Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “पूर्वी गंग वंश (The Ganga Dynasty)”
पूर्वी गंग वंश (The Ganga Dynasty) (1028-1434 CE)
• पूर्वी गंग मूलतः कहाँ के निवासी थे ? उत्तर — कर्नाटक
• पूर्वी गंग अथवा उड़ीसा के गंग वंश का संस्थापक कौन था ? उत्तर — वज्रहस्त पंचम
• पूर्वी गंग वंश की राजधानी कहाँ स्थित थी ? उत्तर — कलिंग नगर (आंध्र प्रदेश के श्री काकुलम जिले)
• पूर्वी गंग के संस्थापक वज्रहस्त पंचम किसके अधीनस्थ सांमत था ? उत्तर — चोल शासक राजराज प्रथम तथा राजेन्द्र प्रथम
• किस शासक ने वज्रहस्त पंचम को परास्त कर स्वयं त्रिकालिंगाधिपति की उपाधि धारण की थी ? उत्तर — कलचुरि शासक कर्ण ने
• वज्रहस्त पंचम के पुत्र राजराज देवेन्द्र वर्मा ने किस चोल शासक के आक्रमण का सफलतापूर्वक सामना किया था ? उत्तर — कुलोतुंग प्रथम
• गंग वंश के महानतम शासक अनंतवर्मा चोडगंग के माता तथा पिता का नाम क्या था ? उत्तर — राजसुंदरी तथा राजराज देवेन्द्रवर्मा
• 12वीं सदी में पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ? उत्तर — अनंतवर्मा चोडगंग
• उड़ीसा में सोमवंशियों को अपदस्थ करने का श्रेय किसे दिया जाता है ? उत्तर — अनंतवर्मा चोडगंग
• कोणार्क का प्रसिद्ध सूर्यमंदिर का निर्माण किस वंश के शासकों द्वारा करवाया गया था ? उत्तर — गंग वंश के शासक नरसिंह प्रथम
– : समाप्त : –