Bihar Board Class 12th History : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th भारत : लोग और अर्थव्यवस्था “3) मानव विकास” का One liner Objective & Subjective Questions
One Liner Objectives
1. मानव विकास रिपोर्ट का प्रकाशन कौन करता है ? उत्तर — संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)
2. प्रथम मानव विकास रिपोर्ट कब प्रकाशित किया गया था ? उत्तर — 1990
3. भारत मानव विकास सूचकांक के संदर्भ में विश्व के 189 देशों में से किस क्रम पर है ? उत्तर — 131
4. भारत के लिए मानव विकास रिपोर्ट किसने तैयार की है ? उत्तर — योजना आयोग
5. वर्ष 2011-12 में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों का प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में कितना था ? उत्तर — 25.7%
6. वर्ष 2011-12 में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों का प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में कितना था ? उत्तर — 13.7%
7. वर्ष 2011-12 में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों का प्रतिशत पूरे देश में कितना था ? उत्तर — 21.9%
8. स्वच्छ भारत मिशन कब शुरू किया गया था ? उत्तर — 2 अक्तूबर 2014 को
9. स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य क्या था ? उत्तर — देशभर में स्वच्छता को बढ़ावा देना, खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करना तथा ठोस और तरल कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाना
10. भारत में मृत्यु दर का 1951 में 25.1% से घटकर 2015 में कितना रह गया है ? उत्तर — 6.5% प्रति हजार
11. भारत में शिशु मर्त्यता का 1951 में 148 प्रति हजार से घटकर 2015 में कितना रह गया है ? उत्तर — 37 प्रति हजार
12. 1951 से 2015 की अवधि में जन्म के समय जीवन प्रत्याशा में पुरुषों के लिए 37.1 वर्ष से कितने वर्ष की वृद्धि करने में सफलता मिली है ? उत्तर — 66.9 वर्ष
13. 1951 से 2015 की अवधि में जन्म के समय जीवन प्रत्याशा में स्त्रियों के लिए 36.2 वर्ष से कितने वर्ष की वृद्धि करने में सफलता मिली है ? उत्तर — 70.0 वर्ष
14. 1951 से 2015 की अवधि के दौरान भारत ने जन्म दर को 40.8 से कितना नीचे तक लाने में सफल रहा है ? उत्तर — 20.8
15. किस राज्य को छोड़कर सभी राज्यों में बच्चों का लिंग अनुपात घटा है ? उत्तर — केरल
16. भारत की साक्षरता दर कितनी है ? उत्तर — 74.04%
17. भारत में स्त्री साक्षरता दर कितनी है ? उत्तर — 65.46%
18. भारत के किस राज्य की साक्षरता दर सर्वाधिक है ? उत्तर — केरल (93.09%)
19. भारत के किस राज्य की साक्षरता दर सबसे निम्न है ? उत्तर — बिहार (63.82%)
20. भारत के किस राज्य का मानव विकास सूचकांक में प्रथम स्थान है ? उत्तर — केरल
21. 1993 की मानव विकास रिपोर्ट के प्रमुख मुद्दे थे ? उत्तर — लोगों की प्रतिभागिता और उनकी सुरक्षा
22. किनका विश्वास है कि एक प्रसन्नचित्त एवं शांत सामाजिक जीवन के लिए जनसंख्या और संसाधनों के बीच उचित संतुलन एक आवश्यक दशा है ? उत्तर — नव-माल्थस वादियों, पर्यावरणविदों और आमूलवादी पारिस्थितिकविदों का
23. मानव जनसंख्या की तुलना में संसाधनों के अभाव के विषय में चिंता व्यक्त करने वाले पहले विद्वान थे ? उत्तर — सर राबर्ट माल्थस
24. किनके विचार क्लब ऑफ़ रोम की रिपोर्ट ‘लिमिट्स टू ग्रोथ’ (1972), शुमाकर की पुस्तक ‘स्माल इज़ ब्यूटीफुल’ (1974) ब्रुंडलैंड कमीशन की रिपोर्ट ‘ऑवर कामन फ्यूचर’ (1987) और अंत में ‘एजेंडा-21 रिपोर्ट ऑफ़ द रियो कांफ्रेंस’ (1993) में भी प्रतिध्वनित हुए हैं ? उत्तर — महात्मा गांधी
– : समाप्त : –
