Indian History : नेपाल का राज्य (The History of Nepal)

Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “नेपाल का राज्य (The History of Nepal)”

नेपाल का राज्य (The History of Nepal)

• नेपाल का प्राचीन राज्य किन नदियों के बीच स्थित था ? उत्तर — गंडक तथा कोसी
• नेपाली इतिहास के प्रमुख स्त्रोत कौन-कौन से हैं ? उत्तर — वंशावलियाँ, अभिलेख, मुद्रायें तथा चीनी-तिब्बती लेखों के विवरण
• वंशावलियों के अनुसार नेपाल पर सर्वप्रथम किस वंश ने शासन किया था ? उत्तर — गोपालक वंश
• गोपालक वंश के पश्चात किस राजवंश ने शासन किया था ? उत्तर — आभीरों का शासन
• आभीरों के पश्चात किस राजवंश ने शासन किया था ? उत्तर — किरातों का शासन (29 किरात राजाओं ने नेपाल पर शासन किया)
• किरातों के पश्चात नेपाल राज्य को किसने विजित किया था ? उत्तर — निमिष नामक भारतीय क्षत्रिय राजकुमार ने
• निमिष वंश के कितने राजाओं ने नेपाल में शासन किया था ? उत्तर — 5 राजा
• निमिष वंश का विनाश कर किस वंश ने नेपाल में शासन स्थापित किया था ? उत्तर — लिच्छवी राजवंश (28 लिच्छवी राजाओं ने शासन किया)
• “नेपाली लिच्छिवियों को पवित्र बौद्ध” किस विदेशी यात्री द्वारा बताया गया है ? उत्तर — ह्वेनसांग
• गुप्तवंश के पतन के पश्चात नेपाल में किस शासक के नेतृत्व में पुनः लिच्छिवियों का उत्कर्ष हुआ था ? उत्तर — मानदेव
• 7वीं सदी में फैली अव्यवस्था का लाभ उठाकर किस राजमंत्री ने लिच्छवी वंश से राजसत्ता अधिग्रहण कर लिया था ? उत्तर — अंशुवर्मा
• अंशुवर्मा ने नेपाल में किस वंश की स्थापना की थी ? उत्तर — वैश्वठाकुरी वंश
• अंशुवर्मा प्रारंभ में किस लिच्छवी शासक का सामंत था ? उत्तर — शिवदेश प्रथम
• किस तिब्बती नेता ने अंशुवर्मा के शासनकाल में नेपाल पर आक्रमण किया था ? उत्तर — सांग
• अंशुवर्मा ने अपनी पुत्री का विवाह किसके साथ कर मैत्री संबंध स्थापित किया था ? उत्तर — तिब्बती नेता सांग
• वैश्वठाकुरी वंश के शासक अंशुवर्मा की मृत्यु के बाद नेपाल में पुनः किस वंश का शासन स्थापित हुआ था ? उत्तर — लिच्छवी वंश
• अंशुवर्मा के पश्चात किस लिच्छवी शासकों ने शासन किया था ? उत्तर — नरेन्द्रदेव → शिवदेव
• लिच्छवी शासक शिवदेव ने किस समकालीन राजवंश से वैवाहिक संबंध स्थापित किया था ? उत्तर — मौखरि वंश
• लिच्छिवियों के पश्चात नेपाल राज्य पर किसका अधिकार हो गया था ? उत्तर — तिब्बत का

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top