Bihar Board Class 12th Political Science “9) भारतीय राजनीति : नए बदलाव (Recent Developments in Indian Politics)”

Bihar Board Class 12th Political Science : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है NCERT Class 12th स्वतंत्र भारत में राजनीति “9) भारतीय राजनीति : नए बदलाव (Recent Developments in Indian Politics)” का Objective & Subjective Answer Questions

One Liner Objectives

1. राजीव गाँधी की अगुवाई में कांग्रेस ने 1984 के लोकसभा के चुनाव में कितनी सीटें जीती थीं ? उत्तर — 415
2. 1989 के चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें मिली थीं ? उत्तर — महज 197
3. 1989 में किस परिघटना की समाप्ति हो गई थी ? उत्तर — कांग्रेस प्रणाली
4. मंडल आयोग की सिफारिशों को किसने लागू किया था ? उत्तर — 1990 में राष्ट्रीय मोर्चा की सरकार ने
5. मंडल आयोग की सिफारिशों के अंतर्गत क्या प्रावधान किया गया था ? उत्तर — केन्द्र सरकार की नौकरियों में ‘अन्य पिछड़ा वर्ग’ को आरक्षण देना
6. अन्य पिछड़ा वर्ग को मिले आरक्षण के समर्थक और विरोधियों के बीच चले विवाद को क्या कहा जाता है ? उत्तर — मंडल मुद्दा
7. नयी आर्थिक नीति कब लागू हुई थी ? उत्तर — 1991 में
8. राजीव गांधी की हत्या कब हुई थी ? उत्तर — मई 1991 में
9. चुनावी अभियान के सिलसिले में तमिलनाडु गए राजीव गांधी की हत्या किसने कर दी थी ? उत्तर — लिट्टे से जुड़े श्रीलंकाई तमिलों ने
10. राजीव गांधी की मृत्यु के बाद कांग्रेस पार्टी ने किसको अपना प्रधानमंत्री चुना था ? उत्तर — नरसिम्हा राव को
11. 1989 के राष्ट्रीय मोर्चा गठबंधन बना था ? उत्तर — जनता दल और कुछ अन्य क्षेत्रीय दलों से मिलकर (भाजपा और वाम मोर्चे ने बाहर से समर्थन दिया) = कांग्रेस को सत्ता से बाहर रखने के लिए
12. बहुदलीय शासन प्रणाली का युग की शुरुआत कब से हुई है ? उत्तर — 1989 से
13. 1996 के संयुक्त मोर्चा गठबंधन बना था ? उत्तर — जनता दल और कई क्षेत्रीय पार्टियाँ (कांग्रेस और वाम मोर्चे ने बाहर से समर्थन दिया) = भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए
14. 1996 के चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर कौन पार्टी उभरी थी ? उत्तर — भाजपा
15. भाजपा ने कौन से गठबंधन का निर्माण कर सत्ता में आयी थी ? उत्तर — राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA)
16. 1998 और फिर 1999 में NDA सरकार के प्रधानमंत्री कौन बने थे ? उत्तर — अटल बिहारी वाजपेयी
17. दक्षिण के राज्यों में कब से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान चला आ रहा था ? उत्तर — 1960 के दशक से
18. उत्तर भारत में पिछड़े वर्ग के आरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से आवाज किसने उठायी थी ? उत्तर — 1977-79 में जनता पार्टी ने
19. किसकी सरकार ने बिहार में ‘OBC’ को आरक्षण के लिए एक नयी नीति लागू की थी ? उत्तर — कर्पूरी ठाकुर की
20. केंद्र सरकार ने कब ‘मंडल कमीशन’ की नियुक्त की थी ? उत्तर — 1978 में
21. मंडल आयोग को किस लिए नियुक्त किया गया था ? उत्तर — पिछड़ा वर्ग की स्थिति को सुधारने के उपाय बताने के लिए
22. मंडल आयोग को आधिकारिक रूप से क्या कहा गया था ? उत्तर — दूसरा पिछड़ा वर्ग आयोग
23. दूसरा पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर — बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल
24. मंडल आयोग ने अपनी सिफारिशें कब पेश की थी ? उत्तर — 1980 में
25. मंडल आयोग पिछड़े वर्ग के लिए शिक्षा संस्थाओं तथा सरकारी नौकरियों में कितनी प्रतिशत सीट आरक्षित करने की सिफारिश की थी ? उत्तर — 27%
26. बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी एम्पलाईज फेडरेशन (बामसेफ) का गठन कब हुआ था ? उत्तर — 1978 में
27. बहुजन समाज पार्टी का उदय किससे हुआ है ? उत्तर — दलित शोषित समाज संघर्ष समिति
28. बहुजन समाज पार्टी की अगुआई किसने की थी ? उत्तर — कांशीराम
29. बहुजन समाज पार्टी को उत्तर प्रदेश में कब चुनावी सफलता मिली थी ? उत्तर — 1989 और 1991 में
30. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई है ? उत्तर — 1980 में
31. भारतीय जनता पार्टी ने किस समाजवाद को अपनी विचारधारा के रूप में स्वीकार किया था ? उत्तर — गाँधीवादी समाजवाद
32. 1986 के बाद किस पार्टी ने अपनी विचारधारा में हिंदू राष्ट्रवाद के तत्वों पर जोर देना शुरू किया था ? उत्तर — भाजपा
33. किस पार्टी ने हिंदुत्व की राजनीति का रास्ता चुना और हिंदुओं को लामबंद करने की रणनीति अपनायी थी ? उत्तर — भाजपा
34. ‘हिंदुत्व’ अथवा ‘हिंदूपन’ शब्द को किसने गढ़ा था ? उत्तर — वी.डी. सावरकर
35. किसने ‘हिंदुत्व’ अथवा ‘हिंदूपन’ को भारतीय राष्ट्र की बुनियाद बताया था ? उत्तर — वी.डी. सावरकर
36. “भारत राष्ट्र का नागरिक वही हो सकता है, जो भारतभूमि को न सिर्फ ‘पितृभूमि’ बल्कि अपनी ‘पुण्यभूमि’ भी स्वीकार करे।” यह किसके कहने का आशय था ? उत्तर — वी.डी. सावरकर
37. किसका तर्क है कि मजबूत राष्ट्र सिर्फ एकीकृत राष्ट्रीय संस्कृति की बुनियाद पर ही बनाया जा सकता है ? उत्तर — हिंदुत्व के समर्थकों का
38. कौन यह मानते हैं कि भारत में राष्ट्रीयता की बुनियाद केवल हिंदू संस्कृति ही हो सकती है ? उत्तर — हिंदुत्व के समर्थक
39. 1985 के शाहबानो मामला किससे जुड़ी है ? उत्तर — 62 वर्षीया तलाकशुदा मुस्लिम महिला शाहबानो से जिसने भूतपूर्व पति से गुजारा भत्ता हासिल करने के लिए अदालत में अर्जी दायर की थी
40. शाहबानो मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने किसके पक्ष में फैसला सुनाया था ? उत्तर — शाहबानो के पक्ष में
41. सरकार द्वारा मुस्लिम महिला अधिनियम 1986 (तलाक से जुड़े अधिकारों) क्यों पास किया गया था ? उत्तर — सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शाहबानो मामले में दी गई फैसले को निरस्त करने के लिए
42. फैजाबाद जिला न्यायालय ने कब यह फैसला सुनाया था कि बाबरी मस्जिद के अहाते का ताला खोल दिया जाना चाहिए, ताकि हिंदू यहाँ पूजा पाठ कर सकें, क्योंकि वे इस जगह को पवित्र मानते हैं ? उत्तर — फरवरी 1986 में
43. बाबरी मस्जिद का निर्माण 16वीं सदी में अयोध्या में किसने करवाया था ? उत्तर — मीर बाकी ने (बाबर का सिपहसालार)
44. किस पार्टी ने जनसमर्थन जुटाने के लिए गुजरात स्थित सोमनाथ से उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या तक एक बड़ी रथयात्रा निकाली थी ? उत्तर — भाजपा
45. दिसम्बर 1992 में एक ‘कारसेवा’ का आयोजन कर रामभक्तों से क्या आह्वान किया गया था ? उत्तर — राम मंदिर के निर्माण में श्रमदान करने का
46. बाबरी मस्जिद को कब विध्वंस कर दिया गया था ? उत्तर — 6 दिसम्बर 1992 को
47. बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे ? उत्तर — कल्याण जी
48. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता परिषद के सामने क्या वादा किया था ? उत्तर — रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद ढाँचे की रक्षा की जाएगी
49. फरवरी-मार्च 2002 में गुजरात दंगे का तात्कालिक कारण क्या था ? उत्तर — गोधरा स्टेशन पर घटी घटना (कारसेवकों से भरी ट्रेन की एक बोगी में आग लग जाने से 57 लोगों की मृत्यु)
50. किसने हिंसा को रोकने, भुक्तभोगियों को राहत देने तथा हिंसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने में असफल रहने के आरोप लगाते हुए गुजरात सरकार की आलोचना की थी ? उत्तर — राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
51. 2004 के लोकसभा चुनाव में किसकी सरकार बनी थी ? उत्तर — संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) = कांग्रेस + वाम मोर्चा
52. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के प्रधानमंत्री कौन थे ? उत्तर — डॉ मनमोहन सिंह (एकमात्र सिख प्रधानमंत्री)
53. 2014 के लोकसभा चुनाव में किसकी सरकार बनी थी ? उत्तर — NDA (भाजपा)
54. 2024 के 18वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा को कितनी सीटें प्राप्त हुई है ? उत्तर — 240
55. इंदिरा साहनी केस = (1992 में सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार के निर्णय को सही ठहराते हुए अपना फैसला सुनाया।)

1989 के बाद से लोकसभा के चुनावों में कभी भी किसी एक पार्टी को 2014 तक पूर्ण बहुमत नहीं मिला।

लगभग सभी राजनीतिक दलों की सहमति
• नयी आर्थिक नीति पर सहमति।
• पिछड़ी जातियों के राजनीतिक और सामाजिक दावे की स्वीकृति।
• देश के शासन में प्रांतीय दलों की भूमिका की स्वीकृति।
• विचारधारा की जगह कार्यसिद्धि पर जोर और विचारधारागत सहमति के बगैर राजनीतिक गठजोड़।

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top