Bihar Board Class 10th Sanskrit 2018 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Sanskrit 2018 (First Sitting) Previous Year Question Paper ।
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1. ‘मङ्गलम्’ पाठ में कितने मन्त्र हैं?
(A) चत्वारः
(B) पञ्च
(C) सप्त
(D) अष्ट
2. सत्य का मुँह किस पात्र से ढँका हुआ है?
(A) हिरण्मय पात्र से
(B) मृण्मय पात्र से
(C) रजतमय पात्र से
(D) ताम्रमय पात्र से
3. ‘वेदा हमेतं पुरूषं महान्तम् ……. विद्यतेऽयनाय ।’ मन्त्र किस उपनिषद पद से लिया गया है?
(A) कठोपनिषद् से
(B) श्वेताश्वेतरोपनिषद् से
(C) मुण्डकोपनिषद् से
(D) ईशावास्योपनिषद् से
4. मेगास्थनीज पटना किसके समय में आया था?
(A) अशोक के समय में
(B) मुगलवंश काल में
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में
(D) अंग्रेजों के समय में
5. ‘पाटलपुष्पों की पुत्तलिका’ रचना के आधार पर पटना का कौन सा नाम है?
(A) पुष्पपुर
(B) कुसुमपुर
(C) पाटलिपुत्र
(D) पटना
6. पटना में कौमुदी महोत्सव कब मनाया जाता था?
(A) गुप्त वंशकाल में
(B) मुगलवंश काल में
(C) अशोक के समय में
(D) अंग्रेजों के समय में
7. पाटलिपुत्र पटना के नाम से कब से प्रसिद्ध हुआ?
(A) मुगलवंश काल में
(B) गुप्त वंश काल में
(C) मध्य काल में
(D) अंग्रेजों के शासन काल में
8. वीरेश्वर कौन था?
(A) मिथिला का राजा
(B) मिथिला का मन्त्री
(C) मिथिला का राजकुमार
(D) मिथिला का संतरी
9. अलसशाला में आग क्यों लगाई गई?
(A) आलसियों को भगाने के लिए
(B) आलसियों की परीक्षा करने के लिए
(C) अलसशाला की सम्पत्ति को हड़पने के लिए
(D) इनमें से किसी के लिए नहीं
10. याज्ञवल्क्य ने आत्मतत्त्व की शिक्षा किसको दी थी?
(A) मैत्रेयी को
(B) गार्गी को
(C) सुलभा को
(D) रामभद्राम्बा को
11. ‘सर्वशुक्ला सरस्वती’ किसने कहा है?
(A) याज्ञवल्क्य ने
(B)
(C)
(D)
12. गङ्गा देवी का समय क्या है?
(A) चौदहवीं सदी
(B) आठवीं सदी
(C) नवमीं सदी
(D) बारहवीं सदी
13. आधुनिक काल की संस्कृत कवयित्री कौन हैं?
(A) तिरूमलम्बा
(B) विजयाङ्का
(C) सुलभा
(D) पण्डिता क्षमा राव
14. किसके गीत देवता भी गाते हैं?
(A) भारत वर्ष के
(B) स्वीडन के
(C) बंगलादेश के
(D) पाकिस्तान के
15. प्राचीन संस्कृति की पहचान किससे होती हैं?
(A) धर्मों से
(B) संस्कारों से
(C) कर्मों से
(D) धन से
16. सीमन्तोन्नयन किस प्रकार का संस्कार हैं?
(A) जन्मपूर्व संस्कार
(B) शैशव संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
(D) इनमें कोई नहीं
17. प्राचीन काल में शिष्यों को क्या कहा जाता था?
(A) छात्र
(B) ब्रह्मचारी
(C) धनुर्धारी
(D) अन्तेवासी
18. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ किस ग्रन्थ से संकलित है.?
(A) विदुरनीति से
(B) नीतिशतक से
(C) चाणक्य नीति दर्पण से
(D) शुक्र नीति से
19. स्वामी दयानन्द के बचपन का नाम क्या था?
(A) शंकर
(B) शिवशंकर
(C) मूलशंकर
(D) उमाशंकर
20. ‘मंदाकिनी वर्णनम्’ पाठ के कवि कौन हैं?
(A) तुलसीदास
(B) व्यास
(C) वाल्मीकि
(D) कालिदास
21. ‘व्याघ्र पथिक कथा’ पाठ के रचयिता कौन हैं?
(A) विष्णु शर्मा
(B) नारायण पण्डित
(C) दण्डी
(D) बाणभट्ट
22.
(A)
(B)
(C) प्रतिमानाटक से
(D) मृच्छकटिक से
23. न्यायदर्शन के प्रवर्तक कौन हैं?
(A) कपिल
(B) गौतम
(C) कणाद
(D) पतञ्जलि
24. ‘आर्य भट्टीयम्’ किसकी रचना है?
(A) पराशर की
(B) चरक की
(C) सुश्रुत की
(D) आर्यभट्ट की
25. ‘निर्मलम्’ का संधि विच्छेद क्या होगा?
(A) निः + मलम्
(B) नि + मलम्
(C) निर् + मलम्
(D) निस् + मलम्
26. ‘पूषन् + अपावृणु’ की सन्धि होगी-
(A) पूषनपावृणु
(B) पूषन्नपावृणु
(C) पूषापावृणु
(D) पूषनापावृणु
27. ‘इ + अ’ के मेल से कौन-सा नया वर्ण बनेगा?
(A) ई
(B) ए
(C) य
(D) अय
28. ‘जन्तोर्निहितो’ के कौन सी सन्धि है?
(A) स्वर संधि
(B) व्यञ्जन सन्धि
(C) विसर्ग सन्धि
(D) पूर्वरूप सन्धि
29. ‘अर्थाभावे’ का विग्रह क्या होगा?
(A) अर्थस्य अभावे
(B) अर्थाय अभावे
(C) अर्थम् अभावे
(D) अर्थन अभावे
30. ‘धर्मः च अर्थः च कामः च’ का समस्त पद क्या होगा?
(A) धर्माथकामः
(B) धर्मार्थकामाः
(C) धर्माथकामौ
(D) धर्मार्थकामम्
31. अव्ययी भाव समास का उदाहरण कौन है?
(A) खेलनरतम्
(B) महापुरूषः
(C) उपगङ्गम्
(D) त्रिलोचनः
32. ‘नीलोत्पलम्’ में कौन सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) बहुब्रीहि
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय
33. ‘इत्थं भूत लक्षणे’ सूत्र का उदाहरण है-
(A) परिश्रमेण धनं भवति।
(B) अयं जटाभिः तापसः ज्ञायते।
(C) गोपालः पादेन खञ्जः अस्ति।
(D) रामः बाणेन रावणं हतवान्।
34. ‘मन्दं-मन्दं नुदति पवनः।’ वाक्य के ‘मन्दं मन्दम्’ पद में द्वितीया विभक्ति किस सूत्र से हुई है?
(A) क्रियाविशेषणे द्वितीया
(B) कर्मणि द्वितीया
(C) कालाध्वनोरत्यन्त संयोग द्वितीया
(D) अकथितञ्च
35. ‘…….. पिता आपणं गतः।’ वाक्य के रिक्त स्थान में कौन सा पद होगा?
(A) रूदन्तं बालम्
(B) यदन्बालः
(C)
(D)
36. ‘दान के अर्थ में’ कौन विभक्ति होती है?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पञ्चमी
37. किस शब्द में ‘परा’ उपसर्ग है?
(A) पराकाष्ठा
(B) परिणाम:
(C) प्रारूपम्
(D) प्राभवः
38. ‘निवेदनम्’ शब्द में कौन उपसर्ग है?
(A) निः
(B) निर्
(C) निस्
(D) नि
39. ‘पा’ धातु के लोट् लकार मध्यमपुरूष एक वचन का रूप कौन है?
(A) पिबतु
(B) पिबसि
(C) पिब
(D) पिबेः
40. ‘द्रक्ष्यति’ किस लकार का रूप है?
(A) लट्
(B) लोट्
(C) लङ्
(D) लृट्
41. ‘गच्छ’ किस धातु का रूप है?
(A) गम्
(B) गच्छ
(C) गद्
(D) गुप्
42. ‘लतायै’ में कौन विभक्ति है?
(A) तृतीया
(B) चतुर्थी
(C) पञ्चमी
(D) सप्तमी
43. ‘पिता’ किस शब्द का रूप है?
(A) पिता
(B) पितृ
(C) पितुः
(D) पितरि
44. ‘साधु’ शब्द के सप्तमी एक वचन का रूप कौन है?
(A) साधोः
(B) साधो
(C) साधौ
(D) साधुषु
45. ‘पटु + तल्’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) पटुता
(B) पटुतम्
(C) पटुत्वम्
(D) पाटवम्
46. ‘लघुतरम्’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) मयट्
(B) तरप्
(C) तमप्
(D) इष्ठन्
47. ‘आगत्य’ शब्द में कौन प्रत्यय है?
(A) अच्
(B) घञ्
(C) ल्यप्
(D) यत्
48. ‘भू + शतृ’ से कौन शब्द बनेगा?
(A) भवानी
(B) भवनम्
(C) भवन्
(D) भवत्
49. ‘राजन् + ङीप्’ से कौन शब्द बनेगा?
(A) राज्ञी
(B) रानी
(C) राजनी
(D) रजनी
50. ‘मूर्खा’ में कौन सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) डाप्
(B) चाप्
(C) टाप्
(D) ङीप्
खण्ड – ब अपठित गद्यांशः (13 अङ्काः)
1. अधोलिखित गद्यांशों को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार दें –
(अ) पुरा धारा नगर प्रजावत्सलो सिन्धुलो नाम राजा आसीत्। तस्य वृद्धावस्थायां भोज इति पुत्रः जातः। यदा स पञ्चवर्षीयः तदा पिता जरावस्थां ज्ञात्वा मुख्यामात्यम् आहूय अनुजं मुञ्जं महाबलम् अवलोक्य पुत्रं च बालं वीक्ष्य विचारितवान् यदि अहं राज-लक्ष्मीभारधारणसमर्थं सोदरं असहाय राज्यं पुत्राय प्रयच्छामि तदा लोकापवादः भविष्यति। अथवा बालं में पुत्रं द्वेषादिना मुञ्जः मारिष्यति तदा दत्तमपि राज्यं वृथा। इति विचार्य राज्यं मुञ्जाय दत्तवान्। तस्याङ्क आत्मजं भोजं च रक्षायै समर्पितवान्।
एक पदेन उत्तरत-
(क) धारानगरे कः राजा आसीत्?
(ख) राजा राज्यं कस्मै दत्तवान्?
पूर्णवाक्येन उत्तरत-
(क) स्वीकीयां जरावस्थां ज्ञात्वा राजा किं कृतवान्?
(ख) राजा किं विचारितवान्
अस्य गद्यांशस्य एकं समुचितं शीर्षकं लिखत।
(ब) क्रोधः मनुष्यस्य महान् शत्रुः। कुद्धः जनः गुरुन अपि निन्दति, अपभाषणं करोति, ज्येष्ठानां हितवचनानि अपिच च श्रृणोति । तस्माद् वयं क्रोधात् सावधानाः भवेम। यदि क्रोधः आगच्छति तदा तस्मिन्नेव क्षणे मौनं धारणीयम्। मौनेन मनः शांतं भवति। वाणी अपि नियन्त्रिता भवति। ईदृशे काले किञ्चित् पुस्तकं गृहीत्वा पठेम। कोपात् सर्वदा आत्मानं रक्षेम।
एक पदेन उत्तरत-
(क) मनुष्यस्य महान् शत्रुः कः?
(ख) क्रोधे आगते किं धारणीयम् ?
पूर्णवाक्येन उत्तरत-
(क) क्रुद्धः जनः किं करोति?
(ख) मौनेन किं भवति ?
संस्कृते पत्रलेखनम् (8 अङ्काः)
2. अपने मित्र के विवाह में सम्मिलित होने हेतु दो दिनों के अवकाश के लिए प्रधानाध्यापक को एक आवेदन पत्र लिखें।
अथवा, अपने विद्यालय में आयोजित संस्कृत सम्भाषण शिविर का वर्णन करते हुए बड़े भाई को एक पत्र लिखें।
3. विद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र निर्गत करने हेतु प्रधानाध्यापक को अवेदन पत्र लिखें।
अथवा, विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाने की अनुमति हेतु प्रधानाध्यापक को एक आवेदन पत्र लिखें।
अनुच्छेद आलेखम् (7 अङ्काः)
4. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर सात वाक्यों का अनुच्छेद संस्कृत में लिखें-
(क) अस्माकं देशः
(ख) परोपकारः
(ग) डॉ. राजेंद्र प्रसादः
(घ) शरद ऋतुः
(ङ) दुर्गापूजा
5. अधोलिखित में किन्हीं छः वाक्यों का अनुवाद संस्कृत करें-
(क) भारत महान् देश है।
(ख) इस समय श्री नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधान मन्त्री हैं।
(ग) इनका जन्म गुजरात में हुआ था।
(घ) गुजरात की भाषा गुजराती है।
(ङ) क्या तुम गुजराती जानते हो?
(च) हम सभी को संस्कृत पढ़ना चाहिए।
(छ) संस्कृत प्राचीनतम भाषा है।
(ज) मैं कल दिल्ली जाऊँगा।
(झ) वे लोग भी मेरे साथ जायेंगे।
(ञ) मुझे पर्यटन अच्छा लगता है।
लघु उत्तरीय प्रश्नाः
6. निम्नलिखित में किन्हीं आठ प्रश्नों के उत्तर दें-
(क) राजशेखर ने पटना के सम्बन्ध में क्या लिखा है?
(ख) पटना के मुख्य दर्शनीय स्थलों का नामोल्लेख करें।
(छ) संस्कृत में पंडिता क्षमाराव के योगदान का वर्णन करें।
(घ) शैक्षणिक संस्कार कौन-कौन से है?
(ङ) ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ के आधार पर पण्डित के लक्षण क्या हैं?
(च) स्वामीदयानन्द को मूर्तिपूजा के प्रति अनास्था कैसे हुई?
(छ) ‘व्याघ्र पथिक कथा’ के आधार पर बतायें कि दान किसको देना चाहिए?
(ज) ‘कर्णस्य दानवीरता’ पाठ के आधार पर इन्द्र की चारित्रिक विशेषताओं का उल्लेख करें।
(झ) कर्ण के कवच और कुण्डल की विशेषताएँ क्या थी?
(ञ) शास्त्रं मानवेभ्यः किं शिक्षयति ?
(ट) ज्योतिष शास्त्र के अन्तर्गत कौन-कौन शास्त्र हैं तथा उनके प्रमुख ग्रन्थ कौन से हैं?
(ठ) कौन-कौन से विदेशी यात्री पटना आये थे?
–: समाप्त :–