Bihar Board Class 12th Hindi (काव्यखंड) : छप्पय — नाभादास

Bihar Board Class 12th Hindi : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th हिंदी काव्यखंड अध्याय 4 “छप्पय — नाभादास” का हिंदी भावार्थ तथा Objective & Subjective Answer Questions

छप्पय

कबीर

भगति विमुख जे धर्म सो सब अधर्म करि गाए ।
योग यज्ञ व्रत दान भर्जन बिनु तुच्छ दिखाए ।।
हिंदू तुरक प्रमान रमैनी सबदी साखी ।
पक्षपात नहिं बचन सबहिके हितकी भाषी ।।
आरूढ़ दशा है जगत पै, मुख देखी नाहीं भनी ।
कबीर कानि राखी नहीं, वर्णाश्रम षट दर्शनी ।

सूरदास

उक्ति चौज अनुप्रास वर्ण अस्थिति अतिभारी ।
वचन प्रीति निर्वही अर्थ अद्भुत तुकधारी ।।
प्रतिबिंबित दिवि दृष्टि हृदय हरि लीला भासी ।
जन्म कर्म गुन रूप सबहि रसना परकासी ।।
विमल बुद्धि हो तासुकी, जो यह गुन श्रवननि धरै ।
सूर कवित सुनि कौन कवि, जो नहिं शिरचालन करै।

One Liner Objectives

1. नाभादास का जन्म कब हुआ था ? उत्तर — 1570, दक्षिण भारत
2. नाभादास का निधन कब हुआ था ? उत्तर — अज्ञात (1600)
3. नाभादास किस गुरु से दीक्षित हुए थे ? उत्तर — स्वामी अग्रदास (अग्रअली) = स्वामी रामानंद की शिष्य परंपरा के प्रसिद्ध कवि
4. नाभादास की प्रमुख कृतियाँ है ? उत्तर — भक्तमाल, अष्टयाम
5. सुगणोपासक रामभक्त कवि थे ? उत्तर — नाभादास
6. ‘भक्तमाल’ का क्या अर्थ है ? उत्तर — भक्त चरित्रों की माला
7. “जाति-पाँति पूछै नहिं कोई, हरि को भजै सो हरि के होई” जैसा क्रांतिकारी उद्घोष है ? उत्तर — भक्तमाल में
8. संपूर्ण ‘भक्तमाल’ किस छंद में निबद्ध है ? उत्तर — छप्पय छंद
9. वैसा छंद जो छह पंक्तियों का गेय पद होता है, क्या कहलाता है ? उत्तर — छप्पय छंद
10. ‘भक्तमाल’ में 316 छप्पयों में कितने भक्तों के चरित वर्णित है ? उत्तर — 200

प्रश्नोत्तर (Answer Questions)

1. नाभादास ने छप्पय में कबीर की किन विशेषताओं का उल्लेख किया है? उनकी क्रम से सूची बनाइए ।
2. ‘मुख देखी नाहीं भनी’ का क्या अर्थ है? कबीर पर यह कैसे लागू होता है ?
3. सूर के काव्य की किन विशेषताओं का उल्लेख कवि ने किया है ?
4. अर्थ स्पष्ट करें –
(क) सूर कवित्त सुनि कौन कवि, जो नहिं शिरचालन करै ।
(ख) भगति विमुख जे धर्म सो सब अधर्म करि गाए ।

5. ‘पक्षपात नहीं वचन सबहि के हित की भाषी।’ इस पंक्ति में कबीर के किस गुण का परिचय दिया गया है ?
6. कविता में तुक का क्या महत्त्व है ? इन छप्पयों के संदर्भ में स्पष्ट करें।
7. ‘कबीर कानि राखी नहीं’ से क्या तात्पर्य है ?
8. कबीर ने भक्ति को कितना महत्त्व दिया ?

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top