Bihar Board Class 12th Political Science : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th राजनीतिक विज्ञान अध्याय 7 “समकालीन विश्व में सुरक्षा (Security in the Contemporary World)” का Objective & Subjective Answer Questions
MCQ QUESTIONS
1. ग्वेटामाला किस महादेश का एक देश है?
a) दक्षिण अमेरिका
b) उत्तरी अमेरिका ✅
c) यूरोप
d) अफ्रीका
2. सुरक्षा का बुनियादी अर्थ है—
a) ताकत से प्रभुत्व
b) खतरे से आज़ादी ✅
c) शांति-वार्ता
d) हथियारों का संग्रह
3. सुरक्षा की विभिन्न धारणाओं को कितनी कोटियों में बांटा गया है?
a) एक
b) दो ✅
c) तीन
d) चार
4. पारंपरिक सुरक्षा धारणा का मुख्य फोकस किस पर होता है?
a) आर्थिक सहयोग
b) सामाजिक समानता
c) राष्ट्रीय सुरक्षा ✅
d) पर्यावरण संरक्षण
5. राष्ट्रीय सुरक्षा के दो प्रकार होते हैं—
a) आंतरिक और बाहरी ✅
b) सैन्य और कूटनीतिक
c) क्षेत्रीय और वैश्विक
d) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष
6. पारंपरिक अवधारणा में सबसे बड़ा खतरा किसे माना गया है?
a) आर्थिक संकट
b) सैन्य ख़तरा ✅
c) जलवायु परिवर्तन
d) आतंकवाद
7. युद्ध की स्थिति में सरकार के पास कितने विकल्प होते हैं?
a) दो
b) तीन ✅
c) चार
d) पाँच
8. सुरक्षा-नीति का मुख्य संबंध किससे है?
a) हथियार निर्माण
b) युद्ध रोकना एवं सीमित रखना ✅
c) सीमा विस्तार
d) आर्थिक विकास
9. पारंपरिक सुरक्षा-नीति के तत्वों में से कौन शामिल नहीं है?
a) युद्ध समाप्त करना
b) शक्ति-संतुलन
c) गठबंधन बनाना
d) पर्यावरण संरक्षण ✅
10. विश्व-राजनीति में हर देश अपनी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी किसके ऊपर रखता है?
a) संयुक्त राष्ट्र
b) पड़ोसी देश
c) खुद ✅
d) सुरक्षा परिषद
11. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद हुए एक-तिहाई युद्ध किस कारण से हुए?
a) आतंकवाद
b) शीतयुद्ध ✅
c) औपनिवेशिक संघर्ष
d) धार्मिक विवाद
12. नव-स्वतंत्र देशों की सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौती क्या थी?
a) जलवायु परिवर्तन
b) पड़ोसी देशों से युद्ध और आंतरिक संघर्ष ✅
c) वैश्विक मंदी
d) साइबर हमले
13. जैविक हथियार संधि कब हुई थी?
a) 1975
b) 1972 ✅
c) 1992
d) 1968
14. रासायनिक हथियार संधि कब हुई थी?
a) 1972
b) 1992 ✅
c) 1985
d) 2000
15. एंटी-बैलेस्टिक मिसाइल संधि कब हुई थी?
a) 1972 ✅
b) 1992
c) 1980
d) 1965
16. “सैन्य बल से ही सुरक्षा कायम रह सकती है” यह किस धारणा का सिद्धांत है?
a) अपारंपरिक सुरक्षा
b) पारंपरिक सुरक्षा ✅
c) मानवाधिकार सुरक्षा
d) आर्थिक सुरक्षा
17. किस धारणा को ‘मानवता की सुरक्षा’ कहा जाता है?
a) पारंपरिक सुरक्षा
b) अपारंपरिक सुरक्षा ✅
c) आंतरिक सुरक्षा
d) क्षेत्रीय सुरक्षा
18. पिछले 100 वर्षों में किसके हाथों सबसे ज़्यादा लोग मारे गए?
a) विदेशी सेनाओं के
b) खुद अपनी सरकारों के ✅
c) विद्रोही संगठनों के
d) महामारी के
19. मानवाधिकारों की तीन कोटियाँ कौन-सी हैं?
a) राजनीतिक, आर्थिक-सामाजिक, जातीय-मूलवासी ✅
b) राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक
c) आर्थिक, पर्यावरणीय, तकनीकी
d) व्यक्तिगत, सामूहिक, अंतरराष्ट्रीय
20. वैश्विक निर्धनता किस गोलार्द्ध के देशों को अलग करती है?
a) उत्तरी और दक्षिणी ✅
b) पूर्वी और पश्चिमी
c) एशियाई और यूरोपीय
d) अफ्रीकी और अमेरिकी
21. दुनिया में सबसे ज्यादा सशस्त्र संघर्ष कहाँ होते हैं?
a) मध्य-पूर्व
b) अफ्रीका के सहारा के दक्षिणी हिस्से में ✅
c) दक्षिण एशिया
d) लैटिन अमेरिका
22. स्वेच्छा से देश छोड़ने वाले लोगों को क्या कहते हैं?
a) शरणार्थी
b) आप्रवासी ✅
c) विस्थापित
d) प्रवासी मजदूर
23. युद्ध या आपदा के कारण देश छोड़ने वालों को क्या कहते हैं?
a) शरणार्थी ✅
b) आप्रवासी
c) आंतरिक विस्थापित
d) प्रवासी
24. जो लोग देश में ही विस्थापित हो जाते हैं उन्हें क्या कहते हैं?
a) शरणार्थी
b) आंतरिक रूप से विस्थापित जन ✅
c) आप्रवासी
d) विदेशी नागरिक
25. महामारी में कौन-सी बीमारियाँ शामिल हैं?
a) मलेरिया और टाइफाइड
b) HIV-AIDS, बर्ड फ्लू, SARS, एबोला, हैन्टावायरस, हेपेटाइटिस-C ✅
c) डेंगू और चिकनगुनिया
d) पोलियो और खसरा
26. ‘मैड-काऊ’ महामारी किस देश में आई थी?
a) अमेरिका
b) ब्रिटेन ✅
c) फ्रांस
d) जर्मनी
27. दक्षिणी अफ्रीकी देशों में कितने में से एक वयस्क HIV-AIDS से पीड़ित है?
a) हर 10 में से 1
b) हर 6 में से 1 ✅
c) हर 4 में से 1
d) हर 8 में से 1
28. 1994 में हुतु जनजाति ने रवांडा की किस जनजाति के 5 लाख लोगों की हत्या की?
a) तुत्सी ✅
b) मासाई
c) ज़ुलु
d) योरूबा
29. अंतरराष्ट्रीय सहयोग किन स्तरों का हो सकता है?
a) द्विपक्षीय, क्षेत्रीय, वैश्विक
b) द्विपक्षीय, क्षेत्रीय, महादेशीय, वैश्विक ✅
c) केवल वैश्विक
d) केवल द्विपक्षीय
30. भारत की सुरक्षा नीति का हिस्सा कौन-सा नहीं है?
a) सैन्य क्षमता मजबूत करना
b) आर्थिक असमानता कम करना
c) सुरक्षा हितों के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थाएँ मजबूत करना
d) विदेशी सेना को स्थायी रूप से तैनात करना ✅
31. भारत के किस प्रधानमंत्री ने एशियाई एकता और निरस्त्रीकरण का समर्थन किया?
a) इंदिरा गांधी
b) जवाहरलाल नेहरू ✅
c) अटल बिहारी वाजपेयी
d) लाल बहादुर शास्त्री
32. सामूहिक संहार के हथियारों में कौन शामिल है?
a) परमाणु, जैविक, रासायनिक ✅
b) परमाणु, मिसाइल, रासायनिक
c) रासायनिक, पारंपरिक, मिसाइल
d) परमाणु, जलवायु, जैविक
33. क्योटो प्रोटोकॉल किस विषय से संबंधित है?
a) मानवाधिकार
b) ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कम करना ✅
c) परमाणु हथियार प्रतिबंध
d) व्यापार समझौते