Bihar Board Class 12th Hindi : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th हिंदी काव्यखंड अध्याय 11 “प्यारे नन्हे बेटे को — विनोद कुमार शुक्ल” का हिंदी भावार्थ तथा Objective & Subjective Answer Questions
प्यारे नन्हे बेटे को
प्यारे नन्हें बेटे को
कंधे पर बैठा
‘मैं दादा से बड़ा हो गया’
सुनना यह ।
प्यारी बिटिया से पूछेंगा-
‘बतलाओ आसपास
कहाँ-कहाँ लोहा है’
‘चिमटा, करकुल, सिगड़ी
समसी, दरवाजे की साँकल, कब्जे
खीला दरवाजे में धँसा हुआ’
वह बोलेगी झटपट ।
रुककर वह फिर याद करेगी
‘एक तार लोहे का लंबा
लकड़ी के दो खंबों पर
तना बँधा हुआ बाहर
सूख रही जिस पर
भय्या की गीली चड्डी !
फिर—एक सैफ्टी पिन, साइकिल पूरी ।
आसपास वह ध्यान करेगी
सोचेगी
दुबली पतली पर
हरकत में तेजी कि
कितनी जल्दी
जान जाए वह
आसपास कहाँ-कहाँ लोहा है।
मै याद दिलाऊँगा
जैसे सिखलाऊँगा बिटिया को
‘फावड़ा, कुदाली,
टँगिया, बसुला, खुरपी
पास खड़ी बैलगाड़ी के
चक्के का पट्टा,
बैलों के गले में
काँसे की घंटी के अंदर
लोहे की गोली ।’
पत्नी याद दिलाएगी
जैसे समझाएगी बिटिया को
‘बाल्टी, सामने कुएँ में लगी लोहे की घिर्री,
‘छत्ते की काड़ी-डंडी और घमेला,
हँसिया, चाकू और
भिलाई बलाडिला
जगह जगह लोहे के टीले ।’
इसी तरह
घर भर मिलकर
धीरे धीरे सोच सोचकर
एक साथ ढूँढ़ेंगे
कहाँ-कहाँ लोहा है-
इस घटना से
उस घटना तक
कि हर वो आदमी
जो मेहनतकश
लोहा है
हर वो औरत
दबी सतायी
बोझ उठाने वाली, लोहा !
जल्दी जल्दी मेरे कंधे से
ऊँचा हो लड़का
लड़की का हो दूल्हा प्यारा
उस घटना तक
कि हर वो आदमी
जो मेहनतकश
लोहा है
हर वो औरत
दबी सतायी
बोझ उठाने वाली, लोहा ।
One Liner Objectives
1. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ था ? उत्तर — 1 जनवरी 1937 को राजनाँदगाँव छत्तीसगढ़ में
2. विनोद कुमार शुक्ल किस विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर थे ? उत्तर — इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय
3. विनोद कुमार शुक्ल का पहला कविता संग्रह कौन था ? उत्तर — ‘लगभग जयहिंद’ (1971 में प्रकाशित)
4. विनोद कुमार शुक्ल की प्रमुख कृतियाँ है ? उत्तर — वह आदमी नया नरम कोट पहनकर चला गया विचार की तरह (1981), सबकुछ होना बचा रहेगा (1992), अतिरिक्त नहीं (2001)
5. ‘नौकर की कमीज’, ‘खिलेगा तो देखेंगे’ और ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’ किसकी उपन्यास है ? उत्तर — विनोद कुमार शुक्ल की
6. ‘पेड़ पर कमरा’ और ‘महाविद्यालय’ किसकी दो प्रसिद्ध कहानी संग्रह है ? उत्तर — विनोद कुमार शुक्ल की
7. विनोद कुमार शुक्ल को ‘रघुवीर सहाय स्मृति पुरस्कार’ कब मिला था ? उत्तर — 1992 में
8. विनोद कुमार शुक्ल को दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान कब मिला था ? उत्तर — 1997 में
9. विनोद कुमार शुक्ल को साहित्य अकादमी पुरस्कार कब मिला था ? उत्तर — 1999 में
10. विनोद कुमार शुक्ल की किस कहानी संग्रह का अनुवाद इतालवी भाषा में हो चुका है ? उत्तर — पेड़ पर कमरा
11. ‘नौकर की कमीज’ उपन्यास पर किसके द्वारा फिल्म का निर्माण किया गया है ? उत्तर — मणि कौल
12. ‘प्यारे नन्हें बेटे को’ कविता किस कविता संग्रह से लिया गया है ? उत्तर — वह आदमी नया नरम कोट पहनकर चला गया विचार की तरह
13. कविता का नायक कहाँ का रहने वाला है ? उत्तर — भिलाई, छत्तीसगढ़
14. ‘आसपास कहाँ-कहाँ लोहा है।’ किस कविता की पंक्ति है ? उत्तर — प्यारे नन्हें बेटे को
प्रश्नोत्तर (Answer Questions)
1. ‘बिटिया’ से क्या सवाल किया गया है ?
2. ‘बिटिया’ कहाँ-कहाँ लोहा पहचान पाती है?
3. कवि लोहे की पहचान किस रूप में कराते हैं? यही पहचान उनकी पत्नी किस रूप में कराती हैं ?
4. लोहा क्या है ? इसकी खोज क्यों की जा रही है ?
5. ‘इस घटना से उस घटना तक’ — यहाँ किन घटनाओं की चर्चा है ?
6. अर्थ स्पष्ट करें –
कि हर वो आदमी
जो मेहनतकश
लोहा है
हर वो औरत
दबी सताई
बोझ उठाने वाली, लोहा ।
7. कविता में लोहे की पहचान अपने आसपास में की गई है। बिटिया, कवि और उनकी पत्नी जिन रूपों में इसकी पहचान करते हैं, ये आपके मन में क्या प्रभाव उत्पन्न करते हैं ? बताइए ।
8. मेहनतकश आदमी और दबी-सतायी, बोझ उठाने वाली औरत में कवि द्वारा लोहे की खोज का क्या आशय है ?
9. यह कविता एक आत्मीय संसार की सृष्टि करती है पर वह संसार बाह्य निरपेक्ष नहीं है । इसमें दृष्टि और संवेदना, जिजीविषा और आत्मविश्वास सम्मिलित हैं । इस कथन की पुष्टि कीजिए ।
10. बिटिया को पिता ‘सिखलाते’ हैं तो माँ ‘समझाती’ है । ऐसा क्यों ?
– : समाप्त : –
