Bihar Board Class 12th History : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th भारत : लोग और अर्थव्यवस्था “2) प्रवास : प्रकार, कारण और परिणाम” का One liner Objective & Subjective Questions
One Liner Objectives
1. “सर ज़मीन-ए-हिंद पर अक्वाम-ए-आलम के फ़िराक काफ़िले बसते गए, हिन्दोस्तान बनता गया” यह किसने लिखा है ? उत्तर — कवि फ़िराक गोरखपुरी
2. उपनिवेश काल के दौरान अंग्रेजों द्वारा उत्तर प्रदेश और बिहार से किन देशों में करारबद्ध लाखों श्रमिकों को रोपण कृषि में काम करने के लिए भेजा था ? उत्तर — मॉरीशस, कैरेबियन द्वीपों (ट्रिनीडाड, टोबैगो और गुयाना), फिजी और दक्षिण अफ्रीका
3. उपनिवेश काल के दौरान फ्रांसीसियों और जर्मनों द्वारा उत्तर प्रदेश और बिहार से किन देशों में करारबद्ध लाखों श्रमिकों को रोपण कृषि में काम करने के लिए भेजा था ? उत्तर — रियूनियन द्वीप, गुआडेलोप, मार्टीनीक और सूरीनाम में
4. उपनिवेश काल के दौरान फ्रांसीसी तथा डच लोगों और पुर्तगालियों द्वारा गोवा, दमन और दीव से किन देशों में करारबद्ध लाखों श्रमिकों को रोपण कृषि में काम करने के लिए भेजा था ? उत्तर — अंगोला, मोजांबिक व अन्य देशों में
5. वास्तव में प्रवास को किस जनगणना से दर्ज करना आरंभ कर दिया गया था ? उत्तर — 1881 में भारत की प्रथम जनगणना से
6. भारत की जनगणना में प्रवास की गणना किन दो आधारों पर की जाती है ? उत्तर — i) जन्म का स्थान, ii) निवास का स्थान
7. यदि जन्म का स्थान गणना के स्थान से भिन्न है तो इसे किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर — जीवनपर्यंत प्रवासी
8. यदि निवास का पिछला स्थान गणना के स्थान से भिन्न है तो इसे किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर — निवास के पिछले स्थान से प्रवासी
9. आंतरिक प्रवास (देश के भीतर) के अंतर्गत किन चार धाराओं की पहचान की गई है ? उत्तर — i) ग्रामीण से ग्रामीण, ii) ग्रामीण से नगरीय, iii) नगरीय से नगरीय, iv) नगरीय से ग्रामीण
10. जनगणना 2011 के अनुसार भारत में अन्य देशों से कितने व्यक्तियों का प्रवास हुआ है ? उत्तर — 50 लाख (सर्वाधिक बांग्लादेश से)
11. किस राज्य में प्रवासियों की संख्या सर्वाधिक है ? उत्तर — महाराष्ट्र
12. किस राज्य से उत्प्रवासियों की संख्या सर्वाधिक है ? उत्तर — उत्तर प्रदेश और बिहार
13. प्रवास को प्रभावित करने वाले कारकों के दो समूह हैं ? उत्तर — प्रतिकर्ष कारक (बेरोज़गारी, रहन-सहन की निम्न दशाएँ, राजनीतिक उपद्रव, प्रतिकूल जलवायु, प्राकृतिक विपदाएँ, महामारियाँ तथा सामाजिक-आर्थिक पिछड़ेपन), अपकर्ष कारक (काम के बेहतर अवसर और रहन-सहन की अच्छी दशाएँ, शांति व स्थायित्व, जीवन व संपत्ति की सुरक्षा तथा अनुकूल जलवायु)
14. पुरुष प्रवास के मुख्य कारण रहे हैं ? उत्तर — काम और रोज़गार (26%)
15. स्त्री प्रवास के मुख्य कारण रहे हैं ? उत्तर — विवाह (67%) = अपवाद → मेघालय
16. उद्गम प्रदेश के लिए मुख्य लाभ क्या हैं ? उत्तर — प्रवासियों द्वारा भेजी गई हुंडी (Remittance)
17. अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों द्वारा भेजी गई हुंडियाँ किसके प्रमुख स्रोत में से एक है ? उत्तर — विदेशी विनिमय के (Foreign Exchange)
18. हुंडियों का प्रयोग मुख्यतः किसके लिए किया जाता है ? उत्तर — भोजन, ऋणों की अदायगी, उपचार, विवाहों, बच्चों की शिक्षा, कृषीय निवेश, गृह-निर्माण इत्यादि।
19. देश में अनियंत्रित प्रवास का नकारात्मक परिणाम है ? उत्तर — गंदी बस्तियों (स्लम) का विकास
– : समाप्त : –
