Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “लोदी वंश (Lodhi Dynasty)”
लोदी वंश (Lodhi Dynasty) (1451-1526 CE)
• लोदी वंश का संस्थापक कौन था ? उत्तर — बहलोल लोदी (बहलोल शाहगाजी की उपाधि)
बहलोल लोदी (1451-1489 CE)
• लोदी वंश के शासक किस जाति या प्रदेश से मूलतः संबंधित थे ? उत्तर — विशुद्ध अफगानी (अफगान या पठान)
• बहलोल लोदी किस प्रांत का गवर्नर था ? उत्तर — लाहौर का
• बहलोल लोदी की महत्वपूर्ण उपलब्धि यह थी कि उसने एक राज्य के विरुद्ध सफलतापूर्वक युद्ध किया। वह राज्य कौन था ? उत्तर — जौनपुर
• किस राज्य को दिल्ली के सुल्तान बहलोल लोदी ने 1484 में अधिग्रहीत कर लिया था ? उत्तर — जौनपुर (शर्की सुल्तान)
• बहलोल लोदी ने ग्वालियर पर आक्रमण किस वर्ष किया था ? उत्तर — 1489
• वह मध्यकालीन शासक जिसने उद्घोषित किया था कि ‘राजत्व ही बंधुत्व है’ तथा ‘बंधुत्व ही राजत्व है’ ? उत्तर — बहलोल लोदी
• बहलोल सिक्के का प्रचलन किसने करवाया था ? उत्तर — बहलोल लोदी ने
• लोदियों का राजत्व सिद्धांत किस पर आधारित था ? उत्तर — अफगान सरदारों की समानता पर
• वह लोदी सुल्तान कौन था, जो सिंहासन पर न बैठकर कालीन पर बैठा करता था, कौन था ? उत्तर — बहलोल लोदी
• अफगानों सरदारों के प्रति बहलोल लोदी की क्या नीति थी ? उत्तर — संतुष्ट करने की व सम्मान देने की
सिकंदर लोदी (1489-1517 CE)
• किस लोदी सुल्तान का नाम निजाम खाँ था ? उत्तर — सिकंदर लोदी का
• किस लोदी सुल्तान का उपनाम ‘गुलरुखी’ था ? उत्तर — सिकंदर लोदी का (गुलरुखी के नाम से फारसी कविता लिखता था)
• लोदी वंश का सर्वक्षेष्ठ शासक कौन था ? उत्तर — सिकंदर लोदी
• लोदियों में से किसकी माँ हिंदू थी ? उत्तर — सिकंदर लोदी की
• किस मध्ययुगीन सुल्तान को 1504 में आगरा शहर की नींव डालने एवं उसे सल्तनत की राजधानी बनाने का श्रेय जाता है ? उत्तर — सिकंदर लोदी
• भूमि मापन के प्रामाणिक पैमाना गजे सिकंदरी का प्रचलन किसने किया था ? उत्तर — सिकंदर लोदी ने
• किसके शासनकाल में गुरु नानक देव ने सिक्ख धर्म की स्थापना की थी ? उत्तर — सिकंदर लोदी
• किस सुहरावर्दी संत कवि को सिकंदर लोदी की अनुशंसा प्राप्त थी, जिसने बाबर की प्रशंसा में स्तुतिगान लिखा और जो हुमायूँ के गुजरात अभियान में साथ था ? उत्तर — शेख जमाली
• जब यह सुल्तान अपने वस्त्र और बिछावन बदलता था, उन्हें बेचा जाता था और उससे प्राप्त धन अनाथ लड़कियों को दहेज के रूप में दिया जाता था। यह लोदी सुल्तान कौन था ? उत्तर — सिकंदर लोदी
इब्राहिम लोदी (1517-26 CE)
• महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध में परास्त किया था ? उत्तर — बाड़ी (1517) और खातौली के युद्ध (1518)
• दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने यह घोषणा की थी कि राजा का कोई संबंधी नहीं होता है ? उत्तर — इब्राहिम लोदी
• पानीपत का प्रथम युद्ध (1526) किसके-किसके बीच हुआ था ? उत्तर — बाबर और इब्राहिम लोदी
• कौन सुल्तान लड़ते हुए युद्ध स्थल में मारा गया था ? उत्तर — इब्राहिम लोदी
• बाबर को भारत पर आक्रमण के लिए निमंत्रण किसने दिया था ? उत्तर — पंजाब के शासक दौलत खाँ लोदी एवं इब्राहिम लोदी के चाचा आलम खाँ ने
नाम संबंधित विभाग/कार्य
1. वजीर → प्रधानमंत्री, राजस्व विभाग का प्रमुख
2. आरिज-ए-मुमालिक → सैन्य विभाग (दीवाने अर्ज) का प्रमुख
3. दीवान-ए-इंशा/दबीर-ए-खास → शाही पत्र-व्यवहार विभाग का प्रमुख
4. दीवान-ए-रसालत → विदेश विभाग का प्रमुख
5. सद्र-उस-सुदूर → धर्म विभाग का प्रमुख
6. काजी-उल-कुजात → न्याय विभाग का प्रमुख
7. बरीद-ए-मुमालिक → गुप्तचर विभाग का प्रमुख
8. वकील-ए-दर → सुल्तान के अंत:पुर (व्यक्तिगत सेवाओं) का प्रमुख
9. कोतवाल → नगर की देखभाल करने वाला अधिकारी
10. मुशरिफ-ए-मुमालिक → महालेखाकार
11. दीवान-ए-रियासत → बाजार नियंत्रण व्यवस्था को कार्यान्वित करने वाला अधिकारी
12. दीवान-ए-मुस्तखराज → बकाया राजस्व की वसूली करने वाला अधिकारी
13. दीवान-ए-कोही → कृषि विभाग
14. दीवान-ए-अर्ज/आरिज-ए-मुमालिक → सैन्य विभाग
15. दीवान-ए-बंदगान → दासों/गुलामों की देख-रेख करने वाला विभाग
16. दीवान-ए-खैरात → दान विभाग का प्रमुख
17. दीवान-ए-इमारात → लोक निर्माण विभाग का प्रमुख
18. दीवान-ए-इस्तिहाक → पेंशन विभाग
19. दार-उल-शफा → चिकित्सा विभाग
20. शहना-ए-मंडी → बाजार व्यवस्था
21. बरीद → समाचार वाहक/ गुप्तचर
22. अमीर-ए-आखूर → अश्वशाला का अध्यक्ष
23. उश्र → मुसलमानों से लिया जाने वाला भूमि कर
24. खराज → गैर-मुस्लिमों से लिया जाने वाला भूमि कर
25. जकात → मुसलमानों से लिया जाने वाला धार्मिक कर
26. जजिया → गैर-मुसलमानों से लिया जाने वाला धार्मिक कर
27. जिम्मी → जजिया कर अदा करने वाले लोग
28. जीतल → ताँबे का सिक्का
29. टंका → चाँदी का सिक्का
30. खुत्बा → वह व्याख्यान जो ईद तथा जुमे की नमाज के समय पढ़ा जाता था
31. खिलअत → वह वस्त्र जो सुल्तानों की ओर से इनाम में दिया जाता था
32. फतवा → किसी समस्या का शरा के अनुसार निर्णय
33. मंशूर → खलीफा द्वारा प्रदत्त मान्यता पत्र
34. वक्फ → वह धन-संपत्ति अथवा भूमि जो धार्मिक कार्यों के लिए सुरक्षित कर दी जाती थी
35. मदरसा → इस्लामी शिक्षा के उच्च केन्द्र
36. मकतब → इस्लामी शिक्षा के प्राथमिक केन्द्र
– : समाप्त : –