Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “कामरूप का वर्मन वंश (The Barman Dynasty)”
कामरूप का वर्मन वंश (The Barman Dynasty)
• कामरूप के वर्मन वंश की प्रतिष्ठा का संस्थापक किसे माना जाता है ? उत्तर — पुष्यवर्मन (महराजाधिराज की उपाधि धारण की)
• वर्मन वंशी शासक पुष्यवर्मन ने अपनी राजधानी कहाँ बसायी थी ? उत्तर — प्रागज्योतिषपुर (असम)
• कामरूप के वर्मन वंश का इतिहास जानने का प्रमुख स्रोत कौन-सा है ? उत्तर — निधनपुर ताम्रपत्र लेख, नालंदा मुद्रालेख, हर्षचरित
• वर्मन वंशी शासक पुष्यवर्मन के समकालीन गुप्त शासक कौन था ? उत्तर — समुद्रगुप्त
• किस वर्मन वंशी शासक के समय वर्मन वंश की राजनैतिक प्रभुता में वृद्धि हुई थी ? उत्तर — भूतिवर्मन
• किस वर्मन वंशी शासक ने अश्वमेध यज्ञ का अनुष्ठान कराया था ? उत्तर — पुण्ड्रवर्धन
• किस वर्मन वंशी शासक के शासनकाल में गौड़नरेश शशांक ने आक्रमण किया था ? उत्तर — सुप्रतिष्ठितवर्मन
• वर्मन वंशी शासक भास्करवर्मन की मित्रता/ मैत्री संबंध किस शासक के साथ थी ? उत्तर — हर्षवर्धन
• किस वर्मन वंशी शासक को हर्षचरित ग्रंथ में महाराजाधिराज कहा गया है ? उत्तर — सुस्थितवर्मन मृंगाल
• भास्करवर्मन का कौन-सा दूत हर्षवर्धन के पास मित्रता का प्रस्ताव लेकर गया था ? उत्तर — हंसबेग ने
• चीनी यात्री ह्वेनसांग किस वर्मन वंशी शासक के दरबार में गया था ? उत्तर — भास्करवर्मन
• हर्षवर्धन की मृत्यु के बाद वर्मन शासकों ने किस क्षेत्रों को जीतकर वर्मन साम्राज्य का विस्तार किया था ? उत्तर — कर्ण सुवर्ण
• वर्मन वंश का अंतिम महान शासक कौन था ? उत्तर — भास्करवर्मन
• वर्मन वंश के पतन के पश्चात कामरूप किस साम्राज्य का अंग बन गया था ? उत्तर — पाल साम्राज्य का
– : समाप्त : –