Indian History : कश्मीर का राज्य (History of Kashmir)

Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “कश्मीर का राज्य (History of Kashmir)”

कश्मीर का राज्य (History of Kashmir)

• कश्मीर के हिंदू राज्य का इतिहास जानने का प्रमुख ग्रंथ कौन-सा है ? उत्तर — कल्हण कृत राजतरंगिणी
• कल्हण किस जाति से संबंधित था ? उत्तर — ब्राह्मण
• कल्हण के पिता चंपक किस शासक के मंत्री थे ? उत्तर — कश्मीर के शासक हर्ष
• कल्हण ने राजतरंगिणी नामक ग्रंथ की रचना किसके शासनकाल में पूर्ण की थी ? उत्तर — जयसिंह (1127-59)
• राजतरंगिणी की रचना किस भाषा में की गयी थी ? उत्तर — संस्कृत भाषा
• सम्राट अशोक के किस पुत्र को कश्मीर में हिंदू सभ्यता के प्रचार का श्रेय दिया जाता है ? उत्तर — जालौक को
• मौर्य शासक सम्राट अशोक ने अशोक ने कश्मीर राज्य में किस नगर की स्थापना की थी ? उत्तर — श्रीनगर
• कुषाण वंशी शासक कनिष्क के समय किस बौद्ध संगीति का आयोजन कुण्डलवन (कश्मीर) नामक स्थल पर हुआ था ? उत्तर — चतुर्थ
• किस हूण शासक ने कश्मीर में एक वर्ष तक शासन किया था ? उत्तर — मिहिरकुल

कार्कोट वंश (596-810 CE)

• कश्मीर में कार्कोट वंश की स्थापना किसने की थी ? उत्तर — दुर्लभवर्धन (596-632 CE)
• कश्मीर के शासक दुर्लभवर्धन किस शासक के अधीनस्थ पदाधिकारी था ? उत्तर — गोनंदवंशी
• कार्कोट वंशी शासक दुर्लभवर्धन के शासनकाल में किस विदेशी यात्री ने कश्मीर की यात्रा की थी ? उत्तर — ह्वेनसांग
• कार्कोट वंशी शासक दुर्लभक (632-82 CE) ने कश्मीर में किस नगर की स्थापना करवायी थी ? उत्तर — प्रतापपुर
• दुर्लभक के तीनों पुत्रों के नाम क्रमशः क्या थे ? उत्तर — चंद्रापीड (व्रजादित्य), तारापीड (उदयादित्य), मुक्तापीड (ललितादित्य)
• किस कार्कोट वंशी शासक के काल में सिंध पर अरबों का आक्रमण हुआ था ? उत्तर — चंद्रापीड
• कल्हण ने किस कार्कोट वंशी शासक को उसकी न्यायप्रियता तथा ईमानदारी की प्रशंसा की है ? उत्तर — चंद्रापीड
• कल्हण ने किस कार्कोट वंशी शासक को क्रूर तथा निर्दयी बताया गया है ? उत्तर — तारापीड
• ललितादित्य मुक्तापीड ने किस शासक की सहायता से तिब्बतियों को पराजित किया था ? उत्तर — कन्नौज के शासक यशोवर्मन
• अरबों पर विजय का श्रेय किस कार्कोट वंशी शासक को प्राप्त है ? उत्तर — ललितादित्य (724-60 CE)
• कार्कोट वंशी शासक ललितादित्य की सबसे महत्वपूर्ण विजय किसके विरुद्ध थी ? उत्तर — कन्नौज के शासक यशोवर्मन
• कश्मीर के प्रसिद्ध मार्तण्ड सूर्य मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ? उत्तर — ललितादित्य मुक्तापीड ने
• कश्मीर में स्थापत्य कला तथा तक्षण कला का प्रसिद्ध नमूना / उदाहरण किस मंदिर को माना जाता है ? उत्तर — मार्तण्ड सूर्य मंदिर
• किस कार्कोट वंशी शासक को सर्वाधिक शक्तिशाली तथा साम्राज्यवादी शासक माना जाता है ? उत्तर — ललितादित्य
• किस कार्कोट वंशी शासक ने यशोवर्मन के दरबारी कवि वाक्पति तथा भवभूति को कश्मीर बुलाकर अपने राजदरबार में रखा था ? उत्तर — ललितादित्य
• कार्कोट वंश का अंतिम शासक कौन था ? उत्तर — जयापीड (विनयादित्य)

उत्पल वंश (855-)

• कार्कोट वंश के बाद कश्मीर में किस राजवंश का शासन स्थापित हुआ था ? उत्तर — उत्पल वंश
• कश्मीर में उत्पल वंश की स्थापना किसने की थी ? उत्तर — अवंतिवर्मन (855-83 CE)
• उत्पल वंशी शासक कृषि की उत्तम व्यवस्था के लिए किस विधि का प्रयोग सर्वाधिक प्रचलित करवाया था ? उत्तर — सिंचाई व्यवस्था
• सिंचाई हेतु सर्वाधिक नहरों का निर्माण किस शासक ने करवाया था ? उत्तर — अवंतिवर्मन
• उत्पल वंशी शासक अवंतिवर्मन ने किस नगर की स्थापना करवायी थी ? उत्तर — सूर्यपुर, अवंतिपुर
• किस उत्पल वंशी शासक ने जनता पर भारी कर लगाया था ? उत्तर — शंकरवर्मन (885-902 CE)
• किस उत्पल वंशी शासक ने दार्वाभिसार (झेलम तथा चेनाव के बीच), त्रिगर्त (कांगड़ा) तथा गुर्जर की विजय की थी ? उत्तर — शंकरवर्मन
• उत्पल वंश की किस महिला शासिका ने शासन किया था ? उत्तर — रानी दिद्दा
• रानी दिद्दा का विवाह किसके साथ हुआ था ? उत्तर — उत्पल वंशी शासक क्षेमगुप्त (विवाह के पूर्व लोहार वंश से संबंधित थी)
• रानी दिद्दा ने किस दो नगर की स्थापना करवायी थी ? उत्तर — दिद्दापुर एवं कंकनपुरा
• रानी दिद्दा ने अपने पौत्र नंदिगुप्त की स्मृति में किस मंदिर का निर्माण करवाया था ? उत्तर — दिद्दा स्वामिन मंदिर
• रानी विद्दा की मृत्यु के बाद कौन सिंहासनासीन हुआ था ? उत्तर — रानी दिद्दा का भतीजा संग्रामराज

लोहार वंश

• कश्मीर में लोहार वंश की स्थापना किसने किया था ? उत्तर — संग्रामराज ने
• लोहार वंश के प्रमुख शासक कौन-कौन था ? उत्तर — संग्रामराज → अनंत → कलश (1063-89) → हर्ष → उच्छल → सुस्सल → भिक्षाचर → जयसिंह
• संग्रामराज ने किस मंत्री की हत्या महमूद गजनवी से परास्त होने के उपरांत कर दी थी ? उत्तर — तुंग की
• लोहार वंशी शासक अनंत की धर्मनिष्ठा पत्नी का नाम क्या था ? उत्तर — सूर्यमती
• ‘वृहत्कथामंजरी’ नामक प्रसिद्ध ग्रंथ के रचयिता क्षेमेन्द्र को किस शासक ने संरक्षण प्रदान किया था ? उत्तर — अनंत ने
• अनंत के शासनकाल में किस मंत्री ने कश्मीर में आर्थिक तथा प्रशासनिक सुधार की योजनाएँ लागू की थी ? उत्तर — हलधर (प्रधानमंत्री)
• लोहार वंशी शासक हर्ष का आश्रित कवि / विद्वान कौन था ? उत्तर — कल्हण
• किस लोहार वंशी शासक ने अपनी सेना में मुसलमानों की नियुक्ति की थी ? उत्तर — हर्ष ने
• किस लोहार वंशी शासक ने ‘देवोत्पननायक’ नामक अधिकारी की नियुक्ति की थी जिसका कार्य मंदिरों को लूटकर व मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर धन एकत्र करना था ? उत्तर — हर्ष ने
• किस शासक को “कश्मीर का नीरो” भी कहा जाता है ? उत्तर — हर्ष को
• लोहार वंश का अंतिम शासक कौन था ? उत्तर — जयसिंह

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top