Bihar Board Class 10th Sanskrit 2016 (First Sitting) Previous Year Question Paper

Bihar Board Class 10th Sanskrit 2016 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Sanskrit 2016 (First Sitting) Previous Year Question Paper ।

खण्ड- ‘क’ (अपठित अवबोधनम्)

1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार लिखें :

अस्ति अरण्ये कश्चित् श्रृगालः स्वेच्छाया नगरोपान्ते भ्राम्यन् नीलभाण्डे पतितः। पश्चाद् उत्थातुम् असमर्थः प्रातः आत्मानं मृतवत् संदर्श्य स्थितः। अथ नीली-भाण्डस्वामिना मृत इति ज्ञात्वा तस्मात् समुत्थाय दूरे नीत्वा अपसारितः। अथ स मृगः पलायितः।

(क) एकपद में उत्तर दें :
(i) नीलभाण्डे कः पतितः ?
(ii) कः मृतवत् संदर्श्य स्थितः ?
(iii) श्रृगालः कुत्र अस्ति ?
(iv) कः समुत्थाय पलायितः ?

(ख) पूर्णवाक्य में उत्तर दें :
(i) पश्चाद् उत्थातुं कः असमर्थः आसीत् ?
(ii) ‘मृतवत्’ इति ज्ञात्वा केन अपसारितः ?

(ग) निर्देशानुसार उत्तर दें :
(i) ‘अरण्ये’ इति पदे का विभक्ति ?
(ii) ‘अथ’ इति शब्दः किमस्ति ?
(iii) ‘ज्ञात्वा’ इति पदे कः प्रत्ययः ?
(iv) ‘नगरोपान्ते’ इति शब्दस्य सन्धि विच्छेदं कुरुत।

(घ) अस्य गद्यांशस्य समुचितं शीर्षकम् लिखत।

खण्ड-‘ख’ (रचनात्मकं कार्यम्-पत्रलेखनम्)

2. मंजूषा स्थित पदों से रिक्त स्थानों की पूर्ति करें।

                                                   छात्रावासात्
                                              तिथि:- 15.11.2015
प्रिय मित्र रमेश,
सादरम् अभिवादये।

आशा वर्तते त्वं कुशलः …….। अहमपि स्वस्थः प्रसन्नश्च …….। अस्मिन् ……. नामांकनात् पश्चात् मध्यम् ………. स्थानं दत्तं विद्यालयेन। मम उत्कृष्टः परीक्षापरिणामः तस्य कारणम्। छात्रावासे मम जीवनं सुखकरं ……… । सहवासिनः सहयोगिनश्च अध्ययने …………. । समस्यानां समाधानं ……….।
                                                  तव ………. ?
                                                       महेशः

मन्जूषा
अस्मि, असि, छात्रावासे, मित्रवरः, उत्पन्नानां, वर्तते, यथोचितम्, कर्वन्ति

3. निम्नलिखित में से किसी एक पर संस्कृत में सात वाक्यों का अनुच्छेद लिखें :
(i) अस्माकम् विद्यालयः
(ii) प्रिय लेखकः
(iii) सदाचारः
(iv) परोपकारः।

खण्ड-‘ग’ (अनुप्रयुक्त व्याकरणम्)

4. निर्देशानुसार उत्तर दें :
(क) पर + उपकारः (सन्धि करें)।
(ख) सर्वोदयः (सन्धि विच्छेद करें)।
(ग) ‘उ + अ’ के योग से कौन-सा वर्णन बनेगा ?
(घ) अयादि सन्धि का एक उदाहरण दें।

5. (क) ‘रामस्य’ किस विभक्ति का रूप है ?
(ख) ‘भानुना’ का मूल शब्द क्या है ?
(ग) ‘भवतः’ में कौन विभक्ति है ?
(i) पंचमी
(ii) तृतीया
(iii) सप्तमी
(iv) द्वितीया

6. (क) ‘भवन्तु’ किस धातु का रूप है ?
(i) भू
(ii) भव्
(iii) भव
(iv) अस्

(ख) ‘करू’ किस लकार का रूप है ?
(i) लट्
(ii) लोट्
(iii) लङ्
(iv) लृट्

7. (क) ‘निशम्य’ पद में कौन-सा उपसर्ग है ?
(ख) किस शब्द में ‘अनु’ उपसर्ग लगा हुआ है ?
(i) आनुचर
(ii) अनुचर
(iii) आनूचर
(iv) अनूचर

8. (क) ‘पठ् + शतृ’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(i) पठन्
(ii) पाठन्
(iii) पठत्
(iv) पाठत्

(ख) ‘दण्डी’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?
(i) ङीप्
(ii) डीष्
(iii) इनि
(iv) ङीन

9. (क) ‘इन्द्र’ का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा ?
(i) इन्द्राणी
(ii) इन्द्री
(iii) इन्द्रा
(iv) इन्द्रि

(ख) ‘किशोरी’ में कौन-सा स्त्री-प्रत्यय है ?
(i) ङीप्
(ii) ङीष्
(iii) ङीन्
(iv) ई

10. (क) ‘देव + अण्’ से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(i) देव:
(ii) दैवः
(iii) दावः
(iv) देवाण

(ख) ‘कृ + ण्यत्’ से क्या बनेगा ?

11. निर्देशानुसार उत्तर लिखें :
(क) ‘उपगंगम्’ का विग्रह करें।
(ख) ‘कृष्णश्रितः’ का समस्त पद लिखें।
(ग) ‘पीताम्बरम्’ में कौन समास है ?
(घ) ‘द्वन्द्व’ समास का एक उदाहरण दें।

12. (क) ‘अपवर्गे तृतीया’ सूत्र की सोदाहरण व्याख्या करें।
(ख) ‘दण्डेन घटः क्रियते’ यहां ‘दण्डेन’ में कौन-सी विभक्ति है ?

13. निम्नलिखित में से किन्हीं सात वाक्यों का अनुवाद संस्कृत में करें।
(क) राम स्वभाव से सज्जन है।
(ख) परिश्रम के बिना सुख नहीं है।
(ग) ग्वाला गाय से दूध दुहता है।
(घ) गंगा हिमालय से निकलती है।
(ङ) गंगाजल पवित्र होता है।
(च) गाँव के दक्षिण में नदी है।
(छ) कालिदास कवियों में श्रेष्ठ हैं।
(ज) वह ब्राह्मण की स्तुति करता है।
(झ) अशोक पाटलिपुत्र के राजा थे।
(ञ) संघमित्रा उनकी पुत्री थी।

खण्ड-‘घ’ (पठित अवबोधनम्)

14. निम्नलिखित गद्यांशों का अनुवाद हिन्दी में करें :
(क) पश्चात् तेषु चतुर्षु अलसेषु अधिकतरं वस्तु मंत्री दापयामास ।
(ख) कम्पणरायस्य राज्ञी गंगादेवी मधुराविजयम् महाकाव्यम् रचयामास ।
( ग) विवाह संस्कार-पूर्वकमेव मनुष्यः वस्तुतः गृहस्थजीवनम् प्रविशति ।

15. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संस्कृत में दें :
(क) मौर्यकाले अस्य नगरस्य व्यवस्था कीदृशी आसीत् ?
(ख) निर्गतानां प्रथमः कः अस्ति ?
(ग) गार्गी कस्य राजसभायाम् आसीत् ?
(घ) मूलशंकरः किम् कृतवान् ?

16. ‘अलस-कथा’ पाठ के लेखक कौन हैं तथा उस कथा से क्या शिक्षा मिलती है?
17. ‘विश्वशान्तिः’ पाठ के आधार पर उदार हृदय पुरुष का लक्षण बतावें।
18. निम्नलिखित श्लोकों का अर्थ लिखें :
(क) सुलभाः पुरुषाः राजन् सततं प्रियवादिनः।
       अप्रियस्य तु पश्यस्य वक्ता श्रोता च दुर्लभः।।

(ख) यस्य कृत्यं न विघ्नन्ति शीतमुष्णं भयं रतिः।
       समृद्धिरसमृद्धिर्वा स वै पण्डित उच्यते ।।

19. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संस्कृत में लिखें :
(क) क्षमा के हन्ति ?
(ख) ‘मन्दाकिनी-वर्णनम्’ कुतः संगृहीतम् ?
(ग) के गीतकानि गायन्ति ?
(घ) सत्यधर्माय प्राप्तये किम् अपावृणु ?

20. ‘पाटलिपुत्र वैभवम्’ पाठ के आधार पर पटना के वैभव का वर्णन पांच वाक्यों में करें।
21. निम्नलिखित श्लोक की सप्रसंग व्याख्या करें :
      अयं निजः परो वेति गणना लघु चेतसाम् ।
      उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम् ।।

22. (क) ‘शास्त्रकाराः’ पाठ के आधार पर संस्कृत की विशेषता बतायें।
(ख) षट् वेदाङ्गाति सन्ति। तानि शिक्षा, कल्पः, व्याकरणम्, निरूक्तम्, छन्दः, ज्योतिषं चेति।
(i) यह उक्ति किस पाठ की है ?
(ii) वेदाङ्ग कितने हैं ?
(iii) शिक्षा का प्रतिपाद्य विषय क्या है ?

23. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संस्कृत में एकपद में दें :
(क) भगवान् बुद्धः बहुकृत्वः कुत्र समागतः ?
(ख) स्त्रीणाम् कः गतिः ?
(ग) सप्तपदी क्रिया कस्मिन् संस्कारे विधीयते ?
(घ) कर्मवीरः कं स्थानम् अवाप ?

–: समाप्त :–

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top