Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “त्रिपुरी का कलचुरि-चेदि राजवंश (The Kalachuri-Chedi Dynasty)”
त्रिपुरी का कलचुरि-चेदि राजवंश (The Kalachuri-Chedi Dynasty)
• चंदेल राजवंश के दक्षिण में कौन-सा राजवंश स्थित था ? उत्तर — कलचुरि राजवंश
• कलचुरि वंश की राजधानी कहाँ स्थित थी ? उत्तर — त्रिपुरी (मध्य प्रदेश)
• चेदि राज्य पर शासन करने के कारण इस वंश को किस नाम से भी जाना जाता है ? उत्तर — चेदि वंश
• कलचुरि वंश के प्रमुख शासक कौन-कौन था ? उत्तर — कोक्कल प्रथम → शंकरगण → युवराज प्रथम → लक्ष्मणराज → शंकरण तृतीय → युवराज द्वितीय → कोक्कल द्वितीय → गांगेयदेव → कर्णदेव (1041-70) → यशःकर्ण → गयाकर्ण → नरसिंह → जयसिंह → विजयसिंह
• कलचुरि शासक युवराज के दरबार में किस विद्वान ने कुछ समय तक निवास कर ‘काव्यमीमांसा’ तथा ‘विद्धशाल भंजिका’ ग्रंथ की रचना की थी ? उत्तर — राजशेखर ने
• कलचुरि वंश का प्रथम शासक कौन था ? उत्तर — कोक्कल प्रथम
• किस कलचुरि शासक ने कन्नौज के प्रतिहार शासक भोज तथा उसके सामंतों को युद्ध में पराजित किया था ? उत्तर — कोक्कल प्रथम ने
• किस कलचुरि शासक ने अपनी पुत्री लक्ष्मी का विवाह राष्ट्रकूट शासक कृष्ण द्वितीय के पुत्र जगन्तुंग के साथ किया था ? उत्तर — शंकरगण ने
• किस कलचुरि शासक ने बंगाल के पाल तथा कलिंग के गंग शासकों को पराजित किया था ? उत्तर — युवराज प्रथम
• कलचुरि शासक युवराज प्रथम को किस चंदेल शासक ने पराजित किया था ? उत्तर — यशोवर्मन
• भेड़ाघाट (जबलपुर) का प्रसिद्ध ‘चौसठ योगिनी मंदिर’ का निर्माण किसने करवाया था ? उत्तर — युवराज प्रथम
• कलचुरि शासक गांगेयदेव विक्रमादित्य के प्रबल प्रतिद्वन्दी कौन थे ? उत्तर — परमार भोज तथा चंदेल विद्याधर
• पूर्व-मध्यकाल में स्वर्ण सिक्कों के विलुप्त हो जाने के पश्चात किसने सर्वप्रथम इसे प्रारंभ करवाया था ? उत्तर — गांगेयदेव
• कलचुरि शासक कर्णदेव ने गुजरात के चालुक्य शासक भीम के साथ मिलकर मालवा के किस परमार वंशी शासक को पराजित किया था ? उत्तर — परमार भोज
• कलचुरि शासक कर्णदेव ने कलिंग विजय के उपलक्ष्य में कौन-सी उपाधि धारण की थी ? उत्तर — त्रिकलिंगाधिपति
• कलचुरि शासक कर्णदेव ने किस पाल शासक को पराजित किया था ? उत्तर — विग्रहपाल तृतीय को
• किस चंदेल शासक ने कर्णदेव को पराजित किया था ? उत्तर — कीर्तिवर्मन ने
• कलचुरि शासक कर्णदेव का विवाह किसके साथ हुआ था ? उत्तर — हूण वंशीय कन्या आवल्लदेवी
• कलचुरि शासक कर्णदेव के राजसभा में कौन-कौन से प्रसिद्ध विद्वान निवास करते थे ? उत्तर — विद्यापति, बिल्हण, नाचिराज, वल्लण तथा कनकामर
• कलचुरि शासक यशःकर्ण की एकमात्र विजय किसके विरुद्ध थी ? उत्तर — वेंगी के पूर्वी चालुक्य विजयादित्य सप्तम
• कलचुरि वंश का अंतिम शासक कौन था ? उत्तर — विजयसिंह
• किस शासक ने विजयसिंह को पराजित कर त्रिपुरी राज्य को अपने साम्राज्य में मिला लिया था ? उत्तर — चंदेल शासक त्रैलोक्य वर्मन ने
• अमरकंटक के मंदिरों का निर्माण किस राजवंश के द्वारा करवाया गया था ? उत्तर — कलचुरि राजवंश
• कलचुरि शासक किस धर्म के अनुयायी थे ? उत्तर — शैव धर्म के
• डाहल (कलचुरि) कला शैली में किस देवता/देवी की प्रतिमा की प्रधानता रही है ? उत्तर — शिव
– : समाप्त : –