Indian History : सैय्यद वंश (Sayyad Dynasty)

Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “सैय्यद वंश (Sayyad Dynasty)”

सैय्यद वंश (Sayyad Dynasty) (1414-1451 CE)

• तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ था ? उत्तर — सैय्यद वंश का
• सैय्यद वंश का संस्थापक कौन था ? उत्तर — खिज्र खाँ

खिज्र खाँ (1414-21 CE)

• तैमूर प्रतिनिधि खिज्र खाँ द्वारा संस्थापित राजवंश को सैय्यद वंश क्यों कहा जाता है ? उत्तर — क्योंकि खिज्र खाँ पैगम्बर का वंशज था
• तैमूर के प्रतिनिधि के रूप में खिज्र खाँ ने दिल्ली को किससे जीता था ? उत्तर — दौलत खाँ लोदी से
• सुल्तान के स्थान पर खिज्र खाँ ने कौन-सी उपाधि धारण की थी ? उत्तर — रैयत-ए-आला (क्षेत्र का मालिक) की
• खिज्र खाँ को सर्वप्रथम फिरोज ने कहाँ का सूबेदार नियुक्त किया था ? उत्तर — मुल्तान का
• किस अभियान से लौटने के बाद 1421 में खिज्र खाँ का देहांत हो गया था ? उत्तर — मेवात के अभियान
• खिज्र खाँ की मृत्यु पर जनता ने किस रंग के वस्त्र पहनकर शोक प्रकट किया था ? उत्तर — काले
• “लोग उसके शासनकाल में प्रसन्न और संतुष्ट थे, अतः जवान और बूढ़े, गुलाम और आजाद सभी ने काले कपड़े पहनकर उसके निधन का शोक मनाया।” किस सैय्यद सुल्तान के विषय में फरिश्ता अपनी ‘तारीख-ए-फरिश्ता’ में यह लिखा है ? उत्तर — खिज्र खाँ

मुबारक खाँ (1421-34 CE)

• मुबारक खाँ ने कौन सी उपाधि धारण की थी ? उत्तर — शाह
• मुबारक शाह ने किसको संरक्षण प्रदान किया था ? उत्तर — याहिया बिन अहमद सरहिंदी
• याहिया बिन अहमद सरहिंदी की पुस्तक “तारीख-ए-मुबारक शाही” में किस वंश के विषय में जानकारी मिलती है ? उत्तर — सैय्यद
• युमना के किनारे मुबारकबाद की स्थापना किसने की थी ? उत्तर — मुबारक शाह ने
• जसरथ खोखर का विद्रोह किस सुल्तान के समय में हुआ था ? उत्तर — मुबारकशाह के

मुहम्मद शाह (1434-44 CE)

• मुहम्मद शाह किसको अपना पुत्र मानता था जिसे उसने खान-ए-खाना / खान-ए-जहाँ की उपाधि प्रदान की थी ? उत्तर — बहलोल लोदी
• मोहम्मदाबाद नगर किसने बसाया था ? उत्तर — मुहम्मद शाह ने

अलाउद्दीन आलमशाह (1444-51 CE)

• सैय्यद वंश का अंतिम शासक कौन था ? उत्तर — अलाउद्दीन आलमशाह
• सैय्यद वंश का अंत करने वाला शासक कौन था ? उत्तर — बहलोल लोदी

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top