Bihar Board Class 12th Political Science अध्याय 7 “समकालीन विश्व में सुरक्षा (Security in the Contemporary World)”

Bihar Board Class 12th Political Science : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th राजनीतिक विज्ञान अध्याय 7 “समकालीन विश्व में सुरक्षा (Security in the Contemporary World)” का Objective & Subjective Answer Questions

MCQ QUESTIONS

1. ग्वेटामाला किस महादेश का एक देश है?
(A) दक्षिण अमेरिका
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) यूरोप
(D) अफ्रीका

2. सुरक्षा का बुनियादी अर्थ है—
(A) ताकत से प्रभुत्व
(B) खतरे से आज़ादी
(C) शांति-वार्ता
(D) हथियारों का संग्रह

3. सुरक्षा की विभिन्न धारणाओं को कितनी कोटियों में बांटा गया है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

4. पारंपरिक सुरक्षा धारणा का मुख्य फोकस किस पर होता है?
(A) आर्थिक सहयोग
(B) सामाजिक समानता
(C) राष्ट्रीय सुरक्षा
(D) पर्यावरण संरक्षण

5. राष्ट्रीय सुरक्षा के दो प्रकार होते हैं—
(A) आंतरिक और बाहरी
(B) सैन्य और कूटनीतिक
(C) क्षेत्रीय और वैश्विक
(D) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष

6. पारंपरिक अवधारणा में सबसे बड़ा खतरा किसे माना गया है?
(A) आर्थिक संकट
(B) सैन्य ख़तरा
(C) जलवायु परिवर्तन
(D) आतंकवाद

7. युद्ध की स्थिति में सरकार के पास कितने विकल्प होते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

8. सुरक्षा-नीति का मुख्य संबंध किससे है?
(A) हथियार निर्माण
(B) युद्ध रोकना एवं सीमित रखना
(C) सीमा विस्तार
(D) आर्थिक विकास

9. पारंपरिक सुरक्षा-नीति के तत्वों में से कौन शामिल नहीं है?
(A) युद्ध समाप्त करना
(B) शक्ति-संतुलन
(C) गठबंधन बनाना
(D) पर्यावरण संरक्षण

10. विश्व-राजनीति में हर देश अपनी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी किसके ऊपर रखता है?
(A) संयुक्त राष्ट्र
(B) पड़ोसी देश
(C) खुद
(D) सुरक्षा परिषद

11. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद हुए एक-तिहाई युद्ध किस कारण से हुए?
(A) आतंकवाद
(B) शीतयुद्ध
(C) औपनिवेशिक संघर्ष
(D) धार्मिक विवाद

12. नव-स्वतंत्र देशों की सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौती क्या थी?
(A) जलवायु परिवर्तन
(B) पड़ोसी देशों से युद्ध और आंतरिक संघर्ष
(C) वैश्विक मंदी
(D) साइबर हमले

13. जैविक हथियार संधि कब हुई थी?
(A) 1975
(B) 1972
(C) 1992
(D) 1968

14. रासायनिक हथियार संधि कब हुई थी?
(A) 1972
(B) 1992
(C) 1985
(D) 2000

15. एंटी-बैलेस्टिक मिसाइल संधि कब हुई थी?
(A) 1972
(B) 1992
(C) 1980
(D) 1965

16. “सैन्य बल से ही सुरक्षा कायम रह सकती है” यह किस धारणा का सिद्धांत है?
(A) अपारंपरिक सुरक्षा
(B) पारंपरिक सुरक्षा
(C) मानवाधिकार सुरक्षा
(D) आर्थिक सुरक्षा

17. किस धारणा को ‘मानवता की सुरक्षा’ कहा जाता है?
(A) पारंपरिक सुरक्षा
(B) अपारंपरिक सुरक्षा
(C) आंतरिक सुरक्षा
(D) क्षेत्रीय सुरक्षा

18. पिछले 100 वर्षों में किसके हाथों सबसे ज़्यादा लोग मारे गए?
(A) विदेशी सेनाओं के
(B) खुद अपनी सरकारों के
(C) विद्रोही संगठनों के
(D) महामारी के

19. मानवाधिकारों की तीन कोटियाँ कौन-सी हैं?
(A) राजनीतिक, आर्थिक-सामाजिक, जातीय-मूलवासी
(B) राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक
(C) आर्थिक, पर्यावरणीय, तकनीकी
(D) व्यक्तिगत, सामूहिक, अंतरराष्ट्रीय

20. वैश्विक निर्धनता किस गोलार्द्ध के देशों को अलग करती है?
(A) उत्तरी और दक्षिणी
(B) पूर्वी और पश्चिमी
(C) एशियाई और यूरोपीय
(D) अफ्रीकी और अमेरिकी

21. दुनिया में सबसे ज्यादा सशस्त्र संघर्ष कहाँ होते हैं?
(A) मध्य-पूर्व
(B) अफ्रीका के सहारा के दक्षिणी हिस्से में
(C) दक्षिण एशिया
(D) लैटिन अमेरिका

22. स्वेच्छा से देश छोड़ने वाले लोगों को क्या कहते हैं?
(A) शरणार्थी
(B) आप्रवासी
(C) विस्थापित
(D) प्रवासी मजदूर

23. युद्ध या आपदा के कारण देश छोड़ने वालों को क्या कहते हैं?
(A) शरणार्थी
(B) आप्रवासी
(C) आंतरिक विस्थापित
(D) प्रवासी

24. जो लोग देश में ही विस्थापित हो जाते हैं उन्हें क्या कहते हैं?
(A) शरणार्थी
(B) आंतरिक रूप से विस्थापित जन
(C) आप्रवासी
(D) विदेशी नागरिक

25. महामारी में कौन-सी बीमारियाँ शामिल हैं?
(A) मलेरिया और टाइफाइड
(B) HIV-AIDS, बर्ड फ्लू, SARS, एबोला, हैन्टावायरस, हेपेटाइटिस-C
(C) डेंगू और चिकनगुनिया
(D) पोलियो और खसरा

26. ‘मैड-काऊ’ महामारी किस देश में आई थी?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी

27. दक्षिणी अफ्रीकी देशों में कितने में से एक वयस्क HIV-AIDS से पीड़ित है?
(A) हर 10 में से 1
(B) हर 6 में से 1
(C) हर 4 में से 1
(D) हर 8 में से 1

28. 1994 में हुतु जनजाति ने रवांडा की किस जनजाति के 5 लाख लोगों की हत्या की?
(A) तुत्सी
(B) मासाई
(C) ज़ुलु
(D) योरूबा

29. अंतरराष्ट्रीय सहयोग किन स्तरों का हो सकता है?
(A) द्विपक्षीय, क्षेत्रीय, वैश्विक
(B) द्विपक्षीय, क्षेत्रीय, महादेशीय, वैश्विक
(C) केवल वैश्विक
(D) केवल द्विपक्षीय

30. भारत की सुरक्षा नीति का हिस्सा कौन-सा नहीं है?
(A) सैन्य क्षमता मजबूत करना
(B) आर्थिक असमानता कम करना
(C) सुरक्षा हितों के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थाएँ मजबूत करना
(D) विदेशी सेना को स्थायी रूप से तैनात करना

31. भारत के किस प्रधानमंत्री ने एशियाई एकता और निरस्त्रीकरण का समर्थन किया?
(A) इंदिरा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) लाल बहादुर शास्त्री

32. सामूहिक संहार के हथियारों में कौन शामिल है?
(A) परमाणु, जैविक, रासायनिक
(B) परमाणु, मिसाइल, रासायनिक
(C) रासायनिक, पारंपरिक, मिसाइल
(D) परमाणु, जलवायु, जैविक

33. क्योटो प्रोटोकॉल किस विषय से संबंधित है?
(A) मानवाधिकार
(B) ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कम करना
(C) परमाणु हथियार प्रतिबंध
(D) व्यापार समझौते

One Liner Objectives

1. ग्वेटामाला किस महादेश का एक देश है ? उत्तर — उत्तरी अमेरिका
2. सुरक्षा का बुनियादी अर्थ है ? उत्तर — खतरे से आज़ादी
3. सुरक्षा की विभिन्न धारणाओं को किन दो कोटियों में रखा जाता है ? उत्तर — सुरक्षा की पारंपरिक और अपारंपरिक धारणा
4. अधिकांशता सुरक्षा की पारंपरिक धारणा का अर्थ क्या होता है ? उत्तर — राष्ट्रीय सुरक्षा
5. राष्ट्रीय सुरक्षा भी किन दो तरह के होते हैं ? उत्तर — बाहरी सुरक्षा तथा आंतरिक सुरक्षा
6. सुरक्षा की पारंपरिक अवधारणा में किस ख़तरे को किसी देश के लिए सबसे ज्यादा ख़तरनाक माना जाता है ? उत्तर — सैन्य ख़तरे को
7. किसी सरकार के पास युद्ध की स्थिति में कितने विकल्प होते हैं ? उत्तर — तीन { i)आत्मसमर्पण करना तथा दूसरे पक्ष की बात को बिना युद्ध किए मान लेना ii) युद्ध से होने वाले नाश को इस हद तक बढ़ाने के संकेत देना कि दूसरा पक्ष सहमकर हमला करने से बाज आये या युद्ध ठन जाय तो अपनी रक्षा करना ताकि हमलावर देश अपने मकसद में कामयाब न हो सके और पीछे हट जाए iii) हमलावार को पराजित कर देना। }
8. सुरक्षा-नीति का संबंध किससे होता है ? उत्तर — युद्ध की आशंका को रोकने और युद्ध को सीमित रखने अथवा उसको समाप्त करने से
9. परंपरागत सुरक्षा-नीति के प्रमुख तत्व है ? उत्तर — युद्ध की आशंका को रोकना, युद्ध को सीमित रखना, युद्ध को समाप्त करना, शक्ति-संतुलन, गठबंधन बनाना
10. विश्व-राजनीति में कोई केन्द्रीय सत्ता नहीं होने के कारण हर देश को अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठानी पड़ती है ? उत्तर — खुद
11. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जितने युद्ध हुए उसमें एक तिहाई युद्धों के लिए कौन जिम्मेदार रहा था ? उत्तर — शीतयुद्ध
12. नव-स्वतंत्र देशों के सामने सुरक्षा की सबसे बड़ी चुनौती क्या थे ? उत्तर — पड़ोसी देशों से युद्ध और आंतरिक संघर्ष
13. जैविक हथियार संधि (Biological Weapons Convention) कब हुई थी ? उत्तर — 1972
14. रासायनिक हथियार संधि (Chemical Weapons Convention) कब हुई थी ? उत्तर — 1992
15. एंटी बैलेस्टिक मिसाइल संधि कब हुई थी ? उत्तर — 1972
16. किस धारणा में यह माना जाता है कि “सैन्य बल से सुरक्षा को खतरा पहुँचता है और सैन्य बल से ही सुरक्षा को कायम रखा जा सकता है।” ? उत्तर — सुरक्षा की पारंपरिक धारणा
17. किस धारणा को ‘मानवता की सुरक्षा’ अथवा ‘विश्व-रक्षा’ कहा जाता है ? उत्तर — सुरक्षा की अपारंपरिक धारणा
18. पिछले 100 वर्षों में जितने लोग विदेशी सेना के हाथों मारे गए उससे कहीं ज़्यादा लोग किसके हाथों मारे गए हैं ? उत्तर — खुद अपनी ही सरकारों के
19. सुरक्षा की अपारंपरिक धारणा के दो पक्ष है ? उत्तर — i) मानवता की सुरक्षा (आंतकवाद, मानवाधिकार) ii) विश्व सुरक्षा
20. मानवाधिकार को किन तीन कोटियों में रखा गया है ? उत्तर — i) राजनीतिक अधिकार ii) आर्थिक और सामाजिक अधिकार iii) जातीय और मूलवासी अल्पसंख्यकों के अधिकार
21. विश्वस्तर पर कौन असमानता उत्तरी गोलार्द्ध के देशों को दक्षिणी गोलार्द्ध के देशों से अलग करती है ? उत्तर — वैश्विक निर्धनता
22. दुनिया में सबसे ज्यादा सशस्त्र संघर्ष कहाँ होते हैं ? उत्तर — अफ्रीका के सहारा मरुस्थल के दक्षिणावर्ती देशों में (दुनिया का सबसे गरीब इलाका)
23. आप्रवासी किसे कहते हैं ? उत्तर — वैसे लोगों को जो अपनी मर्जी से स्वदेश छोड़ते हैं।
24. शरणार्थी किसे कहते हैं ? उत्तर — वैसे लोगों को जो युद्ध, प्राकृतिक आपदा अथवा राजनीतिक उत्पीड़न के कारण स्वदेश छोड़ने पर मजबूर होते हैं।
25. वैसे लोगों को क्या कहते हैं जो अपना घर-बार छोड़ चुके हैं परंतु राष्ट्रीय सीमा के भीतर ही हैं ? उत्तर — आंतरिक रूप से विस्थापित जन ( उदाहरण के लिए कश्मीरी पंडित)
26. महामारी में किन बीमारियों को शामिल किया जाता है ? उत्तर — HIV-AIDS, बर्ड फ्लू, SARS, एबोला वायरस, हैन्टावायरस, हेपेटाइटिस-सी
27. ‘मैड-काऊ’ महामारी किस देश में आया था ? उत्तर — ब्रिटेन
28. किस क्षेत्र के देशों में हर 6 वयस्क व्यक्ति में एक HIV-AIDS से पीड़ित हैं ? उत्तर — दक्षिणी अफ्रीकी
29. रवांडा की तुत्सी जनजाति लगभग 5 लाख लोगों को किस जनजाति ने 1994 में मार डाला था ? उत्तर — हुतु जनजाति ने
30. अंतरराष्ट्रीय सहयोग किस स्तर का हो सकता है ? उत्तर — द्विपक्षीय, क्षेत्रीय, महादेशीय अथवा वैश्विक
31. भारत की सुरक्षा-नीति के चार बड़े घटक है ? उत्तर — i) सैन्य-क्षमता को मजबूत करना, ii) अपने सुरक्षा हितों को बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कायदों और संस्थाओं को मजबूत करना, iii) देश की अंदरूनी सुरक्षा-समस्याओं से निबटने की तैयारी करना, iv) आर्थिक असमानता को कम करना
32. भारत के किस प्रधानमंत्री ने एशियाई एकता, विउपनिवेशीकरण और निरस्त्रीकरण के प्रयासों की हिमायत की थी ? उत्तर — जवाहरलाल नेहरू
33. सामूहिक संहार के हथियारों में शामिल होते हैं ? उत्तर — परमाणु, जैविक, रासायनिक
34. क्योटो प्रोटोकॉल क्या है ? उत्तर — वैश्विक तापवृद्धि पर काबू रखने के लिए ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के संबंध में दिशा-निर्देश

35. निरस्त्रीकरण = हथियारों के निर्माण अथवा उनको हासिल करने पर अंकुश
36. अस्त्र-नियंत्रण = कुछ खास हथियारों के इस्तेमाल से परहेज
37. विश्वास की बहाली = राष्ट्रों के बीच सुरक्षा-मामलों पर सूचनाओं के आदान-प्रदान की नियमित प्रक्रिया
38. गठबंधन = सैन्य हमले की स्थिति से निबटने अथवा उसके अपरोध के लिए कुछ राष्ट्रों का आपस में मेल करना

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top