Indian History : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है “चाहमान/चौहान वंश (The Chahmana/Chauhan Dynasty)”
चाहमान/चौहान वंश (The Chahmana/Chauhan Dynasty) (944-1194 CE)
• चौहान वंश का प्रारंभिक इतिहास तथा वंशावली का ज्ञान किस अभिलेखीय साक्ष्य से प्राप्त होता है ? उत्तर — विग्रहराज द्वितीय के हर्ष प्रस्तर अभिलेख तथा सोमेश्वर के बिजोलिया प्रस्तर अभिलेख से
• चौहानों का प्रारंभिक आविर्भाव किस स्थान से हुआ था ? उत्तर — जांगलप्रदेश या सपादलक्ष से (राजधानी = अहिच्छत्रपुर या नागौर)
• सपादलक्ष से क्या अभिप्राय है ? उत्तर — सवा लाख ग्रामों वाला क्षेत्र
• चौहान राजपूत प्रारंभ में किस वंश के अधीनस्थ सामंत थे ? उत्तर — गुर्जर प्रतिहार वंश
• चौहान किस देवी/देवता के उपासक थे ? उत्तर — शाकाम्भरी नामक स्थानीय देवी के
• चौहान वंश का संस्थापक कौन था ? उत्तर — वासुदेव चौहान
• अजमेर नगर की स्थापना एवं अजयमेरू दुर्ग का निर्माण किस चौहान वंशी शासक ने करवाया था ? उत्तर — अजयराज ने
• चौहान वंश का सबसे शक्तिशाली शासक कौन था ? उत्तर — अर्णोराज के पुत्र विग्रहराज चतुर्थ “बीसलदेव”
• “हरिकेलि” नामक संस्कृत नाटक की रचना किसने की थी ? उत्तर — विग्रहराज चतुर्थ (1153-63 CE)
• विग्रहराज चतुर्थ के राजकवि कौन थे ? उत्तर — सोमदेव {ललित विग्रहराज नामक नाटक लिखा}
• किस चौहन शासक ने तोमर वंशी शासक तंवर को परास्त कर ढिल्लिका (दिल्ली) व असिका (हांसी) पर अधिकार कर लिया था ? उत्तर — विग्रहराज चतुर्थ
• अढ़ाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद शुरू में क्या था ? उत्तर — विग्रहराज चतुर्थ द्वारा निर्मित एक विद्यालय
• चौहान वंश का अंतिम शासक कौन था ? उत्तर — पृथ्वीराज तृतीय या पृथ्वीराज चौहान
• पृथ्वीराज चौहान के राजकवि कौन थे ? उत्तर — चंदवरदाई {पृथ्वीराजरासो}
• रणथम्भौर के जैन मंदिर का शिखर किसने बनवाया था ? उत्तर — पृथ्वीराज चौहान
• तराईन का प्रथम युद्ध (1191 CE) किसके-किसके बीच हुआ था ? उत्तर — पृथ्वीराज चौहान एवं मोहम्मद गौरी
• तराईन का द्वितीय युद्ध (1192 CE) में किसकी हार हुई थी ? उत्तर — पृथ्वीराज चौहान
• किस चौहान वंशी शासक ने धनुर्विद्या में विशेष निपुणता प्राप्त की थी ? उत्तर — पृथ्वीराज चौहान
• पृथ्वीराज चौहान ने किसे पराजित कर राजधानी महोबा पर अधिकार कर लिया था ? उत्तर — चंदेल शासक परमर्दिदेव को
• चौहान तथा चंदेल के मध्य महोबा के युद्ध में आल्हा तथा ऊदल नामक वीर योद्धा किसकी सहायता किये थे ? उत्तर — परमर्दिदेव की
• पृथ्वीराजरासो के अनुसार कन्नौज के गहड़वाल वंशी शासक जयचंद्र की पुत्री संयोगिता का अपहरण किसने किया था ? उत्तर — पृथ्वीराज चौहान ने
• तराईन के प्रथम युद्ध में पृथ्वीराज चौहान के किस सांमत ने मुहम्मद गौरी को बुरी तरह पराजित करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी ? उत्तर — गोविंदराज (खाण्डेराव) ने
• तराईन के द्वितीय युद्ध के विजयोपरांत मुहम्मद गौरी ने किन क्षेत्रों पर अधिकार स्थापित किया था ? उत्तर — दिल्ली, अजमेर
• किस युद्ध के पश्चात भारत भूमि में मुस्लिम सत्ता की स्थापना के मार्ग प्रशस्त कर दिया था ? उत्तर — तराईन का द्वितीय युद्ध
• पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु के पश्चात अजमेर के सिंहासन पर कौन आसीन हुआ था ? उत्तर — पृथ्वीराज चौहान के भाई हरिराज
• चौहान शासक हरिराज को किसने पराजित किया था ? उत्तर — मुहम्मद गौरी के सेनापति कुतुबुद्दीन ऐबक ने
• किसे ‘रायपिथौरा’, ‘ हिंदू गौरव का अंतिम सूर्य’, ‘भारतेश्वर’ तथा ‘अंतिम हिंदू सम्राट’ कहा जाता है ? उत्तर — पृथ्वीराज चौहान को
– : समाप्त : –