ तथा ‘पानदारी’ करों को समाप्त कर दिया था ? उत्तर — औरंगजेब ने
• औरंगजेब ने पूर्वी प्रांतों (असम, कूचबिहार, अराकान आदि) के विद्रोही जमींदारों का दमन करने के लिए किसे भेजा था ? उत्तर — मीर जुमला को
• औरंगजेब ने मीर जुमला को कहाँ का गवर्नर नियुक्त किया था ? उत्तर — बंगाल का
• मीर जुमला की मृत्यु के बाद औरंगजेब ने बंगाल का गवर्नर किसे नियुक्त किया था ? उत्तर — शाइस्ता खाँ को
• मुगल सुबेदार शाइस्ता खाँ ने अपना अंगूठा कहा खोया था ? उत्तर — लाल महल (पूना) में
• औरंगजेब के किस पुत्र ने विद्रोह करके राजपूतों के विरुद्ध अपने पिता की स्थिति दुर्बल कर दी थी ? उत्तर — अकबर ने
• औरंगजेब की उत्तर-पश्चिमी सीमांत नीति का मुगलों पर क्या प्रभाव पड़ा था ? उत्तर — मराठों ने आशातीत सफलताएँ प्राप्त की
• राजा जयसिंह ने पुरंदर के दुर्ग की घेराबंदी क्यों की थी ? उत्तर — क्योंकि यह शिवाजी के क्षेत्रों के मध्य में स्थित था एवं वही उनका परिवार व खजाना रखा था
• औरंगजेब ने 1660 में शिवाजी को नियंत्रण में करने के लिए किसे दक्कन का सुबेदार नियुक्त किया था ? उत्तर — शाइस्ता खाँ को
• औरंगजेब द्वारा 1660 में किसको शिवाजी की बढ़ती हुई शक्ति का दमन करने के लिए नियुक्त किया गया था ? उत्तर — शााइस्ता खाँ को
• किस मुगल सेनापति के साथ शिवाजी ने 1665 में पुरंदर की संधि पर हस्ताक्षर किए थे ? उत्तर — जयसिंह के साथ
• औरंगजेब ने दक्षिण में किन दो राज्यों को विजित किया था ? उत्तर — बीजापुर (1686) एवं गोलकुंडा (1687) को
• मदन्ना व अदन्ना किस राज्य के शक्तिशाली मंत्री थे ? उत्तर — गोलकुंडा के
• औरंगजेब द्वारा किस अंतिम दक्कनी राज्य को मुगल साम्राज्य में शामिल किया गया था ? उत्तर — गोलकुंडा को 
• 1687 में जब औरंगजेब ने गोलकुंडा के किले पर अधिकार किया, उस समय गोलकुंडा का शासक कौन था ? उत्तर — अबुल हसन कुतुब शाह
• मनूची कहता है कि जजिया फिर से लादे जाने का सरदारों के एक समूह ने जबरदस्त विरोध किया जिसका नेतृत्व किया था ? उत्तर — राणा राजसिंह ने
• औरंगजेब के शासनकाल में मेवाड़ का शासक कौन था ? उत्तर — राजसिंह
• राजपूतों के प्रति औरंगजेब की नीति परिवर्तन का प्रमुख कारण क्या था ? उत्तर — अत्यधिक महत्वाकांक्षा
• एक राजपूत राजा ने औरंगजेब की धार्मिक नीति के बारे में एक चेतावनी लिखित रूप से भेजी थी, उसका क्या नाम था ? उत्तर — जोधपुर के महाराजा जसवंत सिंह
• बहादुर राजपूत सरदार जिसने मारवाड़ को औरंगजेब द्वारा कब्जा करने से बचाया, कौन था ? उत्तर — दुर्गादास
• जयसिंह को राणा की उपाधि किस मुगल सम्राट ने दी थी ? उत्तर — औरंगजेब ने
• ‘मिर्जा राजा’ की मुगल पदवी किसे प्रदान की गई थी ? उत्तर — जयसिंह को
• छत्रसाल का विद्रोह किसके शासनकाल से संबंधित है ? उत्तर — औरंगजेब के शासन काल से
• किस मुगल बादशाह के अंर्तगत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे ? उत्तर — औरंगजेब के अंतर्गत
• वह विदेशी यात्री कौन था जो उत्तराधिकार के युद्ध में औरंगजेब द्वारा पराजित हो जाने पर दाराशिकोह के सार्वजनिक रूप से अपमानित किए जाने का प्रत्यक्षदर्शी था ? उत्तर — बर्नियर
• अंग्रेजों ने बम्बई की किलेबंदी करने की अनुमति मुगल सम्राट से किस आधार पर माँगी थी ? उत्तर — उभरती मराठा शक्ति का सामना करने के लिए
• निकोलो मनूची, जिसने औरंगजेब के शासनकाल का विवरण दिया है, कहाँ का निवासी था ? उत्तर — वेनिस का
• ‘स्टोरियो डी मोगोर’ ग्रन्थ का रचयिता कौन है ? उत्तर — निकोलो मनूची
• विलियम नौरिस के नेतृत्व में एक मिशन व्यापारिक सुवधिाएँ प्राप्त करने के लिए किस मुगल सम्राट के दरबार में उपस्थित हुआ था ? उत्तर — औरंगजेब के
• औरंगजेब ने जिस अंग्रेजी नौसैनिक बेड़े को पराजित किया था, उसका सेनानायक कौन था ? उत्तर — सर जॉन चाइल्ड
• संत रामदास किस मुगल बादशाह के समकालीन थे ? उत्तर — जहाँगीर, शाहजहाँ और औरंगजेब के
• औरंगजेब के शासनकाल में जिन सतनामियों ने बगावत कर नारनौल शहर पर अधिकार कर लिया, वे किसके अनुयायी थे ? उत्तर — रविदास के
• औरंगजेब के विरुद्ध किस विद्रोह में राजनीति से अधिक कृषकों की पृष्ठभूमि महत्वपूर्ण थी ? उत्तर — सतनामी विद्रोह की
• किस आधुनिक इतिहासकार ने सतनामी विद्रोह को औरंगजेब की धार्मिक नीतियों के विरोध में ‘हिन्दू प्रतिक्रिया’ की संज्ञा दी है ? उत्तर — जदुनाथ सरकार ने
• औरंगजेब की मृत्यु कहाँ पर हुई थी ? उत्तर — अहमदनगर में 1707 में
• औरंगजेब ने लगभग कितने वर्षों तक शासन किया था ? उत्तर — लगभग 50 वर्षों तक
• किस शासक के समय मुगल प्रांतों की संख्या सर्वाधिक थी ? उत्तर — औरंगजेब के समय
• किस मुगल बादशाह को ‘जिंदा पीर’ कहा जाता था ? उत्तर — औरंगजेब को
• मुस्लिम औरंगजेब को ‘जिदा पीर’ आलमगीर के नाम से पुकारते थे इसका क्या कारण था ? उत्तर — औरंगजेब का सात्विक जीवन
• औरंगजेब द्वारा गाजी की उपाधि धारण करना उसकी किस प्रवृत्ति का प्रतीक था ? उत्तर — असहिष्णु एवं जेहादी का
• किस मुगल बादशाह के शासनकाल में ‘जजिया’ पुनः लगाया गया था ? उत्तर — औरंगजेब के
• किस मुगल सम्राट ने अपनी वसीयत छोड़ी थी जिसके अनुसार उसकी मृत्यु के उपरान्त मुगल साम्राज्य को उसके तीन जीवित पुत्रों के बीच बाँटा जाना था ? उत्तर — औरंगजेब ने
• औरंगजेब का राजत्व आदर्श किस पर आधारित था ? उत्तर — इस्लामी सिद्धान्तों पर
• औरंगजेब के शासन का आधार क्या था ? उत्तर — कुरान
• औरंगजेब के राज्य का आदर्श क्या था ? उत्तर — दार-उल-हर्ब को दार-उल-इस्लाम में बदलना
• कट्टर धार्मिक मुसलमान होते हुए भी एक साथ पाँचों नमाज कौन मुगल बादशाह अदा करता था ? उत्तर — औरंगजेब
• जनता को ‘झरोखा दर्शन’ देने की प्रथा किसने समाप्त की थी ? उत्तर — औरंगजेब ने
• इस्लाम के प्रचार के लिए मुगल शासक औरंगजेब ने राजकीय अधिकारियों की नियुक्ति की। यह अधिकारी कौन था ? उत्तर — मुहतसिब
• औरंगजेब ने 1663 में सती प्रथा पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। इसके पूर्व किस मुगल शासक ने सती प्रथा को बंद करने का प्रयास किया था ? उत्तर — अकबर ने
• दाराशिकोह को ‘मुलहिद’ किसने कहा था ? उत्तर — औरंगजेब ने
• औरंगजेब के चरित्र की मुख्य कमजोरी क्या थी ? उत्तर — वह अविश्वासी था
• औरंगजेब की मृत्यु के पश्चात बंगाल किसके नेतृत्व में मुगल साम्राज्य से लगभग स्वतंत्र हो गया था ? उत्तर — मुर्शीद कुली खाँ के
• मुगल सम्राट द्वारा नियुक्त बंगाल का अंतिम गवर्नर कौन था ? उत्तर — मुर्शीद कुली खान
• मुगल साम्राज्य के विघटन के सन्दर्भ में किसको वजीर गाजीउद्दीन इमाद-उल-मुल्क ने अपदस्थ किया था ? उत्तर — अहमद शाह को

विविध

• शाहजहाँ के विषय में सही कथन है ? उत्तर — उसने कांधार को खोया, पुर्तगालियों से लड़ाई की, अहमदनगर पर अधिकार किया
• बर्नियर और ट्रैवर्नियर नामक विदेशी यात्री किस मुगल बादशाह के शासनकाल में भारत आए थे ? उत्तर — शाहजहाँ
• शाहजहाँ ने किस संगीतज्ञ को ‘गुण समुद्र’ की पदवी प्रदान की थी ? उत्तर — लाल खाँ को
• किस मुगल बादशाह ने ‘सिजदा’ नामक रिवाज को समाप्त कर दिया था ? उत्तर — शाहजहाँ ने
• कौन शाहजहाँ के शासनकाल का ‘राजकवि’ था ? उत्तर — कलीम
• पण्डितराज जगन्नाथ किस मुगल बादशाह के दरबार से संबंधित थे ? उत्तर — शाहजहाँ के
• किस मुगल शहजादी का उपनाम ‘मख्फी’ था ? उत्तर — जहाँआरा का
• किसके सम्मान में शाहजहाँ ने आगरा किले की मोती मस्जिद का निर्माण करवाया था ? उत्तर — जहाँआरा के सम्मान में
• किस कारण शाहजहाँ के शासनकाल को मध्यकालीन भारत के स्वर्णकाल के रूप में माना जाता है ? उत्तर — वास्तुकला के विकास के कारण
• शाहजहाँ के शासनकाल में गोपनीय आदेश कहाँ से जारी किए जाते थे ? उत्तर — शाहबुर्ज से
• किस इतिहासकार का कथन है कि “शाहजहाँ के शासनकाल में मुगल वंश की अवनति का बीजारोपण हो चुका था” ? उत्तर — प्रो. जदुनाथ सरकार
• मिर्जा राजा जयसिंह द्वारा (1665) पुरंदर के घेरे के समय कौन-सा यात्री उपस्थित था ? उत्तर — मनूची
• मेहरुन्निसा, जेबुन्निसा, जीनतुन्निसा, बदरुन्निसा तथा जुबदुतन्निसा किस मुगल बादशाह की पुत्रियाँ थीं ? उत्तर — औरंगजेब की
• औरंगजेब ने किसको ‘साहिबात-उज-जमानी’ की उपाधि प्रदान की थी ? उत्तर — जहाँआरा को
• कौन मुगल बादशाह ‘वीणा’ बजाने में निपुण था ? उत्तर — औरंगजेब
• औरंगजेब के बारे में सही कथन है ? उत्तर — उसने सीमावर्ती लड़ाइयाँ लड़ी, सतनामी विद्रोह का दमन किया, सामान्यतः राजपूतों पर विश्वास नहीं किया
• नवाब शाइस्ता खाँ ने फ्रांसीसियों को चन्द्रनगर किस सन में दिया था ? उत्तर — 1674
• वीरजी वोहरा, मलयचेट्टि और अब्दुल गफूर वोहरा कौन थे ? उत्तर — मुगलकाल के सबसे धनी व्यापारी
• यह शिकायत कि जजिया के तहत लाखों में इकट्ठा की गई रकम का थोड़ा सा हिस्सा शाही खजाने तक नहीं पहुँचता था, औरंगजेब के शासनकाल के किस इतिहासकार द्वारा की गई है ? उत्तर — खफी खाँ द्वारा
• सन 1666 में औरंगजेब के आदेश पर शेख निजाम की अध्यक्षता में छः व्यक्तियों द्वारा संकलित (Compiled) ‘फतवा-ए-आलमगीरी’ क्या थी ? उत्तर — प्रशासनिक नियमों की पुस्तक
• ‘मिल्कियत’ किस भाषा का शब्द है ? उत्तर — अरबी

औरंगजेब के समय हुए विद्रोह

• जाटों का विद्रोह 1669 में गोकुला, राजाराम, चूड़ामन के नेतृत्व में
• सतनामियों का विद्रोह 1672 में नारनौल और मेवात के सतनामी साधु के नेतृत्व में
• सिक्ख विद्रोह 1675 से गुरु तेग बहादुर को प्राणदंड दिए जाने के पश्चात सिक्ख गुरुओं द्वारा
• राजपूतों का विद्रोह 1679 से 1709 तक धार्मिक कारणों से
• बुंदेला विद्रोह 1661 में चंपतराय के नेतृत्व में
• अफगान विद्रोह 1667 से 1672 तक भागू तथा अकमल खाँ के नेतृत्व में

औरंगजेब के फरमान (राजाज्ञाएँ)

• सिक्कों पर ‘कलमा’ अंकित करने की प्रथा बन्द की गई।
• नौरोज का उत्सव मनाना बन्द कर दिया गया।
• अनैतिक कार्यों को रोकने के लिए ‘मुहतसिब’ की नियुक्ति।
• मस्जिदों, खानकाहों की मरम्मत व राजकीय वेतन पर इमाम, मुआज्जिन व खतीब की नियुक्ति।
• सभी प्रांतों में भांग की खेती पर प्रतिबंध।
• 1668 में हिन्दुओं के धार्मिक मेलों पर कब प्रतिबंध लगाया।
• सन 1669 में ही उसने शाही दरबार में संगीतज्ञों को रखने की प्रथा समाप्त कर दी।
• सन 1669 में ही तुलादान की प्रथा बंद कर दी।
• सन 1670 में आदेश दिया कि सभी दरबारी प्रणाम करने के लिए ‘सलाम-अलै-कुम’ का प्रयोग करेंगे। प्रणाम की हिन्दू प्रणाली बन्द कर दी गई।
• 1670 में ही उसने अपना जन्म दिवस मनाना बन्द कर दिया।
• 1677 से राज्याभिषेक के अवसर पर सरदारों से भेंट लेने या वैभव प्रदर्शन को बन्द कर दिया गया।
• सन 1679 में हिन्दू राजाओं के तिलक करने की प्रथा बन्द कर दी गई।
• 1679 में ही उसने फिर से जजिया लगाया।

1) बहादुरशाह प्रथम (1707-12) :- इसे शाह-ए-बेखबर कहा जाता है। जजिया कर की वसूली बंद करवा दी।
2) जहाँदार शाह (1712-13) :- इसे लम्पट मूर्ख या लापरवाह कहा जाता है।
3) फर्रुखसियर (1713-19) :- इसने बंदा बहादुर को यंत्रणा देकर मृत्युदंड दिया, 1717 में अंग्रेजों को व्यापारिक लाभ का शाही फरमान जारी किया (कंपनी का मैग्नाकार्टा), जजिया कर पुनः लगाया, पेशवा बालाजी विश्वनाथ के साथ 1719 में दिल्ली की संधि।
4) रफी-उद-दरजात और रफी उद-दौला (1719) :- रफी-उद-दौला ने शाहजहाँ द्वितीय की उपाधि धारण की थी।
5) मुहम्मद शाह (1719-48) :- 1720 में अंतिम रूप से जजिया कर को समाप्त किया, रंगीला बादशाह, कत्थक नृत्य में निपुण, कई स्वतंत्र राज्य की स्थापना, पेशवा बाजीराव प्रथम ने दिल्ली पर आक्रमण किया, नादिरशाह ने करनाल के युद्ध (1739) में पराजित किया, अहमद शाह अब्दाली का आक्रमण (1747 से 1767 के बीच सात बार)
6) अहमद शाह (1748-54) :- वेतन देने हेतु राजमहल के बर्तन तक बेचने पड़े, आक्रमण एवं युद्ध से बचने के लिए अब्दाली को 1752 में पंजाब एवं मुल्तान का प्रदेश दे दिया, वजीर इमादुल मुल्क ने मराठों के सहयोग से इसे अंधा करके सलीमगढ़ जेल में डालकर आलमगीर को शासक बनाया।
7) आलमगीर द्वितीय (1754-59) :- अहमद शाह अब्दाली ने 1756-57 में दिल्ली पर आक्रमण कर मथुरा, वृन्दावन, आगरा आदि स्थानों पर लूटपाट की, प्लासी का युद्ध (1757), वजीर इमादुलमुल्क ने इसकी हत्या कर लाश को यमुना में फेंक दिया।
8) शाहजहाँ तृतीय (1759 ) :- दो मुगल शासक शाहजहाँ तृतीय (दिल्ली) में तथा शाहआलम द्वितीय (पटना) में एक साथ सिंहासनासीन हुए।
9) शाहआलम द्वितीय (1759-1806) :- वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में 12 वर्ष तक इसे दाखिल नहीं होने दिया, बक्सर का युद्ध (1764), अंग्रेजों को बंगाल, बिहार, उड़ीसा की दीवानी प्रदान की, अंग्रेजों का पेंशनर बनने वाला प्रथम मुगल शासक
10) अकबर द्वितीय (1806-37) :- अंग्रेजों के संरक्षण में बादशाह बनने वाला प्रथम मुगल शासक, मुगल बादशाहत मात्र लाल किले तक ही सिमट कर रह गयी, राममोहन राय को राजा की उपाधि देकर पेंशन बढ़ाने हेतु लंदन भेजा,
11) बहादुर शाह द्वितीय (1837-57 ) :- जफर नाम से शायरी लिखता था, प्रसिद्ध शायर असद्दुदीन मिर्जा गालिब राजदरबार में निवास करते थे, बिना साम्राज्य का सम्राट, 1857 के विद्रोह में विद्रोहियों का साथ देने के लिए अंग्रेज सरकार ने इसे गिरफ्तार कर रंगून निर्वासित कर दिया, मुगल वंश का अंतिम शासक, 1862 में मृत्यु

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top