Bihar Board Class 12th Political Science “1) राष्ट्र-निर्माण की चुनौतियाँ (Challenges of Nation Building)”

Bihar Board Class 12th Political Science : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है NCERT Class 12th स्वतंत्र भारत में राजनीति “1) राष्ट्र-निर्माण की चुनौतियाँ (Challenges of Nation Building)” का Objective & Subjective Answer Questions

One Liner Objectives

1. आजाद हिंदुस्तान की सबसे बड़ी चुनौती क्या थी ? उत्तर — राष्ट्रीय एकता और अखंडता
2. देश बँटवारे के कारण क्या हुआ था ? उत्तर — बड़े पैमाने पर हिंसा तथा लोग विस्थापित हुए
3. भारत धार्मिक दृष्टिकोण से कैसा देश बना था ? उत्तर — धर्मनिरपेक्ष
4. भारत कब आज़ाद हुआ था ? उत्तर — सन् 1947 के 14-15 अगस्त की मध्यरात्रि को
5. स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ? उत्तर — जवाहरलाल नेहरू
6. जवाहरलाल नेहरू ने 14-15 अगस्त की मध्यरात्रि को संविधान सभा के एक विशेष सत्र को संबोधित किया था। उनका यह प्रसिद्ध भाषण किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर — भाग्यवधू से चिर-प्रतीक्षित भेंट या ट्रिस्ट विद् डेस्टिनी
7. किन दो बातों पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों की सहमति थी ? उत्तर — i) आज़ादी के बाद देश का शासन लोकतांत्रिक सरकार के जरिए चलाया जाएगा ii) सरकार सबके भले के लिए काम करेगी।
8. सन् 1947 का साल कैसा साल था ? उत्तर — अभूतपूर्व हिंसा और विस्थापन की त्रासदी का
9. “कल हम अंग्रेजी-राज की गुलामी से आजाद हो जाएँगे लेकिन आधी रात को भारत का बँटवारा भी होगा। इसलिए कल का दिन हमारे लिए खुशी का दिन होगा और गम का भी।” यह शब्द किनके है ? उत्तर — महात्मा गांधी
10. आज़ादी के समय भारत के सामने मुख्य तौर पर कितनी चुनौतियाँ थी ? उत्तर — तीन {i) एकता के सूत्र में बँधे एक ऐसे भारत को गढ़ने की जिसमें भारतीय समाज की सारी विविधताओं के लिए जगह हो। ii) लोकतंत्र को कायम करना iii) ऐसे विकास की जिससे समूचे समाज का भला हो न कि कुछ एक तबकों का।
11. भारत ने संसदीय शासन पर आधारित किस लोकतंत्र को अपनाया है ? उत्तर — प्रतिनिधित्वमूलक
12. संविधान में मौलिक अधिकारों की चर्चा कहाँ है ? उत्तर — भाग-III
13. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद हर नागरिक (18 वर्ष के ऊपर) को मतदान का अधिकार प्रदान करता है ? उत्तर — 326
14. संविधान में ‘राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांतों’ की चर्चा कहाँ है ? उत्तर — भाग-IV
15. फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ (1911-84) का जन्म कहाँ हुआ था ? उत्तर — सियालकोट 
16. ‘नक्शे फ़रियादी’, ‘दस्त-ए-सबा’ तथा ‘जिंदानामा’ किनके प्रमुख कविता संग्रह है ? उत्तर — फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
17. “अगर मुसलमान पठान, पंजाबी, शिया और सुन्नी आदि में बँटे है तो हिंदू भी ब्राह्मण, वैष्णव, खत्री तथा बंगाली, मद्रासी आदि समुदायों में …।” यह किसने कहा था ? उत्तर — मुहम्मद अली जिन्ना
18. अमृता प्रीतम कौन थी ? उत्तर — पंजाबी भाषा की प्रमुख कवयित्री और कथाकार
19. “भारत में मुसलमान अल्पसंख्यकों की तादाद इतनी ज़्यादा है कि वे चाहें तब भी यहाँ से कहीं और नहीं जा सकते। यह एक बुनियादी तथ्य है और इस पर कोई अंगुली नहीं उठाई जा सकती।” यह किसने कहा था ? उत्तर — जवाहरलाल नेहरू
20. ब्रिटिश इंडिया का विभाजन किन दो देशों में किया गया था ? उत्तर — भारत और पाकिस्तान
21. ‘द्वि-राष्ट्र सिद्धांत’ की माँग किसकी थी ? उत्तर — मुस्लिम लीग
22. किसने ‘द्वि-राष्ट्र सिद्धांत’ तथा पाकिस्तान की माँग का विरोध किया था ? उत्तर — कांग्रेस ने
23. विभाजन का आधार किसे बनाया गया था ? उत्तर — धार्मिक बहुसंख्या को
24. ‘सीमांत गाँधी’ के नाम से कौन जाने जाते थे ? उत्तर — खान अब्दुल गफ्फार खान (पश्चिमोतर सीमाप्रांत के निर्विवाद नेता)
25. खान अब्दुल गफ्फार खान किस सिद्धांत के एकदम खिलाफ थे ? उत्तर — द्वि-राष्ट्र सिद्धांत
26. विभाजन की सबसे बड़ी त्रासदी साबित हुआ था ? उत्तर — पंजाब और बंगाल का बँटवारा
27. मानव-इतिहास के अब तक ज्ञात सबसे बड़े स्थानांतरणों में से एक था ? उत्तर — भारत-पाकिस्तान विभाजन
28. परिवार के लोगों ने अपने ‘कुल की इज़्ज़त’ बचाने के नाम पर किसे मार डालते थे ? उत्तर — बहू-बेटियों को
29. रचनाकारों के लिए बँटवारे का क्या मतलब था ? उत्तर — दिल के दो टुकड़े हो जाना
30. विभाजन के कारण कितने लोगों को अपना घर-बार छोड़कर सीमा-पार जाना पड़ा था ? उत्तर — 80 लाख
31. 1951 के वक्त भारत की कुल आबादी में कितने फीसदी मुसलमान थे ? उत्तर — 12
32. भारत में अल्पसंख्यक हैं ? उत्तर — मुसलमान, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी और यहूदी
33. मुस्लिम लीग का गठन किस लिए हुआ था ? उत्तर — मुख्य रूप से औपनिवेशिक भारत में मुसलमानों के हितों की रक्षा के लिए
34. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हिंदूओं को लामबंद करने की कोशिश में लगे थे ? उत्तर — हिंदू महासभा और RSS
35. आजादी के समय गाँधीजी कहाँ थे ? उत्तर — नोआखली में (अब बांग्लादेश में)
36. ‘अहिंसा’ और ‘सत्याग्रह’ के सिद्धांतों के लिए कौन आजीवन समर्पित भाव से काम करते रहे थे ? उत्तर — गाँधीजी
37. गाँधीजी का अंतिम उपवास कब शुरू हुआ था ? उत्तर — जनवरी 1948 में
38. महात्मा गाँधी की हत्या कब हुई थी ? उत्तर — 30 जनवरी 1948
39. महात्मा गाँधी को किसने मारा था ? उत्तर — नाथूराम विनायक गोडसे
40. नाथुराम गोडसे ने गाँधीजी को कितनी गोलियाँ मारी थी ? उत्तर — तीन
41. ब्रिटिश इंडिया किन दो हिस्सों में बाँटा हुआ था ? उत्तर — i) ब्रिटिश प्रभुत्व वाले भारतीय प्रांत ii) देसी रजवाड़े
42. ब्रिटिश प्रभुत्व वाले भारतीय प्रांतों पर किसका सीधा नियंत्रण था ? उत्तर — अंग्रेजी सरकार
43. रजवाड़ों पर किसका शासन था ? उत्तर — राजाओं का (राजाओं ने ब्रिटिश-राज की अधीनता स्वीकार कर रखी थी)
44. अंग्रेजी प्रभुत्व के अंतर्गत आने वाले भारतीय साम्राज्य के कितने हिस्से में रजवाड़े कायम थे ? उत्तर — एक-तिहाई
45. अंग्रेजों ने रजवाड़ों को क्या प्रस्ताव दिया था ? उत्तर — रजवाड़े अपनी मर्जी से चाहें तो भारत या पाकिस्तान में शामिल हो जाएँ या फिर अपना स्वतंत्र अस्तित्व बनाएँ रखें। { फ़ैसला लेने का अधिकार राजाओं को दिया गया था }
46. रजवाड़ों की संख्या कितनी थी ? उत्तर — 565
47. सबसे पहले कहाँ के राजा ने अपने राज्य को आजाद रखने की घोषणा की थी ? उत्तर — त्रावणकोर
48. रजवाड़ों के शासकों को भारत संघ में होने के लिए मनाने-समझाने में किसने ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी ? उत्तर — सरदार पटेल
49. भारतीय संघ में शामिल होने के लिए रजवाड़ों के शासकों को जिस एक सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर करना होता था उसे क्या कहा जाता है ? उत्तर — इंस्ट्रूमेंट ऑफ़ एक्सेशन
50. किन रियासतों का भारतीय संघ में विलय वाकियों की तुलना में थोड़ा कठिन साबित हुआ था ? उत्तर — जूनागढ़, हैदराबाद, कश्मीर और मणिपुर
51. सबसे बड़ी रियासत कौन थी ? उत्तर — हैदराबाद
52. हैदराबाद रियासत किसके इलाके से चारों तरफ़ से घिरी थी ? उत्तर — भारतीय
53. हैदराबाद के शासक को क्या कहा जाता था ? उत्तर — निज़ाम
54. निज़ाम क्या चाहता था ? उत्तर — हैदराबाद की रियासत को आजाद रखना
55. किसने सन् 1947 के नवंबर में भारत के साथ यथास्थिति बहाल रखने का एक समझौता किया था ? उत्तर — निज़ाम
56. निज़ाम ने लोगों के आंदोलन के खिलाफ़ एक अर्द्ध-सैनिक बल तैयार किया, जिसे क्या कहा जाता था ? उत्तर — रज़ाकार
57. आजादी के समय मणिपुर के महाराजा कौन थे ? उत्तर — बोधचंद्र सिंह
58. भारत का पहला भाग कौन है जहाँ सार्वभौम वयस्क मताधिकार के सिद्धांत को अपनाकर चुनाव हुए थे ? उत्तर — मणिपुर
59. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किस अधिवेशन में यह माना था कि राज्यों का पुनर्गठन भाषा के आधार पर होगा ? उत्तर — 1920 के नागपुर अधिवेशन
60. मद्रास प्रांत के तेलुगुभाषी इलाकों को आंध्र प्रदेश नाम से अलग राज्य बनाने के लिए चलाया गया आंदोलन को क्या कहा जाता है ? उत्तर — विशाल आंध्र आंदोलन
61. आंध्र प्रदेश नाम से एक अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर किनकी 56 दिनों की भूख-हड़ताल के बाद मृत्यु हो गई थी ? उत्तर — पोट्टी श्रीरामुलु
62. भाषाई आधार पर बनने वाला पहला राज्य कौन था ? उत्तर — आंध्र प्रदेश
63. राज्य पुनर्गठन आयोग कब बनाया गया था ? उत्तर — 1953
64. राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 के आधार पर कितने राज्य और केन्द्र- शासित प्रदेश बनाए गए थे ? उत्तर — 14 राज्य और 6 UT

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top