Bihar Board Class 10th Biology : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Biology : प्रजनन या जनन (Reproduction) का वस्तुनिष्ठ प्रश्न, लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
1. निम्नलिखित विशेषताओं में कौन अलैंगिक जनन के लिए सही नहीं है ?
(A) सिर्फ एक व्यष्टि का होना
(B) युग्मकों का निर्माण
(C) निषेचन का नहीं होना
(D) ज्यादा संख्या में एवं शीघ्रता से संतानों की उत्पत्ति
2. अलैंगिक जनन में किस प्रकार का कोशिका विभाजन होता है?
(A) अर्धसूत्री कोशिका-विभाजन
(B) समसूत्री कोशिका-विभाजन
(C) असमसूत्री कोशिका-विभाजन
(D) ‘B’ एवं ‘C’ दोनों
3. यीस्ट में सामान्यतः अलैंगिक जनन होता है ?
(A) पुनर्जनन द्वारा
(B) बीजाणुजनन द्वारा
(C) मुकुलन द्वारा
(D) इनमें कोई नहीं
4. बहुकोशिकीय जीवों में होनेवाले मुकुलन का उदाहरण है ?
(A) यीस्ट
(B) पैरामीशियम
(C) अमीबा
(D) हाइड्रा
5. बीजाणुजनन अलैंगिक जनन की मुख्य विधि है ?
(A) कवकों में
(B) हाइड्रा में
(C) स्पंज में
(D) यीस्ट में
6. कैलस (callus) का निर्माण होता है ?
(A) लैंगिक जनन में
(B) बीजाणुजनन में
(C) मुकुलन में
(D) ऊतक संवर्धन में
7. बाह्यदल एवं दलपुंज को कहा जाता है ?
(A) आवश्यक अंग
(B) सहायक अंग
(C) एकलिंगी संरचना
(D) द्विलिंगी संरचना
8. पुष्प के नर भाग को कहते हैं ?
(A) जायांग
(B) दलपुंज
(C) बाह्यदलपुंज
(D) पुमंग
9. पौधों के मादा भाग को कहते हैं ?
(A) जायांग
(B) पुमंग
(C) दल
(D) पुंकेसर
10. अंडाशय के भीतर पाया जाता है ?
(A) वर्तिका
(B) वर्तिकाग्र
(C) बीजांड
(D) इनमें सभी
11. भ्रूणकोष (embryo sac) अवस्थित रहता है ?
(A) परागकोश में
(B) वृंत में
(C) बीजांड में
(D) दलपुंज में
12. परागकणों का परागकोश से निकलकर पुष्प के वर्तिकाग्र तक पहुँचने की क्रिया को कहा जाता है ?
(A) परागण
(B) निषेचन
(C) विखंडन
(D) मुकुलन
13. स्व-परागण किन पौधों में संभव है ?
(A) एकलिंगी
(B) केवल उभयलिंगी
(C) किसी प्रकार के पौधों में
(D) इनमें कोई नहीं
14. निषेचन के बाद युग्मनज विभाजित होकर बनाता है ?
(A) नर युग्मक
(B) मादा युग्मक
(C) भ्रूणकोष
(D) भ्रूण
15. इनमें कौन शुक्राणुओं का संग्रह-स्थान है जहाँ शुक्राणु परिपक्व तथा सक्रिय होकर निषेचन योग्य बनते हैं?
(A) वृषण
(B) शुक्र-जनन नलिकाएँ
(C) अधिवृषण
(D) शुक्र वाहिका
16. मनुष्य में शुक्राणु तथा अंडाणु का निषेचन होता है ?
(A) मादा के योनि में
(B) गर्भाशय में
(C) ग्रीवा में
(D) फैलोपियन नलिका में
17. भ्रूण का विकास होता है ?
(A) गर्भाशय में
(B) फैलोपिअन नलिका में
(C) नारी के योनि में
(D) ग्रीवा में
18. किस स्थिति में कॉर्पस ल्यूटियम सक्रिय रहकर हॉर्मोन प्रोजेस्टेरॉन तथा रिलैक्सिन स्त्रावित करता है?
(A) अंडाणु के निषेचित होने के बाद
(B) अंडाणु के निषेचित नहीं होने की स्थिति में
(C) ‘क’ तथा ‘ख’ दोनों अवस्था में
(D) इनमें कोई नहीं
19. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग है?
(A) गोनोरिया
(B) सिफलिस
(C) एड्स
(D) इनमें सभी
20. जनसंख्या-नियोजन के लिए पुरुषों द्वारा उपयोग में लाए जानवाली एक सरल विधि क्या है ?
(A) डायाफ्राम
(B) कॉपर-T
(C) लूप
(D) कंडोम
21. जनसंख्या-नियंत्रण के लिए स्त्रियों द्वारा अपनाई जानेवाली एक सर्जिकल विधि है ?
(A) कॉपर-T
(B) स्त्री नसबंदी
(C) लूप
(D) पुरुष नसबंदी
22. जनसंख्या-नियंत्रण के लिए स्त्रियों द्वारा अपनायी जानेवाली एक सरल यांत्रिक विधि है ?
(A) कंडोम
(B) ट्यूबेकटोमी
(C) वेसेक्टोमी
(D) कॉपर-T
23. लैंगिक जनन संचारित रोग हर्पिस है ?
(A) बैक्टीरिया-जनित रोग
(B) वाइरस-जनित रोग
(C) प्रोटोजोआ-जनित रोग
(D) यीस्ट-जनित रोग
24. स्त्रियों के मूत्रजनन नलिकाओं का रोग ट्राइकोमोनिएसिस है ?
(A) बैक्टीरिया-जनित रोग
(B) वाइरस-जनित रोग
(C) प्रोटोजोआ-जनित रोग
(D) फँजाई-जनित रोग
25. इनमें कौन स्त्रियों के बाह्य जननेद्रिय (external genetilia) है?
(A) वल्वा या भग
(B) हायमेन
(C) योनि
(D) ग्रीवा या सर्विक्स
26. पुरुष के शिश्न का शिखर भाग कहलाता है ?
(A) प्रिप्यूस
(B) ग्लांस
(C) ग्रीवा या सर्विक्स
(D) हायमेन
27. पुरुष का मैथुन अंग कहलाता है ?
(A) प्रिप्यूस
(B) ग्लांस
(C) वल्वा
(D) शिश्न
28. नरः युग्मक कहलाते हैं ?
(A) अंडाणु
(B) पीतपिंड
(C) वृषण
(D) शुक्राणु
29. इनमें कौन अलैंगिक जनन की विधि है ?
(A) विखंडन
(B) मुकुलन
(C) बीजाणुजनन
(D) इनमें सभी
30. किस प्रकार के जनन में जनक के शरीर से कलिका निकलती है?
(A) मुकुलन में
(B) विखंडन में
(C) अपखंडन में
(D) बीजाणुजनन में
31. परागकोश में पाए जाते हैं ?
(A) दलपुंज
(B) बाह्यदल
(C) परागकण
(D) स्त्रीकेसर
32. स्त्रीकेसर के आधारीय भाग को कहते हैं ?
(A) वर्तिका
(B) अंडाशय
(C) वर्तिकाग्र
(D) पुष्पासन
33. पुंकेसर के अग्रभाग को कहते हैं ?
(A) वर्तिका
(B) परागकोश
(C) वर्तिकाग्र
(D) परागनली
34. निषेचन की क्रिया किस जीव में मुख्यतः होती है?
(A) अमीबा में
(B) यीस्ट में
(C) पुष्पी पादप एवं जंतुओं में
(D) इनमें कोई नहीं
35. निषेचन के फलस्वरूप अंडाशय की दीवारें बनाती हैं ?
(A) फूल
(B) फल
(C) बीज
(D) भ्रूण
36. बीजांड की दीवारें मोटी होकर बनाती हैं ?
(A) फल
(B) बीज
(C) बीजावरण
(D) भ्रूण
37. निम्नलिखित में कौन-सा भाग केवल पुरुष जननांग में पाया जाता है?
(A) फैलोपिअन नलिका
(B) लेबिया माइनोरा
(C) शुक्रवाहिका
(D) परिपक्व पुटक
38. नर युग्मक तथा मादा युग्मक के संयोजन से बनता है ?
(A) जाइगोट
(B) अंडाणु
(C) शुक्राणु
(D) वीर्य
39. स्त्रियों के मासिक चक्र में एक परिपक्व अंडाणु किस दिन अंडाशय से बाहर निकलता है ?
(A) 28वें दिन
(B) 14वें दिन
(C) 20वें दिन
(D) 30वें दिन
40. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग नहीं है?
(A) AIDS
(B) गोनोरिया
(C) सिफलिस
(D) टाइफॉइड
रिक्त स्थानों की पूर्ति करें।
1. जनन द्वारा जीव अपनी जातियों का …परिरक्षण… करते हैं।
2. अलैंगिक जनन से उत्पन्न होनेवाली संतानें ….जनकों… के समान होती हैं।
3. मलेरिया परजीवी में सामान्यतः …बहुखंडन… द्वारा जनन होता है।
4. बीजाणु का निर्माण ….बीजाणुधानी…. में होता है।
5. लैंगिक जनन में ….नर युग्मक… और …मादा युग्मक… का संगलन होता है।
6. शुक्राणु एवं अंडाणु के संगलन को ….निषेचन… कहा जाता है।
7. पुष्प के विभिन्न पुष्पीय भाग ….पुष्पासन… के ऊपर चक्र में व्यवस्थित रहते हैं।
8. परागकणों का परागकोश से वर्तिकाग्र तक पहुँचने को ….परागण… कहते हैं।
9. पुरुष में पुरःस्थ ग्रंथियों की नलिकाएँ मूत्राशय से आनेवाली नली के साथ जुड़कर …मूत्रमार्ग… का निर्माण करती हैं।
10. किशोरावस्था में द्वितीय लैंगिक लक्षणों का विकास ….हॉर्मोन…. के कारण होता है।
11. मनुष्य में …गर्भाशय… की गुहा में भ्रूण का विकास होता है।
अति लघु उत्तरीय प्रश्न (Very Short Answer Questions)
1. जनन किसे कहते हैं?
उत्तर — वह जैव प्रक्रिया जिसके द्वारा सभी जीव अपने जैसे जीव को जन्म देता है, उसे जनन कहते है।
2. जनन कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर — दो
3. अलैंगिक जनन की दो मुख्य विधियों के नाम लिखें।
उत्तर — विखंडन और मुकुलन
4. दो पादपों के नाम लिखें जिनमें कायिक प्रवर्धन होता है।
उत्तर — आलू और अंगूर
5. किसी एक पौधे का नाम लिखें जिसमें पत्तियों द्वारा कायिक प्रवर्धन होता है।
उत्तर — ब्रायोफिलम
6. कायिक प्रवर्धन में वांछित गुणों का परिरक्षण क्यों होता है?
उत्तर — क्योंकि इसमें लैंगिक जनन की आवश्यकता नहीं होती है।
7. DNA प्रतिकृति का जनन में क्या महत्व है?
उत्तर — यह कोशिका विभाजन को सक्षम बनाता है तथा वंशानुक्रम को सुनिश्चित करता है।
8. जीवों में होनेवाली विभिन्नता का क्या लाभ है?
उत्तर — जीवों में विभिन्नता का एक महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह उन्हें बदलते वातावरण के अनुकूल होने में मदद करता है।
9. पुंकेसर के भागों के नाम लिखें।
उत्तर — परागकोश एवं तंतु
10. अंडाशय के अंदर क्या पाए जाते हैं?
उत्तर — बीजांड
11. कीटों की भूमिका किस प्रकार के परागण में होती है?
उत्तर — पर-परागण
12. अगर नर या मादा अंगों में किसी एक का अभाव हो, ऐसे जीव क्या कहलाते हैं?
उत्तर — एकलिंगी
13. दो ऐसे जंतुओं के नाम लिखें जिनमें अलैंगिक प्रजनन होते हैं।
उत्तर — अमीबा और पैरामिशियम
14. पुरुष में वृषण त्वचा की बनी जिस थैली जैसी रचना में स्थित होते हैं, वह क्या कहलाती है?
उत्तर — वृषणकोष
15. अंडाणुओं का अंडाशय से बाहर निकलने की क्रिया क्या कहलाती है?
उत्तर — अंडोत्सर्ग
16. मनुष्य अंडाणुओं का शुक्राणुओं द्वारा निषेचन स्त्री के किस जननांग में होता है?
उत्तर — फैलोपिअन नलिका
17. स्त्रियों में यौवनारंभ या प्यूबर्टी सामान्यतः किस आयु में होता है?
उत्तर — 10 से 12 वर्ष
18. स्त्रियों में लैंगिक चक्र कितने दिनों में पूर्ण होता है?
उत्तर — 28 दिनों में
19. कॉर्पस ल्यूटियम से स्रावित होनेवाला हॉर्मोन क्या कहलाता है?
उत्तर — प्रोजेस्टेरॉन
20. किन्हीं दो यांत्रिक विधियों के नाम लिखें जो जनसंख्या नियंत्रण में सहायक हों।
उत्तर — कंडोम और कॉपर T
21. बैक्टीरिया के द्वारा होनेवाले दो लैंगिक जनन संचारित रोगों के नाम लिखें।
उत्तर — गोनोरिया और सिफलिस
22. जीवों में आनुवंशिक गुणों का वाहक क्या है?
उत्तर — जीन
23. किस प्रकार के जनन में शुक्राणु एवं अंडाणु का निर्माण नहीं होता है?
उत्तर — अलैंगिक प्रजनन
24. पुटी या सिस्ट का निर्माण किस प्रकार के विभाजन में होता है?
उत्तर — बहुखंडन विखंडन
25. प्लेनेरिया में जनन मुख्यतः किस विधि से होता है?
उत्तर — खंडन
26. कवकों में अलैंगिक जनन की मुख्य विधि क्या है?
उत्तर — बीजाणुजनन
27. ऊतक संवर्धन किस प्रकार के जनन का उदाहरण है?
उत्तर — कायिक प्रवर्धन
28. पुरुष का सबसे प्रमुख जनन अंग क्या है?
उत्तर — वृषण
29. मूत्राशय के आधार पर स्थित एक छोटी, लगभग गोलाकार ग्रंथि को क्या कहते हैं?
उत्तर — पुर: स्थ ग्रंथि
30. प्रत्येक स्त्री में कितना अंडाशय पाया जाता है?
उत्तर — दो
31. अंडाणु किस नलिका के द्वारा गर्भाशय में पहुँचते हैं?
उत्तर — फैलोपिअन नलिका
32. गर्भाशय के निचले सँकरे भाग को क्या कहते हैं?
उत्तर — ग्रीवा
33. कॉपर्स ल्यूटियम किस प्रकार की ग्रंथि है?
उत्तर — अंतः स्त्रावी ग्रंथि
34. प्रोजेस्टेरॉन हॉर्मोन कहाँ से स्रावित होता है?
उत्तर — कॉपर ल्यूटियम
35. स्त्रियों के मूत्रजनन नलिकाओं में एक प्रकार के प्रोटोजोआ से होनेवाले संक्रमण को क्या कहते हैं?
उत्तर — ट्राइकोमोनिएसिस
लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Questions)
1. अलैंगिक जनन की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं?
2. द्विखंडन एवं बहुखंडन में क्या विभेद है?
3. कायिक प्रवर्धन को परिभाषित करें।
4. पुनर्जनन में क्या होता है?
5. बीजाणुजनन से जीवों को क्या लाभ है?
6. क्या जटिल संरचनावाले जीव पुनर्जनन द्वारा नई संतति उत्पन्न कर सकते हैं?
7. लैंगिक जनन की क्या महत्ता है?
8. एक प्ररूपी पुष्प के सहायक अंग एवं आवश्यक अंग में क्या भिन्नता है?
9. स्व-परागण एवं पर-परागण में क्या अंतर है?
10. अलैंगिक जनन की तुलना में लैंगिक जनन से क्या लाभ होता है?
11. बीजपत्र का क्या काम है?
12. पुरःस्थ ग्रंथि के कार्यों का उल्लेख करें।
13. फैलोपिअन नलिका की संरचना का वर्णन करें।
14. निषेचित न हो सकनेवाले एक परिपक्व अंडाणु का क्या होता है?
15. जनसंख्या-नियंत्रण में रासायनिक विधियों का उपयोग किस प्रकार सहायक है?
16. लैंगिक संचारित रोगों को तालिका के माध्यम से दर्शाएँ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Questions)
1. विभिन्न प्रकार के अलैंगिक जनन का सचित्र एवं संक्षिप्त विवरण दें।
2. ऊतक-संवर्धन कैसे संपन्न होता है? कायिक प्रवर्धन के लाभों का उल्लेख करें।
3. परागण से लेकर बीज बनने तक की क्रिया को संक्षेप में उद्धृत करें।
4. पादप में लैंगिक एवं अलैंगिक जनन के विभेदों का विवरण दें।
5. पुष्प की अनुदैर्ध्य काट का एक स्वच्छ नामांकित चित्र बनाएँ।
6. यौवनारंभ या प्यूबर्टी के समय किशोर बालक-बालिकाओं के शरीर में होनेवाले परिवर्तन का वर्णन करें।
7. पुरुष के आंतरिक जनन अंगों का वर्णन करें।
8. स्त्री में लैंगिक चक्र का वर्णन करें।
9. जनसंख्या-नियंत्रण के लिए व्यवहार में लाए जानेवाले विभिन्न उपायों का वर्णन करें।
10. लैंगिक जनन संचारित रोग क्या हैं?
– : समाप्त : –
