Bihar Board Class 10th Hindi : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal) आपके लिए लाया है Class 10th हिंदी अध्याय 5 “भारतमाता” का Objective & Subjective Answer Questions
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Multiple Choice Questions)
1. “भारतमाता” पाठ की कौन-सी विधा है ?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) कविता
(D) भाषण
2. “भारतमाता” पाठ के कवि कौन है ?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) रसखान
(C) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’
(D) रामधारी सिंह दिनकर
3. सुमित्रानंदन पंत का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1900
(B) 1855
(C) 1977
(D) 1922
4. सुमित्रानंदन पंत का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तराखंड
(D) महाराष्ट्र
5. किस कवि के जन्म के 6 घंटे बाद उसकी माता सरस्वती देवी का देहांत हो गया था ?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) अनामिका
(C) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’
(D) रामधारी सिंह दिनकर
5. सुमित्रानंदन पंत का निधन कब हुआ था ?
(A) 1900
(B) 1855
(C) 1977
(D) 1922
6. ‘प्रकृति और सौंदर्य के प्रेमी’ कवि कौन हैं ?
(A) वीरेन डंगवाल
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’
(D) रामधारी सिंह दिनकर
7. सुमित्रानंदन पंत का अंतिम काव्य कौन-सा है ?
(A) ग्राम्या
(B) युगांत
(C) उच्छ्वास
(D) लोकायतन
8. ‘उच्छ्वास’, ‘पल्लव’, ‘वीणा’, ‘ग्राम्या’, ‘युगवाणी’, ‘ चिदंबरा’, ‘युगांत’ इत्यादि किसकी रचना है ?
(A) वीरेन डंगवाल
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’
(D) रामधारी सिंह दिनकर
9. सुमित्रानंदन पंत को ‘चिदंबरा’ की रचना के लिए कौन-सा पुरस्कार मिला था ?
(A) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार
(B) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(C) भारतरत्न
(D) पद्म विभूषण
10. सुमित्रानंदन पंत कैसे कवि है ?
(A) रीतिमुक्त काल के
(B) भक्ति काल के
(C) प्रेम काल के
(D) छायावाद के
11. “भारतमाता” कविता किस काव्य संग्रह से संकलित है ?
(A) ग्राम्या
(B) युगांत
(C) चिदंबरा
(D) लोकायतन
12. सुमित्रानंदन पंत के अनुसार भारतमाता किसकी मूर्ति है ?
(A) सुखी माटी की
(B) उदास माटी की
(C) खिली माटी की
(D) दुखी माटी की
13. “भारतमाता” कविता में भारतमाता का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है ?
(A) करुणामयी
(B) ममतामयी
(C) यथातथ्यता
(D) शक्तिशाली
14. सुमित्रानंदन पंत को मानव सौंदर्य ने किस ओर आकृष्ट किया ?
(A) पूंजीवाद की ओर
(B) समाजवाद की ओर
(C) मिश्रतवाद की ओर
(D) इनमें से कोई नहीं
15. कवि सुमित्रानंदन पंत के अनुसार भारतमाता की कितनी संतानें दलित और अभाव से ग्रसित है ?
(A) 10 करोड़
(B) 20 करोड़
(C) 15 करोड़
(D) 30 करोड़
16. सुमित्रानंदन पंत के पिता का नाम था ?
(A) ऋषभनाथ
(B) बालगंगाधर तिलक
(C) सुनीलदत्त पंत
(D) गंगादत्त पंत
17. कवि पंत जी के अनुसार भारतमाता का आंचल कैसा है ?
(A) फूल भरा
(B) धूल भरा
(C) कांटा भरा
(D) नरम
18. सुमित्रानंदन पंत ने मिट्टी की प्रतिमा उदासिनी किसे कहा है ?
(A) मनुष्यों को
(B) सभी माताओं को
(C) भारतमाता को
(D) इनमें से कोई नहीं
19. कवि पंत के अनुसार भारतमाता है ?
(A) ग्रामवासिनी
(B) शहरवासिनी
(C) शिविरवासिनी
(D) इनमें से कोई नहीं
20. पंत के अनुसार गंगा यमुना में क्या प्रभावित हो रहे हैं ?
(A) प्रदूषित जल
(B) भारतमाता के आँसू जल
(C) स्वच्छ जल
(D) अमृत जल
विषयनिष्ठ प्रश्न (Subjective Answer Questions)
– : समाप्त : –