Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “विजयनगर साम्राज्य (The Vijaynagar Empire)”
विजयनगर साम्राज्य (The Vijaynagar Empire) (1336-1565 CE)
• विजयनगर साम्राज्य का संस्थापक कौन था ? उत्तर — हरिहर व बुक्का
• विजयनगर साम्राज्य की स्थापना से पूर्व हरिहर और बुक्का किसकी सेवा में थे ? उत्तर — काकतीय शासक प्रताप रुद्रदेव द्वितीय की
• विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसके शासनकाल में हुई थी ? उत्तर — मुहम्मद बिन तुगलक
• हरिहर एवं बुक्का ने किसके प्रभाव में आकर विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की थी ? उत्तर — श्रृंगेरी के विद्यारण्य के
• हरिहर एवं बुक्का को इस्लाम धर्म से पुनः हिंदू धर्म में किसने दीक्षित किया था ? उत्तर — विद्यारण्य ने
• विजयनगर राज्य की स्थापना का मुख्य उद्देश्य क्या था ? उत्तर — एक शक्तिशाली हिंदू राज्य की स्थापना करना
• विजयनगर में शासन करने वाला पहला राजवंश कौन था ? उत्तर — संगम वंश
संगम वंश (Sangam Dynasty)
• हरिहर व बुक्का द्वारा स्थापित राजवंश को संगम राजवंश के नाम से जाना जाता है, क्योंकि ? उत्तर — उनके पिता का नाम संगम था
• संगम वंश के प्रारंभिक शासकों की जानकारी कहाँ से मिलती है ? उत्तर — वेगर वेल्लसी दानपत्र एवं चित्रगुण्ट अनुदान पत्र से
• मदुरा विजय किसने की थी ? उत्तर — बुक्का प्रथम ने
– : समाप्त : –