Bihar Board Class 12th Hindi : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th हिंदी काव्यखंड अध्याय 5 “कवित्त — भूषण” का हिंदी भावार्थ तथा Objective & Subjective Answer Questions
कबित्त
(1)
इंद्र जिमि जंभ पर बाड़व ज्यौं अंभ पर,
रावन सदंभ पर रघुकुल राज है ।
पौन बारिबाह पर संभु रतिनाह पर,
ज्यौं सहस्रबाहु पर राम द्विजराज है ।
दावा द्रुम-दंड पर चीता मृग झुंड पर,
भूषन बितुंड पर जैसे मृगराज है ।
तेज तम अंस पर कान्ह जिमि कंस पर,
यौं मलेच्छ बंस पर सेर सिवराज है ।
(2)
निकसत म्यान ते मयूखैं, प्रलै-भानु कैसी,
फारै तम-तोम से गयंदन के जाल को ।
लागति लपकि कंठ बैरिन के नागिनि सी,
रुद्रहि रिझावै दै दै मुंडन की माल को ।
लाल छितिपाल छत्रसाल महाबाहु बली,
कहाँ लौं बखान करौं तेरी करवाल को ।
प्रतिभट कटक कटीले केते काटि काटि,
कालिका सी किलकि कलेऊ देति काल को ।
One Liner Objectives
1. भूषण का जन्म कब हुआ था ? उत्तर — 1613 (तिकवाँपुर, कानपुर)
2. भूषण का निधन कब हुआ था ? उत्तर — 1715
3. भूषण के पिता का नाम क्या था ? उत्तर — रत्नाकर त्रिपाठी
4. चित्रकूट के किस सोलंकी राजा ने भूषण को ‘कवि भूषण’ की उपाधि दी थी ? उत्तर — राजा रुद्रसाह
5. कवि भूषण के प्रमुख आश्रयदाता थे ? उत्तर — छत्रपति शिवाजी, शिवाजी के पुत्र शाहुजी एवं पन्ना के बुंदेला राजा छत्रसाल
6. रीतिकाल के प्रसिद्ध कवि चिंतामणि त्रिपाठी और मतिराम भूषण के भाई के रूप में कौन जाने जाते हैं ? उत्तर — भूषण
7. भूषण हिंदी कविता में किस काल के एक प्रसिद्ध कवि हैं ? उत्तर — रीतिकाल
8. भूषण की प्रमुख कृतियाँ है ? उत्तर — शिवराज भूषण (छत्रपति शिवाजी की प्रशस्ति), शिवा (शिवाजी की वीरता का बखान), छत्रशाल दशक (महाराज छत्रसाल की वीरता का यशोगान)
9. भूषण किस रस के महान कवि हैं ? उत्तर — वीर रस
10. रीतिकाल में रस-अलंकार-नायिकाभेद आदि का निरूपण करते हुए उदाहरण के रूप में कविता करने वाले कवियों को क्या कहते हैं ? उत्तर — आचार्य कवि या रीतिबद्ध कवि
11. भूषण की भाषा थी ? उत्तर — ब्रजभाषा
प्रश्नोत्तर (Answer Questions)
1. शिवा जी की तुलना भूषण ने किन-किन से की है ?
2. शिवा जी की तुलना भूषण ने मृगराज से क्यों की है ?
3. छत्रसाल की तलवार कैसी है? वर्णन कीजिए ।
4. नीचे लिखे अवतरणों का अर्थ स्पष्ट करें –
(क) लागति लपकि कंठ बैरिन के नागिनि सी,
रुद्रहि रिझावै दै दै मुंडन की माल को ।
(ख) प्रतिभट कटक कटीले केते काटि काटि,
कालिका सी किलकि कलेऊ देति काल को ।
5. भूषण रीतिकाल की किस धारा के कवि हैं, वे अन्य रीतिकालीन कवियों से कैसे विशिष्ट हैं ?
6. आपके अनुसार दोनों छंदों में अधिक प्रभावी कौन है और क्यों ?
– : समाप्त : –
