Bihar Board Class 12th Geography “10) मानव बस्ती”

Bihar Board Class 12th History : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th भूगोल “10) मानव बस्ती” का One liner Objective & Subjective Questions

One Liner Objectives

1. किसी भी क्षेत्र में बस्तियों का रूप उस क्षेत्र के वातावरण से किसका संबंध दर्शाता है ? उत्तर — मानव का
2. एक स्थान जो साधारणतया स्थायी रूप से बसा हुआ हो उसे क्या कहते हैं ? उत्तर — मानव बस्ती
3. नगरों या शहरों के निवासियों का मुख्य व्यवसाय संबंधित है ? उत्तर — द्वितीयक एवं तृतीयक गतिविधियों से
4. ग्रामों में रहने वाले निवासियों का मुख्य व्यवसाय संबंधित है ? उत्तर — प्राथमिक गतिविधियाँ जैसे कृषि, मछली पकड़ना, लकड़ी काटना, खनन कार्य, पशुपालन इत्यादि से
5. 1991 की भारतीय जनगणना में नगरीय बस्ती को किस प्रकार प्रभावित किया गया है ? उत्तर — सभी स्थान जहाँ नगरपालिका, निगम, छावनी बोर्ड या अधिसूचित नगरीय क्षेत्र समिति हो एवं कम से कम 5000 व्यक्ति वहाँ निवास करते हों, 75% पुरुष श्रमिक गैर कृषि कार्यों में संलग्न हों व जनसंख्या का घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर हो, ऐसे स्थान या क्षेत्र को नगरीय बस्ती कहेंगे।
6. आकृति के आधार पर बस्तियों के प्रकार है ? उत्तर — i) संहत बस्ती = मकान एक-दूसरे के समीप, ii) प्रकीर्ण बस्ती = मकान एक-दूसरे से दूर-दूर
7. अफ्रीका के सवाना प्रदेश में मकान बनते थे ? उत्तर — कच्ची ईंटों के
8. इंसेलबर्ग कहाँ है ? उत्तर — नाइजीरिया
9. नियोजित बस्तियाँ किसके द्वारा बसाई जाती है ? उत्तर — सरकार द्वारा
10. इथोपिया में सरकार द्वारा ग्रामीणीकरण योजना एवं भारत में इंदिरा गांधी नहर के क्षेत्र में नहरी बस्तियों का विकास किसके उदाहरण है ? उत्तर — नियोजित बस्तियों का
11. ग्रामीण बस्तियों का प्रतिरूप क्या दर्शाता है ? उत्तर — मकानों की स्थिति किस प्रकार एक-दूसरे से संबंधित है
12. विन्यास के आधार पर ग्रामीण बस्तियों के प्रकार हैं ? उत्तर — मैदानी ग्राम, पठारी ग्राम, तटीय ग्राम, वन ग्राम एवं मरूस्थलीय ग्राम इत्यादि
13. कार्य के आधार पर ग्रामीण बस्तियों के प्रकार हैं ? उत्तर — कृषि ग्राम, मछुवारों के ग्राम, लकड़हारों के ग्राम, पशुपालक ग्राम इत्यादि
14. बस्तियों की आकृति के आधार पर ग्रामीण बस्तियों के प्रकार हैं ? उत्तर — रेखीय, आयताकार, वृत्ताकार, तारे के आकार की, ‘टी’ के आकार की, चौक पट्टी, दोहरे ग्राम इत्यादि
15. रैखिक प्रतिरूप की बस्तियाँ कहाँ स्थित होते हैं ? उत्तर — सड़कों, रेल लाइनों, नदियों, नहरों, घाटी के किनारे अथवा तटबंधों पर
16. आयताकार प्रतिरूप की बस्तियाँ कहाँ स्थित होते हैं ? उत्तर — समतल क्षेत्रों अथवा चौड़ी अंतरा पर्वतीय घाटियों में
17. वृत्ताकार प्रतिरूप की बस्तियाँ कहाँ स्थित होते हैं ? उत्तर — झीलों व तालाबों आदि क्षेत्रों में
18. नदी पर पुल या फेरी के दोनों ओर किन बस्तियों का विस्तार होता है ? उत्तर — दोहरे ग्राम
19. प्रथम नगरीय बस्ती कौन था ? उत्तर — लंदन
20. 1982 में विश्व में कितने नगर 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले थे ? उत्तर — 175
21. 1800 में विश्व की केवल 3 प्रतिशत जनसंख्या नगरीय बस्तियों में निवास करती थी जबकि वर्तमान समय में कितनी प्रतिशत जनसंख्या नगरों में निवास करती हैं ? उत्तर — 54
22. नगरीय क्षेत्र की श्रेणी में आने के लिए जनसंख्या के आकार की निचली सीमा भारत में कितना है ? उत्तर — 5000 (जनसंख्या घनत्व 400 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर एवं साथ ही साथ जनसंख्या का 75 प्रतिशत गैर कृषि कार्यों में संलग्न हो)
23. शैफील्ड को कैसा नगर माना जाता है ? उत्तर — औद्योगिक नगर
24. लंदन को कैसा नगर माना जाता है ? उत्तर — पत्तन नगर
25. चंडीगढ़ को कैसा नगर माना जाता है ? उत्तर — प्रशासकीय नगर
26. राष्ट्र की राजधानियाँ जहाँ पर केन्द्रीय सरकार के प्रशासनिक कार्यालय होते हैं उन्हें कहा जाता है ? उत्तर — प्रशासनिक नगर
27. प्रशासनिक नगर के उदाहरण हैं ? उत्तर — नई दिल्ली (भारत), केनबेरा (आस्ट्रेलिया), बीजिंग (चीन), अदीस अबाबा (इथोपिया), वाशिंगटन डी.सी. (USA), लंदन (ब्रिटेन)
28. व्यापारिक एवं व्यावसायिक नगर के उदाहरण हैं ? उत्तर — विनिपेग एवं कंसास (कृषि), फ्रैंकफर्ट एवं एम्स्टर्डम (बैंकिंग एवं वित्तीय), मैनचेस्टर एवं सेंट लुइस (विशाल अंतर्देशीय केन्द्र), लाहौर, बगदाद एवं आगरा (परिवहन के केंद्र)
29. सांस्कृतिक नगर के उदाहरण है ? उत्तर — जैरूसलम, मक्का, जगन्नाथ पुरी एवं बनारस
30. मियामी एवं पणजी कैसे नगर है ? उत्तर — स्वास्थ्य एवं मनोरंजन
31. पिट्सबर्ग एवं जमशेदपुर कैसे नगर है ? उत्तर — औद्योगिक
32. ब्रोकन हिल एवं धनबाद कैसे नगर है ? उत्तर — खनन
33. सिंगापुर एवं मुगलसराय कैसे नगर है ? उत्तर — परिवहन
34. चंडीगढ़ एवं केनबरा कैसे नगर है ? उत्तर — नियोजित नगर
35. इथोपिया की राजधानी है ? उत्तर — अदीस अबाबा (नवीन पुष्प)
36. अदीस अबाबा की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर — 1878
37. आस्ट्रेलिया की राजधानी है ? उत्तर — केनबेरा
38. आस्ट्रेलिया की राजधानी के लिए नगर की योजना बनाई थी ? उत्तर — 1912 में अमेरिकन वास्तुविद वाल्टर बरली ग्रिफिन
39. नगरीय बस्तियों के प्रकार है ? उत्तर — नगर, शहर, मिलियन सीटी, सन्नगर, विश्वनगरी
40. ‘वास्तव में शहर उच्च एवं अधिक जटिल प्रकार के सहचारी जीवन का भौतिक रूप हैं।’ ये किनके शब्दों में है ? उत्तर — लेविस ममफोर्ड
41. जिस शहर की जनसंख्या 10 लाख से अधिक हो जाती है तब इन्हें क्या कहा जाता है ? उत्तर — मिलियन सिटी
42. ‘सन्नगर’ शब्दावली का प्रयोग किसने किया था ? उत्तर — 1915 में पैट्रिक गिडिज ने
43. ‘विश्वनगरी’ यूनानी शब्द ‘मेगालोपोलिस’ से बना है जिसका अर्थ होता है ? उत्तर — विशाल नगर
44. विश्वनगरी का प्रयोग 1957 में किसने किया था ? उत्तर — जीन गोटमेन
45. विश्वनगरी का सबसे अच्छा उदाहरण कहाँ है ? उत्तर — संयुक्त राज्य अमेरिका में
46. मेगासिटी शब्दावली किन नगरों के लिए प्रयुक्त की जाती है ? उत्तर — जिनकी जनसंख्या मुख्य नगर व उपनगरों को मिलाकर एक करोड़ से अधिक हो।
47. विश्व में सबसे पहले किस नगर को मेगासिटी का श्रेय प्राप्त हुआ था ? उत्तर — 1950 में न्यूयार्क को

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top