Bihar Board Class 12th Hindi : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th हिंदी काव्यखंड अध्याय 12 “हार-जीत — अशोक वाजपेयी” का हिंदी भावार्थ तथा Objective & Subjective Answer Questions
हार-जीत
वे उत्सव मना रहे हैं। सारे शहर में रोशनी की जा रही है। उन्हें बताया गया है कि उनकी सेना और रथ विजय प्राप्त कर लौट रहे हैं। नागरिकों में से ज्यादातर को पता नहीं है कि किस युद्ध में उनकी सेना और शासक गए थे, युद्ध किस बात पर था। यह भी नहीं कि शत्रु कौन था पर वे विजयपर्व मनाने की तैयारी में व्यस्त हैं। उन्हें सिर्फ इतना पता है कि उनकी विजय हुई। उनकी से आशय क्या है यह भी स्पष्ट नहीं है: किसकी विजय हुई सेना की, कि शासक की, कि नागरिकों की ? किसी के पास पूछने का अवकाश नहीं है। नागरिकों को नहीं पता कि कितने सैनिक गए थे और कितने विजयी वापस आ रहे हैं। खेत रहनेवालों की सूची अप्रकाशित है। सिर्फ एक बूढ़ा मशकवाला है जो सड़कों को सींचते हुए कह रहा है कि हम एक बार फिर हार गए हैं और गाजे-बाजे के साथ जीत नहीं हार लौट रही है। उस पर कोई ध्यान नहीं देता है और अच्छा यह है कि उस पर सड़कें सींचने भर की जिम्मेवारी है, सच को दर्ज करने या बोलने की नहीं। जिन पर है वे सेना के साथ ही जीतकर लौट रहे हैं ।
One Liner Objectives
1. अशोक वाजपेयी का जन्म कब और कहाँ हुआ था? उत्तर — 16 जनवरी 1941 को दुर्ग, छत्तीसगढ़ में
2. अशोक वाजपेयी कहाँ के मूल निवासी थे? उत्तर — मध्य प्रदेश के
3. अशोक वाजपेयी की माता और पिता का नाम क्या था? उत्तर — माता निर्मला देवी और पिता परमानंद वाजपेयी
4. अशोक वाजपेयी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कहाँ शुरू की थी? उत्तर — गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल से
5. अशोक वाजपेयी ने एम.ए. कहाँ से किया था? उत्तर — सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली से
6. किसके लगभग तीन दर्जन मौलिक और संपादित कृतियाँ प्रकाशित है? उत्तर — अशोक वाजपेयी
7. ‘एक पतंग अनंत में’, ‘फिलहाल’, ‘कविता का गल्प’ किसकी रचना है? उत्तर — अशोक वाजपेयी की
8. ‘तत्पुरुष’, ‘कहीं नहीं वहीं’, ‘थोड़ी सी जगह’ इत्यादि किसकी रचना है? उत्तर — अशोक वाजपेयी की
प्रश्नोत्तर (Answer Questions)
1. उत्सव कौन और क्यों मना रहे हैं ?
2. नागरिक क्यों व्यस्त हैं? क्या उनकी व्यस्तता जायज है ?
3. ‘किसकी विजय हुई सेना की, कि नागरिकों की ?’ कवि ने यह प्रश्न क्यों खड़ा किया है? यह विजय किनकी है ? आप क्या सोचते हैं ? बताएँ ।
4. ‘खेत रहनेवालों की सूची अप्रकाशित है।’ इस पंक्ति के द्वारा कवि ने क्या कहना चाहा है ? कविता में इस पंक्ति की क्या सार्थकता है ? बताइए ।
5. सड़कों को क्यों सींचा जा रहा है ?
6. बूढ़ा मशकवाला क्या कहता है और क्यों कहता है ?
7. बूढ़ा मशकवाला किस जिम्मेवारी से मुक्त है? सोचिए अगर वह जिम्मेवारी उसे मिलती तो क्या होता ?
8. ‘जिन पर है वे सेना के साथ ही जीतकर लौट रहे हैं।’ ‘जिन’ किनके लिए आया है ? वे सेना के साथ कहाँ से आ रहे हैं, वे सेना के साथ क्यों थे, वे क्या जीतकर लौटे हैं। बताएँ ।
9. गद्य कविता क्या है ? इसकी क्या विशेषताएँ हैं? इस कविता को देखते-परखते हुए बताएँ ।
10. कविता में किस प्रश्न को उठाया गया है? आपकी समझ में इसके भीतर से और कौन से प्रश्न उठते हैं ?
– : समाप्त : –
